बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? | Board Exam ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें?’। 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? दसवीं बोर्ड की तैयारी कैसे करें? 12वीं बोर्ड की तैयारी कैसे करें? 

दोस्तों 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं किसी भी विद्यार्थी के जीवन की पहली बड़ी परीक्षाएं होती हैं। 

हर विद्यार्थी चाहता है कि वह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक लाए। 

वैसे तो सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी काफी अच्छे से करते ही हैं, पर फिर भी बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई सवाल रहते ही हैं। 

पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हर विद्यार्थी के मन में बोर्ड परीक्षा को लेकर यह सवाल जरूर रहता है कि वे बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए? 

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

यहां हम कुछ मुख्य बिंदुओं पर ही बात करेंगे, जिनका बोर्ड एग्जाम की अच्छे से तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को ध्यान रखना ही चाहिए। 

आज हम जानेंगे

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

बोर्ड एग्जाम की अच्छे से तैयारी के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो निम्नलिखित हैं –

  • अपने syllabus की अच्छे से जानकारी रखें। 
  • पढ़ाई गए सिलेबस का नोट्स बनाएं।
  • सिलेबस के अनुसार प्रतिदिन अभ्यास करें।
  • टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करें।
  • परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट दें।
  • पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हल करें।
  • ग्रुप स्टडी करें।
  • आदि।

दोस्तों इन बातों का ध्यान रखते हुए विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। 

परीक्षा की तैयारी के दृष्टिकोण से ये सामान्य बातें ही हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षा की, या फिर किसी और परीक्षा के लिए भी, अच्छे से तैयारी के लिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

इन बातों का ध्यान रखते हुए यदि विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं तो वे आसानी से बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। 

आगे इस लेख में हम ऊपर बताए गए इन बिंदुओं को एक-एक करके थोड़ा विस्तार में जान लेते हैं। 

अपने syllabus की अच्छे से जानकारी रखें। 

बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपको अपने बोर्ड परीक्षा के सिलेबस के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी हो। 

क्योंकि सही सिलेबस पता रहने पर ही आप सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते हैं, सभी विषयों की अच्छे से तैयारी करते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं। 

आपको सभी विषयों की सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस खत्म कर लेने से आप फाइनल बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पाते हैं।

पढ़ाई गए सिलेबस का नोट्स बनाएं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के प्रतिदिन के पढ़ाई के दौरान आप अपने सिलेबस के अनुसार जो भी पढ़ते हैं आपको उसका अच्छे से नोट्स बनाना चाहिए। 

पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाने का काफी फायदा मिलता है। 

खास तौर पर परीक्षा के समय अगर आपके पास नोट्स रहता है, तो आप कम समय में चीजों का रिवीजन कर सकते हैं, और परीक्षा में ज्यादा अंक ला सकते हैं। आपको सभी विषयों के लिए अच्छे से नोट्स बनाना चाहिए।

सिलेबस के अनुसार प्रतिदिन अभ्यास करें।

मूल रूप से इस बात का मतलब है कि आपको प्रतिदिन नियमित तौर पर पढ़ाई करते रहनी चाहिए। 

यह तो जाहिर बात है कि आपको किसी भी परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए हर दिन नियमित तौर पर पढ़ाई करते रहनी होगी। 

रोज पढ़ते रहने और अभ्यास करने से आप हर विषय में काफी अच्छे हो जाते हैं और अंत में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करें।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में आपको एक अच्छा सा टाइम टेबल बनाकर उसे फॉलो करते हुए पढ़ाई करना जरूरी है। 

टाइम टेबल में आप सभी विषयों को उनकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त समय दे सकते हैं और फिर उस टाइम टेबल को फॉलो करते हुए आप सभी विषयों की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। 

टाइम टेबल में आपको ध्यान रखना है कि आप सभी विषयों को पर्याप्त समय जरूर दें। 

बेशक आप उन विषयों को आप ज्यादा समय दे सकते हैं जो आपके लिए थोड़े ज्यादा कठिन हैं, और उन विषयों को कम जो आपके लिए आसान हैं। 

परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट दें।

बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी में आपको बोर्ड परीक्षा से पहले हर विषय के लिए मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए। 

मॉक टेस्ट में आपको 3 घंटे के समय में बोर्ड परीक्षा में जिस तरह के प्रश्न आते हैं उसी तरह के प्रश्न वाले प्रश्नपत्र को हल करना होता है। 

मॉक टेस्ट देने से एक तरह से आप असली परीक्षा की प्रैक्टिस करते हैं। 

यदि आप मॉक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि आपकी तैयारी अच्छी है और आप बोर्ड परीक्षा में भी अच्छे अंक ला सकते हैं।

पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हल करें।

मॉक टेस्ट की ही तरह, बोर्ड एग्जाम देने से पहले आपको बोर्ड परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए। 

इससे आपको एक आईडिया मिलता है कि पिछले वर्ष किस तरह के प्रश्न पूछे गए थे, और फिर उसी हिसाब से इस वर्ष किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

कई बार ऐसा भी हो सकता है कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों में से कुछ प्रश्न आपको इस वर्ष की परीक्षा में भी मिल जाएं।

ग्रुप स्टडी करें।

परीक्षा की अच्छे से तैयारी में एक और तरीका जो काफी मददगार साबित होता है, वह है ग्रुप स्टडी। 

ग्रुप स्टडी में आप अपने सहपाठियों के साथ मिलकर ग्रुप बनाकर पढ़ सकते हैं। 

इससे आप ग्रुप में डिस्कशन करते हुए पढ़ते हैं, और इस तरह आपको चीज़े और अच्छे से याद रहती हैं। 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी आपको अपने साथ के 10वीं या 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ ग्रुप बनाकर पढ़ना चाहिए। 

FAQs

बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई कैसे करें?

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए आपको दिन में 5 से 6 घंटे लगातार लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। आपको रूटीन बनाकर, नियमित तौर पर पढ़ाई करते रहनी चाहिए।

बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे लाएं?

बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी जरुरी है। आपको सिलेबस के अनुसार, नियमित तौर पर पढ़ाई करते रहनी चाहिए।

बोर्ड के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

बोर्ड के टॉपर्स और शिक्षकों के अनुसार बोर्ड की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के लिए दिन में 7 से 8 घंटे पढ़ाई करना पर्याप्त होता है। हालांकि अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए यह बात अलग-अलग हो जाती है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें, इस टॉपिक पर बात की है। 

यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से जाना है, जिनका बोर्ड एग्जाम की अच्छे से तैयारी के लिए विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *