इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बैंकिंग के लिए 12 वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?’।
बैंक में जॉब के लिए कॉमर्स से 12वीं के बाद क्या करना है?
12वीं कॉमर्स के बाद में बैंक में नौकरी कैसे लें?
दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों का सपना आगे चलकर बैंक में नौकरी करने का होता है।
जिन विद्यार्थियों की शुरू से ही विशेष तौर पर बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा होती है, उनमें से ज्यादातर 12वीं के बाद कॉमर्स का चुनाव करते हैं।
12वीं खत्म होने के बाद, या कहें 12वीं खत्म होने से पहले भी, बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें बैंकिंग के लिए 12वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?
इस आर्टिकल में इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि बैंक में जॉब लेने के लिए कॉमर्स से 12वीं करने के बाद विद्यार्थी को क्या करना चाहिए?
यदि आपके मन में भी यह सवाल है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
आज हम जानेंगे
बैंकिंग के लिए 12वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है?
बैंकिंग सेक्टर में जॉब लेने के लिए कॉमर्स से 12वीं करने के बाद विद्यार्थी दो तरीकों से जॉब ले सकते हैं –
- 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करके फिर IBPS की परीक्षा पास करना।
- 12वीं के बाद ही बैंक में उपलब्ध posts पर काम करना।
यदि किसी विद्यार्थी के मन में यह सवाल है कि यदि उसने कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं पूरी कर ली है, और अब उसे बैंकिंग सेक्टर में जॉब लेने के लिए क्या करना होगा?
तो इसमें पहला तो यही है कि 12वीं पास करने के बाद वे सीधा बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करें।
अलग-अलग बैंकों में 12वीं के बाद जिन भी posts पर भर्ती होती है, वे आवेदन करके और चयन प्रक्रिया पूरी करके उन पदों पर नौकरी ले लें।
और दूसरा की 12वीं के बाद वह पहले अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें (कॉमर्स के साथ वे ग्रेजुएशन में बीकॉम करेंगे) और उसके बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए आयोजित होने वाली सबसे लोकप्रिय परीक्षा IBPS दें, और बैंक में पीओ और क्लर्क जैसे अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त करें।
क्योंकि अब आईबीपीएस की परीक्षा में बैठने के लिए अब ग्रेजुएशन तक की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य हो गई है।
इसीलिए आईबीपीएस के माध्यम से बैंक में नौकरी लेने के लिए 12वीं के बाद अब उम्मीदवारों को पहले ग्रेजुएट होना होगा।
12वीं कॉमर्स के बाद बैंक में कौन-कौन सी जॉब है?
अब बात आती है कि कॉमर्स से (या साइंस स्ट्रीम से भी) 12वीं पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थियों के लिए बैंकों में कौन-कौन सी posts पर जॉब उपलब्ध होती है?
तो, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंकों में उपलब्ध posts में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –
- Data entry operator
- Stenographer
- Marketing representative
- Tele caller
- आदि
12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बैंक में उपलब्ध नौकरियों में से ये कुछ मुख्य posts हैं, इनके अलावा भी अन्य कुछ clerical और office jobs उपलब्ध हैं, जिनके लिए कक्षा 12th पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर नौकरी लेने के लिए विद्यार्थियों को उनके लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है, जिसमें उनके लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा और फिर इंटरव्यू आदि शामिल हो सकते हैं।
निर्धारित प्रक्रिया को पूरी करके कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी भी इन पदों पर बैंक में नौकरी ले सकते हैं।
इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ‘12वीं पास के लिए बैंक में सरकारी नौकरी कौन सी है?‘ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
12वीं कॉमर्स के बाद IBPS पास करके बैंक में नौकरी कैसे लें?
अभी बैंक में नौकरी लेने के लिए सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता परीक्षा IBPS है।
IBPS सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों, निजी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ग्रामीण बैंकों और बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए भर्ती और परीक्षा आयोजित करता है।
IBPS का पूरा नाम Institute of Banking Personnel Selection होता है, जिसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं।
IBPS एक संस्थान है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता है।
जैसे – क्लर्क (Clerk) परीक्षा, पीओ (PO) परीक्षा, विशेषज्ञ अधिकारी (SO) परीक्षा, आरआरबी (RRB) परीक्षा आदि।
इन परीक्षाओं के माध्यम से, अलग-अलग पदों पर बैंकों और संस्थानों के लिए अलग-अलग स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।
अभी आईपीएस की परीक्षा में बैठने के लिए ग्रेजुएशन तक की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गई है।
अभी यदि कॉमर्स से 12वीं पास विद्यार्थियों को आईबीपीएस के माध्यम से बैंक में क्लर्क, पीओ, एसओ, आरआरबी आदि पदों पर नौकरी लेनी है तो पहले उन्हें ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम के ज्यादातर विद्यार्थी बीकॉम चुनते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद वे आईबीपीएस की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, और फिर परीक्षा पास करके उन पदों पर नौकरी ले सकते हैं।
कॉमर्स से 12वीं पास उम्मीदवार कौन-कौन से बैंक में नौकरी में सकते हैं?
अब कई विद्यार्थियों के मन में कई बार यह सवाल भी रहता है कि, कौन-कौन से बैंक हैं जो 12वीं पास उम्मीदवारों को जॉब ऑफर करते हैं?
तो जितने भी मुख्य बैंकों के नाम आपके मन में आते हैं, वे सभी ही 12वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी देते हैं।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
- इंडियन बैंक (Indian bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
- विजया बैंक (Vijaya Bank)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central bank of india)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- यूको बैंक (UCO Bank)
- सिटी यूनियन बैंक (City union Bank)
12वीं के बाद बैंकिंग के लिए कई अच्छे कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें BA in Banking and Finance, BBA in Banking, BCom Finance, Diploma in Banking आदि जैसे कई नाम आते हैं।
बैंक पीओ या क्लर्क जैसी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस पास करना होता है। जिसमें बैठने के लिए उनके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी होती है।
नहीं, अभी 12वीं पास उम्मीदवार आईबीपीएस नहीं दे सकते हैं। अब आईबीपीएस की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन तक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गई है।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने जाना है कि बैंकिंग के लिए 12वीं कॉमर्स के बाद क्या करना है।
यहां हमने 12वीं कॉमर्स के बाद बैंक में कौन-कौन सी जॉब और कैसे ले सकते हैं इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।