घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? | Ghar baithe bank ki taiyari kaise karein

इस लेख में हम बात करेंगे कि घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? विद्यार्थी घर बैठे बैंक की परीक्षाओं की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों आज के समय में विद्यार्थियों के लिए career options की कमी नहीं है। 

उनके पास चुनने के लिए बहुत से विकल्प हैं, मुख्य विकल्पों में इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, वकील, आदि समेत अन्य कई और विकल्प भी मौजूद हैं। 

इसके अलावा सरकारी नौकरी का एक अलग स्थान है ही। एक और profession जिसमें बहुत से विद्यार्थी जाना चाहते हैं, वह है बैंकिंग। 

बहुत से विद्यार्थियों का सपना bank में नौकरी लेने का होता है, और इसके लिए वे बैंक की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। 

Bank की परीक्षाओं से संबंधित एक सवाल कि घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है।

घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम मुख्यतः इसी के बारे में बात करेंगे कि घर बैठे बैंक की परीक्षाओं की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

किस तरह से और किन बातों का ध्यान रखते हुए विद्यार्थी घर  बैठे बैंक की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं?

आज हम जानेंगे

घर बैठे Bank की तैयारी कैसे करें?

बहुत से विद्यार्थियों का सपना बैंक में नौकरी करने का होता है, पर दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह बैंक की परीक्षाएं भी आसान नहीं होती। 

इसके लिए भी अच्छी तरह से पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है। 

जितने भी कोचिंग संस्थान होते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं, वे bank exams की भी preparation कराते हैं। 

पर हर विद्यार्थी कोचिंग ज्वाइन नहीं कर सकता, अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं। 

ऐसे में उन विद्यार्थियों के पास खुद से घर बैठे ही बैंक की परीक्षाओं की तैयारी करने का विकल्प बचता है। 

इसके अलावा अभी करोना जैसी जो महामारी चल रही है, इस कारण भी विद्यार्थी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और इस स्थिति में भी उन्हें घर बैठे ही परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ रही है। 

घर बैठे बैंक की परीक्षा की तैयारी के बारे में बात करने से पहले थोड़ा सा यदि बैंक की परीक्षाओं की बात करें तो भारत में बैंक के परीक्षा आयोजित करने के लिए तीन प्रमुख निकाय हैं –

  • IBPS
  • SBI EXAM
  • RBI

हर साल हजारों की संख्या में उम्मीदवार बैंक के पेपर देते हैं, पर वही, उनमें से कुछ candidates ही पास करते हैं। 

अक्सर bank की तैयारी के लिए उम्मीदवार कोचिंग सेंटरों में दाखिला लेते हैं, फिर भी बहुत से विद्यार्थियों का सिलेक्शन नहीं होता है, क्योंकि वह स्वयं अध्ययन ना करके कोचिंग सेंटर पर ही निर्भर हो जाते हैं। 

बैंक की परीक्षाओं (या दूसरी परीक्षाओं के लिए भी), यदि आप कोचिंग सेंटरों द्वारा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसके साथ-साथ घर पर सेल्फ स्टडी करनी भी बहुत जरूरी है। 

अगर आप कोचिंग सेंटर से परीक्षा की तैयारी ना करके घर पर बैठकर ही अच्छे से स्वयं अध्ययन करते हैं, तो भी आप बैंक की परीक्षा पास कर सकते है। 

देश के प्रमुख बैंक की परीक्षाओं में, SBI PO, SBI clerk, SBI SO, RRB grade b, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक, IBPS PO, IBPS clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB clerk, IBPS SO आदि का नाम आता है। 

विद्यार्थी इन्हीं परीक्षाओं को पास करने के लिए तैयारी करते हैं। 

बैंकिंग क्षेत्र में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के मन में बैंकिंग जॉब्स से संबंधित कई प्रश्न रहते हैं जैसे 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने? 

या बैंक में किन posts पर नौकरी मिलती है? इन्हें ध्यान में रखकर, और वे जिस पद पर नौकरी चाहते हैं उसी हिसाब से वे बैंक की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

घर बैठे Bank की तैयारी करने के तरीके –

  • परीक्षा के लिए सही प्लान बनाएं
  • Routine के हिसाब से regular self study करें
  • सभी subjects के syllabus को सही से पूरा करें
  • Online resources से अच्छा पढ़ सकते हैं
  • Regular पढ़ते रहें और practice करें
  • परीक्षा के समय सही से revision करें

परीक्षा के लिए सही प्लान बनाएं –

किसी से परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी तो यही है कि आप उस परीक्षा से संबंधित सही प्लान बना ले। 

इसका मतलब है कि आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उस परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न आदि अच्छे से जान लें। 

तैयारी में कितना समय लगता है, कितना कटऑफ जाता है, इस तरह की सभी बातें विद्यार्थी को पता होनी चाहिए। 

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही घर बैठे बैंक की तैयारी अच्छे से की जा सकती है।

Routine के हिसाब से regular self study करें –

घर बैठकर बैंक की परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थी के पास self study के लिए एक उचित समय सारणी यानी routine होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों को बैंक की परीक्षा के syllabus की सही से जानकारी होनी चाहिए और उन्हें हर विषय को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। 

बैंक की परीक्षाएं भी काफी कठिन होती है, इसलिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यह पता होना चाहिए कि क्या उनकी कमी है, और उन्हें कहां से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 

किसी भी परीक्षा के लिए Routine के हिसाब से regular self study करना बहुत जरूरी है।

सभी subjects के syllabus को सही से पूरा करें –

बैंक की परीक्षा में मुख्य तौर पर मैथ, रीजनिंग, जीके जीएस, इंग्लिश, कंप्यूटर जैसे विषय होते हैं।

परीक्षा की सही से तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सभी सब्जेक्ट के सिलेबस को सही तरीके से पूरा करना चाहिए। 

सही तरीके से और पर्याप्त समय में सभी विषयों के सिलेबस की अच्छे से तैयारी की जा सकती है। 

Online resources से अच्छा पढ़ सकते हैं –

आज के समय में ऑनलाइन यानी इंटरनेट से पढ़ाई करना एक लोकप्रिय और सुविधाजनक तरीका हो गया है। 

इंटरनेट पर आप बहुत सी, लगभग सभी चीजें प्राप्त कर सकते हैं। 

आप जिस भी बैंक की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए जो भी चीजें जरूरी है उनकी पढ़ाई आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

बहुत सी चीजें ऑनलाइन मुफ्त में भी उपलब्ध है, या फिर आप बैंक का कोई course खरीद भी सकते हैं। 

बैंक की परीक्षाओं की तैयारी के लिए Online resources से अच्छा पढ़ सकते हैं।

Regular पढ़ते रहें और practice करें –

बैंक परीक्षा के syllabus को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यही अधिक उपयोगी हैं। 

घर बैठकर यदि बैंक की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आप रेगुलर पढ़ते रहें, क्योंकि बीच में पढ़ाई छोड़ने से आप पढ़ी हुई चीजें भूल जाएंगे। 

जो चीजें पहले पढ़ चुके हैं उनका लगातार प्रैक्टिस करते रहें, इससे चीजें आपके लिए और भी आसान होती जाएंगी।

परीक्षा के समय सही से revision करें

अच्छे से बैंक की परीक्षा की तैयारी करने के लिए जरूरी है कि परीक्षा का समय आने पर आप सभी पढ़ी हुई चीजों का सही से रिवीजन कर ले। 

ऐसे समय में तो आप रेगुलर पढ़ते रहेंगे ही, पर परीक्षा की तारीख नजदीक आने पर जो topics आप तो ज्यादा इंपॉर्टेंट लगते हैं, उन सभी का सही से रिवीजन कर ले। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें, इस बारे में बात की है। 

बहुत से विद्यार्थियों का सपना बैंक में नौकरी लेने का होता है, बैंक की परीक्षा की तैयारी के लिए जो विद्यार्थी कोचिंग ज्वाइन नहीं करते, उनके मन में यह सवाल कई बार आता है। 

बैंक में नौकरियों से संबंधित अन्य सवाल जैसे 12वीं पास के लिए बैंक में सरकारी नौकरी कौन सी है? आदि भी कई विद्यार्थियों के मन में रहता है। 

इस लेख में हमने घर बैठे बैंक की परीक्षाओं की तैयारी करने के कुछ तरीकों के बारे में बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *