पीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (psc me kitne post hote hai) पीएससी में किन किन पदों पर नियुक्ति होती है?, पीएससी के पोस्ट कौन कौन से हैं? सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले विद्यार्थि इस तरह के सवाल अक्सर सर्च करते हैं।
दोस्तों आज के समय में जॉब प्रोफाइल्स की बात करें तो उनमें सिविल सर्वेंट्स सबसे ऊंचे पदों में आते हैं।
लाखों करोड़ों की संख्या में विद्यार्थी सिविल सेवाओं में जाने की तैयारी करते हैं, सिविल सेवाओं में बहुत सारे पद आते हैं और इसकी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को इन सभी के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
आज यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर पीएससी के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट के बारे में ही जानेंगे।
पर उससे पहले यह जानना जरूरी है कि पीएससी आखिर है क्या?
वैसे तो जिन विद्यार्थियों का सपना सिविल सर्विसेस में करियर बनाने का होता है वे इसके बारे में जानते ही हैं, पर दूसरे विद्यार्थियों को भी इसके बारे में पता होना चाहिए।
आज हम जानेंगे
पीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (PSC post list)
PSC (Public Service Commission) के मुख्य posts हैं –
- District Development Officer (जिला विकास अधिकारी)
- Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी)
- Chief Development Officer (मुख्य विकास अधिकारी)
- Commercial tax officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
- DSP (डीएसपी)
- CDPO (सीडीपीओ)
- SDO (एसडीओ)
- आदि।
ऐसे विद्यार्थी जो स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे इन्हीं पदों पर नौकरी लेना चाहते हैं।
PSC क्या है?
सबसे पहले फुल फॉर्म में, पीएससी का पूरा नाम पब्लिक सर्विस कमिशन (public service commission) होता है। इसे ही हिंदी में लोक सेवा आयोग कहा जाता है।
आपने राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी (UPSC), और राज्य स्तर पर जेपीएससी, बीपीएससी और एमपीपीएससी आदि जैसी परीक्षाओं का नाम सुना होगा, इनमें जो पीएससी है, यह वही है।
इन सभी परीक्षाओं का आयोजन सिविल सर्विस की नियुक्ति के लिए किया जाता है। UPSC राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है और बाकी अलग अलग राज्य अपने स्तर पर public service commission की परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।
इसका मतलब है कि पीएससी दो अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग तरीकों से परीक्षा आयोजित करती है।
राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी(UPSC- Union Public Service Commission) और राज्य स्तर पर एमपीपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी इत्यादि।
अब राज्य स्तर पर भी पीएससी के दो प्रकार होते हैं, जिसमें पहला है joint PSC और दूसरा State PSC।
स्टेट पीएससी में हर राज्य अलग-अलग नियमों के साथ अपने राज्य में सिविल सर्विस की नियुक्ति के लिए परीक्षा लेता है, और joint PSC में दो या दो से अधिक राज्य मिलकर नियम बनाकर सिविल सर्विस में नियुक्ति के लिए परीक्षा लेते हैं।
PSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं?
जब हम पीएससी के अंतर्गत आने वाले posts की बात करते हैं तो इसका मतलब है कि यूपीएससी के अंतर्गत जितने पोस्ट आते हैं वह भी, और राज्य स्तर पर आयोजित पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के अंतर्गत जो पद आते हैं वह भी।
यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी मुख्य तौर पर विद्यार्थी आईएएस या आईपीएस अधिकारी जैसे बड़े पोस्ट के लिए करते हैं, और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा काफी ज्यादा कठिन भी होती है।
State public service commission द्वारा आयोजित परीक्षा अपने राज्य में ही अधिकारियों की नियुक्ति के लिए होती है और इसमें कलेक्टर इत्यादि सहित और भी कई posts आते हैं।
UPSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं?
यूपीएससी देश में आईएएस और आईपीएस जैसे और भी कई बड़े-बड़े पदों पर नियुक्ति के लिए cse यानी civil service examination conduct करता है।
यूपीएससी के अंतर्गत 23 अलग-अलग सिविल सर्विसेज के पोस्ट आते हैं, यूपीएससी के पोस्ट में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आईआरएस इत्यादि सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।
यूपीएससी की परीक्षा में आए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इन posts में से किसी पर नियुक्त किया जाता है।
इसके अंतर्गत आने वाले पोस्ट की बात करें तो All India civil services में Indian administrative service (IAS), Indian police service (IPS) और Indian forest service (IFoS) आते हैं।
Group ‘A’ Civil Services में
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
- Indian Civil Accounts Service (ICAS)
- Indian Corporate Law Service (ICLS)
- Indian Defence Accounts Service (IDAS)
- Indian Defence Estates Service (IDES)
- Indian Information Service (IIS)
- Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
- Indian Communication Finance Services (ICFS)
- Indian Postal Service (IPoS)
- Indian Railway Accounts Service (IRAS)
- Indian Railway Personnel Service (IRPS)
- Indian Railway Traffic Service (IRTS)
- Indian Revenue Service (IRS)
- Indian Trade Service (ITS) और Railway Protection Force (RPF) जैसे posts आते हैं।
और Group ‘B’ Civil Services में Armed Forces Headquarters Civil Service, DANICS, DANIPS, Pondicherry Civil Service और Pondicherry Police Service आदि posts आते हैं।
State PSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं?
अलग-अलग राज्यों के भी आपने पब्लिक सर्विस कमीशन होते हैं, जो specifically उसी राज्य में civil services में नियुक्ति करते हैं।
जैसे कि मध्यप्रदेश राज्य में MPPSC यानी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन, झारखंड राज्य में JPSC यानी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन होते हैं।
अलग-अलग राज्यों के PSC का काम कॉम्पिटेटिव एक्जाम के माध्यम से उस राज्य में सिविल सर्विस में उम्मीदवारों की नियुक्ति करने का होता है, इसकी परीक्षा भी काफी कठिन होती है।
अलग-अलग राज्यों में परीक्षा के नियम अलग-अलग होते हैं, राज्यों में posts लगभग same ही रहते हैं।
राज्य लेवल पर उम्मीदवार निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं –
- State Civil Service (Deputy Collector)
- State Police Service (Dy. Superintendent of Police)
- State Accounts Service
- Sales Tax Officer
- Area Organiser
- Block Development Officer
- Assistant Director Food/Food Officer
- Project Officer, Social/ Rural Intensive Literacy Project
- Subordinate Civil Service (Naib Tahsildar)
- District Excise Officer
- Assistant Registrar Cooperative Societies
- District Organiser, Tribat Welfare
- Labour Officer
- District Registrar
- Employment Officer
- Assistant Jailor
- Sub-Registrar
- Assistant Director Public Relation
- Principal, Panchayat Secretary of the Training Institute
- District Women Child Development Officer
- Chief Instructor (Anganwadi/ Gram Sevikas Training Center)
- Assistant Director
- Area Organizer (M.D.M.)
- Sales Tax Inspector
- Excise Sub-Inspector
- Transport Sub-Inspector
- Co-operative Inspector
- District’ Commandant Home Guard
- Assistant Director Local Fund Audit
- Additional Assistant Development Commissioner
- Assistant Superintendent Land Records Assistant Labour Officer
- Superintendent (Intuitions)
- Project Officer (Integrated Child DevelopmentProject)
- Assistant Project Officer (Special Nutrition Programme)
अलग-अलग राज्यों में public service commission द्वारा मुख्यत: इन्हीं पदों पर नियुक्ति की जाती है।
इन पदों के लिए परीक्षा से पहले इससे संबंधित आधिकारिक अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी जाती है जिन्हें विद्यार्थी देख सकते हैं और योग्य उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Joint Public Service Commission (JPSC)
State Public Service Commission की तरह Joint Public Service Commission भी होती है, जिसे दो या दो से अधिक राज्य मिलकर बनाते हैं।
इस आयोग के द्वारा भी इसी तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, और उन परीक्षा में के आधार पर उम्मीदवारों को उन राज्यों (जिन्होंने मिलकर ज्वाइंट पब्लिक सर्विस कमीशन बनाई है) के प्रशासनिक सेवाओं में उसी तरह के पदों पर नौकरी मिलती है।
FAQs
State Civil Service (Deputy Collector), State Police Service (Dy. Superintendent of Police), State Accounts Service, Sales Tax Officer, Area Organiser, Block Development Officer, Assistant Director Food/Food Officer आदि state PSC के कुछ सबसे मुख्य पदों में आते हैं।
PSC के prelims परीक्षा में 2 paper, Mains exam में कुल 7 पेपर और फिर अंत में एक interview देना होता है।
सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता ही है। विद्यार्थियों को graduation के बाद से ही पूरी तरह इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए।
पीसीएस में एक SDM का पद राज्य प्रशासनिक सेवा में वरीयता में सबसे ऊंचा पद होता है। एक SDM उप जिला अधिकारी यानि (Sub District Magistrate) होता है।
Conclusion
ऊपर इस लेख में हमनें PSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है इस बारे में बात की है।
यहां हमने आपको इससे संबंधित हर जानकारी देने का अच्छे से प्रयास किया है।
District Development Officer (जिला विकास अधिकारी), Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी), Chief Development Officer (मुख्य विकास अधिकारी), Commercial tax officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी), DSP (डीएसपी) आदि PSC के कुछ सबसे मुख्य पद हैं।
उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।