इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?’।
सरकारी कॉलेज के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा में कितने नंबर चाहिए?
बीएड की प्रवेश परीक्षा में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद b.Ed का कोर्स करना चाहते हैं।
सरकारी कॉलेज में b.Ed की फीस प्राइवेट की तुलना में काफी कम होती है, इसलिए हर विद्यार्थी यही चाहता है कि उसका एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिला हो जाए।
अब एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए उम्मीदवार को बेड की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होते हैं।
ऐसे में इससे जुड़े हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि उन्हें बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?
यानी कि अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों को एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में कितने अंक लाने होंगे?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
इसलिए अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?
GEN/OBC विद्यार्थियों को कुल 400 में से 230-250 marks और SC/ST विद्यार्थियों को 200-230 marks तक में एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिला मिलने की काफी संभावना रहती है।
यह आंकड़े पिछले वर्षो के बीएड प्रवेश परीक्षाओं के results के आधार पर हैं।
पिछले वर्षों में जो भी b.Ed की प्रवेश परीक्षाएं ली गई हैं, उनके औसतन आंकड़े के हिसाब से सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए अलग-अलग वर्गों के विद्यार्थियों को इसी के आसपास नंबर लाने होते हैं।
Category of Students | Required Marks (Out of 400) |
GEN/OBC | 230 – 250 |
SC/ST | 200 – 230 |
B.Ed की प्रवेश परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है।
इसमें विद्यार्थियों को 200-200 marks के 2 पेपर देने होते हैं, जिसमें 100-100 प्रश्न रहते हैं।
Paper 1 में सामान्य ज्ञान (general knowledge) और भाषा (language) से 50-50 प्रश्न रहते हैं।
Paper 2 में reasoning, maths और उनके B.Ed के subject यानी जिस सब्जेक्ट में आप B.ed करने जा रहे हैं, उन तीनों से कुल 100 प्रश्न रहते हैं।
दोनों papers में आए अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट/ scorecard आता है।
अब इन कुल 400 में से GEN/OBC वर्ग के विद्यार्थियों को एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए कम से कम 230 से लेकर 250 या इससे ज्यादा अंक ही लाने होते हैं।
इतने अंकों पर अच्छी संभावना रहती है कि इन वर्गों के विद्यार्थियों को एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिला मिल सकता है।
असल में हर साल cut off आदि के आधार पर यह जरूरी अंक थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं।
पर एक औसतन में, 230-250 या इससे ज्यादा अंक ले आने पर आपको एक सरकारी बीएड कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।
इसके बाद एक SC/ST विद्यार्थियों को एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए कम से कम 200 से लेकर 230 या इससे ज्यादा अंक ही लाने होते हैं।
कई बार ऐसा हो सकता है कि एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को इससे कम अंक लाने पर भी सरकारी कॉलेज मिल जाए, पर जो एक औसतन आंकड़ा है, वह यही है।
इन्हें भी पढ़ें
बीएड में कितनी रैंक पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?
अब बहुत से विद्यार्थियों के मन में इसी से जुड़ा एक और सवाल यह भी रहता है कि बीएड में कितनी रैंक लाने पर उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा?
यानी b.Ed में एक सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए उन्हें कितनी रैंक लानी होगी?
तो इस वर्ष UP B.ED Entrance Exam 2023 के परिणामों को देखें तो, उसमें अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए जरूरी रैंक कुछ इस प्रकार से रही है –
Category | Rank |
GEN | 8000 – 10000 |
OBC | 11000 – 14000 |
EWS | 11000 – 12000 |
SC | 20000 – 25300 |
ST | 40000 – 60000 |
इसमें यदि हम पहले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की बात करें तो एक सरकारी बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा 8000 से लेकर 10000 रैंक के अंदर ही होना चाहिए।
OBC category के विद्यार्थियों के लिए यह रैंक 11000 से लेकर 14000 के अंदर की है।
फिर EWS (economically weaker section) के लिए यह 11000 से लेकर 12000 के अंदर, SC के लिए 20000 से लेकर 25000के अंदर और ST के लिए 40000 से लेकर 60000 के अंदर की है।
प्रवेश परीक्षा में आपकी रैंक प्रवेश परीक्षा में आपके द्वारा लाए गए अंकों से ही तय होता है।
आप जितने ज्यादा अंक लेंगे आपकी रैंक उतनी ही कम होगी, और उसका मतलब होगा कि आपको उतनी ही आसानी से एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिला मिल जाएगा।
देश में सभी राज्यों में b.Ed colleges हैं, इसमें सरकारी कॉलेजों की संख्या कम और अर्ध सरकारी (semi private) और प्राइवेट (private) कॉलेजों की संख्या ज्यादा है।
सरकारी कॉलेज में सीट भी काफी कम होती है, इसीलिए इसमें विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा ज्यादा रहती है।
एक सरकारी कॉलेज से आप काफी कम फीस में अपनी b.Ed की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इसीलिए सभी विद्यार्थी b.Ed के लिए एक सरकारी कॉलेज की तरफ ही देखते हैं।
प्रवेश परीक्षा की काफी अच्छे से तैयारी करके और उसमें अच्छे अंक अर्जित करके विद्यार्थी एक सरकारी कॉलेज से अपनी b.Ed की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
FAQs
GEN/OBC विद्यार्थियों को कुल 400 में से 230-250 marks और SC/ST विद्यार्थियों को 200-230 marks तक लाने होते हैं।
B.ED में दाखिले के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
B.Ed की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आप स्कूल टीचर, फिर उससे आगे एजुकेशनल रिसर्चर, काउंसलर, एजुकेशन कंसलटेंट, रिसर्च अस्सिटेंट आदि भी बन सकते हैं।
यूपी में b.Ed के लिए प्राइवेट कॉलेज की औसतन फीस 70-80 हज़ार से लेकर 1-1.5 लाख रूपए तक हो सकती है।
Conclusion
एक सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए GEN/OBC विद्यार्थियों को कुल 400 में से औसतन 230-250 marks और SC/ST विद्यार्थियों को 200-230 marks तक लाने होते हैं।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए कुछ सहायक रही होगी।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आदि हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।