बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है? | B.Sc Nursing kitne saal ki hoti hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है?’। 

बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि कितनी होती है? बीएससी नर्सिंग कितने साल का कोर्स है? 

दोस्तों 12वीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी मेडिकल में नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

Nursing courses में, एक प्रोफेशनल डिग्री नर्सिंग कोर्स के रूप में बीएससी नर्सिंग का ही नाम आता है, इसीलिए बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग में ही दाखिला लेते हैं।

अब अन्य किसी भी कोर्स की तरह, इस कोर्स में दाखिला लेने से पहले भी विद्यार्थियों के मन में इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सवाल होते हैं। 

उन्हीं में एक सवाल बीएससी नर्सिंग की अवधि को लेकर भी रहता है कि बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है? 

यानी उन्हें बीएससी नर्सिंग करने में कितने साल लगेंगे? 

बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करेंगे। 

यदि आपको भी बीएससी नर्सिंग की अवधि से संबंधित सारी जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है?

B.Sc Nursing कोर्स 4 साल की होती है। B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing) यानी नर्सिंग में विज्ञान ‌स्नातक 4 साल की अवधी का एक प्रोफेशनल डिग्री लेवल अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है। 

4 साल की अवधि वाले इस नर्सिंग कोर्स में 6-6 महीने के कुल 8 semesters होते हैं। 

पढ़ाई के साथ-साथ फाइनल ईयर के दौरान आपको इसमें इंटर्नशिप भी करनी होती है जिसमें कि आप अस्पतालों और क्लीनिक आदि में डॉक्टर की सहायक के रूप में एक नर्स के तौर पर अपनी ट्रेनिंग करते हैं।

बीएससी नर्सिंग की 4 सालों की पढ़ाई के दौरान आपको आपको एक प्रोफेशनल नर्स के तौर पर तैयार किया जाता है। 

भारत में आप किसी सरकारी या प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं, और हर जगह बीएससी नर्सिंग की अवधि कुल 4 सालों की ही होती है। 

4 सालों की पढ़ाई और अंत में होने वाली इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको आपकी नर्सिंग की डिग्री और नर्सिंग का लाइसेंस मिल जाता है, जिसके बाद आप अस्पतालों, क्लिनिकों और स्वास्थ्य संस्थानों में एक नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं। 

किसी भी हॉस्पिटल या क्लीनिक में जाने पर प्रायमरी ट्रीटमेंट जैसे की मरहम पट्टी करना, इंजेक्शन लगाना, फिजियोथैरेपी आदि जैसे काम एक नर्स का ही होता है। 

और बीएससी नर्सिंग में आपको इन्हीं सब के बारे में पढ़ाया और practically सिखाया भी जाता है। 

Distance B.Sc Nursing कितने साल की होती है? 

अब कई विद्यार्थियों के मन में शुरुआत में यह सवाल भी रहता है कि डिस्टेंस मॉड से बीएससी नर्सिंग या ओपन यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है? 

तो भारत में आप distance mode में बीएससी नर्सिंग का कोर्स नहीं कर सकते हैं। 

अन्य कई B.Sc Courses के साथ ऐसा है कि आप किसी ओपन यूनिवर्सिटी जैसे इग्नू से 3 से 6 साल तक के बीच के समय में अपना बीएससी कोर्स कर सकते हैं। 

लेकिन UGC (University Grant Commission) और DEC (Distance Education Council) nursing programs में distance learning को approve नहीं करता है। 

Nursing एक practical profession है, जिसमें कि विद्यार्थियों के पास clinical skills और practical experience होना जरूरी है, और यह चीज डिस्टेंस लर्निंग के साथ नहीं हो सकती है। 

इसीलिए अगर आप भारत में नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो full time यानी regular mode B.Sc Nursing कोर्स ही चुनना होगा जिसकी कुल अवधि 4 सालों की ही होगी। 

इन्हें भी पढ़ें

B.Sc Nursing में 4 सालों में क्या पढ़ना होता है?

अब हम B.Sc Nursing के सिलेबस को थोड़ा देख लेते हैं कि बीएससी नर्सिंग में 4 सालों के दौरान विद्यार्थियों को क्या-क्या पढ़ना होता है। 

यहां हम year wise B.Sc Nursing के मुख्य subjects को देख लेते हैं, हालांकि ज्यादातर कॉलेजों में आपको सेमेस्टर वाइज इसकी पढ़ाई करनी होती है। 

लेकिन जाहिर है जितने भी मुख्य विषय और मुख्य topics होते हैं, वे सब समान ही रहते हैं। 

B.Sc Nursing 1st year syllabus 

PhysiologyAnatomy
Composition and Function of BloodSkeletal and Joint System
Endocrine and MetabolismRespiratory System
Excretory SystemMuscular System
Cardiovascular SystemDigestive System
Nutrition and DieteticsBiochemistry
Different methods of cooking and their effect on the bodyAmino Acids
Meaning of Food, Nutrition, and DieteticsIntroduction and Classification of Carbohydrates
Methods of Calculating CaloriesCatabolism of Nucleic Acid
Therapeutic adaptations of a normal dietEnzymes, Nature, and Functions

B.Sc Nursing 2nd year syllabus 

Psychiatric NursingMedical-Surgical Nursing
Principles and Applications of Psychiatric NursingMaintaining the body’s dynamic equilibrium
Psychiatric EmergenciesENT (Ear, Nose, and Throat) Nursing
Occupational TherapyPrinciples of Orthopaedic Nursing and Techniques
PsychotherapyMedical and surgical nursing management of patients with Angina, hypertension, etc.
Role in Chemotherapy
Nursing approaches as per the behaviors, disorders, aggression
Operation Theatre TechniquesHealth Education
Sterilization of InstrumentsConcept, Scope, Limitations, and Benefits of Health Education
Types of AnesthesiaHealth Communication and Teaching
How to care for patients before, after and during the operationAudio-Visual Aids
Knowing the instrumentsMethods of Health Education
MicrobiologyAdvanced Procedures
Morphology and classification of bacterial Factors and conditions affecting the growth of bacteria Immunity and ImmunizationBlood Examination
Process Serological tests and their corresponding diseasesLumbar Air Study
Electrocardiography
Angiocardiography

B.Sc Nursing 3rd year syllabus 

Public Health Nursing and Health AdministrationMaternal and Child Health
History of Community Medicine and Community NursingNutritional needs for children and adults
Principles and Concepts of Public HealthDevelopment of the Maternal and Child Health Care
Role of Epidemiology in Community HealthSocio-Economic Factors affecting childcare
Organization and Administration of Health ServicesFamily Welfare Programs
Sociology and Social MedicineTrends in Nursing and Professional Adjustment
The social structure of the society and individualPopular Nursing Programs
Significance of Sociology in NursingRole of famous international organizations in the development of the nursing profession
Human RelationsNursing Registration and Legislation
The city and the country: Sociological and Economical contrastsNurse’s role in family planning

B.Sc Nursing 4th year syllabus 

Midwifery and Obstetrics NursingPrinciples of Nursing Services, Administration, and Supervision
Anatomy and PhysiologyFormal and Informal Organizational Structure
EmbryologyElementary Principles of Medicine
Preparation for DeliveryPhilosophy of Supervision
Physiology of LabourMedico-Legal Aspects of MCH services
Introduction to Research and StatisticsEnglish (or any other Foreign Language)
Types of measures, graphs methods of presentationLiterature book as prescribed by the college/ university
Introduction to DatabaseEssay, Letter Writing
Microsoft WindowsGrammar topics like Speech, Articles, Direct and Indirect, Idioms, etc.
Introduction to Computer Science

FAQ

बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है?

बीएससी नर्सिंग 4 साल की होती है। यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री नर्सिंग कोर्स है, जिसे किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से करने पर आपको 4 साल लगते हैं।

बीएससी नर्सिंग करने से क्या बनते हैं?

बीएससी नर्सिंग कर लेने के बाद आप अस्पतालों और क्लिनिको में प्रोफेशनल नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास साइकोलॉजी हॉस्पिटल मैनेजमेंट पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क आदि जैसे क्षेत्रों में भी करियर बनाने का ऑप्शन होता है।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

बीएससी नर्सिंग के बाद एक नर्स के तौर पर आपकी बिलकुल शुरुआती सैलरी औसतन 10 से 15 हज़ार रुपए प्रति महीने तक होती है। पर फिर अनुभव बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

बीएससी नर्सिंग के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है?

बीएससी नर्सिंग कोर्स में देश के सबसे टॉप नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली NEET की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने होते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है? इस बारे में बात की है। 

बीएससी नर्सिंग 4 साल की अवधि वाला एक अंडरग्रैजुएट नर्सिंग कोर्स है। 

यहां हमने आपको बीएससी नर्सिंग की अवधि को लेकर सभी जरूरी बातें की जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *