इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?’।
12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं? 12वीं में कुल कितने विषय होते हैं? (How many subjects in class 12th?)
दोस्तों 10वीं कक्षा पास करने के बाद 11वीं और 12वीं कक्षा में विद्यार्थियों को साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक को लेकर पढ़ाई करनी होती है।
विद्यार्थी अपने चुने हुए स्ट्रीम के हिसाब से 11वीं और 12वीं कक्षा में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करते हैं।
10वीं पास करने के बाद 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों की पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई सवाल होते हैं, जिसमें से कई विद्यार्थियों के मन में एक सवाल यह भी रहता है कि 12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
या 12वीं में उन्हें कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, या 12वीं कक्षा के सारे विषयों की जानकारी आपको विस्तार से चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
12वीं कक्षा में Science, Commerce और Arts तीन अलग-अलग streams में अलग-अलग subjects होते हैं।
10वीं के बाद 11वीं में आप जो भी stream और उसमें भी जो भी subjects चुनेंगे आपको 12वीं कक्षा में भी उन्हीं विषयों को पढ़ना होता है।
असल में 10वीं के बाद सब्जेक्ट्स का चुनाव आपको 11वीं कक्षा में ही करना होता है।
और 12वीं में भी आप उन्हीं विषयों को पढ़ते हैं, उसमें कोई बदलाव नहीं होता है।
11वीं में जो-जो सब्जेक्ट्स होते हैं, 12वीं में भी आपको वही-वही सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।
अब हम एक-एक करके 11वीं और 12वीं कक्षा के Science, Commerce और Arts के subjects की बात कर लेते हैं कि 12वीं में इन तीनों अलग-अलग streams में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।
12वीं science में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
10वीं के बाद 11वीं कक्षा में जाकर यदि आप साइंस स्ट्रीम का चुनाव करते हैं, तो उसमें कुल मिलाकर निम्नलिखित main subjects होते हैं –
- Physics
- Chemistry
- Mathematics
- Biology
- Hindi
- English
इसके बाद optional subjects में –
- Physical Education
- Computer
- Arts
- Music
आदि subjects रहते हैं।
इन विषयों में से 11वीं और फिर 12वीं दोनों ही कक्षा में आपको कुल मिलाकर 5 मुख्य विषय ही पढ़ने होते हैं।
और उसके साथ आप एक ऑप्शनल सब्जेक्ट ले सकते हैं।
Main subjects में, आप या तो PCM यानी physics, chemistry, mathematics और इसके साथ हिंदी, इंग्लिश या फिर PCB यानी physics, chemistry biology और उसके साथ Hindi, English ले सकते हैं।
मेडिकल लाइन में जाने की इच्छा रखने वाले छात्र पीसीबी और इंजीनियरिंग में जाने वाले छात्र पीसीएम लेते हैं।
इंग्लिश कंपलसरी रहती है, और जहां पर हिंदी भाषा नहीं रहती है वहां पर हिंदी की जगह पर दूसरी भाषा (रीजनल लैंग्वेज) होती है।
5 मुख्य विषयों के साथ आप एक ऑप्शनल सब्जेक्ट भी लेते हैं, जिसमें आप कंप्यूटर, कला, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन आदि में से कोई एक विषय चुन सकते हैं।
हालांकि इसमें एक और विकल्प PCMB का भी होता है जिसमें आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी सभी विषयों को पढ़ते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
12वीं commerce में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
10वीं के बाद 11वीं और 12वीं में पढ़ाई के लिए अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं, तो कॉमर्स में कुल मिलाकर निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं –
Main subjects –
- Accountancy
- Business Studies
- Economics
- English
Optional subjects –
- Mathematics
- Physical Education
- Computer
- Home Science
- Psychology
- Fine Arts
- Information Practices
- Legal Studies e
- Entrepreneurship
- Regional Language
इन विषयों से भी आपको सारे नहीं बल्कि इनमें से कुल मिलाकर 5 विषयों को ही पढ़ना होता है।
आपको चार मैंडेटरी यानी मेन सब्जेक्ट लेने होते हैं, और उसके साथ आपको ऑप्शन विषय में से कोई एक लेना होता है, और इस तरह कुल मिलाकर आप 11वीं और फिर 12वीं में भी कॉमर्स में 5 सब्जेक्ट्स को पढ़ते हैं।
इसके साथ विद्यार्थियों के पास एक एडीशनल सब्जेक्ट लेने का विकल्प भी रहता है, जिसे छठे सब्जेक्ट के रूप में ले सकते हैं।
हर स्कूल में हर सब्जेक्ट उपलब्ध नहीं होता है, तो स्कूल के हिसाब से भी आपको कई बार कॉमर्स के सब्जेक्ट्स चुनने पढ़ सकते हैं।
जिन भी 5 subjects का combination आप सुनेंगे आप को 11वीं और 12वीं दोनों में उन्हीं subjects को पढ़ना होगा।
12वीं arts में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
दसवीं के बाद एक 11वीं और 12वीं में पढ़ाई के लिए यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं तो उसने आपके लिए कुल मिलाकर निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं –
main subjects –
- English
- Hindi
- History
- Geography
- Economics
- Political Science
- Psychology
- Sociology
- Home science
Optional subjects –
- Computer Science
- Mathematics
- Dance
- Music
- Yoga
- Drawing
- Physical Education
बाकी सभी स्ट्रीम्स की तरह इसमें भी आपको इन सारे विषयों को नहीं पढ़ना होता है।
11वीं और 12वीं में इनमें से कोई मिला कर आप 5 सब्जेक्ट्स की ही पढ़ाई करते हैं।
जिसके साथ आप एक एडीशनल सब्जेक्ट ले सकते हैं।
Main subjects में से आपको कोई चार सब्जेक्ट लेना होता है, और उसके साथ ऑप्शनल में से कोई एक सब्जेक्ट मिलकर कुल 5 सब्जेक्ट बनते हैं।
Depending कि आपके स्कूल में कौन-कौन से सब्जेक्ट उपलब्ध हैं, आप 11वीं और 12वीं में आर्ट्स की पढ़ाई के लिए अपना subject combination चुनते हैं।
11वीं में आपके जो विषय रहेंगे 12वीं में भी आपको उन्हीं विषयों को पढ़ना होगा।
Arts stream की 11वीं कक्षा के subjects की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा “11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?” यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
12वीं में सभी streams में आपको कुल 5 main subjects पढ़ने होते हैं। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों के मुख्य विषय अलग-अलग होते हैं।
12वीं में साइंस में मुख्य सब्जेक्ट्स में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश आते हैं। इसमें से विद्यार्थी PCM या PCB में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
12वीं कक्षा में सबसे अच्छा विषय अलग-अलग विद्यार्थियों की रूचि और क्षमता के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। विद्यार्थियों को अपने करियर को ध्यान में रखकर साइंस कॉमर्स और आर्ट्स में से किसी का चुनाव करना चाहिए।
सीबीएसई कक्षा 12वीं में आप पांच मुख्य विषय और उसके साथ एक एडिशनल विषय मिलाकर कुल 6 विषय ही ले सकते हैं। इसमें आपके पास 7 विषयों को लेने का विकल्प नहीं होता है।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने ’12वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?’ इस पर चर्चा की है।
यहां हमने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम्स के 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए सभी सब्जेक्ट के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।