आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?‌ | IPS banne ke liye kitna marks chahiye

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?’। 

आईपीएस बनने के लिए कितने नंबर चाहिए?, आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी में कितने मार्क्स चाहिए? 

आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी में कितने नंबर आने चाहिए? 

दोस्तों हर साल भारत में लाखों की संख्या में विद्यार्थी सिविल सेवा में जाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। 

अब जब हम सिविल सेवा की बात करते हैं तो इसमें दो सबसे पहले नाम आईएएस और आईपीएस हैं। 

वैसे तो यूपीएससी पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए, यह सवाल हर विद्यार्थी के जहन में ही होता है, पर जो विशेष रुप से आईपीएस की तैयारी करते हैं उनके मन में यह सवाल रहता है कि आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?‌ 

आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?‌

यानी आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी में कितने अंक लाने जरूरी हैं?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?‌

IPS बनने के लिए अलग-अलग category के उम्मीदवारों को UPSC की CSE (civil service examination) में कम से कम इतने marks लाने होते हैं –

Category (वर्ग)Required Marks (average)
GEN850-950
OBC750-800
SC700-800
ST700-800

अगर आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से यूपीएससी की परीक्षा में कम से कम इतने से अधिक अंक लाने होते हैं। 

आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में GEN वर्ग के विद्यार्थियों को कुल 2025 अंको में से, सामान्यत: 900 से अधिक अंक लाने होते हैं। OBC को 800-850 marks के करीब और SC/ST को 700-800 मार्क्स लाने होते हैं। 

जाहिर अगर आप इससे ज्यादा अंक लाते हैं तो आप और भी आसानी से आईपीएस बन सकते हैं। 

Cut off marks हर साल बदलते रहते हैं। 

यह औसतन अंक हैं, हर साल इसमें रिक्तियों की संख्या और विद्यार्थियों की संख्या आदि के हिसाब से थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलता है। 

पर यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा के पिछले कुछ सालों के परिणाम के हिसाब से अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों को आईपीएस बनने के लिए ऊपर बताए गए आंकड़ों के अनुरूप ही अंक लाने होते हैं।

IPS के लिए UPSC में कितने marks चाहिए?

IPS बनने के लिए GEN उम्मीदवार को कुल 2025 में से 900 से अधिक अंक लाने होंगे। OBC को 800 से अधिक अंक और SC-ST को 700/750 से अधिक।  

आईएएस, आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस की परीक्षा का कुल अंक 2025 होता है। 

और इसी total marks में से उम्मीदवारों को अपने वर्ग के हिसाब से minimum required marks से ज्यादा अंक लाने होते हैं। 

IPS के लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा में कुल 3 चरण, क्रमश: prelims, mains और interview होते हैं। 

इसमें से फाइनल रिजल्ट में prelims को छोड़कर mains और interview के अंक ही जोड़े जाते हैं। 

Prelims में 2 papers होते हैं, GS 1 और CSAT. 

Prelims qualifying nature का होता है यानी कि इसमें आपको सिर्फ passing marks (33%) से ज्यादा मार्क्स लाने होते हैं। 

Prelims के दोनों papers 200-200 marks के होते हैं। 

क्यूंकि prelims के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जुड़ते हैं इसीलिए mains और interview ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। 

इनमें Mains सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, सबसे ज्यादा अंक इसी परीक्षा के होते हैं। 

UPSC Mains में कुल मिलाकर 9 पेपर की परीक्षा देनी होती है। 

इसमें GS (general studies) के 4 papers, 1 essay का paper, 2 optional papers (optional paper 1 and optional paper 2), फिर English का एक paper और एक regional language का paper देना होता है।

Total Marks की बात करें तो –

  • GS 1 : 250 marks
  • GS 2 : 250 marks
  • GS 3 : 250 marks
  • GS 4 : 250 marks
  • Essay : 250 marks
  • Optional Paper 1 : 250 marka
  • Optional Paper 2 : 250 marks

Total  : 1750 marks 

  • English : 300 marks
  • Regional language 300 marks

इसमें में english और regional language का paper भी qualifying होता है, और इनके अंक भी फाइनल परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं। 

तो इस तरह mains कुल मिलाकर 1750 अंको की परीक्षा हो जाती है। 

इसके बाद यूपीएससी का तीसरा चरण होता है इंटरव्यू। I

nterview का total marks 275 होता है, और इंटरव्यू के अंक फाइनल result में जोड़े जाते हैं।

इस तरह UPSC की सिविल सर्विस की परीक्षा का total marks – Mains (1750) + Interview (275) = 2025 हो जाता है। 

अब इसमें से आईपीएस बनने के लिए अपने-अपने वर्ग के हिसाब से विद्यार्थियों को जरूरी अंक लाने होते हैं जिसके बारे में हमने ऊपर बात की है। 

इन्हें भी पढ़ें

IPS बनने के लिए 10वीं में कितना मार्क्स चाहिए?

अब बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि IPS बनने के लिए 10वीं में कितना मार्क्स चाहिए? 

तो, आईएएस आईपीएस बनने के लिए विद्यार्थी के दसवीं कक्षा के अंक मायने नहीं रखते हैं। 

10वीं में विद्यार्थी ने कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, वे आईएएस,‌ आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

बस उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है। 

IPS बनने के लिए 12वीं में कितना मार्क्स चाहिए?

फिर यही सवाल 12वीं के लिए भी रहता है कि IPS बनने के लिए 12वीं में कितना मार्क्स चाहिए? 

और इसका उत्तर भी यही है कि आईपीएस बनने के लिए आपके 12वीं कक्षा के अंक भी मायने नहीं रखते हैं। 

आप 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करें, और कितने भी अंक लाएं, बस उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड और मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना जरूरी है।

IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन में कितना मार्क्स चाहिए?

फिर वही सवाल आगे चलकर ग्रेजुएशन के लिए भी आता है कि IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन में कितना मार्क्स चाहिए? 

और इसका भी जवाब वही है, कि आईपीएस बनने के लिए आपके ग्रेजुएशन के अंक भी मायने नहीं रखते हैं, बस आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। 

आईपीएस बनने के लिए जरूरी है कि आप यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करें। 

अगर आप दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में बहुत अच्छे अंक लाते हैं, पर यूपीएससी की परीक्षा में अंक नहीं ला पाते हैं तो आप आईपीएस नहीं बन पाएंगे। 

वहीं अगर आप दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में सिर्फ passing marks भी लाते हैं, पर UPSC में अच्छे अंक लाते हैं तो आप आसानी से एक IPS officer बन सकते हैं।

आईपीएस बनने के लिए 10th में कितने परसेंट चाहिए?

आईपीएस बनने के लिए विद्यार्थी के दसवीं कक्षा के अंक मायने नहीं रखते हैं। आप 10वीं में कितने भी अंक लाकर आईपीएस बन सकते हैं।

यूपीएससी के लिए 12वीं में कितने पर्सेंट चाहिए?

UPSC के लिए उम्मीदवार के 12वीं के अंक मायने नहीं रखते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में उम्मीदवार का अच्छा अंक लाना जरूरी होता है।

आईपीएस की परीक्षा में कुल अंक कितना होता है?

IPS बनने के लिए UPSC CSE परिक्षा का total marks, mains+interview को मिलाकर 2025 होता है।

आईपीएस के लिए इंटरव्यू में कितने मार्क्स चाहिए?

UPSC interview में 200 से ज्यादा अंक को अच्छा अंक माना जाता है। IPS के लिए आपको लगभग इतने ही अंक चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि आईपीएस बनने के लिए कितना मार्क्स चाहिए?‌ 

आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी में कितने अंक लाने होते हैं, इस बारे में हमने आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *