एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें? | Air Hostess ki taiyari kaise karein?

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें?’। 

एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें? एयर होस्टेस बनने की तैयारी कैसे करें?

Air Hostess ki taiyari kaise karein? 

दोस्तों Air Hostess का नाम आज के समय में एक अच्छे और प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल के रुप में आता है। 

अगर आपको घूमने का काफी शौक है, और आप ऐसी जॉब चाहते हैं जिसमें आपको नौकरी में घूमने को मिले तो एक एयर होस्टेस आपके लिए सबसे ideal job हो सकती है। 

अब जिन विद्यार्थियों का सपना आगे चलकर एयर होस्टेस बनने का होता है, उनके मन में शुरुआत में यह एक सवाल जरूर रहता है कि वे एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें? 

या वे एयर होस्टेस बनने की तैयारी कैसे कर सकते हैं?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम एयर होस्टेस बनने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को समझेंगे। 

देखेंगे कि यदि किसी को एयर होस्टेस बनना है तो उसे इसकी तैयारी किस तरह से करनी चाहिए?

आज हम जानेंगे

एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें?

एक एयर होस्टेस बनने की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करें।
  • 12वीं में आपके 45% से ज्यादा अंक होने चाहिए।
  • 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स करें।
  • अगर आप international flights के लिए एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा और फिर एयर होस्टेस का कोर्स करना होगा।
  • आप certificate, diploma या degree कोई भी एयर होस्टेस कोर्स कर सकते हैं।
  • एयर होस्टेस training course में admission के लिए आपको परीक्षा और interview आदि से गुजरना पड़ सकता है।
  • एयर होस्टेस कोर्स/ट्रैनिंग पूरी हो जाने के बाद आप air Hostess बनने के लिए airlines में आवेदन कर सकते हैं।
  • Air Hostess बनने के लिए आपको हिंदी और English का अनिवार्य रूप से ज्ञान होना चाहिए, और आपको एक कोई और लैंग्वेज (इंटरनेशनल) भी आती है तो आपके लिए अच्छा है।
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए।
  • इंटरनेशनल के लिए आपका पासपोर्ट अप टू डेट होना चाहिए और आपका वीजा किसी भी देश में प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए। 
  • एयर होस्टेस बनने के लिए आपका physically और mentally fit होना भी जरूरी है। 

तो अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं और शुरू से ही इसकी तैयारी करना चाहते हैं कि एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना है, तो वह यही है। 

मुख्य तौर पर यही बातें हैं जिनका ध्यान रखते हुए आपको एयर होस्टेस बनने की तैयारी करनी चाहिए। 

अब हम एक-एक करके कुछ point wise इनकी थोड़ी डिटेल में बात कर लेते हैं।

Air Hostess बनने की तैयारी कैसे करें?

12वीं पास करें

Air Hostess बनने के लिए सबसे पहले तो आपको Science stream (physics, chemistry, Maths) के साथ कम से कम 45% या इससे अधिक अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करनी होगी। 

12वीं पास करने के बाद ही आप किसी भी एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स में दाखिला लेने के योग्य होते हैं। 

एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स करें

12वीं पास कर लेने के बाद एयर होस्टेस बनने का अगला स्टेप हो जाता है कि आपको किसी मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स करना होगा। 

भारत में बहुत से मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग संस्थान हैं जो air hostess के course offer करते हैं। 

अब course में भी आप certificate, diploma या degree कोई भी एयर होस्टेस कोर्स कर सकते हैं। 

इन अलग-अलग स्तर पर कई air hostess training courses उपलब्ध हैं। 

Air Hostess course में एडमिशन के लिए कई संस्थानों में आपको परीक्षा या इंटरव्यू आदि से गुजरना पड़ सकता है। 

कई संस्थानों में आप एयर होस्टेस कोर्स में सीधा भी एडमिशन ले सकते हैं। 

आप जो भी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चुनते हैं, और उसकी जो भी निर्धारित प्रक्रिया होगी उसे पूरा करके आप एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन लेंगे और अपनी training पूरी करेगें।

अगर आपको इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयर होस्टेस बनना है तो उसमें आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन भी पूरी करनी होगी। 

उसके बाद एयर होस्टेस का ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा। 

आप ग्रेजुएशन के बाद एमबीए आदि भी कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

एयर होस्टेस बनने के लिए जरुरी सभी योग्यताएं अर्जित करें

आपकी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कोर्स के दौरान आपको एयर होस्टेस बनने के लिए जो भी जरूरी योग्यताएं/skills होनी चाहिए, उन सभी की ही ट्रेनिंग दी जाती है। 

एक एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी skills में, हिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान, अच्छी communication skills, situation को handle करने की ability आदि होनी चाहिए। 

इसके अलावा आपका फिजिकली और मेंटली फिट होना भी जरूरी है। 

फिर अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में जाना चाहते हैं तो आपको और कई भाषाओं में से किसी का ज्ञान भी होना चाहिए, इसके साथ-साथ आपका passport आदि भी upto date होना चाहिए। 

इन सारी जरूरी योग्यताओं के साथ आप air hostess बन सकते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर एयर होस्टेस बनें 

एक बार आपका एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स पूरा हो जाए, फिर आप एयर होस्टेस बनने के लिए अलग-अलग एयरलाइंस में अप्लाई कर सकते हैं। 

अलग-अलग एयरलाइंस समय-समय पर एयर होस्टेस की भर्ती के लिए आवेदन मांगते हैं। 

आप जिस भी एयरलाइन में एयर होस्टेस बनना चाहते हैं आपको उसके बारे में अच्छे से रिसर्च आदि कर लेनी चाहिए। 

भर्ती निकलने पर सभी जरूरी योग्यताओं के साथ आप आवेदन करेगें, उसके बाद आपको परीक्षा, इंटरव्यू और medical test आदि पास करना होगा और उसके बाद आप air hostess के तौर पर नियुक्त हो जाते हैं। 

एयर होस्टेस बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

Air Hostess बनने के लिए 11th में science stream (PCM) से पढ़ाई करना जरूरी है।

एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का है?

Air Hostess courses की अवधी सामान्यतः short term certificate courses के लिए 6 महीने से लेकर, degree courses के लिए 3 साल तक की होती है।

एयर होस्टेस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

एयर होस्टेस के शुरुआती सैलरी औसतन 20-25 हज़ार रुपए प्रति महीने तक रहती है। अनुभव बढ़ने पर इंटरनेशनल एयर होस्टेस की सैलरी आसानी से 75000 से लेकर ₹100000 तक हो जाती है।

क्या लड़के भी एयर होस्टेस बन सकते हैं?

हां, लड़के भी air hostess बन सकते हैं। हालंकि लड़कों के लिए air hostess नहीं बल्कि steward या air host term इस्तेमाल किया जाता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘एअर हॉस्टेस की तैयारी कैसे करें’ इस बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको अच्छे से बताने का प्रयास किया है कि अगर आप यह होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आपको किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *