दोस्तों यहां इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढें? कोई व्यक्ति online job कैसे ढूंढ सकते हैं?
दोस्तों आज के समय में job की जरूरत तो हर किसी को ही होती है।
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद jobs की तलाश करते हैं।
सरकारी नौकरी ज्यादातर विद्यार्थियों की पहली priority होती है, लेकिन इसमें काफी प्रतिस्पर्धा है, इसलिए बहुत ही कम विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मिल पाती है।
फिर बात आती है प्राइवेट नौकरी की, तो इसमें, बहुत बड़ी संख्या में युवा आज प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं।
बहुत से लोगों को प्राइवेट नौकरियों की भी तलाश रहती है।
आज के इस इंटरनेट के समय में जहां बहुत से काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, उसी में आप जॉब ढूंढने का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं?
पर बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?
यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?
कोई व्यक्ति आज ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढ सकता है? ऑनलाइन जॉब ढूंढने के क्या तरीके हैं? आदि।
आज हम जानेंगे
Online job कैसे ढूंढें?
दोस्तों जब हम ऑनलाइन जॉब की बात करते हैं, तो मुख्य तौर पर हम प्राइवेट नौकरियों के बारे में ही बात करते हैं।
क्योंकि सरकारी नौकरियां आप ऑनलाइन नहीं ढूंढ सकते हैं, मतलब है कि सरकारी नौकरी के बारे में ढूंढ तो सकते हैं पर नौकरी लेने के लिए आपको इसकी प्रतियोगी परीक्षा या जो भी निर्धारित प्रक्रिया होती है, उसे पास करना होता है।
Private नौकरियों में, बहुत सी अलग-अलग प्राइवेट कंपनियां, अलग-अलग पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश करते हैं।
और आप उन प्राइवेट नौकरियों को ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं, और योग्य रहने पर वह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे online platforms मौजूद हैं, जहां से कोई व्यक्ति अपनी शैक्षणिक योग्यता और eligibility के हिसाब से कोई online job ढूंढ सकते हैं।
Online jobs में कंटेंट राइटिंग से लेकर वेब डेवलपर, डाटा एंट्री, वीडियो/फोटो एडिटिंग आदि जैसे अन्य और कई काम आ जाते हैं।
जिस व्यक्ति का जो भी field हो, यानी कि उसे जो भी काम आता है, वह उसी हिसाब से अपने लिए कोई नौकरी यहां ढूंढ सकते हैं।
इन online job portals में व्यक्ति को पहले अपना resume यानी अपनी जानकारी देनी होती है, की उन्हें क्या काम आता है।
फिर वो जानकारी प्राइवेट कंपनी देखती हैं।
और उन्हें जिस काम की जरूरत होती है वह उस व्यक्ति को संपर्क करते हैं, और फिर कंपनी की जो निर्धारित प्रक्रिया होती है, उसके अनुसार उस व्यक्ति को job मिलता है।
काम और सैलरी आदि की पूरी जानकारी आपको मिल जाती है।
Online job websites/portals में व्यक्ति को पहले रजिस्टर करना होता है।
अपने काम से संबंधित पूरी जानकारी देनी होती है, और फिर। उसके बाद वे नौकरियों के options को देख सकते हैं।
Top Online jobs ढूंढने के platforms –
जैसा कि हमने ऊपर कहा, वर्तमान में Online job ढूंढने के लिए कई सारे ऑनलाइन platforms मौजूद हैं।
इनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन जॉब ढूंढने के websites/platforms में निम्नलिखित नाम आते हैं –
- Freelancer
- Naukri.com
- Glassdoor
- Shine.com
- skillcounty.com
- Indeed.com
इन online नौकरी ढूंढने के platforms से कोई व्यक्ति अपनी योग्यता के हिसाब से एक अच्छी सी कोई ढूंढ सकता है।
ये authentic websites हैं, जहां से आपको पूरी तरह सुरक्षित और अच्छी नौकरी ही मिलती है।
Freelancer
Freelancers के लिए ऑनलाइन जॉब ढूंढने में freelancer.com वर्तमान समय की एक काफी अच्छी और लोकप्रिय वेबसाइट है।
Freelancing का मतलब एक तरह से स्वरोजगार ही होता है।
आपको सबसे पहले इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होता है, जिसमें सबसे जरूरी यही होता है कि आपको क्या काम आता है।
आप इसमें अपनी resume की पूरी जानकारी डाल सकते हैं। बहुत बड़ी संख्या में लोग freelancer का इस्तेमाल करते हैं।
यहां से Private companies और private clients freelancers को अच्छी job offer करते हैं।
ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए LinkedIn का नाम भी सबसे अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में आता है।
बहुत बड़ी संख्या में लोगों को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन जॉब मिला है।
प्राइवेट नौकरी की तलाश करने वाले ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता होता ही है।
इसमें आपको अपना एक प्रोफाइल बनाना होता है, जिसमें आपको अपने स्किल्स और एजुकेशन से संबंधित सारी जानकारी देनी होती है।
इसके बाद जिन प्राइवेट कंपनियों को आपके तरह के उम्मीदवारों की तलाश होती है, वह आपसे संपर्क करते हैं, और आपको जॉब देते हैं।
Naukri.com
Naukri.com भी वर्तमान समय में ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आता है।
ऑनलाइन जॉब ढूंढने के मामले में कई बार इसका नाम सबसे पहले लिया जाता है।
नौकरी ढूंढने वाले हर किसी ने naukri.com का नाम जरुर सुना होता है।
हजारों की संख्या में लोगों द्वारा रोजाना यहां अपना resume अपलोड किया जाता है, और उनमें से ज्यादातर को कंपनियों द्वारा नौकरी मिल जाती है।
Glassdoor
ऑनलाइन जॉब ढूंढने की लोकप्रिय वेबसाइटों में एक नाम glassdoor का भी आता है।
यह भी ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। बहुत सारी कंपनियों द्वारा, बहुत सारे जॉब की वैकेंसी की जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
जिन्हें online प्राइवेट नौकरी चाहिए, उनके लिए glassdoor भी जॉब खोजने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
Shine.com
Naukri.com जैसे कुछ एक और लोकप्रिय ऑनलाइन जॉब खोजने वाले प्लेटफार्म के बाद Shine.com का नाम भी ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट के रूप में आता है।
पहले इसका इस्तेमाल ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए थोड़ा कम होता था, लेकिन वर्तमान में बहुत से लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
यहां पर आपको अपने क्षेत्र से संबंधित जॉब ढूंढ कर उसके लिए अप्लाई कर देना होता है। और वहां से लोगों को यहां से नौकरी मिली है।
skillcounty.com
आज के समय में यह भी एक लोकप्रिय ऑनलाइन जॉब पोर्टल है, जिसके माध्यम से आप आसानी से जॉब ढूंढ सकते हैं।
स्किलकाउंटी लोगों को जवाब देने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है।
इसमें आप ऑनलाइन जॉब ढूंढने के साथ-साथ किसी अवेलेबल ऑनलाइन जॉब के बारे में पोस्ट भी कर सकते हैं।
जिससे दूसरे किसी को जरूरत होने पर वह नौकरी ले सके।
Indeed.com
Indeed.com का नाम कई बार online job ढूंढने के मामले में देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय वेबसाइट के रूप में आता है।
इस वेबसाइट पर भी रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपना resume upload करते हैं। बहुत से लोगों को इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जॉब प्राप्त हुई है।
जितनी भी टॉप प्राइवेट कंपनियों में job vacancies निकाली जाती है उसकी जानकारी आपको यहां से मिल जाएगी आप नौकरी के लिए अप्लाई करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
तो ये कुछ मुख्य ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म थे, जिनके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।
वर्तमान में ऑनलाइन प्राइवेट जॉब की तलाश बहुत से लोगों को होती है, इसमें लड़के लड़कियां दोनों ही आ जाते हैं।
क्योंकि लड़के और लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब्स के विकल्प और सीटे सीमित होती हैं, इसीलिए private jobs की तरफ बहुत से विद्यार्थी जाते हैं।
जिन्हें सच में और जल्दी कोई ऑनलाइन जॉब चाहिए वे इन सभी platforms पर jobs ढूंढ सकते हैं।
आप हर प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल और अपना resume डाल सकते हैं, जिस पर से भी आपको आपके काम के अनुसार नौकरी मिले, आप वह ले सकते हैं।
Conclusion
यहां ऊपर इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे? इस बारे में बात की है।
वर्तमान में बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन जॉब की तलाश करते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जो सबसे पॉपुलर ऑनलाइन जॉब सर्चिंग प्लेटफार्म हैं, उनके बारे में पता होना चाहिए।
यहां हमने ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए कुछ top websites के बारे में ही बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।