12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए? | 12th ke baad kaun sa course karna chahiye

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करना चाहिए?’। 

12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें? 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स सबसे अच्छा है? 

दोस्तों 12वीं तक पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद हर विद्यार्थी के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यही रहता है कि अब उन्हें 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करना चाहिए? 

जाहिर है अलग-अलग streams के विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद के courses के विकल्प अलग-अलग हो जाते हैं, पर यह प्रश्न तो हर किसी के सामने ही रहता है। 

12वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा होगा, इसकी सही जानकारी विद्यार्थियों के अच्छे करियर के लिए बहुत जरूरी है। 

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

इस लेख में हम इसी के बारे में थोड़ा बात करेंगे कि विद्यार्थियों को 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए? 

अलग-अलग स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद उपलब्ध सबसे अच्छे courses के विकल्प क्या-क्या हैं?

आज हम जानेंगे

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

12वीं पास करने के बाद अलग-अलग streams के विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छे courses निम्नलिखित हैं –

Science Stream के लिए –

  • B.Sc (Bachelor of Science)
  • B.Tech या B.E (Engineering)
  • MBBS (या अन्य Medical Science Courses)
  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • B. Pharm (Bachelor of Pharmacy)
  • etc.

Commerce Stream के लिए –

  • B. Com (Bachelor of Commerce)
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • CA (Chartered Accountancy)
  • CS (Company Secretary)
  • B.Econ (Bachelor of Economics)
  • etc.

Arts Stream के लिए –

  • B.A (Bachelor of Arts)
  • BHM (Bachelor of Hotel Management)
  • BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  • BFA (Bachelor of Fine Arts)
  • B.Des (Bachelor of Design)
  • BSW (Bachelor of Social Work)
  • etc.

साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद सामान्यतः इन्हीं courses में दाखिला लेते हैं। 

अलग-अलग streams के लिए सबसे पॉपुलर कोर्स यही हैं। 

बेशक आपके मन में इन तीनों ही streams के लिए 12वीं के बाद और भी कई courses के नाम आ रहे होगें, और बिल्कुल यहां बताए गए courses के अलावा और भी बहुत से courses हैं, पर ये सारे course उनमें से सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चुने जाते हैं। 

ऊपर दी गई सूची सिर्फ एक जनरल गाइडलाइन है कि अलग-अलग stream के अंदर 12वीं के बाद सबसे पॉपुलर कोर्स के ऑप्शंस क्या-क्या हैं। 

साइंस कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों ही streams के अंदर आपको और भी बहुत से specializations और career options देखने को मिलेंगे। 

आप जिस भी करियर की तरह जाना चाहते हैं उसे ध्यान में रखकर आपको अपने लिए 12वीं के बाद सबसे अच्छे कोर्स का चुनाव करना है। 

आप जो भी बनना चाहते हैं, उसके लिए या उससे संबंधित आपको कोर्स देखने को मिल जाएगा, जिसमें दाखिला लेकर आप उसकी पढ़ाई कर सकते हैं। 

अब हम तीनों ही streams के लिए, ऊपर बताए गए popular courses के बारे में एक एक करके थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।

साइंस से 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें?

अगर आपने साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास की है, तो आगे की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छे courses के मुख्य विकल्प हैं –

B.Sc (Bachelor of Science)

साइंस स्ट्रीम के बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद बीएससी में दाखिला लेते हैं। 

बीएससी कोर्स में मूल रूप से आप साइंस के अंतर्गत आने वाले मुख्य विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस आदि में specialization करते हैं। 

बीएससी करने के बाद संबंधित क्षेत्र में आपके लिए कई अच्छे करियर ऑप्शंस खुलते हैं।

B.Tech या B.E (Engineering)

साइंस के बहुत से विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग शायद नंबर वन करियर ऑप्शंस में आता है। 

12वीं के बाद इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स में आप B.Tech (Bachelor of technology) या B.E (bachelor of engineering) कर सकते हैं। 

इसमें आप इंजीनियरिंग के अलग-अलग trades जैसे mechanical, Electrical, Civil, computer science आदि में से कोई चुन सकते हैं।

MBBS (या अन्य Medical Science Courses)

साइंस में बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए सबसे ideal करियर ऑप्शन डॉक्टर, और उसके लिए कोर्स MBBS है। 

MBBS के अलावा आप BDS, BPT, BHMS, BAMS, B.Sc nursing आदि में से कोई कोर्स भी कर सकते हैं। 

मेडिकल फील्ड में विद्यार्थियों के लिए बहुत से अच्छे करियर ऑप्शंस और उनके लिए निर्धारित कोर्सेज उपलब्ध हैं।

BCA (Bachelor of Computer Applications)

अगर आपकी कंप्यूटर में रुचि है और आप आगे आईटी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो साइंस से 12वीं के बाद BCA आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हो सकता है। 

कोर्स में मूल रूप से आप कंप्यूटर और इसके एप्लीकेशन के बारे में ही पढ़ते हैं, और इसमें आगे चलकर आप IT sector में आसानी से अच्छी जॉब पा सकते हैं। 

B. Pharm (Bachelor of Pharmacy)

Pharmacy भी साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए एक काफी अच्छा करियर ऑप्शन है, और जिसमें बहुत से विद्यार्थियों की रुचि भी होती है। 

फार्मेसी का कोर्स करके आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं यानी अपना खुद का कोई मेडिकल स्टोर आदि भी खोल सकते हैं। 

तो अगर आपको उस करियर की तरफ जाना है तो 12वीं के बाद बी फार्मा भी एक काफी अच्छा कोर्स है। 

इन्हें भी पढ़ें

कॉमर्स से 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें?

अगर आपने कामर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं पास की है, तो आगे की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छे courses के मुख्य विकल्प हैं –

B. Com (Bachelor of Commerce)

11वीं 12वीं में कॉमर्स पढ़ने वाले बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद बीकॉम करते हैं। 

बीकॉम कोर्स में मूल रूप से वे कॉमर्स के जरूरी क्षेत्र जैसे अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों के बारे में पढ़ते हैं। 

12वीं के बाद बीकॉम ऑनर्स आपको अपने कॉमर्स के सब्जेक्ट का स्पेशलिस्ट बनता है। 

BBA (Bachelor of Business Administration)

अगर आपकी बिजनेस में रुचि है, और आप बिजनेस के बारे में पढ़कर आगे बिजनेस करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद आपको BBA कोर्स की तरफ जाना चाहिए। 

BBA कोर्स में आप बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़े principles आदि के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं।

CA (Chartered Accountancy)

कॉमर्स के सबसे प्रतिष्ठित जॉब में पहला नाम CA का ही आता है। 

कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद आप CA की पढ़ाई कर सकते हैं। 

12वीं के बाद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है, क्योंकि इसमें काफी कठिन परीक्षाएं पास करनी होती है। 

लेकिन एक बार बन जाने के बाद यह सबसे अच्छे career options में से एक है।

CS (Company Secretary)

12वीं कॉमर्स के बाद एक और पॉपुलर कोर्स में CS यानी Company Secretary कोर्स का नाम भी आता है। 

बेसिकली अगर आपको corporate governance और compliance में expert बनना है और इससे संबंधित कोई अच्छी जॉब लेनी है तो 12वीं पास करने के बाद आप CS का कोर्स भी कर सकते हैं। 

B.Econ (Bachelor of Economics)

बैचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स का कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा है जिनकी अर्थशास्त्र (economics) में रुचि है, और वह बिजनेस और फाइनेंस में इसके एप्लीकेशंस आदि के बारे में सीखना चाहते हैं। 

यह कोर्स आपको बिजनेस, बैंकिंग आदि समेत और भी कई क्षेत्रों में अच्छा करियर बनाने में मदद करता है

आर्ट्स से 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें?

अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम के साथ 12वीं पास की है, तो आगे की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छे courses के मुख्य विकल्प हैं –

B.A (Bachelor of Arts)

B.Sc और B.Com की तरह B.A में आप आर्ट्स के अंतर्गत आने वाले मुख्य विषयों जैसे हिस्ट्री, जियोग्राफी, हिंदी, इंग्लिश पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी आदि समेत और भी कई विषयों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। 

जिसके बाद आपके लिए संबंधित क्षेत्र में कई अच्छी नौकरियों के ऑप्शन खोलते हैं। 

BHM (Bachelor of Hotel Management)

अगर आप hospitality industry या tourism industry में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो अभी इसके लिए 12वीं के बाद आपके पास BHM यानी Bachelor of Hotel Management का कोर्स आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। 

होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत भी बहुत से अलग-अलग स्पेशलाइजेशन होती हैं, जिनमें से आप अपनी रुचि के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। 

BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)

आज के समय में Media और Communication को भी काफी अच्छे करियर ऑप्शंस के रूप में देखा जाता है। 

और Journalism और Mass Communication में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद BJMC का कोर्स कर सकते हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद आप रिपोर्टर आदि के तौर पर भी अच्छा करियर बना सकते हैं। 

BFA (Bachelor of Fine Arts)

Bachelor of Fine Arts के कोर्स में आप मूल रूप से विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के बारे में ही सीखते हैं। 

बहुत से विद्यार्थियों की इसमें रुचि होती है, और ऐसे में 12वीं के बाद ही वे Bachelor of Fine Arts का कोर्स कर सकते हैं। 

B.Des (Bachelor of Design)

Arts stream के बहुत से विद्यार्थी डिजाइनिंग में भी अच्छा करियर बनाते हैं। 

12वीं के बाद डिजाइन में एक डिग्री कोर्स करने के लिए आप B.Des कर सकते हैं। 

असल में डिजाइन में बहुत सारी चीज़ें आ जाती हैं। 

इसमें फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि समेत आपको कर भी कई अच्छे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

BSW (Bachelor of Social Work)

इसके बाद यदि किसी विद्यार्थी की सोशल वेलफेयर और कम्युनिटी सर्विस आदि में रुचि हो तो 12वीं के बाद वे BSW (Bachelor of Social Work) का कोर्स भी कर सकते हैं। 

हालांकि बहुत ज्यादा विद्यार्थी 12वीं के बाद यह कोर्स करते नहीं हैं, लेकिन अगर आपकी रुचि हो तो आपके लिए इस तरह के कोर्स का विकल्प भी है। 

इन तीनों streams के courses के साथ एक और महत्वपूर्ण बात यह भी है कि साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी साइंस के साथ-साथ कॉमर्स और आर्ट्स के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज भी कर सकते हैं। 

कॉमर्स के विद्यार्थी भी कॉमर्स के साथ-साथ आर्ट्स के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज कर सकते हैं। 

लेकिन आर्ट्स के विद्यार्थी कॉमर्स और साइंस के कोर्स नहीं कर सकते हैं, और उसी तरह कॉमर्स के विद्यार्थी भी साइंस के कोर्स नहीं कर सकते हैं।

पर फिर कुछ ऐसे courses भी हैं ही जो तीनों stream के विद्यार्थी कर सकते हैं। 

12वीं के बाद किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले विद्यार्थियों को उसे कोर्स से संबंधित सारी जरूरी जानकारी जैसे उसके लिए जरूरी योग्यता आदि के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। 

FAQ

12th के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है?

BSc, B.tech, MBBS, B.com, BBA, CA, BA, BHM, BFA आदि अलग-अलग स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद के कुछ सबसे अच्छे कोर्सेज के विकल्प हैं।

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

ITI, diploma, BSc nursing, fashion designing, computer programming आदि कुछ अच्छे job oriented courses हैं, जिन्हें करने के बाद आपको जल्दी नौकरी मिल सकती है।

सबसे सरल कोर्स कौन सा है?

सभी courses अपनी जगह पर अच्छे हैं। सरल यानी आसान courses की बात करें तो, BA, BHM, interior designing, fashion designing, animation आदि को कई लोग आसान मानते हैं।

6 महीने का कोर्स कौन सा होता है?

बहुत से शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज, और कुछ डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स 6 महीने की अवधि के होते हैं। उदाहरण के लिए डीसीए एक बेसिक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें इसके बारे में बात की है। 

BSc, B.tech, MBBS, B.com, BBA, CA, BA, BHM, BFA आदि अलग-अलग स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों के लिए कुछ सबसे अच्छे कोर्सेज के विकल्प हैं। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *