12वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी | 12th pass girls ke liye jobs

इस आर्टिकल में 12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध jobs के बारे में बात करेंगे। 

12वीं पास महिलाओं के लिए कौन-कौन सी नौकरियां हैं? 12th pass girls के लिए available jobs? 

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनका लक्ष्य ज्यादा पढ़ाई न करके, जल्दी कोई नौकरी लेने का होता है। 

ऐसे विद्यार्थियों में बहुत सी महिला विद्यार्थी भी आती हैं, वे 12वीं पूरी करने के बाद जल्दी कोई नौकरी लेना चाहती हैं। 

ऐसे में उनके मन में यह एक सवाल निश्चय ही रहता है कि 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अलग-अलग क्षेत्रों में कौन-कौन सी अलग-अलग नौकरियां उपलब्ध हैं? 

12वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि 12वीं पास महिलाओं के लिए jobs कौन-कौन से हैं? 

यहां हम 12th pass महिला विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कुछ सबसे best job options के बारे में जानेंगे। 

मुख्यतः उन jobs की ही बात करेंगे जो 12वीं पास महिलाओं के लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं।

आज हम जानेंगे

12वीं पास महिलाओं के लिए jobs

12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध कुछ सबसे popular job options में –

Private jobs में –

  • Data Entry Operator
  • Content Writer
  • Tutor
  • Freelancer
  • BPO
  • आदि

फिर govt jobs में –

  • Railway
  • SSC 
  • State Departments (जैसे police)
  • Indian Army
  • Merchant navy
  • आदि

समेत अन्य कई और job profiles के नाम भी आते हैं। 

असल में जब हम 12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध जॉब ऑप्शंस की बात करते हैं, तो जाहिर है उसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों की उपलब्ध नौकरियां आ जाती हैं। 

हां, यह बात जरूर है कि सरकारी नौकरियों की तरफ ज्यादातर विद्यार्थियों का झुकाव ज्यादा होता है, और इसीलिए ज्यादातर विद्यार्थी 12वीं पास गवर्नमेंट जॉब्स की तरफ देखते हैं। 

पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण सरकारी नौकरी हर किसी को मिल नहीं पाती है, इसलिए ऐसे में उनके लिए 12वीं पास के बाद उपलब्ध private jobs के options के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

यहां हम 12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध, सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र की नौकरियों की एक साथ बात करेंगे। 

12th pass girls के लिए दोनों ही क्षेत्रों से जो tops job options हैं, उनके बारे में अच्छे से जानेंगे।

12वीं पास महिलाओं के लिए उपल्ब्ध सबसे best jobs

12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध सबसे अच्छे Job options में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –

  • Content Writer
  • BPO
  • Tutor
  • Freelancer
  • Data entry operator 
  • Primary school teacher
  • Gym trainer
  • Blogger/Youtuber
  • Event manager
  • Marketing jobs
  • Railways jobs
  • SSC jobs
  • Banking jobs
  • State Departments jobs
  • Defence jobs (Army, Navy, Air Force आदि)
  • आदि

12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध इन job options में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियां हैं। 

जैसा हमने ऊपर भी कहा ज्यादातर विद्यार्थी पहले सरकारी नौकरियों के लिए ही try करते हैं, क्योंकि प्राइवेट नौकरियों के मुकाबले इसके कई सारे फायदे होते हैं। 

लेकिन सरकारी जॉब ना मिलने पर प्राइवेट जॉब की तरफ ही जाना पड़ता है। 

पर इन प्राइवेट नौकरियों की भी अपनी अपनी खासियत होती है। 

फिर यह विद्यार्थी पर पर निर्भर करता है कि उसकी योग्यता क्या है और वह किस नौकरी की तरफ जा सकता है। 

यहां हमने जो इन job options की बात की है, इनके बारे में एक-एक करके थोड़ा बात कर लेते हैं।

Content Writer

12वीं पास महिलाएं एकेडमिक से जुड़े कामों में, कंटेंट राइटिंग का काम कर सकती हैं। 

इसमें उन्हें कंपनियों या फिर लोगों की वेबसाइट, ब्लॉग, e commerce company,  आदि के लिए आर्टिकल आदि लिखना होता है। 

जिस भी क्षेत्र में महिलाओं की अच्छी जानकारी हो गए उस क्षेत्र से संबंधित चीजों के बारे में लिख सकते हैं। कंटेंट राइटिंग से अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है।

BPO

BPO का पूरा नाम बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (business process outsourcing) होता है। 

वर्तमान समय में यह भारत की सबसे उभरते हुए और अच्छे जॉब providing sector में से एक है। 

12वीं पास महिलाएं इस job की तरफ भी जा सकती है, इसमें ट्रेनिंग के दौरान भी पैसे मिलते हैं।

Tutor

जिन महिलाओं की पढ़ाने में रुचि हो, वे 12वीं के बाद प्राइवेट ट्यूटर के तौर पर भी अच्छे पैसे कमा सकती हैं। 

आज के समय में वैसे भी प्राइवेट ट्यूटर्स की काफी मांग रहती है, आपका जो भी सब्जेक्ट अच्छा हो आप वह पढ़ा सकती हैं, और उसकी अच्छी खासी फीस ले सकती हैं।

Freelancer

Freelancer का मतलब अपने स्तर से किसी क्लाइंट या कंपनी के लिए कोई काम या प्रोजेक्ट करने को कहते हैं। 

Freelancing में बहुत सारी चीजें आ जाती हैं। 

जैसे कि यदि आपको वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, advertising जैसा कोई भी काम आता है तो आप बहुत सी freelancing प्लेटफार्म से कंपनी/client से काम ले सकते हैं और उन्हें पूरा करने के बदले पैसे ले सकते हैं।

Data entry operator 

डाटा एंट्री आज के समय में सबसे common private jobs में से है, जिसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं। 

इसमें basically आपको कंप्यूटर पर डाटा entry करना होता है। 

बहुत सी कंपनियां डाटा एंट्री ऑपरेटर को हायर करती है, जिनके लिए 12वीं पास महिलाएं भी जा सकती हैं।

Primary school teacher

Tutor की ही तरह, प्राइमरी स्कूल टीचर की जॉब भी टीचिंग प्रोफेशन में करियर बनाने की सोचने वाली महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है। 

प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आप किसी प्राइमरी स्कूल में अप्लाई कर सकती हैं।

Gym trainer

इसे एक तरह से अपनी पसंद का job कहा जा सकता है। 

आज के समय में जिम आदि में फिटनेस ट्रेनर्स की भी काफी मांग रहती है, ऐसी महिलाएं जो इसमें रूचि रखती हों, और जिन्हें इसके बारे में जानकारी हो, वे gym trainer भी बन सकती हैं। 

अच्छे संस्थान से जुड़ने पर सैलरी भी इसमें अच्छी खासी होती है। 

Blogger/Youtuber

Online jobs में ये दो सबसे अच्छे विकल्प हैं। हालांकि इनके लिए 12वीं की योग्यता भी जरूरी नहीं है। 

यदि आपके पास अच्छा कंटेंट हो, किसी चीज की आपको अच्छी जानकारी हो तो आप अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हैं, या उसका यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। 

बड़े Blogger/Youtuber बन जाने पर आप मासिक लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Marketing jobs

वर्तमान समय में मार्केटिंग jobs भी बहुत ही कॉमन है। 

जितनी भी कंपनियां है वह अच्छे पढ़े-लिखे, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनालिटी वाले उम्मीदवारों को हायर करती हैं। 

जिन महिलाओं की मार्केटिंग क्षेत्र में जाने में रुचि हो, वे 12वीं के बाद इनके लिए देख सकती हैं।

Railways jobs

सरकारी नौकरियों में रेलवे का नाम सबसे पहले आता है। 

रेलवे में ग्रुप डी के कई पदों पर नौकरी के लिए 12वीं पास महिलाएं आवेदन करने के योग्य होती हैं। 

इसके लिए उन्हें आरआरबी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद वे आसानी से रेलवे की नौकरी ले सकते हैं।

SSC jobs

कर्मचारी चयन आयोग हर साल 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए कुछ अलग अलग प्रतियोगी परीक्षाएं लेता है, जिसमें एमटीएस सीएचएसएल जैसे और भी कई नाम हैं। 

इन प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके 12वीं पास महिलाएं भी कई अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकती हैं।

Banking jobs

यही बात बैंकिंग जॉब्स के लिए भी है। 

12वीं पास विद्यार्थियों, पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए ही बैंकों में कुछ अलग-अलग पदों पर नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं होती है, जिसके लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं। 

इच्छुक विद्यार्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन करके, परीक्षा पास करके नौकरी ले सकते हैं।

State Departments jobs

अलग-अलग राज्यों में वहां के स्टेट डिपार्टमेंट में भी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली जाती है, जिसमें से बहुत सारी रिक्तियों के लिए 12वीं पास महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

इसमें पुलिस डिपार्टमेंट मुख्य है, इसमें कॉन्स्टेबल रेट कॉन्स्टेबल जैसे पदों के लिए महिला उम्मीदवारों से खासतौर पर आवेदन मांगे जाते हैं।

Defence jobs (Army, Navy, Air Force आदि)

महिलाओं के लिए डिफेंस जॉब भी है। इसमें इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स सभी में ही 12वीं पास महिलाओं के लिए भी वैकेंसी रहती है। 

इसके अलावा दूसरे सशस्त्र सीमा बालों में भी महिलाओं के लिए वैकेंसी निकलती है। 

ये सारे 12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध कुछ मुख्य job options हैं। 

हालांकि जाहिर है इनके अलावा और भी कई ऐसी नौकरियां हैं जिनके लिए ट्वेल्थ पास महिलाएं जा सकती हैं। 

गवर्नमेंट जॉब की तरफ ज्यादा देखने वाली महिलाओं के मन में 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? यह सवाल ज्यादा रहता है। 

इसके अलावा कई बार वे दसवीं के बाद के बाद के job options, 10वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?, प्राइवेट नौकरी कौन कौन सी है? आदि के बारे में भी जानकारी चाहती हैं। 

सभी ही विद्यार्थियों को इस तरह के job options के बारे में सही से जानकारी होनी चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं पास महिलाओं के लिए जॉब options, के बारे में बात की है। 

यहां हमने सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में, 12वीं पास महिलाओं के लिए उपलब्ध जो सबसे अच्छे और सबसे पॉपुलर जॉब ऑप्शंस हैं, उन्हीं के बारे में चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *