यूपीएससी का सिलेबस क्या है? | UPSC ka syllabus kya hai

दोस्तों आईएएस और आईपीएस जैसे देश के सबसे बड़े आधिकारिक पदों पर नियुक्त होना आज के समय में बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है।

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी हर साल आईएएस, आईपीएस और इससे दूसरी कुछ पदों पर नौकरी के लिए कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं।

क्योंकि यूपीएससी पास करके ही ऐसे पदों पर नौकरी ली जा सकती है। यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, पर फिर यह नियुक्ति भी देश के सबसे उच्च अधिकारी पदों पर करती है।

यूपीएससी पास करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत लगती है, इसलिए इसकी शुरुआत निचली कक्षाओं से ही करनी पड़ती है। 

यह तब मुमकिन है जब शुरुआत से ही इसकी पूरी जानकारी हो, और यूपीएससी का सिलेबस इसी में आता है।

यूपीएससी का सिलेबस क्या है?

बहुत से विद्यार्थी अकसर सर्च भी करते हैं कि यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है।

आज इस आर्टिकल में हम यूपीएससी के सिलेबस के बारे में ही बात करेंगे।

जानेंगे यूपीएससी का सिलेबस क्या है, यूपीएससी की परीक्षा का पैटर्न क्या है, इसमें कौन-कौन से विषय होते हैं और उनमें क्या क्या पढ़ना होता है?

आज हम जानेंगे

UPSC की परीक्षा का सिलेबस क्या है?

सिलेबस के बारे में बात करने से पहले थोड़ा सा यूपीएससी परीक्षा के बारे में बात करते हैं, क्योंकि यह इसी से जुड़ा है।

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसमें यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मैंस और फिर इंटरव्यू यानी साक्षात्कार होता है। 

हर चरण की तैयारी बहुत ही अच्छे से करनी होती है, इसीलिए सभी के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सही जानकारी जरूरी है।

पहले प्रीलिम्स फिर मैंस और फिर इंटरव्यू अच्छी तरह पास करने के बाद ही उम्मीदवार इन अफसर पदों के लिए चुने जाते हैं।

इसीलिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को एक-एक करके पहले प्रीलिम्स और फिर मेंस के हिसाब से देख लेते हैं।

UPSC prelims का syllabus

प्रीलिम्स यूपीएससी की परीक्षा का पहला चरण होता है, और प्रीलिम्स में 2 पेपर्स की परीक्षा दी जाती है। जिसमें पहला paper सामान्य अध्ययन यानी general studies की और दूसरा paper CSAT का होता है। 

यूपीएससी का सिलेबस काफी vast होता है, इसमें जनरल स्टडीज के अंतर्गत बहुत सी चीजें पढ़नी होती है।

सामान्य अध्ययन में भारतीय राज्यव्यवस्था, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध आदि के साथ साथ करेंट अफेयर्स के बहुत से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

वहीं CSAT paper की बात करें तो इसमें उम्मीदवार की पढ़ने की समझ निर्णय लेने की समझ और उसकी तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता को आंकने के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं।

जनरल स्टडीज का पेपर पास करने का आधार मेरिट होता है।

वहीं यदि सीसैट की बात करें तो उसमें 33% अंक लाना जरूरी होता है।

जाहिर है परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार का ⅓ marks काट लिया जाता है।

मेंस की परीक्षा में बैठने के लिए प्रीलिम्स के दोनों पेपर्स पास करने जरूरी है।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सामान्य अध्ययन यानी जनरल स्टडीज के पेपर में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है।

सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं, हर प्रश्न के 2 अंक के हिसाब से कुल 200 अंक हो जाते हैं और इसके लिए 2 घंटे का समय मिलता है।

CSAT paper में भी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न ही होते हैं बस इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 80 होती है, पूर्ण अंक वही 200, और समय भी 2 घंटे का होता है।

UPSC mains का syllabus

जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक प्रीलिम्स पास कर लेते हैं, उन्हें मेंस देने की अनुमति रहती है।

Mains की परीक्षा prelims के मुकाबले ज्यादा कठिन होती है। इसका कारण है कि मेंस डिस्क्रिप्टिव यानी कि वर्णनात्मक परीक्षा होती है।

आसान भाषा में इसका मतलब है कि इसमें आपको सब्जेक्टिव यानी बड़े answers लिखने होते हैं।

Mains में papers की बात करें तो इसमें मुख्य तौर पर 9 पेपर देने होते हैं।

इन 9 पेपर्स में से 2 लैंग्वेज के पेपर होते हैं, भाषा में कुल 300 अंक की परीक्षा होती है, और क्वालीफाई करने के लिए 25% अंक लाना अनिवार्य होता है। 

मेरिट बनाते समय इन दो को छोड़कर 7 papers को सम्मिलित किया जाता है।

ये 7 पेपर्स general studies और निबंध के होते हैं। तो कुल 9 पेपरों में paper A भारत की किसी भी मान्य भाषा का, फिर paper B अंग्रेजी का होता है।

दोनों ही पेपर्स 300 अंकों के होते हैं और इनके लिए 3 घंटे का समय होता है। 

अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम राज्यों के उम्मीदवारों के लिए पेपर A compulsory नहीं रहता है।

पेपर I निबन्ध का होता है, फिर पेपर II सामान्य अध्ययन I का जिसमे भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल से प्रश्न रहते हैं।

पेपर III    सामान्य अध्ययन II का जिसमें शासन, संविधान, सामाजिक न्याय, राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध से प्रश्न रहते हैं।

पेपर IV    सामान्य अध्ययन III का जिसमें प्रद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विभिन्नता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से प्रश्न रहते हैं।

पेपर V    सामान्य अध्ययन IV का जिसमें ईमानदारी, आचार-विचार और कौशल के लिए प्रश्न रहते हैं।

पेपर VI    वैकल्पिक I और  पेपर VII    वैकल्पिक II का होता है। इन सभी ही papers के लिए समय 3 घंटा का और सारे पेपर्स ढाई सौ (250) अंकों के होते हैं।

UPSC interview का syllabus

असल में यूपीएससी इंटरव्यू का कोई सिलेबस नहीं होता। जो विद्यार्थी प्री और उसके बाद मेंस क्वालीफाई कर लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू में यूपीएससी बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं द्वारा सवाल पूछे जाते हैं, यह सवाल किसी भी फील्ड से हो सकते हैं क्योंकि यूपीएससी का सिलेबस बहुत ज्यादा vast है।

Interview भी 275 अंको की होती है। उम्मीदवारों का Final merit और उनका rank mains में आए अंकों और इंटरव्यू में आए अंको को जोड़कर बनाया जाता है।  

Conclusion

ऊपर दिया गया इस आर्टिकल में हमने यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस के बारे में चर्चा की है।

आईएएस, आईपीएस जैसे अधिकारियों का पद देश के सबसे प्रतिष्ठित और सम्माननीय पदों में आता है इसीलिए यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक ऑफिसर बनने का युवाओं में अलग ही क्रेज होता है।

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले या करने की सोचने वालों के लिए शुरू से ही यूपीएससी की सिलेबस की पूरी जानकारी होना जरूरी होता है, यानी कि उन्हें क्या पढ़ना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *