नर्स बनने के लिए योग्यता | nurse banne ke liye yogyata

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘नर्स बनने के लिए योग्यता’। 

नर्स बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? नर्स बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 

दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों का लक्ष्य आगे चलकर एक नर्स के रूप में करियर बनाने का होता है। 

एक नर्स का काम मुख्यतः मरीजों की देखभाल करने का होता है। 

यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसकी मांग मेडिकल क्षेत्र में हमेशा ही रहेगी। 

एक नर्स बनने की इच्छा रखने वाले लगभग सभी विद्यार्थियों/उम्मीदवारों के मन में शुरुआत में इससे संबंधित कई प्रश्न रहते हैं, जिसमें से एक प्रश्न ‘नर्स बनने के लिए जरूरी योग्यता’ का भी रहता है। 

कि भारत में एक नर्स बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

नर्स बनने के लिए योग्यता

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम नर्स बनने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में और साथ ही इससे संबंधित जो भी अन्य जरूरी बातें हैं उनके बारे में भी बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

नर्स बनने के लिए योग्यता

भारत में एक नर्स बनने के लिए उम्मीदवार को PCB के साथ 12वीं के बाद ANM, GNM या B.Sc Nursing में से कोई एक nursing course किया हुआ होना जरूरी है। 

भारत में एक नर्स बनने के लिए जरूरी योग्यता यही है कि उम्मीदवार के बाद पास किसी एक नर्सिंग कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। 

भारत में 12वीं के बाद के nursing courses में मुख्यतः 3 नाम ही आते हैं, जो कि क्रमशः ANM, GNM और B.Sc Nursing है। 

इसमें से ANM और GNM diploma level nursing courses हैं। 

और B.Sc Nursing undergraduate level degree nursing course है। 

इन तीनों में से B.Sc Nursing सबसे पॉपुलर नर्सिंग कोर्स है, और क्योंकि यह 4 साल की अवधि का एक professional degree nursing course है, सबसे ज्यादा मान्यता इसी को दी जाती है। 

जो nurse के रूप में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं उनमें से ज्यादातर 12वीं के बाद B.Sc Nursing में ही admission लेते हैं। 

4 साल का यह नर्सिंग कोर्स कर लेने के बाद वे सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में nurse के तौर पर काम कर सकते हैं। 

हालांकि ANM और GNM भी popular diploma nursing courses हैं, इन दोनों में से कोई भी कोर्स करके भी भारत में आप एक नर्स बन सकते हैं। 

ANM 2 वर्षीय डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है जिसे करने के बाद आप सहायक नर्स (assistant nurse) बनते हैं, और GNM 3 वर्षीय डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है जिसे करने के बाद आप मुख्य नर्स बन सकते हैं। 

तो इन तीनों में से कोई भी कोर्स करके आप एक नर्स बन सकते हैं। 

अब हम एक-एक करके इन तीनों ही नर्सिंग courses के लिए जरूरी योग्यता के बारे में बात कर लेते हैं। 

कि इन अलग-अलग nursing courses में दाखिले के लिए क्या-क्या योग्यताएं चाहिए होती हैं। 

ANM के लिए जरूरी योग्यता

ANM कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यताओं की बात करें तो –

  • ANM सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।
  • ANM के लिए आयु सीमा न्यूनतम 17 साल और अधिकतम 35 साल है।
  • किसी भी stream (arts, commerce, science) से, एक मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास छात्र ANM कर सकते हैं।
  • ANM में admission के लिए उम्मीदवार medically fit (शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ) होने चाहिए। 

GNM के लिए जरूरी योग्यता

ANM कोर्स करने के लिए सामान्य योग्यताओं की बात करें तो –

  • GNM लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
  • GNM के लिए भी आयु सीमा न्यूनतम 17 साल और अधिकतम 35 साल है।
  • GNM के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम (PCB/PCM) से होना जरूरी है। 
  • उम्मीदवार मिनिमम अंकों  (40%) के साथ भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार medically fit (शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ) होने चाहिए। 

इन्हें भी पढ़ें

B.Sc Nursing के लिए जरूरी योग्यता

B.Sc Nursing में दाखिले के लिए जरूरी सामान्य योग्यताएं भी लगभग वही है –

  • बीएससी नर्सिंग भी लड़के-लड़कियां दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं। 
  • दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।
  • उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है।
  • 10+2 में 45% से ज्यादा अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार medically fit होने चाहिए। 

B.Sc Nursing में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर और सीधे 12वीं के अंकों के आधार पर, दोनों तरीके से होता है। 

बड़े सरकारी यूनिवर्सिटी बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जबकि सामान्य प्राइवेट कॉलेजों में सीधे 12वीं के अंकों के आधार पर आपको दाखिला मिल जाता है। 

ANM और GNM कोर्स के लिए भी वही बात हो जाती है। 

कई कॉलेजों में आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। 

जबकि कई कॉलेजों में आपको 12वीं के अंकों के आधार पर direct admission मिल जाता है।

B.SC Nursing कर लेने के बाद आप आगे M.SC Nursing के लिए भी जा सकते हैं। 

यह पोस्टग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स हो जाता है, और उसे पूरा कर लेने के बाद आप और भी बड़े पोस्ट पर नर्स के तौर पर नियुक्त होते हैं। 

भाषा विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग के बाद आगे एमएससी नर्सिंग के लिए भी जाते हैं। 

 नर्स कैसे बनें?

ANM कोर्स करने के बाद आप सहायक नर्स के तौर पर काम कर सकती हैं। 

GNM और B.Sc Nursing करने के बाद आप मुख्य नर्स और इसके साथ साथ और भी कई nurse संबंधी जॉब प्रोफाइल्स में जा सकती हैं। 

एक बार आप अपना नर्सिंग कोर्स पूरा कर लें, उसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों, clinics आदि समेत जिन भी संस्थानों में नर्स की जरूरत पड़ती है, वहां नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सरकारी संस्थानों की बात करें तो समय-समय पर अलग-अलग सरकारी संस्थानों में अलग-अलग नर्स के पदों पर भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए nursing degree holders से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 

ऐसी कोई भी भर्ती निकलने पर, जरूरी योग्यता रखने पर आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Private hospitals, nursing homes, clinics, आदि में भी nursing job की vacancy निकलती रहती है, nursing की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवार उनके लिए भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

नर्स बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

नर्स बनने के लिए आपको 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स करना होगा। आप ANM, GNM या B.Sc Nursing में से कोई भी नर्सिंग कोर्स करके नर्स बन सकते हैं।

नर्स का वेतन कितना है?

भारत में नर्स का औसतन वेतन 15-35 हज़ार रुपए प्रति महीने तक होता है। नर्स के पोस्ट और एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी समय के साथ बढ़ती है।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद नर्सिंग कर सकता हूं?

12वीं Arts के बाद विद्यार्थी ANM (auxiliary nursing midwifery) course में दाखिला ले सकते हैं।

नर्स बनने की सही उम्र क्या है?

Nursing courses में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होती है। तो आप 19-20-21 वर्ष की आयु तक नर्स बनते हैं, और यही इसके लिए सही उम्र सीमा है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘नर्स बनने के लिए योग्यता’ के बारे में बात की है। 

यहां हमने नर्स बनने के लिए जो भी जरुरी कोर्स हैं, उन सभी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *