इस आर्टिकल में medical education loan के बारे में बात करेंगे।
Medical education loan क्या है? Medical education loan कैसे ले सकते हैं? कौन-कौन से बैंक में लोन देते हैं और उनकी ब्याज दरें क्या रहती हैं? आदि सबकुछ।
दोस्तों डॉक्टरी और इससे संबंधित क्षेत्र की पढ़ाई करना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है, वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।
पर आज के समय में डॉक्टरी के पढ़ाई के लिए Medical education के लिए MBBS या इस जैसे कुछ दूसरे मेडिकल कोर्स की फीस आदि काफी ज्यादा हो जाती है, जिससे बहुत से विद्यार्थी आर्थिक रूप से इसके लिए सक्षम नहीं हो पाते हैं।
ऐसे में उनके लिए जो सबसे अच्छा विकल्प रहता है वह है Medical education loan का।
बहुत से विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं पर उन्हें इसके संबंध में पूरी जानकारी नहीं होती।
इस लेख में हम इसी Medical education loan से संबंधित सभी जरूरी बातों को जानेंगे।
आज हम जानेंगे
Medical education loan क्या है?
सबसे पहले बात करते हैं कि Medical education loan क्या होता है। तो जैसा कि इसके नाम से ही समझ में आता है, यह एक एजुकेशन लोन है जो कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए लिया जाता है।
जो विद्यार्थी मेडिकल की (या दुसरे कोर्स की भी) higher studies के courses की fees देने में आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं, उन्हें बैंकों की ओर से यह विकल्प दिया जाता है कि वह पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं, और बाद में पढ़ाई पूरी हो जाने पर नौकरी लग जाने के बाद वह लोन इंटरेस्ट के साथ चुका सकते हैं।
सरकार भी विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए कई तरह की schemes आदि भी चलाती है, जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
तो Medical education loan मेडिकल की पढ़ाई के लिए लिया जाने वाला लोन है आप MBBS या BDS फिर आगे MD आदि या फिर किसी diploma medical course आदि के लिए भी Medical education loan ले सकते हैं।
Medical education loan कैसे ले सकते हैं?
तो Medical education loan विद्यार्थी किसी भी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए ले सकते हैं, जिसकी फीस काफी ज्यादा है और वह खुद उसे नहीं चुका सकते।
बात करें कि मेडिकल एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं, तो इसके steps आसान ही है बस किसी भी दूसरे लोन की तरह इसके लिए भी आपके पास सभी जरुरी documents होने चाहिए।
इसके अलावा लोन के लिए जरूरी दूसरी eligibilities भी लोन के लिए अप्लाई करने वाले के पास होनी चाहिए।
Medical education loan के लिए आवदेन प्रक्रिया –
Step 1- Education loan approval के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एडमिशन कंफर्मेशन लेटर होना चाहिए। आप जिस भी मेडिकल कोर्स में दाखिला ले रहे हों, उसमें पहले अपना admission confirm कर लें।
Step 2 – Admission confirmation letter होने पर आपको बैंक जाकर Education loan के लिए apply कर देना है।
Step 3 – Application form भरकर education loan के लिए जरूरी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपको बैंक में सबमिट करना होगा। इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं इसकी जानकारी हम नीचे प्राप्त करेंगे।
Step 4 – इसके बाद bank आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों की जांच करेगा। Bank verification के बाद आपकी loan application process आगे बढ़ेगी।
Step 5 – सब कुछ सही रहने पर बैंक आपका loan approved कर देगा। और कुछ ही समय के भीतर लोन की राशि आपके बैंक का अकाउंट में आ जाएगी। या फिर कई education loan में ऐसा भी होता है कि बैंक ही समय-समय पर आपके कॉलेज को आपके हर semester/year की fees भेजता रहेगा।
यहां पढ़ें : 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
Medical education loan के लिए eligibility
अब हम मेडिकल एजुकेशन लोन के लिए जरूरी योग्यताओं की बात करते हैं।
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। हालांकि सही शर्तों के साथ विदेशों से आए भारत में पढ़ रहे विद्यार्थी भी मेडिकल एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
- Education loan के लिए आवेदक का academic record भी अच्छा होना जरूरी हो जाता है।
- Education loan के लिए विद्यार्थी का कोर्स में (यहां medical course में) admission confirm होना जरूरी होता है।
- Loan के लिए अप्लाई करने वाले विद्यार्थी के साथ एक co-applicant होना चाहिए। यह उनके माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी कोई भी हो सकते हैं।
- लोन की रकम 7.5 लाख रुपए से ज्यादा होने की स्थिति में आवेदक को बैंक को collateral जमा करना होता है।
Medical education loan के लिए required documents –
सभी तरह के एजुकेशन लोन के लिए विद्यार्थियों से लगभग एक समान डाक्यूमेंट्स ही मांगे जाते हैं।
लोन के लिए आवेदन करते वक्त जो कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट होते हैं उनकी सूची कुछ इस प्रकार है –
- Identification proof (Aadhar card, pan card आदि) और current address proof
- Age proof
- 2 passport size photo
- अभिभावक का Income proof, 2 साल का आयकर रिटर्न दस्तावेज
- पिछले 6 महीने के bank statement
- दूसरे financial documents
- विदेश में पढ़ने के लिए लोन की स्थिति में विदेशी मुद्रा permit
- संपत्ति और देनदारियों का विवरण
- पिछले कक्षा की marksheet
- विद्यार्थी की expected specified course की list
- Scholarship रहने की स्थिति में scholarship certificate की copy
- University का प्रस्ताव पत्र
- आदि
यह सारे कुछ सामान्य दस्तावेज हैं।
इसके अलावा भी विद्यार्थियों से अन्य कुछ दस्तावेजों की मांग की जा सकती है। जैसे कि नौकरी पेशा या स्वरोजगार होने की स्थिति में इसमें कुछ और डाक्यूमेंट्स भी जुड़ जाते हैं।
Documents की exact जानकारी भी आपको लोन के लिए आवेदन करते वक्त मिल जाती है आपसे जो भी दस्तावेज मांगे जाते हैं, वह सभी आपको बैंक को सबमिट करने होते हैं।
यहां पढ़ें : सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज
कौन-कौन से बैंक Medical education loan देते हैं?
अब बात आती है कि Medical education loan किस बैंक से लें? कौन-कौन से बैंक यह लोन देती है, और किस बैंक से यह लोन लेना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है?
तो भारत में जितने भी मुख्य बैंक हैं, सरकारी और प्राइवेट दोनों ही, वे सभी ही education loan प्रदान करते हैं।
हम यहां आपको top banks और उनके द्वारा दिए जाने वाले education loan के interest rate की list दे रहे हैं –
Name of the Bank | Education loan interest rate (for Indian colleges/universities) | Education loan interest rate (for Foreign colleges/universities) |
State Bank of India | 7.00% | 8.80% |
Central Bank of India | 8.50% | 8.50% |
Punjab National Bank | 7.05% | 10.65% |
Bank of Baroda | 7.70% | 8.35% |
Union Bank of India | 8.40% | 8.05% |
Axis Bank | 13.70% | 13.70% |
Bank of India | 9.05% | 9.05% |
IDBI Bank | 6.90% | 8.40% |
Canara Bank | 8.50% | 8.50% |
Federal Bank | 10.05% | 10.05% |
अलग-अलग बैंकों में एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग रहता है।
असल में इंटरेस्ट रेट की सही जानकारी के लिए विद्यार्थियों को बैंक की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करनी चाहिए, या फिर लोन के लिए apply करते वक्त भी इंटरेस्ट रेट आदि की सही जानकारी वहां मिल जाती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने मेडिकल एजुकेशन लोन के बारे में बात की है।
लेख में हमने मेडिकल एजुकेशन लोन से संबंधित सभी जरूरी बातों को अच्छे से बताने का प्रयास किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे संबंधित कोई सवाल यदि आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Hello sir mere ko loan chaiye study ke liye