दोस्तों वर्तमान में करियर के चुनाव में बहुत से विद्यार्थी doctor और engineer आदि के अलावा बिजनेस यानि व्यापार के field में भी करियर बनाना चाहते हैं।
Business और management का क्षेत्र आज के समय में सबसे ज्यादा सैलरी या कहें कमाई वाली नौकरी दिला सकता है।
और जब business की पढ़ाई की बात होती है तो MBA का नाम ही लिया जाता है।
Finance marketing, banking sector और इसके अलावा भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें MBA करके बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।
MBA के बाद रोजगार के काफी बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, पर MBA को एक काफी महंगा कोर्स भी माना जाता है।
और इसी से संबंधित एक common सवाल बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि आखिर MBA करने में कितना पैसा लगता है? या विद्यार्थी कुल कितने के खर्च में अपनी mba की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं?
यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करेंगे, जानेंगे कि आखिर MBA करने में कितना पैसा लगता है?
भारत में एमबीए करने के लिए विद्यार्थियों को कितने तक का खर्च आ सकता है? कुल मिलाकर, MBA के पूरे खर्च के बारे में अच्छे से जानेंगे।
आज हम जानेंगे
MBA करने में कितना पैसा लगता है?
सीधे-सीधे कहें तो भारत में एमबीए कोर्स की औसतन फीस 2-5 लाख रुपए से लेकर आगे 25-30 लाख रुपए तक भी जा सकती है।
जब हम बात करते हैं कि एमबीए करने में कितना खर्च आता है तो इसका सामान्य अर्थ यही है कि एमबीए कोर्स की फीस कितनी होती है।
क्योंकि निश्चय ही किसी भी कोर्स को करने में कितना खर्च आता है, का मतलब उस कोर्स की फीस ही हो जाती है।
कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों से एमबीए के कोर्स के लिए जो फीस ली जाती है उसमें सामान्यतः हॉस्टल फीस, mess यानी की खाने पीने की फीस, फिर tuition fees और study material आदि सभी शामिल ही होते हैं।
अब MBA की फीस अलग-अलग कॉलेजों/universities में अलग-अलग होती है।
कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से एमबीए कोर्स के लिए फीस का निर्धारण करती है, और यह फीस कई बातों पर निर्भर करती है।
आप MBA के लिए जिस college में दाखिला ले रहे हैं, उस कॉलेज की ranking कितनी अच्छी है, फ़ीस इस पर भी निर्भर करता है।
जितना अच्छा college होगा, fees भी उसी हिसाब से ज्यादा रहती है।
उसके बाद आपका college किस शहर में है, यह बात भी फीस में प्रभाव डालती है। बड़े शहरों के mba कॉलेजों की फीस ज्यादा हो सकती है।
इसके बाद जो सबसे जरूरी बात हो जाती है वह है कि आप एक सरकारी कॉलेज से MBA करते हैं, या एक private college से।
निश्चित तौर पर सरकारी कॉलेजो में MBA course की फीस कम लगती है जबकि प्राइवेट कॉलेज सरकारी की तुलना में काफी ज्यादा फीस वसूलते हैं।
सरकारी कॉलेज से एमबीए करने में कितना खर्च आता है?
यदि विद्यार्थी का एमबीए कोर्स में किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला हो जाता है, तो वहां उसे फीस के रूप में काफी कम रुपए देने होते हैं।
सरकारी कॉलेजों से विद्यार्थी औसतन 50,000 से लेकर 2-2.5 लाख तक की fees में MBA कर सकते हैं। अब हर सरकारी कॉलेज में भी यह fees अलग अलग होती है।
Fees की सबसे सही जानकारी के लिए विद्यार्थी in person जाकर college visit कर सकते हैं, और fees की सटीक जानकारी ले सकते हैं।
लेकिन सरकारी कॉलेजों में mba में दाखिले के लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।
आपने MBA में प्रवेश के लिए CAT, GMAT, XAT आदि जैसी entrance exams का नाम सुना होगा। यह परीक्षाएं काफी कठिन होती है, और इनके बाद ही आप गवर्नमेंट mba कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं।
इसीलिए शुरू से ही mba करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए।
प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने में कितना खर्च आता है?
यदि विद्यार्थी एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित नहीं कर पाते हैं, तो भी उनके पास प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करने का विकल्प रहता है।
लेकिन प्राइवेट कॉलेज से एमबीए की फीस काफी ज्यादा हो सकती है।
बड़े और प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज एमबीए के लिए विद्यार्थियों से 15-20 लाख या उससे भी ज्यादा तक की फीस ले सकते हैं।
कुछ private colleges में तो MBA की सिर्फ college fees 30 लाख तक भी पहुंच जाती है।
प्राइवेट कॉलेज में विद्यार्थी merit basis ही MBA में दाखिला ले सकते हैं, हालांकि कुछ प्राइवेट कॉलेज भी अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।
IIMs में MBA की पढ़ाई का खर्च
जिस तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए देश में IITs हैं, उसी तरह एमबीए यानी कि बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए देश में IIMs हैं।
बहुत से विद्यार्थी एमबीए के लिए IIMs में दाखिला चाहते हैं।
भारत में कुल 20 IIMs हैं, और यहां पर एमबीए करने में आने वाले खर्च की बात करें, तो MBA के लिए IIMs का fee structure कुछ इस प्रकार है –
- IIM Bangalore: Indian Institute of Management
Fees – 23.20 lakhs
- IIM Lucknow: Indian Institute of Management
Fees – 19.25 lakhs
- IIM Kozhikode: Indian Institute of Management
Fees – 19.00 lakhs
- IIM Ahmedabad: Indian Institute of Management
Fees – 23 lakhs
- IIM Calcutta: Indian Institute of Management
Fees – 22.50 lakhs
- IIM Indore: Indian Institute of Management
Fees – 16.50 lakhs
- IIM Trichy: Indian Institute of Management Tiruchirappalli
Fees – 16.50 lakhs
- IIM Shillong: Indian Institute of Management
Fees – 15.00 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Udaipur
Fees – 17.59 lakhs
- IIM Kashipur: Indian Institute of Management
Fees – 14.75 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Amritsar
Fees – 12.00 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Sirmaur
Fees 11.75 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Ranchi
Fees – 15.30 lakhs
- IIM Nagpur: Indian Institute of Management
Fees – 13.75 lakhs
- IIM Visakhapatnam: Indian Institute of Management
Fees – 13.65 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Bodhgaya Bihar
Fees – 10.60 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Sambalpur
Fees – 12.00 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Jammu
Fees – 13.80 lakhs
- Indian Institute of Management (IIM) Raipur
Fees – 14.21 lakhs
- IIM Rohtak: Indian Institute of Management
Fees – 16.65 lakhs
देश के कुछ शीर्ष MBA colleges से MBA करने में कितना पैसा लगता है?
- Delhi School of Economics (DSE)-Delhi University
Fees – 0.35 lakhs
- MBA (Financial Markets) University School of Management Studies (USMS) – Guru Gobind Singh Indraprastha University
Fees – 0.60 lakhs
- University Business School Chandigarh-Panjab University
Fees – 0.31 lakhs
- SIMSREE Mumbai: Sydenham Institute of Management Studies And Research And Entrepreneurship Education
Fees – 1.36 lakhs
- MANAGE Hyderabad: National Institute of Agricultural Extension Management
Fees – 4.05 lakhs
- PUMBA: Department of Management Sciences University of Pune
Fees – 2.45 lakhs
- Patna University Patna
Fees – 1.07 lakhs
- AmrutMody Ahmedabad: AmrutMody School of Management – AMSoM – University Ahmedabad
Fees – 2.56 lakhs
- BITS Pilani – Deptt of Management
Fees – 9.00 lakhs
- Prin. L. N. Welingkar Institute of Management Development & Research
Fees – 11.04 lakhs
- Xavier Institute of Management, XIMB
Fees – 19.50 lakhs
- TAPMI Manipal: T A Pai Management Institute
Fees – 15.10 lakhs
- GIM Goa: Goa Institute of Management
Fees – 17.21 lakhs
- Shri Dharmasthala Manjunatheshwara Institute for Management Development (SDMIMD) Mysore
Fees – 11.20 lakhs
- IMS Ghaziabad
Fees – 7.95 lakhs
- Loyola Institute of Business Administration (LIBA) Chennai
Fees – 15.26 lakhs
- IRMA Anand: Institute of Rural Management
Fees – 15.17 lakhs
- K J Somaiya Institute of Management, Mumbai
Fees – 16.29 lakhs
- SCMHRD Pune: Symbiosis Centre For Management And Human Resource Development
Fees – 17.43 lakhs
- New Delhi Institute of Management (NDIM) Delhi
Fees – 8.25 lakhs
- Institute Of Management Technology (IMT) Nagpur
Fees – 12.10 lakhs
- Chandragupt Institute of Management (CIMP) Patna
Fees – 7.65 lakhs
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एमबीए करने में आने वाले खर्च के बारे में बात की है।
Corporate world में एक अच्छी खासी नौकरी के लिए एमबीए एक बेहतरीन विकल्प है।
वर्तमान में बहुत से विद्यार्थि MBA के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें एमबीए करने में आने वाले पूरे खर्च के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए और हमने ऊपर इसी की बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।