महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब | Mahilaon ke liye Ghar baithe job

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब’।‌ 

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कौन-कौन से हैं? 

महिलाएं घर बैठे कौन-कौन सी जॉब कर सकती हैं? 

दोस्तों आज के समय में बहुत सी महिलाएं घर बैठे काम करती हैं, और उससे अच्छे खासे पैसे कमाती हैं। 

आज के समय में बहुत से ऐसे काम है जिन्हें महिलाएं घर बैठे ही आसानी से कर सकती हैं। 

अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्र में बहुत से घर बैठे किए जा सकने वाले काम हैं। 

पर कई महिलाओं को इन कामों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती, और वे इसकी जानकारी चाहती हैं कि महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कौन-कौन से हैं?

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

महिलाओं के लिए घर बैठे किए जा सकने वाले सबसे लोकप्रिय काम कौन-कौन से हैं, उन सभी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

आज हम जानेंगे

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब की सूची में आने वाले कुछ सबसे मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –

  • Freelancing‌ (फ्रीलांसिंग)
  • Content Writing ( कंटेंट राइटिंग)
  • Data Entry (डाटा एंट्री)
  • Online Tutor (ऑनलाइन ट्यूटर)
  • Blogging (ब्लॉगिंग)
  • Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
  • Packing Job (पैकिंग जॉब)
  • Sewing Job (सिलाई का काम)
  • Translator (ट्रांसलेटर)
  • Web Developer (वेब डेवलपर)
  • Video Editing (वीडियो एडिटिंग)
  • Digital Marketing Services (डिजिटल मार्केटिंग सर्विस)
  • Call Centre Representative (कॉल सेंटर रिप्रेजेंटेटिव)
  • Tiffin Services (टिफिन सेवा)
  • Baby Care Taker (बच्चे की देखभाल करना)
  • Virtual Assistant (वर्चुअल असिस्टेंट)
  • Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर)
  • Proofreading (प्रूफरीडिंग)
  • Interior Designer (इंटीरियर डिजाइनर)
  • Fashion Designer (फैशन डिजाइनर)
  • Graphic Designing (ग्राफिक डिजाइनर)
  • आदि 

यह सभी आज के समय में कुछ सबसे पॉपुलर घर बैठे किए जा सकने वाले जॉब्स हैं, जिन्हें जरूरी योग्यता रखने वाली महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं। 

इनमें अच्छी खासी शैक्षणिक योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए भी जॉब हैं, और कम पढ़े लिखे या फिर सिलाई-कढ़ाई जैसे किसी काम का हुनर रखने वाली महिलाओं के लिए भी जॉब है। 

इस सूची में ज्यादातर काम ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन किया जाता है।

इसमें ब्लॉगिंग से लेकर फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, डिजाइनिंग आदि जैसे काम हैं।

जाहिर है इन कामों को महिला और पुरुष उम्मीदवार दोनों ही घर बैठे कर सकते हैं, पर हम यहां मुख्य रूप से महिलाओं की बात कर रहे हैं। 

एक-एक करके इन घर बैठे किए जा सकने वाले जॉब्स के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में बात कर लेते हैं।

Freelancing‌ (फ्रीलांसिंग)

फ्रीलांसिंग का मतलब किसी एक कंपनी के लिए परमानेंट एम्पलाई के तौर पर काम ना करके अलग-अलग कंपनी के लिए या फिर जहां से भी आपको काम मिलता है, उनके लिए काम करना होता है। 

बहुत सी कंपनियां अलग-अलग कामों के लिए freelancers को ढूंढती हैं। 

अगर आपको कोई भी काम आता है जैसे कि वेब डेवलपमेंट या वीडियो एडिटिंग या अन्य कोई भी काम तो आप किसी एक क्लाइंट या किसी कंपनी के लिए घर बैठे ही वह काम कर सकते हैं और उस काम के बदले अपनी फीस ले सकते हैं। 

Freelancer, Fiverr, upwork जैसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से आप फ्रीलांसिंग का काम ढूंढ सकते हैं। 

Content Writing ( कंटेंट राइटिंग)

यदि आपकी लिखने में रुचि है, और आप किसी एक क्षेत्र या विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग का काम भी कर सकती हैं। 

बहुत सी वेबसाइट या पब्लिकेशंस भी कंटेंट राइटर की तलाश में रहते हैं। 

आपको दिए गए विषय पर आर्टिकल या ब्लॉग्स लिखने होते हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

किसी भी प्राइवेट नौकरी खोजने की वेबसाइट आदि पर आपको आसानी से कंटेंट राइटर की जॉब मिल सकती हैं। 

यदि आप अच्छा लिखते हैं तो आपको उसके बदले अच्छी fees या कहें सैलरी भी मिलती है। 

Data Entry (डाटा एंट्री)

घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकने वाले कामों में डाटा एंट्री भी काफी लोकप्रिय है, और महिलाएं भी इसे आसानी से कर सकती हैं। 

सभी कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशंस में डाटा एंट्री का काम होता ही है। 

इसमें आपको बेसिकली दिए गए data को सुव्यवस्थित तरीके से टेबुलर फॉर्म में या फिर जैसे भी कहा जाए, कंप्यूटर पर इंटर करना होता है।

डाटा एंट्री का काम भी आप आसानी से ऑनलाइन ढूंढ सकती हैं, और इसके बदले आपको पैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Online Tutor (ऑनलाइन ट्यूटर)

अगर आपकी पढ़ाने में रुचि है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर का काम भी कर सकती हैं। 

आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई वैसे भी ज्यादा चलन में है। 

बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिन पर ऑनलाइन पढ़ाई की जाती है, और उनमें पढ़ाने के लिए वे ट्यूटर यानी टीचर की तलाश में रहते हैं। 

आपका जो भी सबसे अच्छा हो आप उसकी ट्यूटर बन सकती हैं। 

यह काम भी आप अपने घर बैठे ही अपने लैपटॉप या फोन से कर सकती हैं।

Blogging (ब्लॉगिंग)

घर बैठे किए जा सकने वाले ऑनलाइन कामों में ब्लॉगिंग एक काफी बड़ा नाम है। 

ब्लॉगिंग का मतलब आप बेसिकली एक वेबसाइट चलाना समझ सकते हैं। 

इसमें आपको वेबसाइट बनाकर उस पर ब्लॉग पोस्ट लिखने होते हैं। 

आप जिस सब्जेक्ट पर अच्छी जानकारी रखते हैं, उस पर एक वेबसाइट बना सकते हैं और फिर उस पर ब्लॉग लिख सकते हैं। 

जब आपकी वेबसाइट पर ज्यादा संख्या में लोग पढ़ने के लिए आएंगे तब आप ऐड रिवेन्यू से पैसे कमाते हैं। 

यह भी एक ऐसा काम है जिसे बिल्कुल घर बैठे इंटरनेट पर आसानी से किया जा सकता है। 

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है कि यदि कोई आपके द्वारा दिए गए लिंक से ऑनलाइन कुछ सामान खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। 

इसके लिए आपको ई कॉमर्स जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है, और फिर यदि आपके पास किसी भी सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं, या फिर आपके पास कोई वेबसाइट है, या फिर आप व्हाट्सएप आदि पर भी products का link दे सकते हैं।

और अगर उस लिंक से जाकर कोई वह सामान खरीदता है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं। 

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग सही तरीके से कर पाएं तो आप इससे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। 

Packing Job (पैकिंग जॉब)

ऐसी महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी-लिखी ना हो, उनके लिए घर बैठे किए जा सकने वाले जॉब में पैकिंग करने का काम एक अच्छा विकल्प है। 

फैक्ट्री में, या जहां भी छोटी चीजें बनती हो जिन्हें पैक करने की जरूरत होती है, वहां से महिलाएं पैकिंग का काम ले सकती हैं, और अपने घर बैठकर भी पैकिंग कर सकती हैं। 

इसके लिए उन्हें अपने आसपास के किसी फैक्ट्री या ऐसे किसी जगह से पैकिंग का काम लेना होता है। 

Sewing Job (सिलाई का काम)

यदि आपको सिलाई का काम आता है तो बेशक आप घर बैठे वह भी कर सकती हैं, और उससे भी ठीक-ठाक कमाई कर सकती हैं। 

बहुत सी महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का अच्छा काम आता है। 

गांव और शहर दोनों में ही आपको आसानी से सिलाई का काम मिल जाता है। 

आज के समय में एक दर्जी बन कर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं, पर जाहिर है काम आप घर बैठे ही कर सकती हैं।

Translator (ट्रांसलेटर)

किसी कंपनी को या फिर किसी क्लाइंट को जिसे अपना बिजनेस इंटरनेशनल ले जाना है, दूसरी भाषा में बात करने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है। 

अगर आपको 2-3 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं आती हैं तो आप आसानी से ट्रांसलेटर का जॉब कर सकती हैं। 

आज के समय में बिज़नस डील आदि भी ऑनलाइन कॉल पर होते हैं, तो ट्रांसलेटर का काम भी आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकती हैं।

इनके अलावा अन्य जो काम बचते हैं, जैसे Web Developer, Video Editing, Digital Marketing Services, Call Centre Representative, Baby Care Taker Virtual Assistant, Social Media Manager, Proofreading, Interior Designer, Fashion Designer, Graphic Designing आदि, सभी ऐसे काम है जिन्हें जरूरी योग्यताएं रखने वाली महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकती हैं, और आपनी अच्छी खासी इनकम भी कर सकती हैं।

घर बैठे महिलाएं क्या काम कर सकते हैं?

सिलाई- कढ़ाई का काम, कोचिंग क्लास, टिफिन सर्विस सेंटर, कंटेंट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, youtube, एफिलिएट मार्कटिंग आदि जैसे कई काम महिलाएं घर बैठे कर सकते हैं।

घर पर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

बेकरी बिजनेस, अगरबत्ती बनाने के बिजनेस, टिफिन सर्विस बिजनेस, सिलाई का काम, पैकिंग का काम, यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग आदि जैसे कई बिजनेसेज आप घर बैठे कर सकते हैं।

हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?

सिलाई सेंटर, टिफिन सर्विस, बेकरी, डेयरी, डांस क्लास, होम ट्यूशन आदि जैसे कई बिजनेस है जिन्हें हाउसवाइफ घर पर शुरू कर सकती हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब’ के ऊपर चर्चा की है। 

Freelancing‌, Content Writing, Data Entry, Online Tutor, Blogging शादी जैसे कई काम महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकती हैं। 

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। 

यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *