आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि BCA में एडमिशन कैसे लें? या BCA में एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
दोस्तों 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी bachelor level courses के लिए जाते हैं।
अब इनमें विकल्प बहुत सारे हैं, जिनमें से विद्यार्थी अपने 11वीं 12वीं के विषय और योग्यता के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
जिन विद्यार्थियों की कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लीकेशंस में रूचि होती है और जो आगे चलकर इससे संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनमें से बहुत से विद्यार्थी BCA यानी Bachelor of Computer Application में दाखिला लेते हैं।
आज के समय में BCA काफी पॉपुलर कोर्स है, इसलिए बहुत से विद्यार्थी इसकी तरफ जाते हैं।
BCA चुनने की सोचने वाले कई विद्यार्थियों के मन में इसमें दाखिले को लेकर भी सवाल रहते हैं कि –
BCA में एडमिशन कैसे लें? या वे BCA में एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
अच्छे से जानेंगे कि बीसीए कोर्स में दाखिला पाने की क्या प्रक्रिया है?
इसलिए यदि आप भी इस प्रश्न का विस्तार से जवाब चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।
आज हम जानेंगे
BCA में एडमिशन कैसे लें?
BCA के कोर्स में दाखिला आप या तो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं। या फिर बहुत से कॉलेज आपको सीधा admission भी देते हैं।
यदि आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में बीसीए में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
वहीं किसी प्राइवेट या फिर सामान्य कॉलेज में आप सीधा अपनी 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला पा सकते हैं।
तो BCA कोर्स में दाखिला मुख्यत: दो तरीके से ही होता है –
- Entrance exam basis
- Merit Basis
दूसरे किसी भी पॉपुलर कोर्स की तरह bca के लिए भी यह बात लागू होती है, कि यदि आप एक अच्छे और नामी सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बीसीए करना चाहते हैं इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
BCA में दाखिले के लिए कई सारी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
लेकिन सामान्यत: प्राइवेट कॉलेज में (या कई सरकारी कॉलेजों में भी) बीसीए में दाखिले के लिए आपको कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।
यदि 12वीं में आपके अच्छे अंक हैं तो आप आसानी से बीसीए में दाखिला प्राप्त कर लेंगे।
असल में अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग यूनिवर्सिटी में बीसीए की दाखिले की प्रक्रिया में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
इसकी सटीक जानकारी आप कॉलेज वेबसाइट या फिर खुद कॉलेज विजिट करके ज्यादा बेहतर प्राप्त कर सकते हैं।
पर generally जब BCA में प्रवेश की की बात होती है तो यह तो प्रवेश परीक्षा से गुजरने का विकल्प है या फिर direct merit basis पर।
अब BCA कोर्स में दाखिला पाने के इन दोनों मुख्य तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से बात कर लेते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Entrance exams के माध्यम से BCA में admission कैसे लें?
BCA ही नहीं बल्कि अन्य किसी प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी, ज्यादातर विद्यार्थियों की इच्छा एक अच्छे और नामी सरकारी कॉलेज से ही उस कोर्स को करने की होती है। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
बीसीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं की बात करें तो, इनमें –
- SET
- AIMA UGAT,
- IPU-CET,
- GSAT
- BUMAT
कुछ सबसे मुख्य नाम हैं।
अच्छे और नामी सरकारी कॉलेज से बीसीए करने के कई फायदे होते हैं, जिनमें सरकारी कॉलेजों की कम फीस ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा कारण होता है।
बीसीए में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर दोनों पर आयोजित की जाती हैं।
देश के top universities से BCA करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं।
वहीं बहुत से विद्यार्थी किसी राज्य विशेष में अच्छे सरकारी कॉलेज BCA में दाखिले के लिए राज्य स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।
BCA में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा कोई कठिन नहीं होती है।
इसमें 11 वीं 12 वीं स्तर तक के ही प्रश्न पूछे जाते हैं।
यदि आप प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उस परीक्षा में आए अंकों और आपके वर्ग आदि के आधार पर आपको कॉलेज अलॉट होता है फिर काउंसलिंग आदि की प्रक्रिया के बाद आपका एडमिशन वहां हो जाता है।
तो यदि आप कम fees में किसी अच्छे कॉलेज से BCA करना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
BCA में Direct admission कैसे लें?
सामान्यत: प्राइवेट कॉलेज बीसीए में दाखिले के लिए किसी तरह की प्रवेश परीक्षा नहीं लेते हैं।
पर कई बार सरकारी कॉलेज के साथ भी यही बात देखी जाती है कि बिना किसी प्रवेश परीक्षा के वे सीधे आपको BCA में दाखिला दे देते हैं।
इसकी प्रक्रिया किसी सामान्य कॉलेज में किसी course में दाखिला लेने के जैसे ही होती है।
हर साल कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के लिए फॉर्म निकाले जाते हैं, जैसे विद्यार्थी ऑनलाइन (सामान्यत:) भर सकते हैं।
उसके बाद उनके 12वीं के अंकों के आधार पर college merit list (सामान्यतः दो या तीन merit list) जारी करता है, जिसमें यदि आपके 12वीं में अच्छे अंक हैं तो आपको आसानी से उस कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।
इसके लिए किसी प्रवेश परीक्षा आदि से गुजरने की कोई जरूरत नहीं होती है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके 12वीं में थोड़े अच्छे अंक आएं हों।
बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस प्रक्रिया के तहत भी किसी कॉलेज में BCA में डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं।
कुछ college interview के आधार पर भी एडमिशन देते हैं?
हालांकि बहुत कम, पर कॉलेजों में बीसीए में दाखिला इंटरव्यू के आधार पर भी दिया जाता है।
इसमें basically एडमिशन तो आपको आपके 12वीं के अंकों आदि को देख कर ही दिया जाता है, बस एडमिशन से पहले उस कॉलेज में आप को बुलाकर आपका इंटरव्यू लिया जाता है।
और यदि आप उसमें पास होते हैं तो आपका एडमिशन उस कॉलेज में बीसीए में हो जाता है।
हालांकि यह ज्यादा सामान्य केस नहीं है, सामान्यत: बीसीए में दाखिले के लिए आपको ऊपर बताए गए दोनों में से किसी एक प्रक्रिया से ही गुजरना होता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि बीसीए में एडमिशन कैसे लें?
या BCA में दाखिला लेने की क्या लेने की क्या प्रक्रिया होती है?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि मन में हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Agar antrus exam hoga to use kaise pass karenge