सरकारी नौकरी फॉर्म 2023 | Government jobs form 2023

दोस्तों इस आर्टिकल में हम सरकारी नौकरी फॉर्म 2022 के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों सरकारी नौकरियां हमेशा से ही ज्यादातर युवाओं का लक्ष्य रहता है। 

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी सरकारी अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए प्रिपरेशन करते हैं, और हर साल आयोजित अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। 

हर साल कई अलग-अलग सरकारी नौकरियां के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं, इनमें से कई सरकारी नौकरियां हर साल वैकेंसी निकालती है जबकि कुछ, कुछ समय समय के अंतराल में भर्ती मांगते हैं। 

ऐसे में जो विद्यार्थी में नए- नए eligible होते हैं, या दुसरे विद्यार्थी भी, हर साल निकलने वाली सरकारी नौकरी फॉर्म की जानकारी चाहते हैं।

सरकारी नौकरी फॉर्म 2022

यहां हम मुख्य तौर पर सरकारी नौकरी फॉर्म 2022 के बारे में बात करेंगे। 

यहां हम सरकारी नौकरी फॉर्म ऑनलाइन के बारे में जानेंगे। इस साल के मुख्य upcoming government job forms 2022 के बारे में ही हम यहां बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

सरकारी नौकरी form 2022 

दोस्तों हर साल कई अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म निकलते हैं। 

इसमें रेलवे से लेकर एसएससी, बैंकिंग डिफेंस क्षेत्र, पुलिस, स्टेट डिपार्टमेंट, PSUs, UPSC, Government teacher आदि समेत सभी आ जाते हैं। 

इस साल, 2022 में भी इन अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी के फॉर्म निकाले जाएंगे, और कुछ निकाले जा भी चुके हैं। 

अब हम 2022 के मुख्य सरकारी नौकरियों के form के बारे में बात कर लेते हैं। 

किन किन पदों पर सरकारी नौकरी फॉर्म 2022 निकाले गए हैं, इससे संबंधित है जरूरी dates क्या हैं, आदि।

Railway के सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Central Railway में Junior Technical Associate के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 14 March  2022 है।       
  • RailTel (RCIL)     में Managerial पोस्ट पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है, जिसकी अंतिम तारीख 23 February 2022 है।       
  • East Coast Railway में Nursing Superintendent, Pharmacist, और कुछ अन्य पदों पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिससे संबंधित तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।       
  • Rail Coach Factory, Kapurthala में Sportspersons    के पद पर सरकारी नौकरी  फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 23 March 2022 है।
  • South East Central Railway (SECR)  में Sportspersons के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 5 March 2022 है।       
  • South Western Railway (SWR) में Sportspersons खेतवा सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है, जिसकी अंतिम तारीख    20 March 2022 है।
  • Indian Railway में Indian Railway Management Services में सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिससे संबंधित तारीख जल्द घोषित की जाएगी।   
  • East Coast Railway में    Pharmacist, Dispensary Assistant, Shop Floor, Supervisor और कुछ अन्य पदों पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है, जिसकी आखिरी तारीख 7 March 2022 है।

SSC के सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Staff Selection Commission (SSC)  के Combined Graduate Level (CGL) Exam के लिए अप्लाई करने की तारीख 23 January 2022 थी।
  • Staff Selection Commission (SSC)  के Combined Higher Secondary 10+ Level के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 March 2022 है।
  • Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) में Junior Engineer के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली थी, जिसकी अंतिम तारीख 22 February 2022 थी।   
  • Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के अंतर्गत Junior Hindi Translator, Sub Divisional Officer Grade-II, and Hindi Typist के सरकारी नौकरी फॉर्म निकली थी जिसकी अंतिम तारीख 27 January 2022 थी।     
  • Uttarakhand Subordinate Selection Commission (UKSSSC) में Constable (Male) and Fireman (Male/ Female)    के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली थी जिसकी अंतिम तारीख 16 February 2022 थी।
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC) में Traffic Constable and Junior Fisheries Technical Assistant (JFTA) के सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिस से संबंधित तारीख जल्द announce कर दी जाएंगी।
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC) में Assistant Training Officer (ATO) की सरकारी नौकरी फॉर्म से संबंधित तारीख जल्द जारी की जाएगी।       
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC)  के अंतर्गत Combined Graduate Level Recruitment-2021 Exam की तारीख जल्द जारी की जाएगी।
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC)  में Primary Investigator का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 23 January 2022 है।
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC)  में ही Welfare Extension Officer का फॉर्म निकला है जिससे संबंधित सूचना जल्द जारी की जाएगी।
  • Odisha Staff Service Commission (OSSC)  में ही Technical Assistant का फॉर्म निकला है जिसकी सूचना जल्द जारी की जाएगी।
  • Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) में Excise Constable सरकारी नौकरी का फार्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 26 March 2022 है।
  • Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)    में ही CGL Exam का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 3 March 2022 है।

PSUs में सरकारी नौकरी के फार्म 2022

  • Bharat Electronics Limited (BHEL)  में Apprentice की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 13 March 2022 है   
  • RailTel Corporation of India Limited (RCIL)    में Managerial पोस्ट पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख    23 February 2022 थी।   
  • Oil India Limited में Manager, Superintending Engineer, Superintending Medical Officer और अन्य पदों पर सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 15 March 2022 है।
  • NTPC Limited    में Mining Sirdar और Mining Overman के पद पर सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 15 March 2022 है।
  •  Bharat Electronics Limited में Project Engineer-I, Trainee Engineer-I के सरकारी नौकरियों का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 20 March है।

Defence में सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Indian Army में Multi Tasking Staff के पलभर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 11 March 2022 है।   
  • Indian Army में Technical Entry Scheme (TES) 10+2 Entry 46 Course    पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है, जिसकी अंतिम तारीख 23 February 2022 है।
  • Indian Navy में Pharmacist के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है, जिसकी अंतिम तारीख 21 April 2022 है।
  • Indian Navy में SSC IT Officer के post पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 12 March 2022 है।   
  • Assam Rifle में Rifleman General Duty, Havildar Clerk, Warrant Officer Radio Mechanic, Havildar Operator Radio & Line, Rifleman Armourer, Rifleman Laboratory Assistant, Rifleman Nursing Assistant, Rifleman Washerman and Rifleman AYA के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 12 March 2022 है।   
  • Coast Guard में    Assistant Commandant के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है जिसकी अंतिम तारीख 26 February 2022    है।   
  • Ministry of Defence में Tally Clerk, MTS, Steno और अन्य Group C Posts    पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है।
  • CDM, Indian Army में MTS, LDC के पद पर सरकारी नौकरी फॉर्म निकली है। 
  • Naval Ship Repair Yard में Civil Motor Driver and Pharmacist के पद पर vacancy निकली है। 

Bank में सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • State Bank of India (SBI) में Specialist Cadre Officer के सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 25 February 2022 है।
  • Telangana State Cooperative Apex Bank Ltd (TSCAB) में Staff Assistant & Assistant Manager के सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 6 March 2022 है।
  • Central Bank of India में Various Posts पर सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 28 February 2022    थी।   
  • Bank of Baroda में Business Correspondent Supervisor कि सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 25 February 2022 थी।
  • Nainital Bank    में Clerk and MT के पास पास सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 25 February 2022 थी।
  • Bank of Baroda में Head/ Dy. Head, Manager और Sr. Manager की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 15 March 2022 है।

UPSC के सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा Assistant Editor, Assistant Director, Economic Officer, Administrative Officer, Mechanical Marine Engineer, Lecturer, Scientist, Chemist, Junior Mining, Research Officer, और Assistant Professor के सरकारी नौकरी के फॉर्म के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 January 2022 थी।   
  • Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ही Assistant Professor, Stores Officer, and Assistant Mineral Economist के सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 3 March 2022 है।

State PCS में सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Tripura Public Service Commission (TPSC) में Medical Officer के सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है।
  • Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)  में Scientific Officer (Physics, Chemistry and Biology) के पद पर सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है।
  • Karnataka Public Service Commission (KPSC) के अंतर्गत Assistant Engineers के पद पर सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 30 March 2022 है।       
  • Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) में Forest Service Exam 2021- 22 का फॉर्म निकला है, जिसकी अंतिम तारीख 3 March 2022 है।   
  • Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC) में Naib Tehsildar, Class-II (Gazetted) सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 27 January 2022 है।   
  • Bihar Public Service Commission (BPSC) में Assistant Public Sanitary & Waste Management Officer की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है।
  • Arunachal Pradesh Public Service Commission (APPSC) में PGT    का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 11 March 2022 है।
  • Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) में Assistant Professors की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी अंतिम तारीख 25 March 2022 है।

Police में सरकारी नौकरी के फॉर्म 2022

  • Assam Police में Constables (WO/WT/OPR, Messenger, Carpenter, UB & Dispatch Rider), Squad Commander, और Driver (Operator) कि सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी आखिरी तारीख 17 मार्च 2022 है।
  • CISF में Head Constable (General Duty) की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।   
  • CISF में Fireman कि सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिसकी आखिरी तारीख     04 March 2022 है।
  • Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)    में Head Radio Operator/Head Mechanic Operator और Assistant Operator/Director की सरकारी नौकरी का फॉर्म निकला है, जिस की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 थी।   
  • Rajasthan Police में Constable के पद पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 थी।

ये सारे इस साल के कुछ मुख्य सरकारी नौकरी फॉर्म 2022 थें। 

इनके अलावा भी कई सारी सरकारी नौकरियों के फॉर्म 2022 में निकाले जाएंगे, जिसकी जानकारी विद्यार्थियों से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट आदि से ले सकते हैं। 

विद्यार्थियों को लेटेस्ट सरकारी नौकरी फॉर्म के बारे में पता करते रहना चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने सरकारी नौकरी फॉर्म 2022 के बारे में बात की है। 

हर साल अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म निकाले जाते हैं। 

इस लेख में हमने सरकार के अलग-अलग विभागों से साल 2022 के कुछ मुख्य सरकारी नौकरी फॉर्म के बारे में बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *