इस आर्टिकल में हम जीएनएम सिलेबस इन हिंदी 2023 के बारे में बात करेंगे। GNM syllabus in Hindi 2023
दोस्तों 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी अपने चुने करियर के हिसाब से अलग-अलग courses में दाखिला लेते हैं।
विद्यार्थी (खासतौर पर लड़कियां) जो मेडिकल फील्ड में नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं, उसमें से बहुत GNM में admission लेती हैं, जो एक पॉपुलर नर्सिंग कोर्स है।
अब किसी भी अन्य कोर्स की तरह जीने से जुड़ा भी एक महत्वपूर्ण सवाल है कि GNM में पढ़ना क्या होता है? यानी जीएनएम का सिलेबस क्या रहता है? जीएनएम सिलेबस इन हिंदी 2023?
इस आर्टिकल में हम GNM course syllabus 2023 in Hindi को ही जानेंगे।
यहां हम GNM nursing course के syllabus के बारे में पूरे detail में चर्चा करेंगे।
यदि आप जीएनएम कोर्स के सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहें और इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।
आज हम जानेंगे
GNM syllabus in Hindi 2023
GNM 3 साल का एक नर्सिंग कोर्स है जिसका पूरा नाम General Nursing Midwifery होता है।
यह कुल मिलाकर 3.5 साल का एक नर्सिंग कोर्स होता है जिसमें 3 साल की पढ़ाई और 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है।
यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है जिसे कर लेने के बाद आप एक नर्स के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
इस लेख में हम मुख्यतः जीएनएम कोर्स के सिलेबस के बारे में बात कर रहे हैं, और जैसा कि हमने जाना कि इस कोर्स में 3 साल की पढ़ाई होती है, इसीलिए हम जीएनएम कोर्स के तीन सालों में पढ़ाए जाने वाले विषयों यानी GNM syllabus को year wise देख लेते हैं।
GNM 1st Year Syllabus (GNM के पहले साल का सिलेबस)
GNM के पहले साल में विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषय पढ़ने होते हैं –
- Anatomy and physiology (शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान)
- Microbiology (कीटाणु-विज्ञान)
- Bio Sciences (बायो साइंसेज)
- Basics of Nursing (नर्सिंग की मूल बातें)
- First Aid (प्राथमिक चिकित्सा)
- Applied science (व्यावहारिक विज्ञान)
- Psychology (मनोविज्ञान)
- Civics (नागरिक सास्त्र)
- Nursing Foundation (नर्सिंग फाउंडेशन)
- Health Education and Communication Skills (स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल)
- Nutrition (पोषण)
- Community Nursing (सामुदायिक नर्सिंग)
- Environmental Sanitation (पर्यावरण स्वच्छता)
- English (अंग्रेज़ी)
- Computer Education (कंप्यूटर शिक्षा)
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
GNM के पहले साल में विद्यार्थियों को कुल मिलाकर ये सारे विषय पढ़ने होते हैं।
इनमें से Anatomy and physiology, Microbiology, Bio Sciences, Basics of Nursing आदि जैसे विषय मुख्य रहते हैं।
और उसके अलावा English, Computer Education, Co-curricular Activities आदि जैसे विषय एडीशनल सब्जेक्ट के रूप में पढ़ने होते हैं।
GNM 2nd Year सिलेबस (GNM के दुसरे साल का सिलेबस)
GNM के दुसरे साल में विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषय पढ़ने होते हैं –
- Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
- Mental Health and Psychiatric Nursing (मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग)
- Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
2nd year में GNM के सिलेबस में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं।
इसमें भी ऊपर के तीनों विषय मुख्य हैं, और additional में Co-curricular Activities आ जाता है।
GNM 3rd Year Syllabus (GNM के तीसरे साल का सिलेबस)
GNM के तीसरे साल में विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषय पढ़ने होते हैं –
- Midwifery and Gynecological Nursing (मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग)
- Nursing Administration and Ward Management (नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन)
- Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
- Introduction to Research and Statistics (अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय)
- Business Trends and Adjustments (व्यावसायिक रुझान और समायोजन)
- Clinical Areas in General Nursing and Midwifery (सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक क्षेत्र)
- Nursing Education (नर्सिंग शिक्षा)
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
GNM के अंतिम वर्ष यानी थर्ड ईयर के सिलेबस में कुल मिलाकर इतने विषय विद्यार्थियों को पढ़ने होते हैं।
इसमें भी ऊपर के सारे विषय मुख्य होते हैं, और इसके अलावा को करिकुलर एक्टिविटीज आदि भी शामिल रहता है।
इन्हें भी पढ़ें
- जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? | GNM course ki fees kitni hai
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? | GNM course kitne saal ka hota hai
- जीएनएम के बाद डाक्टर कैसे बनें? | GNM ke baad doctor kaise Bane
GNM के syllabus के मुख्य subjects
जीएनएम कोर्स के तीनों साले के सिलेबस में सारे विषयों में से कुछ विषय सबसे मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।
जीएनएम की पढ़ाई में इन विषयों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, क्योंकि सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी इन्हीं विषयों का होता है।
GNM कोर्स के सबसे मुख्य subjects में ये आते हैं –
Anatomy and physiology –
पहला मुख्य विषय जो आप GNM में पढ़ते हैं वह है एनाटॉमी और फिजियोलॉजी।
इस विषय में basically, मानव शरीर और उसके अंदर होने वाली अलग-अलग प्रक्रिया का आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस सब्जेक्ट को पढ़कर विद्यार्थी शरीर की संरचना और काम के साथ-साथ आपस में इन दोनों के बीच के संबंध के बारे में सीखते हैं।
Microbiology –
GNM कोर्स का अगला मुख्य विषय Microbiology है।
माइक्रोबायोलॉजी में, विद्यार्थीयों को micro organisms जैसे वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ, कवक आदि जैसे अलग-अलग सूक्ष्मजीवों के बारे में पढ़ते हैं।
इसी सब्जेक्ट में आप वायरस और बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में भी सीखते हैं।
Mental Health and Psychiatric Nursing –
इसे हिंदी में मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग कहते हैं, और यह भी जीएनएम कोर्स का एक मुख्य विषय है।
विषय की बात करें तो इसमें विद्यार्थी मूलतः परामर्श सिद्धांत, नैतिकता, करियर विकास, समूह परामर्श, और निदान रणनीतियों आदि के बारे में सीखते हैं।
Mental Health और Psychiatric Nursing की अच्छी जानकारी एक नर्स के रूप में अच्छे से काम करने के लिए बहुत जरूरी है।
Child Health Nursing –
Child Health Nursing भी GNM का एक मुख्य विषय है।
Child Health Nursing subject में विद्यार्थी बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, और इसके साथ-साथ बाल स्वास्थ्य नर्स के standard के हिसाब से clinical skills और सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करते हैं।
Gynaecological Nursing –
Gynaecology का मतलब basically स्त्री रोग का अध्ययन होता है।
स्त्री रोग नर्सिंग में विद्यार्थी महिलाओं के reproductive health का पता लगाते हैं।
यानी कि कब menstruation शुरू होता है आदि।
इसमें pregnancy, childbirth और menopause आदि आ जाते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जीएनएम सिलेबस इन हिंदी 2023 के बारे में बात की है।
यहां हमने आपको जीएनएम के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़कर आपको फायदा हुआ होगा।
इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।