इस आर्टिकल में हम जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा की बात करेगें।
जीएनएम सरकारी नौकरी आयु सीमा? GNM Sarkari Naukri Aayu Seema?
दोस्तों, medical field में career बनाने की सोचने वाले कई विद्यार्थी 12वीं के बाद GNM का कोर्स करते हैं।
GNM करके विद्यार्थी मुख्यत: नर्स ही बनते हैं।
GNM पूरी कर लेने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तरफ देखते हैं।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभागों में समय-समय पर नर्स आदि के पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं, जिनमें से कई पदों के लिए GNM की योग्यता मांगी जाती है।
कई विद्यार्थियों के मन में इससे संबंधित एक सवाल यह रहता है कि जीएनएम के बाद के सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा क्या रहती है?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
मुख्य तौर पर बात करेंगे कि जीएनएम के बाद सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी होती हैं और उनके लिए आयु सीमा क्या रहती है।
आज हम जानेंगे
जीएनएम सरकारी नौकरी आयु सीमा?
अभी UPPSC staff nurse भर्ती 2023 निकली है, जिसमें GNM पास विद्यार्थियों के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा 21-40 वर्ष तक की है।
GNM के बाद विद्यार्थी कई सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
और उन सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा की बात करें तो सामान्यतः यह 21 से लेकर 40-45 साल तक ही रहता है।
असल में, जीएनएम पास विद्यार्थियों के लिए जिन भी सरकारी नौकरियों की भर्ती निकलती है, उनकी आधिकारिक अधिसूचना में उस नौकरी की पूरी जानकारी के साथ-साथ आयु सीमा भी दी हुई रहती है।
जब भी नर्स आदि की कोई भर्ती निकलती है, तो जो भी विभाग उसका नोटिफिकेशन जारी करता है वह अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशल नोटिफिकेशन उपलब्ध कराता है, और उसमें आयु सीमा से संबंधित सारी जानकारी दी हुई रहती है।
जीएनएम सरकारी नौकरी आयु सीमा में छुट?
क्योंकि हम यहां सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं, इसीलिए इसमें अलग-अलग के हिसाब से उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलती है।
किसी भी सरकारी नौकरी में अलग-अलग वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा अलग अलग रहती है यानी के कुछ वर्गों के विद्यार्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
जीएनएम के बाद के सरकारी नौकरियों में (मुख्यतः नर्स) आयु सीमा में छूट की बात करें तो, यह भी कोई fixed नहीं है।
जब भी कोई भर्ती निकलती है तो उसके नोटिफिकेशन में आयु सीमा के साथ ही आयु सीमा में जो छूट दी गई है उसका भी ब्यौरा दिया रहता है।
जैसा कि हमने अभी जाना कि अभी जीएनएम विद्यार्थियों के लिए यूपीपीएससी नर्स भर्ती निकली हुई है।
जिसमें की आयु सीमा 21 से लेकर 40 वर्ष है।
इसकी आधिकारिक अधिसूचना से विद्यार्थी आयु सीमा में छूट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को 5 साल की छूट, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 15 साल की छुट और फिर भूतपूर्व सेना, शॉर्ट-सर्विस कमीशन अधिकारी, और आपातकालीन कमीशन अधिकारी (ग्रुप-बी पदों के लिए) आदि को 5 साल की छूट दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें
- जीएनएम के बाद डाक्टर कैसे बनें? | GNM ke baad doctor kaise Bane
- महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी 2023 राजस्थान | Mahila ke liye 12th pass sarkari Naukri 2023 Rajasthan
- 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी? | 12th ke baad high salary vali Sarkari Naukri
GNM के बाद की सरकारी नौकरियां
GNM के बाद के सरकारी नौकरियों की बात करें तो इसमें ये कुछ मुख्य नाम आते हैं –
- Clinical Nurse Specialist
- Legal Nurse Consultant
- Professors
- Forensic Nurse
- Nurse Educator
- Emergency Room Nurse
- ICU Nurse
- आदि
ये GNM के बाद के मुख्य job profiles हैं।
ये GNM के बाद के सरकारी नौकरियों में भी आ जाते हैं।
सरकारी अस्पतालों, Clinics, आदि में GNM पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये सारे नौकरी के विकल्प होते हैं।
समय-समय पर इन पदों पर भर्ती निकाली जाती है, और आयु सीमा आदि लगभग वही रहती है, जिसके बारे में हमने ऊपर बात की है।
हालंकि आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों को आयु सीमा समेत अन्य सारी जानकारी भी अच्छे से पढ़ लेना जरूरी है।
Clinical Nurse Specialist
Clinical Nurse Specialist डॉक्टर की सुविधाओं, अस्पतालों, क्लीनिकों, चिकित्सा केंद्रों और दुसरे स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं।
ये आमतौर पर अपने किसी विषेश क्षेत्र के specialist होते हैं, जैसे, जेरोन्टोलॉजी, हृदय स्वास्थ्य या public policy.
Legal Nurse Consultant
Legal Nurse Consultant registered नर्स अटेंडेंट होती हैं जो कानूनी संस्थाओं और दवा से संबंधित मामलों के विशेषज्ञों को मेडिकल डेटा देती हैं।
समय-समय पर इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं।
हालांकि इसके लिए जीएमएम की डिग्री के साथ-साथ कुछ और योग्यता भी मांगी जा सकती है।
Professors
GNM के बाद विद्यार्थी teaching में भी जा सकते हैं।
प्रोफेसर छात्रों को माध्यमिक स्तर के बाद के विषयों के बारे में पढ़ाते हैं।
उनका काम लेख वितरित करने, शोध करने और अनुशासन में निर्देश देने आदि का होता है।
Forensic Nurse
एक Forensic Nurse का काम सामान्य रूप से प्रदर्शन करने वाली नर्सों की तुलना में काफी अधिक विशिष्ट होता है।
Forensic Nurses का काम मारपीट, बच्चों और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार, घरेलू दुर्व्यवहार, उपेक्षा और यौन अपराधों के पीड़ितों का आकलन और देखभाल करने का होता है।
हताहतों का इलाज करने के अलावा, फोरेंसिक नर्सें सबूत भी इकट्ठा करती हैं। Forensic Nurse की भर्ती भी समय-समय पर निकलती है।
Nurse Educator
एक Nurse Educator basically दूसरे नर्सों को रोगी देखभाल के बारे में पढ़ाने आदि से संबंधित काम करती हैं।
कई सरकारी जगहों पर भी nurse Educator की जरुरत पड़ती है। Nurses अपने शिक्षकों से सलाह भी देती हैं।
Emergency Room Nurse
Emergency Room Nurses, Doctors और दुसरे स्वास्थ्य देखभाल experts के साथ स्वास्थ्य स्थितियों की देखभाल और निगरानी करने, long term देखभाल आवश्यकताओं की योजना बनाने, दवा देने, medical equipments का उपयोग करने, और रोगियों और उनके परिवारों को बीमारी और देखभाल पर सलाह देने आदि का काम करती हैं।
समय समय पर इसकी भी सरकारी भर्ती निकलती है।
ICU Nurse
एक ICU Nurse, ICU में रोगियों का बारीकी से निरीक्षण करती है, जरुरी बातों को नोट करती है और हर मामले के लिए दवा निर्धारित करती है।
साथ ही इनका काम शारीरिक आकलन प्रदान करने और उपचार करने में डॉक्टरों की सहायता करना भी होता है।
Conclusion
यहां इस आर्टिकल में हमने जीएनएम सरकारी नौकरी आयु सीमा के बारे में बात की है।
साथ ही हमने GNM के बाद के सरकारी नौकरियों के विकल्पों के बारे में भी बात की है।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख में आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे।
कोई प्रश्न यदि आपके मन में रहता है तो आप निश्चय ही हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।