इस आर्टिकल में हम GATE exam syllabus की बात करेंगे। Engineering आज के समय में करियर के सबसे मुख्य options में से एक होता है।
और engineering के field से संबंधित छात्र GATE परीक्षा के बारे में निश्चय ही जानते होंगे।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे या पुरी कर चुके भी लगभग सभी विद्यार्थी GATE exam की तैयारी करते हैं।
Engineering में GATE परीक्षा का नाम भी देश के सबसे कठिन परीक्षाओ में आता है।
जो भी विद्यार्थी गेट की तैयारी करते हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि उन्हें इस परीक्षा से संबंधित सारी जरूरी बातों की अच्छे से जानकारी हो।
और इसी में उन्हें GATE exam syllabus के बारे में भी पूरी जानकारी होना जरुरी है।
यहां इस लेख में हम GATE exam syllabus को अच्छे से जानेंगे।
जानेंगे कि GATE परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न रहते हैं और उनमें कौन-कौन से topics included होते हैं?
आज हम जानेंगे
GATE exam syllabus 2022
Syllabus के बारे में अच्छे से बात करने से पहले थोड़ा-सा GATE exam की बात करें तो GATE का पूरा नाम Graduate Aptitude Test in Engineering है, जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
GATE परीक्षा के आधार पर post graduate engineering, यानी कि एमटेक आदि के लिए IITs और IIM में दाखिला होता है।
जिस तरह 12वीं के विद्यार्थियों के लिए JEE की परीक्षा है। उसी तरह इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर रहे या कर चुके छात्रों के लिए गेट की परीक्षा है।
गेट की परीक्षा के माध्यम से देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजेस और प्रसिद्ध कंपनियों में भी जा सकते हैं।
GATE की परीक्षा मुख्यतः इंजीनियरिंग स्नातक उम्मीदवारों के लिए होती है।
अब इंजीनियरिंग में अलग-अलग विषय होते हैं, गेट की परीक्षा में भी वे सभी विषय आते हैं और उन सभी का सिलेबस अलग अलग होता है।
जैसे कि Mechanical Engineering, Computer Science Engineering, chemical Engineering, civil engineering आदि।
विद्यार्थी का इंजीनियरिंग में अपना जो भी core सब्जेक्ट होगा, GATE की परीक्षा में भी उसे उसी सब्जेक्ट की परीक्षा देनी होती है, और साथ में मैथमेटिक्स आदि के कुछ प्रश्न कॉमन हो सकते हैं।
अब हम इन्हीं अलग-अलग विषयों के हिसाब से GATE के syllabus को देखते हैं।
Subject wise GATE exam का syllabus
GATE परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर 29 विषय शामिल होते हैं।
जिसमें कि इंजीनियरिंग के अंतर्गत आने वाले सारे विषय होते हैं।
इसके अलावा quantitative aptitude जैसा विषय हर सब्जेक्ट में कॉमन होता है।
GATE के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की सूची कुछ इस प्रकार है –
- Aerospace Engineering (AE)
- Computer Science (CS) and Information Technology (IT)
- Chemistry (CY)
- Electronics and Communication Engineering (EC)
- Electrical Engineering (EE)
- Agricultural Engineering (AG)
- Architecture and Planning (AR)
- Biotechnology (BT)
- Civil Engineering (CE)
- Ecology and Evolution (EY)
- Geology and Geophysics (GG)
- Petroleum Engineering (PE)
- Physics (PH)
- Production and Industrial Engineering (PI)
- Textile Engineering and Fibre Science (TF)
- Statistics (ST)
- Biomedical Engineering (BM)
- Engineering Sciences Syllabus (XE)
- Life Sciences (XL)
- Environmental Science and Engineering
- Geomatics Engineering (GE)
- Naval Architecture and Marine Engineering (NM)
- Humanities and Social Sciences
- Instrumentation Engineering (IN)
- Mathematics (MA)
- Mechanical Engineering (ME)
- Mining Engineering (MN)
- Metallurgical Engineering (MT)
अब हम इनमें से कुछ सबसे मुख्य subjects के लिए GATE exam के syllabus को एक-एक करके देख लेते हैं।
Mathematics के लिए GATE syllabus-
GATE की परीक्षा में mathematics के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Linear Algebra,
- Algebra,
- Complex Analysis,
- Functional Analysis,
- Real Analysis,
- Numerical Analysis,
- आदि
Statistics के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में statistics के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Calculus
- Probability
- Linear Algebra
- Inference
- Stochastic Processes
- Multivariate Analysis
- Design of Experiments & Regression Analysis
- आदि
Mechanical engineering के लिए GATE syllabus-
GATE की परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Engineering mechanics
- Thermodynamics
- Heat transfer
- Refrigeration and air conditioning
- Strength of materials
- Fluid mechanics
- Manufacturing engineering
- Machine design
- General aptitude
- Engineering maths
- Theory of mechanics
- Industrial engineering
Computer science engineering (CSE) के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Theory of Computation
- Operating System
- Compiler Design
- General Aptitude
- Computer Organization & Architecture
- Computer Networks
- Programming & Data Structures
- Soft. Engg/ Web Technology
- Algorithms
- Engineering Maths
- Digital Logic
- Database
- आदि
Architecture and Planning के लिए GATE syllabus-
GATE की परीक्षा में Architecture and Planning के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Architecture and Design
- Construction and Management
- Building Materials
- Environmental Planning and Design
- Building and Structure
- आदि
Civil Engineering के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- SOM
- Design of Steel Structures
- Structural Analysis
- Highway & Surveying
- FM and Hydraulic machine
- Engineering Mathematics
- Irrigation & Hydrology
- General Aptitude
- RCC and Prestressed concrete
- Environment Engg
- Geo-Technical
- आदि
Electrical Engineering के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में electrical इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Network Theory
- Analog & Digital Electronics
- Signal & System
- EMT
- Control Systems
- General Aptitude
- Power Systems
- Engineering Maths
- Electrical machines
- Power Electronics
- Electrical & Electronics Measurements
- आदि
Chemical engineering के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Process Calculations
- Thermodynamics
- Chemical Engineering Mathematics
- Fluid Mechanics
- Mechanical Operations
- आदि
Instrumental Engineering के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में instrumental इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Analog circuits
- Circuits & Networks
- Measurements
- General Aptitude
- Communications
- Signals and Systems
- Control System
- Transducers
- Digital Circuits
- Engg Maths
- Analytical Biomedical & Optical Instrumentation
- आदि
Electronics and Communication Engineering के लिए GATE syllabus –
GATE की परीक्षा में Electronics and Communication इंजीनियरिंग के लिए निम्नलिखित मुख्य topics included होते हैं –
- Network Theory
- Communication Systems
- Electronics Devices & Circuits
- EMT
- Digital Circuits
- Engineering Maths
- Signal & Systems
- General Aptitude
- Analog Circuits
- Micro Processors
- Control Systems
- Analog Circuits
- Networks, Signals and Systems
- आदि
इसकेे बाद अलग अलग विषयों में इसी तरह उस विषय के main topics included होते हैं।
अलग-अलग विद्यार्थियों का जो भी इंजीनियरिंग में core subject होता है, वे गेट के उसी विषय के सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने GATE exam syllabus के बारे में बात की है।
B.tech में पढ़ रहे या b.tech पूरी कर चुके अगर विद्यार्थी GATE की preparation करते हैं।
विद्यार्थियों को GATE के अलग-अलग विषयों के syllabus की सही जानकारी होनी चाहिए।
हमने यहां, इसके मुख्य subjects के syllabus के बारे में बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।