इस आर्टिकल में हम ‘इंग्लिश ग्रामर बुक’ के बारे में बात करेंगे।
बेस्ट इंग्लिश ग्रामर बुक कौन-सा है?
भारत में इंग्लिश ग्रामर के लिए सबसे अच्छी किताब कौन-सी है?
सबसे अच्छी इंग्लिश ग्रामर बुक कौन-सी है?
दोस्तों इंग्लिश आज के समय में एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है, इसलिए अन्य किसी भी विदेशी भाषा के मुकाबले इंग्लिश का ज्ञान होना हर किसी के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
अब कोई भी भाषा अच्छे से सीखने के लिए उसका ग्रामर सीखना बहुत जरूरी है, तो इंग्लिश के लिए भी इंग्लिश ग्रामर बहुत जरूरी हो जाता है।
अब क्योंकि इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश ग्रामर हर किसी को पढ़ाना होता है, इसीलिए सबसे अच्छी इंग्लिश ग्रामर बुक को लेकर बहुत से विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है।
आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे की भारत में सबसे अच्छे इंग्लिश ग्रामर बुक्स कौन-कौन से हैं?
यदि आप भी best english grammar books के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
इंग्लिश ग्रामर बुक
अलग-अलग स्तर के विद्यार्थियों के हिसाब से भारत में सबसे ज्यादा recommend किए जाने वाले बेस्ट इंग्लिश ग्रामर बुक्स में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –
- Wren & Martin’s High School English Grammar and Composition – by P.C. Wren and H. Martin
- Essential English Grammar – by Raymond Murphy
- English Grammar in Use – by Raymond Murphy
- Advanced English Grammar – by Martin Hewings
- Oxford English Grammar Course – by Michael Swan
- Practical English Usage – by Michael Swan
- English Grammar and Composition – by Wren and Martin
- The Only Grammar Book You’ll Ever Need – by Susan Thurman
- Word Power Made Easy – by Norman Lewis
- Cambridge Grammar for IELTS – by Diane Hopkins and Pauline Cullen
असल में best English grammar book अलग-अलग विद्यार्थियों की जरूरत और क्षमता के हिसाब से अलग-अलग होगी।
कुछ ग्रामर बुक विशेष तौर पर निचली कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए होते हैं, तो कुछ को केवल ऊंचे कक्षाओं के विद्यार्थी ही समझ सकते हैं।
तो हर इंग्लिश ग्रामर बुक की अपनी कुछ विशेषताएं होती है।
और विद्यार्थियों को अपने स्तर के हिसाब से ही अपने लिए सबसे अच्छी इंग्लिश ग्रामर बुक चुननी चाहिए।
सबसे अच्छी इंग्लिश ग्रामर बुक कौन-सी है?
अब हम एक-एक करके ऊपर की सुची में बताए गए इन इंग्लिश ग्रामर बुक्स के बारे में थोड़ा detail में बात करते हैं।
कि किस इंग्लिश ग्रामर बुक की क्या खासियत है, और किन विद्यार्थियों के लिए वह ज्यादा सही रहेगा।
Wren & Martin’s High School English Grammar and Composition – by P.C. Wren and H. Martin
अगर आपको बिल्कुल बेसिक से इंग्लिश ग्रामर समझ कर पढ़ना है तो Wren & Martin’s High School English Grammar and Composition आपके लिए सबसे अच्छी इंग्लिश ग्रामर की किताब है।
भारत में ज्यादातर विद्यार्थी निचली कक्षाओं से इसी इंग्लिश ग्रामर किताब से इंग्लिश ग्रामर पढ़ना शुरू करते हैं।
school students और beginners को इसी इंग्लिश ग्रामर बुक से ग्रामर पढ़ना शुरू करना चाहिए।
Essential English Grammar – by Raymond Murphy
Essential English Grammar by Raymond Murphy भी अलग-अलग कक्षाओं और level के विद्यार्थियों के लिए एक suitable इंग्लिश ग्रामर की किताब है।
इसमें आपको इंग्लिश ग्रामर के सभी निमो आदि का एक comprehensive explanation देखने को मिलता है।
यह किताब Murphy Series का एक part है, और इससे भी आप इंग्लिश ग्रामर की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
English Grammar in Use – by Raymond Murphy
यह ग्रामर की किताब भी Raymond Murphy द्वारा लिखी गई है।
यह इंग्लिश ग्रामर बुक बिल्कुल beginners के लिए नहीं है, बल्की यह थोड़े intermediate और advanced level के विद्यार्थियों के लिए ज्यादा सही है।
यह ग्रामर की किताब भी detailed explanations, exercises और examples के साथ grammar के topics सिखाती है।
Advanced English Grammar – by Martin Hewings
यह Advanced English Grammar खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए ज्यादा सही है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टिकोण से इंग्लिश ग्रामर की पढ़ाई कर रहे हैं।
यह इंग्लिश ग्रामर की किताब complex grammar के concepts को बताती है।
भारत में ऊंचे स्तर के विद्यार्थियों के बीच यह इंग्लिश ग्रामर बुक ज्यादा लोकप्रिय है।
Oxford English Grammar Course – by Michael Swan
यह English Grammar की किताब भी intermediate से लेकर advanced level तक के विद्यार्थियों के लिए ज्यादा सही है।
इस grammar book में विद्यार्थियों को व्यवस्थित तरीके से ग्रामर के सभी chapters और concepts की जानकारी दी जाती है।
Practical English Usage – by Michael Swan
इंग्लिश ग्रामर की यह किताब विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तक के लिए helpful रहती है।
इस किताब में अंग्रेजी व्याकरण के सभी सामान्य topics और प्रश्नों की विस्तृत जानकारी है, इसे इंग्लिश ग्रामर की पढ़ाई के लिए एक रेफरेंस गाइड की तरह भी देखा जाता है।
English Grammar and Composition – by Wren and Martin
Wren and Martin की एक और काफी लोग फ्री है इंग्लिश ग्रामर की किताब जॉकी निचली कक्षाओं की विद्यार्थियों से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी तक के लिए फायदेमंद है।
काफी जगहों पर इस इंग्लिश ग्रामर की किताब से भी विद्यार्थियों को बेसिक से इंग्लिश ग्रामर पढ़ाया जाता है।
The Only Grammar Book You’ll Ever Need – by Susan Thurman
यह किताब एक comprehensive English grammar guide है, जिसमें clear explanations और practice exercises है।
अगर कोई विद्यार्थी खुद से पढ़कर इंग्लिश ग्रामर सीखना चाहता है तो उसके लिए यह ग्रामर की किताब काफी सहायक है।
self learners reference के तौर पर इस ग्रामर बुक को देख सकते हैं।
Word Power Made Easy – by Norman Lewis
यह ग्रामर की किताब मुख्य तौर पर इंग्लिश भाषा में vocabulary building यानी की ज्यादा शब्दों को सीखने पर जोर देती है, जिससे कि English communication skills बेहतर हों।
अगर आप इंग्लिश में ज्यादा और बेहतर words सीखना चाहते हैं तो आप यह इंग्लिश ग्रामर की बुक पढ़ सकते हैं।
Cambridge Grammar for IELTS – by Diane Hopkins and Pauline Cullen
IELTS का पुरा नाम International English Language Testing System होता है।
यह एक परीक्षा होती है जिसमें की overall आपकी इंग्लिश भाषा की knowledge की परीक्षा ली जाती है।
यह ग्रामर किताब मुख्य तौर पर इसी परीक्षा की तैयारी करवाती है।
इन्हें भी पढ़ें
तो यही सारे कुछ सबसे अच्छी english grammar books हैं, जिन्हें आप इंग्लिश ग्रामर बेहतर करने के लिए पढ़ सकते हैं।
बाकि इनके अलावा भी और कई अच्छी इंग्लिश ग्रामर की किताबें हो सकती हैं।
फिर इंग्लिश ग्रामर सुधारने के लिए आप अच्छी ग्रामर की किताबें पढ़ने के साथ-साथ, English books, essay writing, English conversation आदि का भी सहारा ले सकते हैं।
इन सभी को मिलकर ही आप अपनी overall English बेहतर कर सकते हैं।
FAQ
Go Grammar – English Grammar, English Grammar Ultimate, English Grammar Test, English Grammar Handbook आदि अभी इंग्लिश सीखने के लिए उपलब्ध कुछ सबसे अच्छे मोबाइल एप्स हैं।
इंग्लिश ग्रामर सीखने के लिए आपको बिलकुल basic से इसके सभी concepts को समझते हुए इसकी पढ़ाई करनी है। इसमें आपको ग्रामर के साथ-साथ vocabulary आदि पर भी काफी ध्यान देना होता है।
इंग्लिश ग्रामर के सबसे बेसिक में पहले आप parts of speech यानी noun, pronounce, verb, adverb, adjective आदि, फिर tense, articles, prepositions आदि ही पढ़ते हैं।
क्या कोई फ्री ग्रामर ऐप है?अभी के समय में grammarly एक काफ़ी popular grammar tool है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग बेहतर ग्रामर के साथ इंग्लिश लिखने और सीखने के लिए करते हैं। हालांकि ग्रामरली में आपको पैसे देने पड़ते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बेस्ट इंग्लिश ग्रामर बुक्स के बारे में बात की है।
Wren & Martin’s High School English Grammar and Composition by P.C. Wren and H. Martin, Essential English Grammar by Raymond Murphy, English Grammar in Use by Raymond Murphy और Advanced English Grammar by Martin Hewings आदि कुछ भारत में सबसे लोकप्रिय इंग्लिश ग्रामर बुक्स हैं।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कुछ फायदेमंद लगा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।