दोस्तों इस आर्टिकल में हम डीएमएलटी कोर्स की फीस के बारे में बात करेंगे।
दोस्तों मेडिकल field में बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद लैब टेक्निशियन बनने के लिए dmlt यानी diploma in medical laboratory Technology के कोर्स की तरफ जाते हैं।
DMLT में दाखिला लेने से पहले एक सवाल जो सभी विद्यार्थियों के मन में निश्चय ही रहता है :
DMLT की फीस कितनी है ? या DMLT की फीस कितनी लगती है? या DMLT करने में कितना खर्च आता है?
दोस्तों इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इसी पर बात करेंगे कि कोई भी विद्यार्थी जो DMLT का कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कितने पैसों या कहें कि कितनी फीस की जरूरत पड़ती है।
यहां हम मुख्य रूप से डीएमएलटी की फीस की बात करेंगे।
पर इसके साथ-साथ इससे जुड़ी जो जरूरी बातें हैं, जिनका डीएमएलटी में दाखिला लेने की सोचने वाले विद्यार्थियों को पता होना जरूरी है, उनके बारे में भी चर्चा करेंगे।
आज हम जानेंगे
DMLT कोर्स की फीस
भारत में DMLT की औसतन फीस सरकारी कॉलेजों में 30-40 हज़ार रुपए से लेकर, प्राइवेट कॉलेजों में 2-3 लाख या कई बार इससे भी ज्यादा तक की रहती है।
असल में जब हम डीएमएलटी की फीस के बात करते हैं, तो इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू हो जाता है कि आप किस college में DMLT में दाखिला लेते हैं।
सबसे पहले तो यह है कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की फीस में बहुत अंतर होता है।
जहां आप सरकारी कॉलेज से कुछ हजार रुपयों (औसतन 30-40-50 हज़ार) में DMLT का कोर्स पूरा कर लेते हैं, वहीं प्राइवेट कॉलेज अपने अनुसार काफी ज्यादा रकम फीस के रूप में ले सकते हैं।
खास तौर पर प्राइवेट कॉलेज रहने की स्थिति में, आपका कॉलेज जितना ज्यादा प्रतिष्ठित होगा, fees भी आप उतनी ही ज्यादा expect कर सकते हैं।
इस लेख में आगे आपको डीएमएलटी कॉलेज और उनकी फीस की सूची दी जाएगी जिसमें आप देख सकेंगे कि कुछ प्राइवेट कॉलेजों की फीस DMLT के लिए 10 लाख के पार भी चली जाती है।
जो अच्छे और अच्छे सरकारी colleges/universities हैं उनमें प्रायः आप काफी कम फीस में ही DMLT का कोर्स पूरा कर सकते हैं।
हां, सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है, लेकिन अगर आपको कम फीस देकर पढ़ाई करनी है तो निश्चय ही दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी ही होगी।
सरकारी college में DMLT की fees
सरकारी कॉलेजों में डीएमएलडी की फीस औसतन 30-40 हज़ार रुपए तक ही रहती है।
यह औसतन फीस है यानी कि कुछ कॉलेजों में यह ज्यादा तो कुछ कॉलेजों में इससे भी कम हो सकती है।
देश की top सरकारी universities जैसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ALU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आदि के अंतर्गत आने वाले सरकारी कॉलेज जो DMLT का कोर्स offer करते हैं, उनकी fees काफी कम रहती है पर उन्हें दाखिले के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है, तभी वहां दाखिला मिलता है।
इसके लिए विद्यार्थियों को अच्छे से प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है।
डीएमएलटी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय और राज्य दोनों ही स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
इन में अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे कॉलेज allot होते हैं और उनकी फीस भी प्रायः काफी कम ही रहती है।
अच्छा सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई भी काफी अच्छी होती है, कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को आसानी से अच्छी नौकरी आदि मिल जाती है।
Private college में DMLT की fees
Private colleges या निजी colleges में DMLT की fees औसतन 2.5-3 लाख के आस-पास तक रहती है।
जैसा कि हमने ऊपर कहा प्राइवेट कॉलेज अपने हिसाब से इससे और भी ज्यादा फीस charge कर सकते हैं।
कुछ private colleges तो 10,00,000 या इससे भी ज्यादा तक की फीस लेते हैं।
Private colleges में DMLT में दाखिला merit basis यानी 12वीं में आपके आए अंकों के आधार पर भी हो जाता है।
DMLT generally 12वीं के बाद ही किया जाता है, परंतु कुछ कॉलेज दसवीं के बाद भी इसमें दाखिला offer करते हैं।
खाना के 12वीं के बाद ही डीएमएलटी करना ज्यादा सही रहता है।
कुछ नामी और प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज भी अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं लेकिन यह उतना general नहीं है।
Private college ज्यादा फीस लेते हैं इसलिए इन कॉलेजों में डीएमएलडी की शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा ही रहता है।
Theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल आदि की भी पूरी जानकारी दी जाती है।
प्राइवेट कॉलेजों से DMLT करने के बाद भी नौकरी आदि ढूंढने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
यहां पढ़ें : एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
यहां पढ़ें : जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
Top DMLT colleges और उनकी fees
यहां देश के कुछ टॉप शहरों के टॉप DMLT colleges के नाम दिए गए हैं साथ ही उनमें DMLT की औसतन फीस कितनी है, इसकी भी जानकारी दी गई है।
इस सूची में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेजों के नाम सम्मिलित हैं।
- Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP) – INR 34,550
- Bangalore Medical and Research Institute – INR 34,270
- Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences – INR 80,000
- Bangalore Medical College and Research Institute – INR 40,000
- KP Paramedical Institute – INR 42,000
- ITM- Institute of Health Sciences – INR 60,000
- Institute of Post Graduate Medical Education and Research – INR 30,000
- Delhi Paramedical and Management Institute (DPMI) – INR 1,00,000
- BJ Government Medical College – INR 47,500
- Rajiv Gandhi Paramedical Institute – INR 90,000
- University of Mumbai – INR 60,000- 90,000
- JIS University – INR 2,47,000
- Christ University – INR 2,55,00
- St. John’s Medical College – INR 9,60,000
- BVDU- Bharati Vidyapeeth Deemed University – INR 21,00,000
इस सूची को देखकर आपको एक बेहतर आइडिया मिलेगा की DMLT की फीस कितनी तक रहती है।
Exact Fees के लिए college से संपर्क कर सकते हैं –
आप जिस भी कॉलेज में डीएमएलटी में दाखिला ले रहे हों, सीधे उस कॉलेज से ही संपर्क करके फीस की जानकारी ले लेना सबसे सही रहता है।
वैसे तो आपको दाखिले के बाद फीस की जानकारी मिल ही जाती है कि आपको इतनी रकम भरनी होगी।
पर दाखिले से पहले भी आप या तो कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर in person college से संपर्क करके exact फीस की जानकारी ले सकते हैं।
विदेशों में DMLT की fees काफ़ी ज्यादा है –
भारत के अलावा आप विदेशों से भी DMLT जैसे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं, विदेश की डिग्री को निश्चय ही काफी ज्यादा value और preference दी जाती है। लेकिन विदेशों से इस कोर्स को करने में खर्च काफी ज्यादा आ जाता है।
Foreign Universities में DMLT जैसे course की औसतन फीस 10 से 15 लाख या इससे भी ज्यादा तक की रहती है।
अगर आप fees के रूप में इतनी रकम दे सकते हैं तो आप विदेश से भी डीएमएलटी कर सकते हैं।
हालांकि विदेश से पढ़ने के लिए scholarship आदि का भी प्रावधान है, इसके लिए आपको इससे संबंधित स्कॉलरशिप परीक्षाओं की जानकारी लेकर उसकी तैयारी करनी होती है, और यदि आप वह अच्छे अंको से पास कर सकते हैं तो आप छात्रवृत्ति के साथ विदेश में DMLT की पढ़ाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने DMLT course के फीस के बारे में चर्चा की है।
यहां हमने आपको एक brief idea देने की कोशिश की है कि यदि आप DMLT चुनते हैं तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में आपको कितने तक का खर्च आ सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।