इस आर्टिकल में हम बीएससी गणित (B.Sc Maths) के बाद करियर के बारे में बात करेंगे।
दोस्तों जो विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम में गणित का चुनाव करते हैं, उनमें से बहुत से विद्यार्थी 12वीं पूरी होने के बाद graduation में, BSc maths के कोर्स में दाखिला लेते हैं।
BSc maths का कोर्स पूरा होने के बाद उनके सामने एक बहुत बड़ा सवाल रहता है कि अब उनके पास करियर में क्या options मौजूद हैं?
बीएससी मैथ की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों के मन में यह सवाल निश्चय ही आता है कि बीएससी मैथ के बाद career options क्या-क्या हैं?
B.Sc maths के बाद वे किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं? B.Sc maths के बाद job profiles क्या-क्या हैं?
यहां इस लेख में हम मुख्यतः बीएससी गणित के बाद करियर की ही बात करेंगे।
जानेंगे कि बीएससी गणित का कोर्स पूरा कर चुके विद्यार्थियों के पास career के क्या विकल्प मौजूद होते हैं?
B.Sc maths के बाद विद्यार्थी क्या बन सकते हैं?
आज हम जानेंगे
B.Sc Maths के बाद career
दोस्तों आज के इस प्रतिस्पर्धा पूर्ण समय में, दसवीं के बाद से ही विद्यार्थियों को अपने करियर को ध्यान में रखकर, आगे पढ़ने के लिए विषयों का चुनाव करना होता है।
बहुत से विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम में maths का चुनाव करते हैं। और 12वीं के बाद वे graduation में B.sc maths में करते हैं।
गणित से ग्रेजुएशन पूरी हो जाने के बाद उनके सामने सवाल आता है कि अब वे आगे क्या करेंगे?
तो यदि हम बीएससी मैथ के बाद के विकल्पों की बात करें तो, सबसे पहले तो इसमें higher education का विकल्प रहता है।
मतलब की maths से B.Sc पूरी करने के बाद वे आगे उपल्ब्ध कई अलग-अलग कोर्स जैसे कि M.Sc maths आदि के लिए जा सकते हैं।
मैथ में बीएससी करने वाले विद्यार्थियों के पास एमएससी करने का विकल्प रहता ही है।
पर क्योंकि हम यहां बीएससी मैथ्स के बाद करियर की बात कर रहे हैं, इसीलिए पहले हम मुख्य द्वार पर उन jobs या उन jobs profiles की बात कर लेते हैं, जिनमें विद्यार्थी बीएससी मैथ्स करने के बाद जा सकते हैं।
तो बीएससी मैथ्स के बाद करियर बनाने के कई popular fields हैं, जो maths के विद्यार्थियों लिए नौकरी की संभावनाएं और development के अवसर प्रदान करते हैं।
Bsc Maths करने के बाद आप कई अलग-अलग, और अच्छे क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं।
B.Sc maths के बाद के मुख्य job profiles में निम्नलिखित नाम आते हैं –
- Engineer
- mathematician
- Statistician
- Teacher
- Bank PO
- Investment Banker
- Retail Banker
- Computing & IT
- Engineering Scientist
- Accountancy & Professional Service में
- Multimedia Designer
- Public Administrator
- Policy Analyst
- Lecturer/Professor
- Meteorologist
- General Management
- Operational Research
- Management Consultant
- Underwriter
- Actuarial Profession
- Space Scientist
- Software Developer
- Portfolio Manager
- आदि
मैथ से बीएससी करने के बाद उम्मीदवार के पास करियर के उपयुक्त इतने सारे विकल्प रहते हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि बीएससी maths पूरी कर लेने के बाद ही वे ये सब बन सकते हैं।
इन सभी के लिए उन्हें बीएससी के बाद आगे अन्य जरूरी courses भी करने होते हैं।
और उन्हें करने और जरूरी परीक्षाएं पास करने के बाद वे इनमें से किसी जॉब में अच्छा करियर बना सकते हैं।
Bsc Maths के बाद government jobs
यह बात हम सभी को जानते हैं कि हर कोई आजकल सरकारी नौकरी चाहता है।
विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर ही आता है कि बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन से हैं?
बीएससी गणित के विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर की बात करें तो वे लगभग सभी ही सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं।
असल में अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग विषयों से, और अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी जाती है।
सामान्यतः, graduation किए हुए विद्यार्थी ज्यादातर सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं, और उसमें भी यदि आप का विषय मैथ है, तो सामान्यत: कोई भी ऐसी सरकारी नौकरी नहीं है, जिसके लिए गणित के विद्यार्थी अप्लाई नहीं कर सकते।
आर्ट्स के छात्रों के लिए सबसे बड़ी दुविधा भी यही रहती है की उनके पास गणित विषय नहीं होता है।
और हर मुख्य सरकारी नौकरी जैसे रेलवे, एसएससी और फिर यूपीएससी आदि में भी एक बड़ा सेक्शन गणित और मात्रात्मक तर्क (Quantitative Reasoning) का होता है।
तो गणित लेने वाले विद्यार्थी एक तो सभी सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं, साथ ही साथ लगभग हर नौकरी की परीक्षा में ही गणित के सवाल रहते हैं, इसीलिए इस मामले में भी गणित के विद्यार्थियों का फायदा ही रहता है।
Bsc Maths के बाद Banking jobs भी अच्छे हैं –
Maths के विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग सेक्टर भी करियर के मुख्य विकल्पों में से एक होता है।
बैंकिंग क्षेत्र में एक सम्मानजनक पद पर काम करने के लिए मजबूत संख्यात्मक और विश्लेषणात्मक कौशल (Numerical and analytical skills) की जरूरत होती है।
यदि आपका मैथ विषय अच्छा है तो बैंकिंग जॉब आपके लिए सबसे सही हो सकता है।
बैंक में लेन-देन और हिसाब किताब यानी कि गणित का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
बैंक में क्लर्क और PO आदि की नौकरी लेने के लिए जो प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं, उनमें maths का ही मुख्य सेक्शन रहता है।
तो बीएससी मैथ पूरी करने के बाद विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर की जॉब की तरफ भी जा सकते हैं।
B.Sc Maths के बाद higher studies –
B.Sc Maths के बाद higher studies की बात करें तो इसमें परास्नातक (Masters) या पीएचडी, बीएससी गणित के बाद करियर बनाने के बेहतरीन विकल्प हैं।
इसके अलावा आप एमबीए जैसे विशेष और प्रोफेशनल कोर्स का विकल्प भी चुन सकते हैं।
कुछ सबसे popular MBA courses में कंप्यूटर साइंस, Quality Management और एकाउंटिंग आदि हैं।
B.Sc Maths के बाद higher studies के विकल्प में विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित courses का विकल्प उपलब्ध रहता है –
- MSc in Maths
- MSc in Actuarial Science
- MSc in Financial Mathematics and Computation
- MA/MSc in Statistics
- MSc in Statistics and Operational Research
- Master of Data Science
- MBA in Finance
- Graduate Diploma in Mathematics and Statistics
- Master of Computer Applications (MCA)
- Chartered Accountancy (CA)
- Chartered Financial Analyst (CFA)
- Company Secretary (CS)
- Financial Risk Manager (FRM)
बीएससी मैथ के बाद विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित कोर्स का विकल्प रहता है।
इसके अलावा भी अन्य कई कोर्स है जो विद्यार्थी कर सकते हैं।
कॉमर्स या आर्ट्स के किसी भी course का चुनाव तो विद्यार्थी कर ही सकते हैं।
Conclusion
12वीं के बाद बीएससी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के मन में इससे संबंधित कई प्रश्न रहते हैं, जैसे बीएससी (B.SC) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
बीएससी के बाद क्या कर सकते हैं? नौकरी के क्या विकल्प रहते हैं आदि।
यहां ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीएससी गणित के बाद करियर विकल्पों के बारे में बात की है।
बीएससी गणित के बाद उपलब्ध मुख्य जॉब प्रोफाइल्स के साथ-साथ हमने हायर स्टडीज के विकल्पों के बारे में भी जाना है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।