बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | bsc me kitne subject hote hai

जिन छात्रों ने 12वीं तक की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम (Science Stream) से की होती है, अंडर ग्रेजुएशन (Under Graduation) कोर्स में उनमें से बहुत से विद्यार्थी b.sc में दाखिला लेते हैं।

इस लेख में हम मुख्य तौर से बात करेंगे कि bsc me kitne subject hote hai

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने साइंस के साथ (Biology or Math) 12वीं पास की है, और आप B.SC में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको B.sc में कौन-कौन से विषय पढ़ने पड़ते हैं? या बीएससी में आप किन किन विषयों में से चुनाव कर सकते हैं? B.sc में कितने subjects लेना जरूरी होता है? आदि जैसे सवालों पर चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (B.SC Course List)

बी एस सी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस ( bachelor of science) होता है, यह एक Under Graduation का Course होता है जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

12वीं के बाद यदि आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाना चाहते हैं और उस Jobs के लिए आपको Graduation की डिग्री चाहिए तो आप बैचलर कोर्स (Bachelor Course) पूरा करके Graduation की डिग्री ले सकते हैं, जिसके बाद आप उन सरकारी नौकरियों के लिए Apply कर पाएंगे जिनके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए होती है।

जो विद्यार्थी Science Stream से रहते हैं वे ही B.SC का कोर्स कर सकते हैं, क्योंकि B.SC में एससी का मतलब ही साइंस है।

इसके अलावा आप यदि आगे और पढ़ाई जैसे Research आदि में जाना चाहते हैं तो अपना बीएससी के विषय (B.SC Subject) में एमएससी और फिर आगे PHD जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

बात करें B.Sc में कितने सब्जेक्ट होते हैं, तो बीएससी का मतलब होता है Bachelor Of Science, इसीलिए Science के अंतर्गत है जितने भी Subject आते हैं आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं।

Physics, Chemistry, Mathematics, Biology में Zoology, बॉटनी जैसे किसी भी विषय में आप B.SC कर सकते हैं।

बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (B.Sc subjects in hindi)

आप बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले सकते हैं यह निर्भर करता है कि 12वी में आपकी स्ट्रीम क्या थी। मतलब स्ट्रीम तो साइंस ही थी, पर उसमें Mathematics या Biology।

अगर आपने क्लास ट्वेल्थ में पीसीएम यानी कि Physics, Chemistry और Math लिया था तो आप B.SC में भी Maths या Physics, Chemistry में से कोई भी एक Subject मुख्य पेपर के तौर पर रख सकते हैं।

यदि आप Main Paper Maths चुनते हैं तो आप Maths के अलावा जनरल बीएससी में कोई और दो Subject ले सकते हैं, जैसे कि Physics या Chemistry।

और यदि आपने 12th Class में Biology स्ट्रीम से पढ़ाई की होगी तो आपको B.SC में Biology के Subject ही लेने  होंगे। 

यदि आपने 12th Class में Biology की पढ़ाई की है तो आप Graduations में यानी कि B.SC में Maths नहीं ले सकते हैं।

B.Sc में Math और biology के अंतर्गत आने वाले सारे Subject में से किसी भी Subject की पढ़ाई आप कर सकते हैं।

3 साल के कोर्स के दौरान आपको कुछ अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं। 

bsc 1st year me kitne subject hote hai

अगर आप बीएससी ऑनर्स कर रहे हैं तो फर्स्ट ईयर में आपको सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 की परीक्षा देनी होती है। 

Semester 1 में आपका एक मुख्य सब्जेक्ट होगा और उसके साथ एक generic paper. उदाहरण के लिए अगर आप फिजिक्स में ऑनर्स कर रहे हैं तो आप मैथ जेनेरिक ले सकते हैं। 

Physics के 2 कोर papers, generic का एक और इन दोनों के अलावा 2 और पेपर रहते हैं जोकि इंग्लिश, कंप्यूटर, एनवायरमेंटल साइंस आदि में से हो सकते हैं। 

2nd semester में भी कोर और जेनेरिक पेपर सेम होते हैं। Optional papers में बदलाव हो सकता है। तो अगर इस सवाल का जवाब देखे तो बीएससी फर्स्ट ईयर में आपको हर सेमेस्टर में पांच पेपर्स देने होते हैं. 

bsc 2nd year me kitne subject hote hai

2nd year में भी papers 5 ही देने होते हैं। कोर सब्जेक्ट के दो पेपर, जनरल elective का एक, और इसके अलावा दो अन्य ऑप्शनल सब्जेक्ट जो पहले और दूसरे सेमेस्टर से अलग हो सकते हैं। 

bsc 3rd year me kitne subject hote hai

थर्ड ईयर में पांचवें और छठे सेमेस्टर में आपको core subject के 3-3 पेपर देने होते हैं, और उसके साथ ही जनरल एक्टिव रहता है। 

तो अगर सब्जेक्ट की बात करें तो हर सेमेस्टर में आपका एक कोर सब्जेक्ट एक जनरल इलेक्ट्रिक और उसके साथ एडिशनल सब्जेक्ट्स जैसे की इंग्लिश, कंप्यूटर और एनवायरमेंटल साइंस आदि रहता है। 

B.Sc Math में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (B.SC Mathematics)

  • B.sc in Physics
  • B.sc in Physical science
  • B.sc in Nautical science
  • B.sc in Instrumentation
  • B.sc in Industrial chemistry
  • B.sc in Mathematics
  • B.sc in Computer Science
  • B.sc in Information Technology
  • B.sc in Electronic
  • B.sc in Polymer science
  • B.sc in Geology
  • B.sc in chemistry

B.Sc Biology में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (B.SC Biology)

  • B.Sc in Zoology
  • B.Sc in Anthropology
  • B.Sc in Biomedical science
  • B.Sc in Physical science
  • B.Sc in Genetics
  • B.Sc in Physiotherapy
  • B.Sc in Agriculture and Dairy science
  • B.sc in Nursing
  • B.Sc in AH- Veterinary Science
  • B.Sc in Immunology
  • B.Sc in Forensic Science
  • B.Sc in Occupational Therapy
  • B.Sc in Botany
  • B.Sc in Medical Lab Technology
  • B.Sc in Optometry
  • B.Sc in Horticulture
  • B.Sc in Environmental Science
  • B.Sc in Fisheries Science
  • B.Sc in Food Technology
  • B.Sc in Home Science
  • B.Sc in Biology
  • B.Sc in Geology
  • B.Sc in Biotechnology
  • B.Sc in Biological science

ये सारे और इनके अलावा और भी कुछ core के subjects होते हैं, पर इन सब्जेक्ट के अलावा भी main subject के साथ आपको कुछ और भी सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, जिसमें इंग्लिश और कंप्यूटर जैसे सब्जेक्ट भी शामिल होते हैं।

जाहिर है आप इन में से किसी एक विषय पर ही पढ़ाई करेंगे और उस एक Subject के साथ कुछ और Subject भी रह सकते हैं।

कौन-कौन से विषय रहेंगे यह कई बार उस संस्थान पर भी निर्भर करता है जिसमें विद्यार्थी Admission लेता है।

Honours और General में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

यदि आप Physics, Main Subject के तौर पर लेते हैं तो आप Physics के साथ निम्नलिखित Subject ले सकते हैं –

  • Physics, Mathematics (General) and Chemistry.
  • Physics, Mathematics (General) and Statistics.
  • Physics, Computer Studies, General Mathematics
  • Physics, Mathematics (General) and Space Science.
  • Physics, Mathematics (General) and Geology.
  • Physics, Mathematics (General) and Geography.
  • Physics, Mathematics (General) and Applied Psychology/Psychology.
  • Physics, Mathematics A course and Mathematics B. Course.
  • Physics, Statistics and Applied Psychology/Psychology.
  • Physics, Chemistry and Statistics
  • Physics, Mathematics (General) and Computer Studies.
  • Physics, Chemistry and Computer Studies.

उसी तरह केमिस्ट्री लेने पर आप-

  • Chemistry, Economics and Geography.
  • Chemistry, Botany and Computer Studies.
  • Chemistry, Zoology and Computer Studies.

Biology में यदि आप botany लेते हैं तो

  • Botany, Chemistry and Geography.
  • Botany, Chemistry and Statistics.
  • Botany, Zoology and Computer Studies.

Zoology के साथ

  • Zoology, Chemistry and Botany.
  • Zoology, Chemistry and Geography.
  • Zoology, Chemistry and Statistics.

Statistics लेने पर

  • Statistics, Mathematics A. Course and Mathematics B. Course.
  • Statistics, Mathematics (General) and Space Science.
  • Statistics, Mathematics (General) and Applied Psychology/Psychology.
  • Statistics, Economics and Geography.
  • Statistics, Economics and Computer Studies.

Mathematics में –

  • Mathematics A Course\Mathematics B. Course and Space Science.
  • Mathematics A Course, Mathematics B Course and Economics.
  • Mathematics A Course, Mathematics B Course and Computer Studies.
  • Mathematics A Course, Mathematics B Course and Statistics.
  • Mathematics (General), Geography and Economics.
  • Mathematics (General), Geography and Statistics.
  • Mathematics (General), Chemistry and Computer Studies.
  • Mathematics (General), Statistics and Computer Studies.
  • Mathematics (General), Economics and Computer Studies.
  • Mathematics (General), Statistics and Economics.
  • Mathematics A Course, Statistics and Computer Studies.
  • Mathematics A Course, Statistics and Physics.
  • App. Psychology/Psychology, Geography and Physics.
  • Mathematics A-Course, Economics and Computer Studies.
  • Aero Science, Physics and Mathematics (General).

Biology में भी –

  • Geography, Geology and Space Science.
  • Geography, Statistics and Space Science.
  • Geography, Botany and Zoology.
  • Geography Geology and Botany.
  • Geography Geology and Zoology.
  • Geography, Economics and Computer Studies.
  • Geology, Chemistry and Zoology.
  • Geology, Chemistry and Physics.
  • Geology, Chemistry and Geography.

Biology में biochemistry –

  • Biochemistry, Chemistry, Botany.
  • Biochemistry, Chemistry, Zoology.
  • Biochemistry, Botany, Zoology.
  • Biochemistry, Chemistry, Psychology/Applied Psychology.
  • Biochemistry, Chemistry, Physics.
  • Biochemistry, Chemistry, Statistics.
  • Biochemistry, Chemistry, Mathematics (General).

Biology में genetics में –

  • Genetics, Botany, Chemistry.
  • Genetics, Zoology, Chemistry.
  • Genetics, Botany, Biochemistry.
  • Genetics, Zoology, Biochemistry.
  • Genetics, Microbiology, Biochemistry.
  • Microbiology, Botany, Chemistry.
  • Microbiology, Zoology, Chemistry.
  • Microbiology, Genetics, Chemistry.
  • Microbiology, Botany, Biochemistry.
  • Microbiology, Zoology, Biochemistry.
  • Microbiology, Genetics, Biochemistry.

Applied psychology –

  • Applied Psychology/Psychology, Statistics and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Mathematics (General) and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Chemistry and Zoology.
  • Applied Psychology/Psychology, Statistics and Essential of Home Economics.
  • Applied Psychology/Psychology, Mathematics (General) and Essential of Home Economics.
  • Applied Psychology/Psychology, Chemistry and Essential of Home Economics.
  • Applied Psychology/Psychology, Geography and Essential of Home Economics.
  • Applied Psychology/Psychology Botany and Zoology.
  • Applied Psychology/Psychology, Physics and Chemistry.
  • Applied Psychology/Psychology, Botany and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Chemistry and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Zoology and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Chemistry and Botany.
  • Applied Psychology/Psychology, Statistics and Economics.
  • Applied Psychology/Psychology, Mathematics (General) & Computer Studies.
  • Applied Psychology/Psychology, Geography and Computer Studies.
  • Applied Psychology/Psychology, Statistics, and Mathematics (General).
  • Applied Psychology/Psychology, Statistics and Geography.
  • Applied Psychology/Psychology, Geography and Economics.
  • Applied Psychology, Zoology, Statistics

इतने सारे विषय, और इनके अलावा भी Main Subject के साथ कुछ दूसरे विषय भी हो सकते हैं।

कई बार यह अलग-अलग संस्थानों पर भी निर्भर करता है, बीएससी के लिए आप जिस College में Admissions ले रहे हैं उस College में आपके Main Subject के साथ कौन-कौन से Subject का विकल्प रहता है आपको यह भी देखना होगा।

विषयों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहता है।

B.sc General और BSc Honours में से कौन-सा करना चाहिए?

BSC Course भी दो प्रकार का होता है, जिसमें bsc general और bsc honours आते हैं।BSC General और BSC Honours दोनों ही 3 साल की अवधि का होता है।

थोड़ा अंतर यह होता है कि bsc general में आपको पहले और दूसरे साल में 3 Subject पढ़ना होता है, और Final Year में अपनी मर्जी से कोई भी  एक Subject छोड़कर आप दो ही Subject पढ़ते हैं।

honours में तीनों ही सालों में आपका एक ही मुख्य subject रहता है।

Honours में पहले और दूसरे साल में मेन सब्जेक्ट के साथ एक generic और अन्य कोई और एक subject रहता है।

3rd year में आप सिर्फ अपने main honours paper की ही परीक्षा देते हैं।

दोनों में से किस तरह BSC करें यह आप पर निर्भर करता है कि आपने आगे क्या सोच रखा है।

अगर आपको रिसर्च में अपना करियर बनना है या आगे जाकर अगर आपको PHD आदि करनी है, तो आपके लिए बीएससी honours करना ही बेहतर होगा।

आप अपने Graduation में एक ही Subject को तीन सालों तक पढ़ेंगे जिससे आपके बेसिक्स और deep knowledge बहुत अच्छी तरह मजबूत हो जाएगी, और निश्चित तौर पर इसका फायदा आपको रिसर्च या PHD में मिलेगा।

लेकिन अगर आपको Research या PHD नही करनी हैं तो आप BSC General भी कर सकते हो, इसके विषय थोड़े अलग हो सकते हैं।

फिर यदि ऐसा है कि आपको पीएचडी या रिसर्च में जाना है, लेकिन आपके आस-पास के कॉलेज में B.Sc Honours का कोर्स नही कराया जाता तो ऐसा नहीं है कि आपके पास कोई भी विकल्प नहीं रहता।

आप बीएससी जनरल का कोर्स कर के भी रिसर्च या पीएचडी कर सकते हो, पर यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

बीएससी जनरल का कोर्स लगभग सभी College या University में कराया जाता है, लेकिन B.Sc Honours का कोर्स सभी कॉलेज में उपलब्ध नही होता है।

B.Sc में कौन सा सब्जेक्ट लें?

अब अगर विद्यार्थी यह सोच रहे हैं कि उन्हें बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए या bsc में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा होता है, तो सीधा जवाब यही है कि आपको साइंस में जो भी विषय अच्छा लगता है आपके लिए बीएससी में वही विषय लेना सबसे अच्छा होगा। 

Physics, chemistry, math, biology या इन के अंतर्गत आने वाले जो भी विषय हैं उनमें से आपकी जिस विषय में सबसे ज्यादा रुचि है, आप जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसके लिए जो भी जरूरी विषय है आप उसमें बीएससी कर सकते हैं। 

बीएससी के बाद आप आगे नौकरी के लिए जाना चाहते हैं या हायर स्टडीज के लिए इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको अपने सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए।

अगर आप बीएससी ऑनर्स कर रहे हैं तो अपना मुख्य विषय उसे चुनें जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रुचि है, और आप आगे जिसमें अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं। 

FAQs :

BSc में हम कौन सा विषय चुन सकते हैं?

बीएससी के मुख्य विषयों में आप Physics, Chemistry, Maths, zoology, Botany आदि में से कोई भी विषय चुन सकते हैं। इन मुख्य विषयों के साथ-साथ आपको additional subjects भी चुनने होते हैं।

बीएससी में 5 विषय कौन से हैं?

bsc 1st year के 5 विषय – 2 core papers (आपके honours paper का), 1 generic/general elective, और 2 additional subjects होते हैं।

बीएससी कितने प्रकार के होते हैं?

बीएससी दो प्रकार के होते हैं, BSc Honours और BSc General. दोनों ही 3 साल की होती है, बस दोनों के मुख्य विषयों में अंतर रहता है।

बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Physics के 2 कोर papers, generic का एक और इन दोनों के अलावा 2 और पेपर रहते हैं जोकि इंग्लिश, कंप्यूटर, एनवायरमेंटल साइंस आदि में से हो सकते हैं।

Conclusion

यहां इस लेख में हमने बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) के कोर्स के सभी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। कौन-कौन से मेन Subject होते हैं उनके साथ कौन-कौन से Optionals Subject ले सकते हैं इन सभी के बारे में हमने जाना है।

बीएससी के मुख्य विषयों में, Physics, Chemistry, Maths, zoology, Botany आदि ही आते हैं। इन मुख्य विषयों के साथ-साथ आपको additional subjects भी पढ़ने होते हैं।

इससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में रहने पर आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

5 thoughts on “बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | bsc me kitne subject hote hai”

  1. kamlesh kushwah

    Bsc biology main BZC भी एक साथ 3 साल pad सकते हैं kya maine distance education से Bsc की to वो Bsc biology ही कहलाएगी kya pls suggest

  2. bsc mathematc s ke kitne bhaag hote hai aur ky unme hindi ya english hota hai and hame kaon sa book lena chahiye physic s chemistry mathematic s ka please give me answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *