दोस्तों इस आर्टिकल में हम ‘बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज UP’ के बारे में जानकारी लेंगे।
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज यूपी में कौन-कौन से हैं?
बीएससी नर्सिंग के लिए यूपी में कितने सरकारी कॉलेज हैं?
दोस्तों बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाला हर विद्यार्थी ही यह चाहता है कि उसका बीएससी नर्सिंग कोर्स में किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला हो जाए।
ताकि वह काफी कम फीस में अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करके एक नर्स बन सके।
इसी में, उत्तर प्रदेश राज्य के बीएससी नर्सिंग पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी भी बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज UP के बारे में जानकारी चाहते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए कितने सरकारी कॉलेज हैं, इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
यदि आपको भी UP बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज की जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज UP
AICTE और NIRF की websites के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीएससी नर्सिंग का कोर्स ऑफर करने वाले सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में –
- College of Nursing, King George’s Medical University, Lucknow
- College of Nursing, Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences, Lucknow
- College of Nursing, Banaras Hindu University, Varanasi
- College of Nursing, Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai
- College of Nursing, Government Medical College, Kanpur
- College of Nursing, Government Medical College, Agra
- College of Nursing, Government Medical College, Prayagraj
- College of Nursing, Government Medical College, Gorakhpur
- College of Nursing, Government Medical College, Meerut
- College of Nursing, Government Medical College, Kannauj
- College of Nursing, Government Medical College, Azamgarh
इन 11 कॉलेजों के नाम आते हैं।

अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं और आपको वहां एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना है तो उसमें आपके पास इतने ही कॉलेजों के विकल्प मौजूद हैं।
इन्हीं 11 सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में से किसी एक से आप काफी कम फीस के साथ अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नर्सिंग कॉलेजों की बात करें तो अभी यूपी में कुल मिलाकर लगभग 395 के करीब nursing colleges हैं, जो कि अलग-अलग full-time, part-time और distance/correspondence nursing courses (BSc nursing, GNM, ANM आदि) offer करते हैं।
इन 395 कॉलेज में से 225 के करीब प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज हैं। इसके बाद लगभग 26 public private यानी अर्ध सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं।
और उसके बाद यह 11 गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जो बीएससी नर्सिंग कोर्स ऑफर करते हैं।
अब सारे के सारे nursing colleges B.SC Nursing का कोर्स ऑफर नहीं करते हैं, कई कॉलेजों में आपको 12वीं के बाद नर्सिंग के लिए सिर्फ GNM और ANM जैसे कोर्स का ही ऑप्शन देखने को मिल सकता है।
UP बीएससी नर्सिंग में सरकारी कॉलेज में दाखिला कैसे होगा?
अब इसके बाद अगला प्रश्न आता है कि यूपी में बीएससी नर्सिंग के लिए एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने की प्रक्रिया क्या है?
यानी UP में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एक सरकारी कॉलेज में दाखिला कैसे मिलता है?
तो यूपी में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला आपको प्रवेश परीक्षा (entrance exam) पास करके ही मिल सकता है।
हर साल उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है।
इस प्रवेश परीक्षा को सामान्यतः UP B.Sc Nursing Entrance Exam या UP B.Sc Nursing Admission Test ही कहा जाता है।
यह प्रवेश परीक्षा यूपी में राज्य-स्तर पर या फिर कई बार दाखिला देने वाले कॉलेज द्वारा भी आयोजित कराई जाती है।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा NEET के अंक भी बीएससी नर्सिंग में में एक सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए मान्य होते हैं, तो उससे भी आप इन सरकारी कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।
उस प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, जहां पर आपको आपका कॉलेज allot होता है।
यदि आपके अंक काफी अच्छे होते हैं तो आपको आसानी से एक सरकारी कॉलेज मिल जाता है।
इसके अलावा बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ न्यूनतम योग्यताएं होनी चाहिए।
जिनमें की वे PCB के साथ काम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होने चाहिए। वह भारत के नागरिक होने चाहिए और एडमिशन के समय उनकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
जब भी इन कॉलेजों में दाखिले के लिए फॉर्म भरने शुरू होते हैं, आप ऑनलाइन फॉर्म भर के प्रवेश परीक्षा देकर यूपी में एक सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
UP बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज की फीस
अब हम यूपी के बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज की फीस के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं।
तो यूपी के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए औसतन फीस ₹10000 से लेकर ₹30000 सालाना तक होती है।
बीएससी नर्सिंग एक 4 साल की अवधि वाला कोर्स है, तो इस हिसाब से पूरे बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए यूपी के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की फीस 40,000 से लेकर 1,20,000 तक हो जाती है।
नीचे दिए गए टेबल में यूपी के कुछ टॉप सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज और उनकी फीस की जानकारी दी गई है –
Name of the College | Average Fees (Per year) |
College of Nursing, King George’s Medical University, Lucknow | INR 10,000 |
College of Nursing, Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences, Lucknow | INR 15,000 |
College of Nursing, Banaras Hindu University, Varanasi | INR 20,000 |
College of Nursing, Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai | INR 25,000 |
College of Nursing, Government Medical College, Kanpur | INR 30,000 |
बाकी सरकारी कॉलेजों की फीस भी किसी के आसपास तक रहती है।
अब यह एक average fees ही है, और समय-समय पर इस पर आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
इसीलिए इन सरकारी कॉलेजों की फीस की सटीक जानकारी के लिए आप दाखिला लेने से पहले इन कॉलेजों से संपर्क करके या उनकी ऑफिशियल वेबसाइट आदि पर जाकर exact fee structure के संबंध में जानकारी जरूर लें।
काफी कम खर्च के साथ बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए यूपी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज ही सबसे अच्छे विकल्प हैं।
ये सरकारी नर्सिंग कॉलेज भी high quality education देते हैं।
FAQ
अभी यूपी में बीएससी नर्सिंग का कोर्स ऑफर करने वाले सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 11 है।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित NEET प्रवेश परीक्षा पास करके आप भारत के टॉप सरकारी universities में बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला पा सकते हैं।
अलग-अलग राज्यों के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए वहां राज्य स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं।
आप NEET की परीक्षा पास करके या फिर यूपी में राज्य स्तर पर आयोजित यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करके भी यूपी में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले सकते हैं।
एक सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करने में आप औसतन सालाना फीस 10,000 से लेकर 30,000 रुपए तक मान सकते हैं।
अलग-अलग सरकारी कॉलेजों की फीस भी अलग-अलग होती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज UP के बारे में जानकारी ली है।
यहां हमने यूपी के बीएससी नर्सिंग कोर्स ऑफर करने वाले सभी सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की लिस्ट देखी है।
साथ ही यहां हमने उन सरकारी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया और उनकी औसतन फीस के बारे में भी जानकारी ली है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।