बी फार्मा करने के बाद सैलरी | B Pharma karne ke bad salary

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक  है ‘बी फार्मा करने के बाद सैलरी’। 

बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? बी फार्मा के बाद सैलरी कितनी होती है? B Pharma karne ke bad salary? 

दोस्तों 12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी pharmacy courses की तरफ जाते हैं, इनमें बी फार्मा और डी फार्मा जैसे कोर्स आते हैं। 

B Pharma यानी Bachelor in Pharmacy आज के समय में एक लोकप्रिय कोर्स है, बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद इसमें दाखिला लेते हैं। 

अब अन्य किसी भी कोर्स की तरह बी फार्मा कोर्स से संबंधित भी एक कॉमन सवाल विद्यार्थियों के मन में रहता है कि बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? 

बी फार्मा करने के बाद सैलरी

बी फार्मा करने के बाद jobs के क्या ऑप्शन हैं, और उनमें सैलरी कितनी मिलती है? 

यहां हम ‘बी फार्मा के बाद सैलरी’ से संबंधित सभी जरूरी बातों पर चर्चा करेंगे, कि b Pharma के बाद क्या jobs हैं और उनमें औसतन सैलरी कितनी होती है? 

आज हम जानेंगे

बी फार्मा करने के बाद सैलरी

बी फार्मा करने के बाद pharmaceutical industry में आपकी शुरुआती सैलरी 10-15 हज़ार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है। वहीं एक medical representative के तौर पर आपकी सैलरी 20 हज़ार रुपए प्रति महीने तक रह सकती है। 

Ambitionbox.com के अनुसार बी फार्मा के बाद औसतन in hand सैलरी ₹ 16,678 – ₹ 18,391/month तक रहती है। 

इसे आप average annual salary 2.4 LPA मान सकते हैं। 

बी फार्मा पूरी करने के बाद आप किस तरह की जॉब में जाते हैं, उस पर काफी ज्यादा निर्भर करता है कि आपकी सैलरी कितनी होगी। 

जैसे कि, डी फार्मा करने के बाद आप एक pharmacist, drug inspector, pharmaceutical marketing या pharmaceutical company आदि में नौकरी कर सकते हैं।

और इन अलग-अलग नौकरियों में आपकी सैलरी भी अलग-अलग होती है।

फिर आपने किस तरह की इंस्टिट्यूट से अपनी बी फार्मा की पढ़ाई की है यह भी सैलरी पर काफी प्रभाव डालता है। 

अगर आपने किसी अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज से बी फार्मा की डिग्री ली है, तो आपकी वार्षिक सैलरी 3-5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। 

फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, उसके साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है। 

Pharmacists 

एक सरकारी फार्मासिस्ट की जॉब के लिए आपके पास बैचलर इन फार्मेसी या डिप्लोमा इन फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए। 

सैलरी की बात करें तो एक फार्मासिस्ट की शुरुआती सैलरी औसतन 40-45 हज़ार प्रति महीने तक हो सकती है।

जो कि 2 से 3 सालों के अनुभव के बाद ₹60000 प्रति महीने तक भी चली जाती है।

Drug Inspector 

बैचलर इन फार्मेसी के बाद एक ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर कोई उम्मीदवार औसतन ₹40000 प्रति महीने तक की सैलरी एक्सपेक्ट कर सकता है। 

इसमें भी आपके स्तर के अनुसार सैलरी ज्यादा या कम हो सकती है। 

फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव और पोस्ट बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है। 

Pharmaceutical Company 

बी फार्मा पास किए हुए नए विद्यार्थियों को Pharmaceutical devices और products की marketing के लिए medical representative के तौर पर नौकरी मिल सकती है। 

इसमें उनकी सैलरी 18-35 हजार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है।

Pharmaceutical Marketing 

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं, business करना चाहते हैं तो बी फार्मा के बाद अपना खुद का कोई manufacturing facility भी खोल सकते हैं। 

इसके लिए शुरुआत में आपको खुद के पैसे लगाने पड़ सकते हैं, लेकिन एक बार बिज़नस बन जाने पर आप इस महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

बी फार्मा के बाद jobs और उनमें सैलरी –

अब हम बी फार्मा के बाद विद्यार्थी किन क्षेत्रों में और किन पदों पर नौकरी ले सकते हैं, इसके बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं। 

बी फार्मा करने के बाद नौकरी या करियर के लिए विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित मुख्य विकल्प होते हैं –

  • Drug Inspector 
  • Drug Analysis 
  • Drug Technician 
  • Drug Administrator
  • Medical store business 
  • B Pharma Professor 
  • Technical Pharmacy 
  • Health Pharmacy 
  • Medicine Company 
  • Health Centre 
  • Research Agency
  • आदि

तो बी फार्मा पूरी करने के बाद आप most likely इन्हीं में से किसी नौकरी की तरफ जाएंगे। 

इसमें से जो कुछ मुख्य विकल्प हैं, उनकी सैलरी के बारे में हमने ऊपर चर्चा की है। 

बाकि में भी आप लगभग उसी के आसपास की सैलरी मान सकते हैं।

जाहिर है किसी भी अन्य नौकरी की तरह, शुरुआत में सैलरी थोड़ी कम होती है, पर कुछ सालों का अनुभव हो जाने के बाद salary बढ़ ही जाती है। 

बी फार्मा के बाद सरकारी नौकरी में सैलरी

बी फार्मा करने के बाद आपके पास सरकारी नौकरी के भी कई विकल्प होते हैं। 

कई सारे सरकारी संगठन और संस्थान होते हैं, जिनमें फार्मासिस्ट या इससे जुड़े कुछ दूसरे पद जैसे बेंच केमिस्ट, सीनियर रिसर्च फेलो आदि के पोस्ट पर भर्ती निकलती है। 

कई पदों के लिए बी फार्मा किए हुए विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 

इन सरकारी नौकरियों में आप औसतन सैलरी 35-40 हज़ार या इससे ज्यादा ही मान सकते हैं। 

बी फार्मा के बाद private नौकरी में सैलरी

बी फार्मा के बाद प्राइवेट नौकरियों के भी उतने ही ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। 

आप अगर कोई मेडिकल स्टोर खोलते हैं, या फार्मेसी में कोई बिजनेस करते हैं, तो वह एक तरह से प्राइवेट जॉब में हीं आएगा। बी फार्मा के बाद प्राइवेट नौकरी में शुरुआत में सैलरी थोड़ी कम हो सकती है। 

पर मेडिकल स्टोर या किसी बिजनेस में आपकी अच्छी खासी इनकम हो सकती है। 

प्राइवेट जॉब में अगर आप किसी बड़ी कंपनी में अच्छे पोस्ट पर नौकरी ले लेते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी ही 25-30 हजार हो सकती है। 

लेकिन इसके लिए सामान्यतः आपका किसी अच्छे संस्थान से बी फार्मा का कोर्स करना जरूरी हो जाता है। 

बी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

बी फार्मा करने के बाद आप सरकारी/प्राइवेट अस्पताल में फार्मासिस्ट, Drug Technician, Drug Administrator, Medical store business, B Pharma Professor जैसे कई नौकरियों के लिए जा सकते हैं।

क्या बी फार्मा में स्कोप है?

आज के समय में बी फार्मा के बाद काफी अच्छा स्कोप है। बी फार्मा के बाद आप फार्मास्यूटिकल उद्योग में, सरकारी/प्राइवेट नौकरी, बिजनेस आदि किसी में भी करियर बना सकते हैं।

बी फार्मा के बाद कौन-सा कोर्स कर सकते हैं?

B Pharmacy के बाद आप M Pharmacy, MBA, MSc in Pharmaceutical chemistry, Dploma in clinical research, Postgraduate diploma in Clinical Trial Management जैसे कई सारे कोर्स के लिए जा सकते हैं।

बी फार्मा के बाद सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

Hospital Pharmacist, Resident Medical Officer, Drug Inspector, Senior Resident आदि बी फार्मा के बाद कुछ सबसे ज्यादा सैलरी वाली jobs हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बी फार्मा करने के बाद सैलरी के बारे में बात की है। 

इस लेख में हमने बी फार्मा के बाद उपलब्ध मुख्य जॉब ऑप्शंस और उनकी औसतन सैलरी के बारे में बात की है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *