इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि bachelor of arts के बाद क्या करें? B.A. के बाद क्या करें?
दोस्तों arts stream से (या दुसरे stream से भी) 12वीं पास करने वाले बहुत से विद्यार्थी ग्रेजुएशन में B.A. यानी bachelor of arts में दाखिला लेते हैं।
Arts से संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी graduation में ba ही करते हैं।
B.A. का कोर्स पुरा हो जाने के बाद b.a के सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरुर आता है कि अब ba या bachelor of arts के बाद क्या करें?
बी ए का कोर्स पूरा हो जाने के बाद उनके सामने क्या विकल्प बचते हैं? आगे वे क्या पढ़ाई कर सकते हैं?
या किन jobs की तरफ़ जा सकते हैं? आदि।
यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे।
जानेंगे कि बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद विद्यार्थी क्या कर सकते हैं?
आगे उनके पास हायर स्टडीज के लिए क्या ऑप्शन होते हैं? या Jobs के लिए उनके पास क्या ऑप्शन होते हैं? इन सभी बातों की ही हम यहां अच्छे से चर्चा करेंगे।
आज हम जानेंगे
Bachelor of Arts के बाद क्या करें?
पहले थोड़ा सा बीए कोर्स के बारे में बात करें तो, बी ए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स है, जो कि एक स्नातक यानी ग्रेजुएशन कोर्स है।
BA, 12th के बाद की जाने वाली सबसे लोकप्रिय पढ़ाई में से एक हैं।
भारत में बहुत से विद्यार्थी 12th पास करने के बाद बीए को चुनते हैं क्योंकि यह काफ़ी सरल और सबसे कम फीस वाले courses में से एक है।
बीए करने के बाद candidate के पास कई सारे विकल्प होते हैं, जिससे वे अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप अध्यापक बन सकते हैं, या फिर किसी सरकारी विभाग में नौकरी ले सकते हैं।
Bachelor of Arts पूरी होने के बाद विद्यार्थियों के पास मुख्य तौर पर दो विकल्प होते हैं।
वे या तो higher education के लिए जा सकते हैं, आगे और पढ़ाई करके और अच्छा करियर बना सकते हैं।
या बीए पूरी होने के तुरंत बाद नौकरी के लिए जा सकते हैं।
इसमें से ज्यादातर विद्यार्थी higher education की तरफ ही जाते हैं।
यानी कि वे B.A के बाद M.A, B.Ed, LLB, आदि जैसे अन्य किसी कोर्स में दाखिला लेते हैं।
और उन्हें पूरा करने के बाद उनसे संबंधित क्षेत्रों में नौकरी की तरफ जाते हैं।
पर कुछ विद्यार्थी बीए के बाद सीधा नौकरी की तरफ भी जाते हैं।
ऐसे में विद्यार्थियों को बीए के बाद आगे की पढ़ाई और इसके बाद नौकरी, दोनों के बारे में ही पूरी जानकारी होनी जरूरी है।
B.A के बाद ये courses कर सकते हैं –
B.A के बाद के courses में आने वाले मुख्य विकल्पों की सूची कुछ इस प्रकार है –
- M.A
- B.Ed
- D.El.Ed
- MBA
- L.L.B
- Hotel Management course
- Fashion Designer course
- B.T.C – Basic Training Certificate
- B.S.T.C – Basic School Training Certificate
- Diploma
- आदि
M.A –
B.A के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी m.a. में ही दाखिला लेते हैं। इसका पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है।
आपने जिस भी विषय में बीए किया होगा, उसी विषय में आप ma कर सकते हैं। यह ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की डिग्री होती है।
B.Ed –
यदि आपकी टीचिंग लाइन में जाने में रुचि है तो आप ba के बाद B.Ed भी कर सकते हैं।
इसका पूरा नाम bachelor of education होता है। आपने ग्रेजुएशन में जो भी subject लिया होगा, उसी विषय में आप b.ed कर सकते हो।
इसके बाद टीचर बनने के लिए जो परीक्षाएं होती है, उसे पास करके आप उस सब्जेक्ट के टीचर बन सकते हैं।
D.El.Ed –
बीए के बाद आप यह कोर्स भी कर सकते हैं, और यह भी teaching से ही जुड़ा हुआ है।
इसका पूरा नाम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होता है।
यदि आप एलिमेंट्री एजुकेशन यानी एकदम निचली कक्षाओं के टीचर बनना चाहते हैं, तो बीए के बाद इस कोर्स की तरफ भी जा सकते हैं।
MBA –
MBA एक काफी चर्चित कोर्स है। बहुत से ग्रेजुएशन के बाद बहुत से विद्यार्थी एमबीए करते हैं।
इसका पूरा नाम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है।
बिजनेस और फाइनेंस से संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी MBA करते हैं।
L.L.B –
बहुत से विद्यार्थियों को वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि होती है, और इसके लिए उन्हें एलएलबी का ही कोर्स करना होता है।
यदि आप एक वकील बनना चाहते हैं तो बीए के बाद एलएलबी कर सकते हैं। इसका पूरा नाम बैचलर आफ लॉ होता है।
Hotel Management course
वर्तमान समय में होटल मैनेजमेंट भी करियर का बेहतरीन विकल्प है। टूरिज्म के बढ़ते विकास के साथ होटल मैनेजमेंट क्षेत्र कैरियर की कई अच्छे opportunities पेश करता है।
बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, इसमें कई अलग-अलग courses के विकल्प मौजूद है, जिनका विद्यार्थी अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
Fashion Designer course –
फैशन डिजाइनिंग के लिए भी वही बात है। इस क्षेत्र में भी आज करियर के अच्छे विकल्प मौजूद है।
जिन विद्यार्थियों की रुचि फैशन डिजाइनिंग में हो वे ba के बाद इसका कोर्स कर सकते हैं और इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
इनके अलावा B.T.C – Basic Training Certificate, B.S.T.C – Basic School Training Certificate और Diploma courses भी मौजूद है, जिनमें विद्यार्थी बीए के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
इन courses को करने के बाद भी अच्छा खासा career बनाया जा सकता है।
इसके अलावा अन्य कुछ course भी हैं, जिनकी तरफ विद्यार्थी बी ए करने के बाद जा सकते हैं।
Bachelor of Arts के बाद job options –
बी ए करने के बाद सीधे jobs की बात करें तो इसमें आपको कई सारी नौकरियों के अवसर मिलते हैं, जिसमें आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं।
आपके लिए प्राइवेट नौकरियां और सरकारी नौकरियां दोनों ही उपलब्ध होती है।
बीए के बाद आप इन सभी प्रकार की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बी ए करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं, अगर आपने बीए के बाद एलएलबी किया है तो आप आसानी से वकील बन सकते हैं।
अन्य job profiles में, बीए करने के बाद आपको कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर,ऑफिस मैनेजमेंट आदि जैसी नौकरियां उपलब्ध होती हैं।
popular government jobs में, B.a. करने के बाद आप पुलिस constable, SSC, बैंकिंग, रेलवे, UPSC आदि सभी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वैसे भी BA होने के बाद 90% लोग सरकारी नौकरी के लिए ही आवेदन करते हैं, व इसमे अपना करियर बनाना चाहते हैं।
BA करने के बाद civil services, BANKING, RAILWAY, POLICE, ARMY जैसे सभी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कुछ विद्यार्थियों की मेडिकल क्षेत्र में भी रूचि होती है, वे जानना चाहते हैं कि BA के बाद मेडिकल कोर्स कौन-से हैं? तो वे इस क्षेत्र में भी जा सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद क्या करें, इस टॉपिक पर बात की।
बहुत से विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं, 12वीं के बाद उनके मन में यह सवाल रहता है कि आर्ट्स स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें?
और फ़िर B.A में दाखिला ले लेने और उसके पूरे हो जाने के बाद वे बीए के बाद क्या करें, इसकी जानकारी चाहते हैं।
यहां हमने बीए के बाद किए जाने वाले कुछ मुख्य courses की बात की है, साथ ही हमने बीए के बाद के जॉब ऑप्शंस पर भी चर्चा की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।