दोस्तों ministry of education की साल 2023 की एक study के मुताबिक देश में दसवीं पास करने वाले कुल छात्रों में से लगभग 14% छात्र दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।
यानी कि हर साल लगभग 14 से 15 लाख विद्यार्थी कॉमर्स के क्षेत्र में पढ़ाई करना चुनते हैं।
दोस्तों जिन विद्यार्थियों की कॉमर्स में रुचि होती है और जो आगे कॉमर्स के क्षेत्र में ही पढ़ाई करना चाहते हैं, शुरुआत में उन सभी विद्यार्थियों के मन में यह एक सवाल जरूर रहता है कि कॉमर्स पढ़ने के फायदे क्या हैं?
कॉमर्स पढ़ने के क्या लाभ हैं? कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के क्या फायदे हैं?
यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे कि कॉमर्स पढ़ने के फायदे क्या-क्या हैं?
(commerce padhne ke fayde)
आज हम जानेंगे
कॉमर्स पढ़ने के फायदे?
कॉमर्स चुनने वाले विद्यार्थियों को निम्नलिखित मुख्य फायदे मिलते हैं –
- जॉब के अच्छे अवसर (Better Job Opportunities)
- करियर के कई अच्छे ऑप्शंस खुलते हैं (Opens Many Good Career Options)
- बिज़नेस में माहिर बन सकते हैं (Can Become Expert in Business)
- इसमें आप प्रैक्टिकल लर्निंग करते हैं (Practical Learning)
- आप फाइनेंशियली लिटरेट बनते हैं (Financially Literacy)
- आदि।
10वीं के बाद और फिर आगे भी, कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कॉमर्स पढ़ने के ये सारे कुछ मुख्य फ़ायदे मिलते हैं।
कॉमर्स के अंतर्गत आने वाले विषयों में मुख्य रूप से विद्यार्थियों को अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे टॉपिक्स टॉपिक्स ही पढ़ने होते हैं, और इन्हीं का विद्यार्थियों को फायदा मिलता है।
ऊपर हमने कॉमर्स पढ़ने के जिन मुख्य फायदों की बात की है, अब हम उनके बारे में एक-एक करके थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।
जॉब के अच्छे अवसर (Better Job Opportunities)
कॉमर्स पढ़ने का सबसे पहला और एक अच्छा फायदा यही है कि इसके बाद विद्यार्थियों को जॉब के काफी अच्छे अवसर मिलते हैं।
कॉमर्स के क्षेत्र में अपनी स्किल और नॉलेज का अच्छी तरीके से उपयोग करके विद्यार्थी काफी अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
Financial Institutions, Government Organisations, Private Companies, Banks, Consultancy Firms आदि ऐसी जगहें हैं, जहां commerce graduates को काफी अच्छी नौकरियां मिल सकती है।
करियर के कई अच्छे ऑप्शंस खुलते हैं (Opens Many Good Career Options)
अच्छी नौकरी के अलावा कॉमर्स के विद्यार्थियों के पास white range of career options भी होते हैं।
यानी कि उनके पास कई कक्षेत्रों में करियर बनाने का ऑप्शन होता है।
कॉमर्स के विद्यार्थी banking, accounting, finance, human resource (HR), marketing, business management आदि में से किसी भी सेक्टर में अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
इस तरह से कॉमर्स लेने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर स्कोप काफी ब्रॉड हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें
- कॉमर्स जॉब्स सैलेरी | Commerce Jobs Salary
- 12वीं के बाद कॉमर्स में करियर
- 12th कॉमर्स के बाद best कोर्स कौन से हैं?
बिज़नेस में माहिर बन सकते हैं (Can Become Expert in Business)
जॉब के अलावा अगर आप खुद का बिजनेस यानि व्यापार करना चाहते हैं, तो कॉमर्स की पढ़ाई करके आप बिजनेस में भी माहिर बन सकते हैं।
कॉमर्स के अंतर्गत आने वाले कुछ मुख्य विषय जैसे अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज आदि विद्यार्थियों को अपने बिजनेस में फाइनेंशियल मैनेजमेंट, बिजनेस प्रिंसिपल्स और एंटरप्रेन्योरशिप आदि के बारे में समझाते हैं।
बिजनेस के क्षेत्र में सफल बनने के लिए इन सभी विषयों की अच्छी जानकारी जरूरी है जो कि आपको कॉमर्स की पढ़ाई से मिलती है।
तो अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो दसवीं के बाद ही कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना आपके लिए सबसे सही हो सकता है।
इसमें आप प्रैक्टिकल लर्निंग करते हैं (Practical Learning)
कॉमर्स के क्षेत्र में इसके विषयों की पढ़ाई करते हुए आप प्रेक्टिकल लर्निंग सिखते हैं।
कॉमर्स के क्षेत्र में विद्यार्थियों को कॉमर्स के थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशंस पर भी जोर दिया जाता है।
प्रैक्टिकल लर्निंग में विद्यार्थियों की प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स और एनालिटिकल थिंकिंग जैसी चीजें develop होती हैं।
इससे, आगे जाकर एक अच्छा करियर बनाने में विद्यार्थियों को काफी मदद मिलती है।
आप फाइनेंशियली लिटरेट बनते हैं (Financially Literacy)
अच्छे job options या career options को छोड़ दें, तो भी कॉमर्स की पढ़ाई करने पर आपकी financial literacy बढ़ती है, आप Financially Literate बनते हैं, जो कि आज के समय में काफी जरूरी है।
फाइनेंशियली लिटरेट बनने का मतलब है कि आप पैसे के सही इस्तेमाल और निवेश आदि के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं।
इससे आप अपने पर्सनल फाइनेंस को अच्छा मैनेज कर सकते हैं, सही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अपने सेविंग्स को ग्रो कर सकते हैं।
हर व्यक्ति को इस चीज की थोड़ी बहुत जानकारी होनी ही चाहिए ताकि वह अपने भविष्य में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी रख पाएं।
निष्कर्ष
कॉमर्स पढ़ने के मुख्य फायदों में विद्यार्थियों को, अच्छे जॉब ऑप्शंस, ज्यादा करियर ऑप्शंस, business expertise, financial literacy आदि मिलते हैं।
यहां हमने आपको कॉमर्स पढ़ने के इन सभी मुख्य फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।