इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘गवर्नमेंट कॉलेज में b.ed की फीस कितनी होती है’।
सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी है?
सरकारी कॉलेज से B.Ed करने में कितना खर्चा आता है?
दोस्तों अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप B.Ed कोर्स से वाकिफ ही होंगे।
जो विद्यार्थी आगे चलकर टीचर बनना चाहते हैं, उनमें से बहुत से 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करके b.Ed कोर्स में ही दाखिला लेते हैं।
B.Ed यानी Bachelor of Education भारत में एक काफी लोकप्रिय कोर्स है।
अब किसी भी किसी भी कोर्स की फीस कितनी है, यह हर विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण सवाल रहता है।
और उसमें भी सरकारी कॉलेज में उस कोर्स की फीस कितनी है, यह हर विद्यार्थी जानना चाहता है।
B.Ed के लिए भी, हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल रहता है कि गवर्नमेंट कॉलेज में b.ed की फीस कितनी होती है?
इस लेख में हम इसी पर विस्तार से बात करेंगे।
यदि आप भी ‘government college में B.Ed course की फीस’ की जानकारी विस्तार से चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
गवर्नमेंट कॉलेज में b.ed की फीस कितनी होती है?
सरकारी कॉलेजों में b.ed कोर्स की फीस औसतन 3,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक हो सकती है। अलग-अलग सरकारी कॉलेज में B.Ed कोर्स के fee structure में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है।
कुछ सरकारी कॉलेजों में पुरे b.ed कोर्स की फीस 3000-3200 रुपए रहती है, जबकि कुछ सरकारी कॉलेज में यह 12000 या आगे 15000 तक भी जा सकती है।
ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में B.Ed कोर्स कोर्स की फीस लगभग इतनी ही रहती है।
पर कुछ सरकारी कॉलेज के साथ भी ऐसा हो सकता है कि पूरे B.Ed कोर्स के लिए उनकी फीस 20-40 हज़ार तक चली जाए।
पर ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है।
तो सरकारी कॉलेज में बीएड कोर्स के fee structure में आपको maximum 15 हज़ार ही दिमाग में रखना है। लगभग इतने तक में आप एक सरकारी कॉलेज से अपना B.Ed कोर्स पूरा कर लेंगे।
अब सरकारी के बाद कुछ colleges semi government भी होते हैं, जिन्हें अर्ध सरकारी कॉलेज कहा जाता है।
इन कॉलेजों में b.Ed की fees की बात करें तो यह प्राइवेट से थोड़ी ही कम होती है।
Private college में B.Ed की fees में आपको औसतन 1-1.5 लाख रुपए तक लग ही जाते हैं।
वहीं semi government college से आप 80,000 से लेकर 1,00,000 तक की fees में अपना B.Ed का कोर्स पूरा कर सकते हैं।
जो कि सरकारी की तुलना में काफी ज्यादा लेकिन private की तुलना में तो थोड़ी कम ही है।
B.Ed course की fees आपको सालाना देनी होती है।
और 2 वर्षो में आप अपने कॉलेज को इतनी फीस देते हैं।
सरकारी colleges में जो eligible विद्यार्थी होते हैं उन्हें b.Ed कोर्स के दौरान छात्रवृत्ति भी मिलती है।
विद्यार्थियों को ₹12000 तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है।
जिसमें से सरकारी कॉलेज की B.Ed की फीस को हटाने पर विद्यार्थियों के पास कुछ पैसे बच भी जाते हैं।
गवर्नमेंट कॉलेज में B.Ed में दाखिला कैसे मिलता है?
B.Ed करने की इच्छा रखने वाला हर विद्यार्थी चाहता है कि उसे B.Ed कोर्स में एक सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाए।
जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है, उनके लिए तो सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलना जरूरी हो जाता है।
गवर्नमेंट कॉलेज में B.Ed course में दाखिला मिलने की बात करें तो इसके लिए विद्यार्थियों को B.Ed की प्रवेश परीक्षा काफी अच्छे अंकों से पास करनी होती है।
हर साल B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
सभी राज्यों में वहां की राज्य सरकार भी B.Ed में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।
Jharkhand CET, Bihar CET, MH CET आदि इसके कुछ उदाहरण हैं।
इसके बाद भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय (Universities) भी अपनी अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं।
उन प्रवेश परीक्षाओं में आए अंकों की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को college allot किया जाता है।
प्रवेश परीक्षा में आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से अच्छी रैंक लानी होती है, तब जाकर आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें
सरकारी कॉलेज के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा में कितने नंबर चाहिए?
अब विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी आना लाजमी है कि सरकारी कॉलेज के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा में कितने नंबर चाहिए होते हैं?
तो सरकारी college के लिए प्रवेश परीक्षा में आपको अच्छी रैंक लानी होती है।
पिछले वर्ष के बीएड प्रवेश परीक्षाओं के हिसाब से, अगर आप सामान्य श्रेणी के हैं तो आपको 8,000 के अंदर रैंक लानी होगी।
तब आपको सरकारी बीएड कॉलेज अलॉट हो सकता है।
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आपको 11,000 के अंदर रैंक लानी होगी।
और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह रैंक क्रमशः 20,000 और 40,000 के अंदर तक की है।
अपने category के हिसाब से हर विद्यार्थी को इतनी rank लाने पर ही सरकारी कॉलेज मिल सकता है।
अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं में इस आंकड़े में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
यदि विद्यार्थी इतनी रैंक नहीं ला पाते हैं तो फिर उन्हें प्राइवेट कॉलेज से B.Ed का कोर्स करना होगा जो कि काफ़ी महंगे होते हैं।
प्रवेश परीक्षा में आई रैंक के आधार पर college मिलता है, फिर आपको counselling के लिए बुलाया जाता है।
Counselling के समय ही विद्यार्थियों से कुछ फीस भी ली जाती है।
GEN के लिए 8000, OBC और EWS के लिए 11000, SC के लिए 20000 और ST के लिए 40000 के अंदर रैंक लाने पर आपको B.Ed में सरकारी कॉलेज मिलेगा।
B.Ed course में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक लाना जरूरी है।
B.Ed प्रवेश परीक्षा में दो पेपर देने होते हैं। और हर पेपर कुल 200 अंकों का होता है। एक प्रश्न 2 अंको का होता है और एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाता है।
नई शिक्षा नीति के अनुसार अब आप शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास करने के बाद चार साल का बीएड (B. Ed.) कोर्स कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘गवर्नमेंट कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी है? इस बारे में चर्चा की है।
सरकारी कॉलेज से आप औसतन 3-15 हज़ार तक की fees में अपना b.Ed का कोर्स पूरा कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।