प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किताबें | Best Books for Competitive Exams

इस आर्टिकल में हम ‘प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किताबें’ के बारे में जानकारी लेंगे। 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें? 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं? 

दोस्तों आज के समय में सरकारी नौकरी के करें जिससे हम सभी लोग वाकिफ हैं। 

लाखों-करोड़ों की संख्या में भारत के युवा अलग-अलग सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में बैठते हैं। 

अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का अच्छी किताबों को पढ़कर तैयारी करना जरूरी है। 

ऐसे में, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करने से पहले हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल आना लाजमी है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किताबें

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किताबें

प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य विषयों (गणित, रिजनिंग, जीके/जीएस, हिंदी, इंग्लिश) के लिए सबसे अच्छी किताबें कुछ इस प्रकार से हैं –

SubjectsBooks Name
GK & GSLucent’s General Knowledge 
Mathematics – Quantitative aptitude book by R.S. Aggarwal
– Mathematics Bilingual Book by Kiran publications
ReasoningMaster Reasoning by arihant
Hindi (General)Lucent’s General Hindi
English (General)– General English by Arihant
– Lucent’s General English 

प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी सामान्य विषयों की तैयारी के लिए ये toppers और अच्छे शिक्षकों द्वारा recommend किए जाने वाले कुछ सबसे अच्छी किताबें हैं। 

हालांकि निश्चय ही इनके अलावा मार्केट में और भी बहुत से अच्छी किताबें हैं जिनसे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं, लेकिन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से और शुरुआत के लिए यह किताबें सबसे अच्छी मानी गईं हैं। 

जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं की बात करते हैं तो इसमें मुख्य रूप से रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, सिविल सर्विस, सेना, और इनके अलावा आईआईटी, पीएमटी, टीजीटी, कैट आदि समेत और भी सारे प्रतियोगी परीक्षाएं आ जाते हैं। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर अलग अलग होता है एवं उनके सब्जेक्ट और सिलेबस भी अलग-अलग होते हैं। पर कुछ ऐसे विषय हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक तरह से कॉमन रहते हैं। 

और ऊपर हमने जिन किताबों की बात की है, वे ऐसी किताबें हैं जिन्हें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया है। 

ताकि उस किताब से आप बेसिक से पढ़कर एक तरह से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में उसे विषय के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं। 

जब आप किसी एक विशेष प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो निश्चय ही खास तौर पर उस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आपको बहुत सी अच्छी किताबें मिल जाएंगी, और तब आपको उन्हीं से तैयारी करनी भी चाहिए। 

लेकिन अगर आप एक साथ बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो फिर आपको ऐसी किताबें से पढ़ना होगा जो सभी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, और यह किताबें उन्हीं में से हैं। 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें

अब हम एक-एक करके प्रतियोगी परीक्षाओं के अलग-अलग विषयों के लिए ऊपर बताए गए सबसे अच्छी किताबों के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं। 

General Knowledge (GK & GS)

General knowledge और general awareness सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में रहते हैं। 

और बेसिक से इनकी तैयारी के लिए Lucent’s General Knowledge को आप सबसे अच्छी किताब कह सकते हैं। 

इसमें आपको शुरुआत से GK & GS के बारे में जानकारी दी जाती है। 

और इसे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ सकते हैं।

Mathematics (Quantitative Aptitude)

प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित भी सभी परीक्षाओं में रहता है। 

और सभी परीक्षाओं का सिलेबस भी लगभग एक समान रहता है बस परीक्षा में प्रश्नों के स्तर में अंतर रहता है। 

Quantitative aptitude by R.S. Aggarwal या Naveen Ankganit by R.S. Aggrawal बेसिक से प्रतियोगी परीक्षा के लिए गणित की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबों में से एक है। 

इसे हर परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

साथ ही इसमें आपको बहुत सारे प्रैक्टिस सेट भी देखने को मिलते हैं।

Reasoning

Reasoning/Master Reasoning by Arihant सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रीजनिंग की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब है। 

इसमें आपको रिजनिंग के Verbal, Non verbal और Analytical सभी प्रश्न मिल जाएंगे। 

इन सभी की प्रैक्टिस से आप बेसिक से अपनी रिजनिंग अच्छे से मजबूत कर सकते हैं।

Hindi (General)

बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य हिंदी विषय से भी प्रश्न रहते हैं। 

अगर आप बेसिक से अपने सामान्य हिंदी को मजबूत करना चाहते हैं तो Lucent’s General Hindi या सामान्य हिंदी इसके लिए एक बहुत अच्छी किताब है। 

इसमें हिंदी के बेसिक व्याकरण से लेकर अन्य सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

English (General)

English SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य विषय हो गया है। 

बहुत से विद्यार्थियों की शुरुआत से इंग्लिश उतनी अच्छी नहीं होती है। 

ऐसे में अगर आप बेसिक से इंग्लिश की प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं तो Lucent’s General English इसके लिए सबसे अच्छी किताबों में से है। 

इसमें आपको इंग्लिश की चीजों को हिंदी में समझाया गया है, जिससे beginn के लिए यह एक बहुत ही अच्छी किताब है।

जैसा कि हमने ऊपर भी कहा, इनके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए और भी और बहुत सी अच्छी किताबें हैं। 

लेकिन वही, शुरुआत के लिए और सभी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से यह किताबें सबसे अच्छी बताई गई हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य अध्ययन सामग्री

यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं, तो अच्छी किताबों के साथ-साथ आपको और भी कई चीजों को अपने अध्ययन सामग्री में शामिल करना होगा। 

रोजाना अखबार पढ़ें

सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से वाकिफ होने के लिए आपको रोजाना अखबार पढ़ना चाहिए। 

इससे आप हर रोज की ताजा खबरों से वाकिफ होंगे, और आपका ज्ञान बढ़ेगा जो कि आपका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में बहुत सहायक होगा। 

NCERT की किताबें पढ़ सकते हैं

प्रतियोगी परीक्षाओं में खास तौर पर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें काफी सहायक रहती हैं।

उन परीक्षाओं के पूरे सिलेबस में जो पढ़ना होता है, उसका काफी बड़ा भाग आपको कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों में भी मिल जाएगा। 

इतिहास, भूगोल, सामान्य अध्ययन आदि की तैयारी के लिए एनसीईआरटी किताबें काफी मददगार होती हैं। 

Notes बनाएं या कहीं से लें

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान आदि सभी विषयों की लगातार नोट्स बनाते रहना चाहिए।

परीक्षा के समय कम समय में तैयारी के लिए नोटिस बहुत सहायक होते हैं। 

या फिर यदि आप किसी से नोट्स ले सकते हैं तो वह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

कंपटीशन एग्जाम के लिए कौन सी बुक पढ़ें?

Lucent’s General Knowledge, Quantitative aptitude book by R.S. Aggarwal, Master Reasoning by arihant, Lucent’s General Hindi, Lucent’s General English आदि सभी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ सबसे अच्छी किताबें हैं।

मुझे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

यदि शुरू से ही आपका लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी लेने का है, तो जितनी जल्दी हो सके दसवीं के बाद से ही आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना शुरू कर दें।

Competitive Exams की तैयारी कैसे करें?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप ऑनलाइन या किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले सकते हैं। कोचिंग के अलावा आपको खुद से भी इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किताबें’ के बारे में जानकारी ली है। 

सभी प्रतियोगी परिक्षाओं के दृष्टिकोण से Lucent’s General Knowledge, Quantitative aptitude book by R.S. Aggarwal, Master Reasoning by arihant, Lucent’s General Hindi, Lucent’s General English आदि कुछ सबसे अच्छी किताबें है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *