इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘डीएमएलटी के लिए योग्यता’।
डीएमएलटी के लिए क्या योग्यता चाहिए? डीएमएलटी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
दोस्तों आज के समय में बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद medical laboratory Technology courses की तरफ़ भी जाते हैं।
यहां हम DMLT यानी Diploma in Medical Laboratory Technology की बात कर रहे हैं।
जो विद्यार्थी मेडिकल में लैब में काम करना चाहते हैं या खुद का pathology आदि खोलना चाहते हैं, उनमें से कई DMLT में एडमिशन लेते हैं।
अब अन्य किसी भी कोर्स की तरह डीएमएलटी कोर्स से संबंधित भी कई सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, और इसमें से एक सवाल ‘डीएमएलटी के लिए ज़रूरी योग्यता’ का भी रहता है।
इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि dmlt कोर्स के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
डीएमएलटी के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
डीएमएलटी के लिए योग्यता
DMLT course करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
- उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम (PCM/PCB) से होना चाहिए
- Minimum 50% अंको के साथ 12वीं पास होना चाहिए
- SC-ST के लिए 12वीं में 45% अंक होने चाहिए
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
DMLT कोर्स में दाखिला लेने के लिए यही सारी कुछ सामान्य योग्यताएं होनी चाहिए।
इन योग्यताओं के बारे में विस्तार से बात करने से पहले हम DMLT कोर्स के बारे में संक्षिप्त में जान लेते हैं।
DMLT का पुरा नाम Diploma in Medical Laboratory Technology होता है।
यह 2 साल की अवधी का एक diploma level paramedical course है।
Medical के क्षेत्र में Laboratory Technology बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सही इलाज से पहले बहुत तरह के जांच आदि करने होते हैं, इनमें blood test, urine test समेत और भी कई तरह के जांच आते हैं।
इन्हें medical labs में test किया जाता है और इन labs में काम करने वाले medical lab technicians ही इन्हें करते हैं।
DMLT करके आप लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं जिनका काम doctors को assist करना और lab में इसी तरह की जांच आदि करने का होता है।
तो जिन उम्मीदवारों को इस तरह के क्षेत्र में रुचि हो, वे DMLT कोर्स कर सकते हैं और इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
DMLT के लिए ये योग्यताएं होनी चाहिए-
इस आर्टिकल में हम DMLT कोर्स के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए अब हम ऊपर बताए गए योग्यताओं के बारे में एक-एक करके थोड़ा संक्षिप्त में बात करते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
DMLT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहली और सबसे पैसे की योग्यता 12वीं पास की ही है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
हालांकि कुछ कॉलेज दसवीं पास करने के बाद भी विद्यार्थियों को डीएमएलटी कोर्स में दाखिला देते हैं।
लेकिन सामान्यतः ऐसा नहीं होता है, DMLT कोर्स में एडमिशन विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद ही लेते हैं।
उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम (PCM/PCB) से होना चाहिए
DMLT कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को साइंस स्ट्रीम/ science background से होना भी जरूरी है।
Medical laboratory Technology में मूलतः मेडिकल की ही पढ़ाई करनी होती है इसीलिए साइंस के विषयों का होना जरूरी है।
अगर आप दसवीं के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) लेते हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है।
पर PCM (physics, chemistry, mathematics) लेने वाले विद्यार्थी भी 12वीं के बाद डीएमएलटी कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Minimum 50% अंको के साथ 12वीं पास होना चाहिए
12वीं पाए DMLT के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन है, और इसमें विद्यार्थियों को सामान्यतः कम से कम 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।
12वीं पास करने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों के सामान्यतः 50% से ज्यादा अंक ही होते हैं।
Basically इसमें बस उम्मीदवार का बस 12 वीं पास होना मांगा जाता है, इससे ज्यादा अंकों की मांग नहीं की जाती है।
आप PCB या PCM जिन भी subjects के विद्यार्थी होंगे, आपको अपने सब्जेक्ट में 50% से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं पास करना होगा।
SC-ST के लिए 12वीं में 45% अंक होने चाहिए
SC-ST विद्यार्थियों के लिए डीएमएलटी कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं में जरूरी प्रतिशत और भी कम हो जाते हैं।
अगर आप एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थी हैं तो डीएमएलटी में दाखिले के लिए आपको minimum 45% अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है।
एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को 12वीं में इतने % अंकों के साथ भी dmlt में दाखिला मिल जाता है।
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
DMLT में दाखिले के लिए जरूरी आयु सीमा की बात करें तो इसमें मिनिमम एज लिमिट 18 साल की है।
यानी कि डीएमएलटी में दाखिले के समय विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा ही होनी चाहिए।
हालांकि सामान्यत: आयु सीमा में विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं आती है।
12वीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी 18 वर्ष से ज्यादा के ही होते हैं।
DMLT में एडमिशन कैसे होता है?
DMLT में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यताओं के बाद अब हम dmlt कोर्स में एडमिशन प्रोसेस के बारे में बात कर लेते हैं।
डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या फिर डायरेक्ट भी ले सकते हैं।
बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी dmlt में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं और उसमें आए अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला देते हैं।
जबकि बहुत से या कहें ज्यादतर कॉलेज dmlt में डायरेक्ट एडमिशन देते हैं।
बस उस कॉलेज में जाकर फॉर्म निकलने पर उसका फॉर्म भरना होता है, और आपका डायरेक्ट उसमें एडमिशन हो जाता है।
DMLT 2 साल की अवधि का एक diploma level paramedical course है, जिसमें 2 साल पढ़ाई के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।
12वीं के बाद DMLT करने के लिए साइंस स्ट्रीम जरूरी है, आप आर्ट्स या कॉमर्स के बाद DMLT नहीं कर सकते हैं।
Lab technicians की शुरुआती सैलरी औसतन 12-14 हज़ार रुपए प्रति महीने तक होती है।
डीएमएलडी करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते हैं। आपको सरकारी और निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम आदि में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम करने का मौका मिलता है।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में डीएमएलटी के लिए योग्यता के बारे में बात की है।
यहां हमने डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी सभी योग्यताओं के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।