इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है?’, एमबीए के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?, एमबीए के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं?
दोस्तों आज के समय में अगर हम job oriented professional degree courses की बात करते हैं, तो उसमें MBA एक मुख्य नाम है।
Business administration के साथ-साथ इंजीनियरिंग आदि के कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी एमबीए करते हैं।
इससे उनके लिए job opportunities बढ़ जाती हैं।
एमबीए में दाखिला लेने वाले या कई बार, दाखिला ले चुके विद्यार्थियों के मन में भी इस कोर्स से संबंधित एक कॉमन सवाल रहता है कि एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है?, एमबीए के बाद career में क्या क्या विकल्प रहते हैं? इन सभी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
MBA के बाद jobs के ढेरों विकल्प रहते हैं। इनमें brand manager, marketing manager, financial manager, business analyst, recruiter, project manager, entrepreneur, sales manager आदि समेत ढेरों विकल्प आते हैं।
MBA course में आपने किस specialization में पढ़ाई की है, वह भी निर्धारित करता है कि आप एमबीए के बाद कौन सी नौकरी में जाएंगे।
MBA में अलग-अलग specialization होते हैं, और फिर उसी के अनुसार उनमें अलग-अलग job profile भी होते हैं।
MBA course में आने वाले ये मुख्य specializations हैं –
- Finance
- Operations
- Sales and Marketing
- Business Analytics
- Retail
- Human Resources (HR)
- Logistics and Supply Chain
- International Business
- IT and Systems
- Entrepreneurship
अब हम एक-एक करके MBA के बाद इन अलग-अलग specializations में career या कहें job profiles के बारे में बात कर लेते हैं।
MBA के बाद Finance में नौकरी
Finance MBA के सबसे popular specializations में से एक है।
इसमें आपको international finance, taxation, tax planning, investment management, insurance management आदि के बारे में पढ़ना होता है।
MBA Finance के बाद मुख्य job profiles की बात करें तो इसमें, financial manager, financial analyst, credit analyst, risk and insurance manager, cash manager, treasurer, accounting manager आदि जैसे और कई विकल्प रहते हैं।
MBA के बाद Operations में नौकरी
यह भी MBA के popular specializations में है।
Manufacturing, IT, e-commerce, telecom industries आदि में operations में नौकरी मिलती है।
Operations में MBA के बाद Supply Chain Manager, Logistics Manager, Inventory Control Manager, Project Managers, Operations Manager आदि के तौर पर नौकरी मिलती है।
MBA के बाद Sales and Marketing में नौकरी
Sales and Marketing भी MBA के सबसे popular specializations में से है।
Sales and Marketing में MBA के बाद के मुख्य नौकरियों में marketing manager, brand manager, sales manager, product manager, market research analyst, media planner, internet marketing manager आदि समेत और भी कई नाम आते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
MBA के बाद Business Analytics में नौकरी
MBA के सबसे popular specialisations में Business Analytics भी आता है।
Business Analytics के बाद आपके पास finance, software, education, government आदि समेत और भी कई industries में job options होते हैं।
इसके job profiles में आपके पास Financial Analyst, Supply Chain Analyst, Management Consultant, Predictive Modeller, Business Systems Analyst आदि मुख्य विकल्प हैं।
MBA के बाद Retail में नौकरी
Retail Business हमेशा ही बढ़ता रहा है, और इसमें नौकरी के अवसर भी बढ़ते रहते हैं।
MBA in Retail के बाद नौकरी के विकल्पों के रूप में आपके पास Sales Manager, Product Executive, Store Manager, Brand Manager, Marketing Executive आदि जैसी अच्छी नौकरियों के विकल्प रहते हैं।
MBA के बाद Human Resources (HR) में नौकरी
HR में MBA करने के बाद आप manufacturing sector, corporate sector, service sector आदि में firm में HR के तौर पर नौकरी ले सकते हैं।
HR के कामों में recruiting, training, orienting आदि आते हैं।
MBA HR के job में Recruitment, Training and Development, Employee Benefits, Coordination with Employees, Payroll Management, Managing Competition आदि भी आते हैं।
MBA के बाद Logistics and Supply Chain में नौकरी
Logistics and Supply Chain से MBA आपको career में कई बेहतरीन विकल्प देता है।
Logistics and Supply Chain management किसी भी sector में बहुत अहम भूमिका निभाता है।
इसीलिए इसमें नौकरी के अवसर भी बहुत सारे होते हैं।
इनमें, Supply Chain Performance Analyst, VP of Supply Chain Operations, Warehouse Operations Manager, Demand Planning Analyst, Supply Chain Consultant, Distribution Center Supervisor, Logistics and Transportation Analyst, Purchase Manager आदि आते हैं।
MBA के बाद International Business में नौकरी
International Business में MBA करने के बाद आपके पास Marketing Analyst, Administrative Service Manager, International Business Development Manager, Government Affairs Director, Export Manager, International Finance Manager, Export Coordinator आदि समेत और भी कई नौकरियों का विकल्प होता है।
MBA के बाद IT and Systems में नौकरी
MBA में आप IT and Systems specialisation के साथ भी पढ़ाई कर सकते हैं।
अभी IT sector वैसे भी सबसे ज्यादा opportunities देता है।
इसमें नौकरी के कई विकल्प होते हैं – Project Manager, Business Development Executive/ Manager, Product Manager, Marketing Manager, Analytics Manager, System Manager, Data Processing Manager, Business Analyst, IT Manager/Consultant, Information Systems Managers, Systems Analysts.
MBA के बाद Entrepreneurship में नौकरी
Entrepreneurship आज के समय में आपको सबसे सफल career बनाने का option देता है।
Entrepreneurship की पढ़ाई के बाद आप अपना खुद का business या start up खोल सकते हैं।
MBA in Entrepreneurship के बाद career options में आपके लिए Small Business Owner, Corporate Supervisor, Sales Manager, Fundraiser and Development Officer, Business Consultant आदि के विकल्प होते हैं।
ये सभी MBA के specializations के हिसाब से मुख्य नौकरियों के विकल्प थें।
इन सभी के अलावा भी एमबीए के बाद आपके पास और कई सारी नौकरी के ऑप्शन होते हैं।
MBA के बाद सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों के विकल्प होते हैं, विद्यार्थी अपने हिसाब से उनमें से किसी के लिए भी जा सकते हैं।
MBA पास करने के बाद शुरुआती salary औसतन 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। कुछ सालों के अनुभव के बाद यह 4-5 लाख सालाना तक हो जाती है।
MBA के बाद बाद career के कई सारे विकल्प होते हैं। MBA के बाद के मुख्य विकल्पों में brand/marketing manager, business analyst, recruiter, entrepreneur आदि आते हैं।
MBA करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण (graduation pass) होना जरूरी है।
MBA के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरियों का विकल्प रहता है। सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी होती है जबकि private में ऊंचे पोस्ट पर सैलरी अच्छी होती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि एमबीए के बाद कौन-सी जॉब मिलती है?
यहां हमनें MBA के specializations के हिसाब से विद्यार्थियों के लिए career options के बारे में बात की है।
उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।