इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है, ‘बिटेक में कितने सब्जेक्ट होते हैं’।
दोस्तों इंजीनियरिंग आज के समय में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले करियर ऑप्शन में आता है।
12वीं के बाद engineering पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी बीटेक में ही दाखिला लेते हैं।
B.Tech undergraduate level पर सबसे पॉपुलर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है।
बीटेक में दाखिला लेने से पहले विद्यार्थियों के मन में इससे संबंधित कई सवाल रहते हैं, जिनमें से एक common सवाल यह रहता है कि बीटेक में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
BTech main kitne subject hote Hain?
इस आर्टिकल में हम b tech course के subjects के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
बीटेक में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? B Tech main kitne subject hote Hain? बीटेक में कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं?
आज हम जानेंगे
बीटेक में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Specialization wise, B Tech में निम्नलिखित अलग-अलग subjects होते हैं –
- Computer Science Engineering
- Mechanical Engineering / Mechanical & Automation Engineering
- Software Engineering
- Civil Engineering
- Electrical Engineering
- Chemical Engineering
- Information Technology (IT)
- Food Technology
- Petroleum Engineering
- Instrumentation Engineering
- Marine Engineering
- Metallurgical Engineering
- Material Science Engineering
- Aerospace Engineering
- Textile Engineering
- Biomolecular Engineering
- Petroleum Engineering
- Aeronautical Engineering
- Biotechnology
- Production and Industrial Engineering
- Optical engineering
- etc.
असल में यह सारे btech के अलग-अलग ट्रेड होते हैं।
12वीं के बाद पीसीएम यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री, maths से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ही बीटेक में दाखिला ले सकते हैं।
बीटेक में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है।
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित engineering entrance exam, JEE (Mains और Advance) में अच्छे अंक लाने होते हैं।
इन परीक्षाओं में आपकी रैंक जितनी अच्छी होगी आपको उतने ही अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजेस (IITs और NITs आदि) में बीटेक में दाखिला मिलेगा।
इसके अलावा university specific entrance exams जैसे VITEEE, BITSAT आदि भी है।
इन्हें पास करके आप संबंधित यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला ले सकते हैं।
फिर राज्य स्तर पर आयोजित कॉलेज वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी होती हैं, जिनमें WBJEE और MHT CET आदि का नाम आता है।
इनमें अच्छी रैंक लाकर आप उस राज्य के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला ले सकते हैं।
अब जब आप b.tech में दाखिला लेते हैं, तो उसी समय आपको एक trade चुनना होता है, कि आप बीटेक में कौन से विषयों की पढ़ाई करेंगे।
ऊपर हमने जो सूची देखी आपको उनमें से किसी एक का चुनाव करना होता है।
और फिर आप बी टेक कोर्स के दौरान उसी trade की पढ़ाई करते हैं, और फिर उसके अंदर आपको अलग-अलग subjects पढ़ने होते हैं।
जैसे कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अंदर आप अलग विषय पढ़ते हैं, mechanical engineering के अंदर अलग विषय और civil engineering के अंदर अलग विषय।
B.Tech में यह जो अलग-अलग ट्रेड होते हैं, इनमें से कुछ ज्यादा पॉपुलर होते हैं।
बीटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी b tech में उन्हीं कुछ popular trades को सबसे ज्यादा चुनते हैं।
अब हम एक-एक करके बीटेक के कुछ सबसे पॉपुलर trades और उनके अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले मुख्य subjects के बारे में जान लेते हैं।
BTech Subjects List in Hindi
BTech का पुरा नाम bachelor of technology होता है, यह 4 साल का एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है।
4 साल के course को 6-6 महीने के 8 semesters में बांटा जाता है। आप बीटेक के अंदर जो भी ट्रेड चुनेंगे आप उसमें 8 semesters में अलग-अलग विषय पढ़ते हैं, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होता है।
उसमें main और additional दोनों सब्जेक्ट होते हैं।
यहां हम मुख्य trades के मुख्य विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
BTech Computer Science Engineering के subjects
जिन विद्यार्थियों की कंप्यूटर में रुचि होती है वे b tech में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं।
BTech Computer Science Engineering में कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर दोनों के बारे में पढ़ाया जाता है।
BTech Computer Science के मुख्य विषयों में –
- Operating Systems
- Programming in C++
- Programming in Java
- Programming in Python
- Computer Architecture
- Data Structure and Algorithms
- Computer Networks
- Artificial Intelligence
- Machine Learning
- Computer Forensics
आदि विषय पढ़ाए जाते पढ़ाए जाते हैं।
BTech Mechanical Engineering के subjects
Mechanical Engineering, BTech के सबसे popular trades में से एक है।
Mechanical Engineering में basically machineries के design, production और operation के बारे में पढ़ना होता है।
BTech Mechanical Engineering के मुख्य subjects में –
- Applied Thermodynamics
- Electric Circuits
- Fluid Mechanics
- Industrial Engineering
- Data Analysis and Interpretation
- Engineering Graphics and Drawing
- Basic Mechanical Engineering
- Foundry Engineering
- Manufacturing Process and Principles
- Material Science
- Applied Thermal Engineering
आदि विषय पढ़ाए जाते पढ़ाए जाते हैं।
BTech Civil Engineering के subjects
BTech में Civil Engineering का चुनाव के बहुत से विद्यार्थी करते हैं।
Civil Engineering में basically buildings, roads, sewage systems, canals आदि की designing और construction के बारे में पढ़ना होता है।
BTech Civil Engineering के मुख्य subjects में –
- Transportation engineering
- Structural Mechanics
- Water Resources Engineering
- Hydraulic Structures
- Soil Mechanics
- Hydropower Engineering
- Pavement Engineering
- Traffic Engineering
- Forensic Civil Engineering
- Bridge Engineering
- Groundwater Engineering
आदि विषय आते हैं।
BTech Electrical Engineering के subjects
Electrical Engineering का नाम भी BTech के सबसे popular trades में आता है।
इसमें principles of electricity, electronics और electromagnetism आदि के बारे में पढ़ना होता है।
BTech Electrical Engineering के मुख्य subjects में –
- Electronic Devices
- Electrical Machines
- Digital Systems
- Digital Communications
- Calculus
- Optimal Control Systems
- Electrical Engineering Practices
आदि विषय पढ़ने होते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-सी है? | BTech ke bad government jobs kaun si hai
- B.tech करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? | Salary after B.tech
BTech Chemical Engineering के subjects
यदि आप Chemical Engineering से BTech करते हैं तो आपको इसमें केमिस्ट्री और इससे जुड़े टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना होता है।
केमिकल इंजीनियरिंग में maths और physics के भी कई topics आ जाते हैं।
इस trade के मुख्य विषयों में –
- Chemical Technology/Synthesis
- Process Control & Instrumentation
- Oil Exploration and Refinery
- Thermodynamics
- Mechanical Operations
- Fluid Flow/Mechanics
- Heat Transfer Systems
- Advanced Mathematics
- Process Calculations
- etc.
BTech Food Technology Engineering के subjects
Food Technology Engineering में basically आपको food science और technology, यानी कि खाद्य पदार्थों की manufacturing, processing, storage आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
यदि आप बीटेक में फूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग चुनेंगे तो आपको निम्नलिखित मुख्य विषय पढ़ने होंगे –
- Food Storage
- Transport Engineering
- Fruits Processing Technology
- Technology of Milk Products Processing
- Food Microbiology and Safety
- Food Engineering
- Meat, Fish, and Poultry Product Technology
- Food Production Trends and Programs
- Food Industrial Economics
BTech Aerospace Engineering के subjects
Aerospace Engineering भी BTech का एक काफी popular trade है।
इसमें basically आप aircraft और spacecraft आदी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले scientific principles के बारे में पढ़ते हैं।
Aerospace Engineering के मुख्य विषयों में आने वाले नाम हैं-
- Aerodynamics
- Fluid and Solid Mechanics
- Propulsion
- Spaceflight Mechanics
- Aircraft Design
- Rocket Missiles
- Elements of Aeronautics
- Avionics
BTech Biomedical Engineering के subjects
Biomedical भी Engineering का एक महत्त्वपूर्ण विषय है।
BTech में Biomedical Engineering में आपको Healthcare के विकास के लिए जरुरी technology और engineering principles के बारे में पढ़ना होता है।
- Human Anatomy & Physiology
- Dynamics of Biofluids
- Material Sciences
- Environmental Sciences
- Communicative English
- Thermodynamics
- Engineering Mechanics
- Medical Instrumentation
- Hospital Safety and Management
आदि, BTech Biomedical Engineering के कुछ मुख्य subjects हैं।
इनके अलावा बीटेक में और जो अलग-अलग ट्रेड होते हैं, उन सभी में उसी फील्ड से रिलेटेड अलग-अलग मुख्य विषयों को पढ़ाया जाता है।
Btech में अपना ट्रेड चूनने से पहले आपको सभी के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए, और फिर अपनी रूचि के हिसाब से चुनाव करना चाहिए।
Electrical, Computer Science, Mechanical आदि b tech के मुख्य कोर्स हैं। Popular होने की वजह से इन्हीं को कई बीटेक के सबसे कठिन कोर्स के रूप में मानते हैं।
बीटेक 4 साल का अंडर ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग कोर्स है। इसे करने के बाद आप अपने ट्रेड (मेकेनिकल/सिविल/कंप्यूटर साइंस आदि) में इंजीनियर की नौकरी ले सकते हैं।
Btech 4 साल का एक under graduation level इंजीनियरिंग कोर्स है। 4 साल के दौरान विद्यार्थियों को 8 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं।
बीटेक के बाद या तो उम्मीदवार सीधे जॉब के लिए जा सकते हैं। या आगे की पढ़ाई में वे m tech या ME या फिर MBA जैसे कोर्स के लिए भी जा सकते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीटेक में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इस बारे में बात की है।
यहां हमने आपको इस टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।