इस आर्टिकल में हम 10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स के बारे में बात करेंगे।
Medical field career के क्षेत्र में बहुत ज्यादा vast है, इसमें विद्यार्थियों के पास बहुत सारे प्रोफैशंस में से चुनने का मौका होता है।
ऐसा ही एक अच्छा profession पशु चिकित्सक का होता है।
इन्हें english में Veterinarians कहा जाता है, यानी जानवरों का डॉक्टर।
आज के समय में बहुत से लोग पालतू जानवर रखते हैं ऐसे में उनके बीमार पढ़ने पर एक पशु चिकित्सक की ही जरूरत होती है, या इसके अलावा भी कई स्थानों पर पशुओं को इलाज की जरूरत होती है।
अब जाहिर है पशु चिकित्सक बनने या इससे संबंधित किसी और प्रोफेशन में जाने के लिए पशु चिकित्सा का कोर्स करना होता है।
इसमें विद्यार्थी दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए जा सकते हैं।
अब बहुत से विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है कि 10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं?
या फिर 10वीं के बाद पशु चिकित्सा में मुख्य डिप्लोमा courses कौन से हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
10वीं के बाद पशु चिकित्सा में उपल्ब्ध सभी मुख्य diploma courses के बारे में एक-एक करके अच्छे से जानेंगे।
आज हम जानेंगे
10वीं के बाद पशु चिकित्सा diploma course
10वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध पशु चिकित्सा diploma courses में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –
- Diploma in Veterinary Pharmacy
- Diploma in Veterinary Assistant
- Diploma in Veterinary Lab Technician
- Diploma in Dairy Technology
- Diploma in Animal Healthcare Worker
- Diploma in Dairy Farming
- Diploma in Animal Husbandry and Dairying
अगर आप पशु चिकित्सा किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और दसवीं के बाद ही इससे संबंधित किसी डिप्लोमा कोर्स के लिए जाना चाहते हैं, तो आपके पास ऊपर दिए गए डिप्लोमा courses का विकल्प होता है।
जैसा कि इन अलग-अलग diploma courses के नाम से ही पता चलता है, इन अलग-अलग डिप्लोमा courses में पशु चिकित्सा से जुड़े अलग-अलग fields के बारे में पढ़ाया जाता है।
आप दसवीं के बाद इनमें से जो भी डिप्लोमा कोर्स चुनेंगे, आप आगे profession में जा सकते हैं।
जैसे की Veterinary Lab Technician में diploma करके आप पशु चिकित्सा में लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं, वहीं अगर आप Diploma in Animal Healthcare Worker करते हैं।
तो फिर आप Animal Healthcare Worker के लिए ही जा सकते हैं।
ये सभी दसवीं पास करने के बाद किए जा सकने वाले diploma courses हैं, तो इनके लिए आपको कोई विशेष योग्यताएं आदि भी नहीं चाहिए होती हैं।
अब हम एक-एक करके ऊपर बताए गए इन 10वीं के बाद किए जा सकने वाले डिप्लोमा courses के बारे में एक एक करके संक्षिप्त में बात कर लेते हैं।
10वीं के बाद पशु चिकित्सा diploma courses की fees
इन diploma courses की fees अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।
एक औसतन बात करें तो इन diploma courses को करने में आपको 30-40 हजार से लेकर 1,00,000 तक की fees लग सकती है।
किसी सरकारी कॉलेज से आप इससे भी काफी कम fees में इन courses को कर सकते हैं।
दसवीं के बाद किए जा सकने वाले ये डिप्लोमा कोर्सेज सामान्यत: 1 से 2 साल की अवधि के होते हैं, इसीलिए आप काफी कम खर्च में इन्हें कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
Diploma in Veterinary Pharmacy
Diploma in Veterinary Pharmacy को DVP भी कहा जाता है।
यह generally दो साल का डिग्री कोर्स है, जिसमें basically जानवरों पर ड्रग तकनीक यानी दवाओं के उपयोग आदि के बारे में सिखाया जाता है।
पशु चिकित्सा में जानवरों पर दवाओं के प्रयोग आदि से संबंधित 10वीं पास के स्तर के हिसाब से जो भी जरूरी चीजें पढ़नी होती है, इसमें वह cover किया जाता है।
Veterinary Pharmacy में Diploma 12वीं के बाद और फिर PG स्तर पर भी उपलब्ध होते हैं।
वहां उनमें उस स्तर के हिसाब से पाठ्यक्रम रहता है।
Diploma in Veterinary Assistant
जो भी शिक्षण संस्थान दसवीं के बाद diploma in Veterinary Assistant का कोर्स offer करते हैं आप वहां से यह कोर्स कर सकते हैं।
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह कोर्स Veterinary Doctor यानी पशु चिकित्सक के सहायक का कोर्स होता है।
Veterinary Assistant को भी काफी सारी जरूरी चीजें पशुओं के इलाज के संबंध में आनी चाहिए और इस कोर्स में basically आपको वही सीखना होता है।
सामान्यतः यह कोर्स 2 साल की अवधि का होता है।
Diploma in Veterinary Lab Technician
पशु चिकित्सा में भी उनके इलाज से संबंधित, उनके रोगों आदि की जांच के लिए विशेष लैब टेक्नीशियन की जरूरत रहती है।
आप चाहे तो दसवीं के बाद या फिर 12वीं के बाद भी इस कोर्स के लिए जा सकते हैं।
इसकी अवधी सामान्यत: 1 वर्ष की होती है।
एक Veterinary Lab Technician को पशुओं के जांच और tests के लिए जरूरी जो भी चीज़े आनी चाहिए, कोर्स में उन्हीं का अध्ययन किया जाता है।
Diploma in Dairy Technology
Dairy Technology में डिप्लोमा भी पशु चिकित्सा में एक अच्छे कोर्स के रूप में आता है।
इस diploma course में आपको दूध और दूध से बनी हुई अलग-अलग उत्पाद के बारे में सिखाया जाता है।
साथ ही उन उत्पादों की क़्वालिटी को और अच्छा बनाने और maintained आदि रखने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा इसमें आपको मिल्क प्रोडक्शन, पैकेजिंग, और मिल्क प्रोसेसिंग, आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
Diploma in Animal Healthcare Worker
Animal Healthcare Worker यानी पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता में डिप्लोमा सामान्यतः 1 साल का कोर्स होता है।
Animal Healthcare Worker का काम पशुओं की देखभाल, उनके इलाज में सहयोग आदि करने का होता है।
यदि आपकी विज्ञान में रुचि है, और जानवरों के लिए जुनून है तो यह कोर्स आपके लिए काफी उपयुक्त हो सकता है।
इस diploma course की अवधि सामान्यतः 1 साल की होती है।
Diploma in Dairy Farming
यह डिप्लोमा कोर्स Dairy Technology में डिप्लोमा से बहुत मिलता जुलता है।
बहुत से शिक्षण संस्थान दसवीं के बाद यह डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं।
यह विज्ञान एवं इंजीनियरिंग से संबंधित है, और इसमें भी दूध के स्टोरेज तथा वितरण एवं उत्पादन की तकनीक आदि के साथ-साथ इसकी और कुछ जरूरी बातें सिखाई जाती है।
Diploma in Animal Husbandry and Dairying
इस Diploma Course में basically Animal Husbandry और Dairying दोनों के बारे में पढ़ाया जाता है।
पशु चिकित्सा के क्षेत्र से संबंधित यह एक अच्छा डिप्लोमा कोर्स है।
10वीं के बाद अगर आप इस क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं तो इस course को offer करने वाले किसी भी शिक्षण संस्थान से यह course कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा courses के बारे में बात की है।
हमने यहां 10th के बाद पशु चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा सकने वाले सभी मुख्य diploma courses के नाम और उनके बारे में भी थोड़ा संक्षिप्त में जाना है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
यदि कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Kya is coure ko art Wale ker sakte hai