इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी के बारे में बात करेंगे।
12th के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी हैं?
High salary government jobs after 12th?
एक सरकारी नौकरी निश्चय ही आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है।
अब जब हम सरकारी नौकरियों की बात करते हैं, तो इसमें अनेकों अलग-अलग क्षेत्र, विभाग और पद की नौकरियां आ जाती है, जिसके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता चाहिए होती है।
बहुत से विद्यार्थी 12वीं पास कर लेने के बाद ही सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं।
ऐसे में उनमें से बहुतों के मन में एक सवाल रहता है कि 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?
या 12वीं के बाद सबसे ज्यादा सैलरी किन सरकारी नौकरियों में मिलती है?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
जानेंगे कि 12वीं पास की शैक्षणिक योग्यता के बाद सबसे ज्यादा सैलरी आपको किन सरकारी नौकरियों में मिल सकती है?
आज हम जानेंगे
12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी?
12वीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए, ये सरकारी नौकरियां सबसे ज्यादा salary offer करती हैं –
- Indian Railways Jobs
- SSC CHSL
- SSC Stenographer (Grade C & Grade D)
- Indian Defence Services
- Central Armed Police Forces
- State Police Service
- PSUs Jobs
- etc
ये सारी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियां हैं।
इन सारी नौकरियों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होते हैं।
अब हम एक-एक करके इन सभी नौकरियों में मिलने वाली सैलरी के बारे में संक्षिप्त में बात कर लेते हैं।
Indian Railways Jobs
भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
Indian Railways में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती निकलती है।
Salary पद के हिसाब से अलग-अलग होती है।
Salary Range में, रेलवे की 12वीं पास सरकारी नौकरियों में salary 3.5 – 6 लाख रूपए सालाना तक रहती है।
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की सरकारी नौकरियों में train clerk, account clerk, junior clerk, assistant loco pilot आदि समेत और भी कई सारे पोस्ट होते हैं।
Railway Group D और NTPC आदि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की सबसे popular jobs हैं।
शुरुआती सैलरी के बाद, अनुभव बढ़ने पर सैलरी इस 3.5 – 6 लाख रूपए सालाना से ज्यादा भी चली जाती है।
SSC CHSL
कर्मचारी चयन आयोग CHSL (combined higher secondary level) भर्ती के अंतर्गत सरकार के अलग-अलग विभागों में LDC, JSA, PA, DEO आदि पदों पर नियुक्ति करता है, जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी की बात करें तो post के हिसाब से इसमें सैलरी range 3-6 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
अन्य सरकारी नौकरियों की तरह इसमें भी समय के साथ salary बढ़ती है।
SSC, CHSL की भर्ती हर साल निकालता है और यह 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सबसे popular सरकारी नौकरियों में आता है, जिसके लिए हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी तैयारी करते हैं, और इसकी परीक्षा देते हैं।
SSC Stenographer (Grade C & Grade D)
Staff Selection Commission of India 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए Stenographer की भर्ती भी प्रतिवर्ष निकालता है।
इसके अंतर्गत Grade C (non-gazetted posts) और Grade D stenographer posts पर भर्ती की जाती है।
Salary Range की बात करें तो इसमें यह 2-5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है।
Post के अनुरूप ही सैलरी निर्धारित रहती है। SSC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार ही SSC Stenographer की परीक्षा में भी बैठते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2022 |
- 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? | 12th ke baad Jobs list 2023
Indian Defence Services
12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों में Indian Defence Services भी एक बहुत ही मुख्य नाम है।
इसके अंतर्गत Indian Army, Indian Navy, Indian Air force आदि सभी की सरकारी नौकरियां आ जाती हैं।
Defence Services में 12th pass candidates के लिए बहुत से अलग अलग posts आ जाते हैं।
और उम्मीदवारों को post के हिसाब से ही सैलरी मिलती है।
Indian Defence Services में salary range, average 3-4 लाख से लेकर Air force के कई posts में 10-12 लाख रुपए सालाना तक भी चली जाती है।
इंडियन आर्मी में 12वीं पास के लिए भर्ती निकलने पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Central Armed Police Forces
Central Armed Police Forces में Assam Rifles (AR), Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Forces (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF) आदि सभी आ जाते हैं।
Salary Range की बात करें तो यह औसतन 3.5 – 8 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
Central Armed Police Forces में भी बहुत से अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं, और salary भी आपके post के हिसाब से ही रहती है।
इनमें मुख्यतः कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, और फिर assistant sub inspector आदि जैसे पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली जाती है।
State Police Service
हर राज्य का अपना पुलिस विभाग होता है, जो समय-समय पर राज्य पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगता है।
पुलिस विभाग स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत आता है, और इसलिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पात्रता, मानदंड और payment structure के साथ राज्य पुलिस में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए राज्य-स्तरीय परीक्षाएं ली जाती हैं।
Salary Range की बात करते हैं तो, यह औसतन 3-8 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
PSUs Jobs
PSU का Public Sector Undertakings होता है, ये सरकार के अधिकृत वाली कंपनियां होती हैं।
इनमें IOCL, IOL, ONGC, BHEL आदि जैसे नाम आते हैं।
समय-समय पर इन संस्थाओं में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली जाती हैं।
इनमें Junior Assistant, Clerk-cum-Computer Operator, Trade apprentice (Data Entry Operator) आदि जैसे posts पर भर्ती होती है।
Salary Range की बात करें तो average सैलरी 25-30 हज़ार से लेकर 80-90 हज़ार रुपए प्रति महीने तक रहती है, depending की आपकी नियुक्ति किस पद पर हुई है।
तो 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ऊपर बताए गए सरकारी नौकरियां highest paying यानी सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में आती हैं।
हालांकि उनके अलावा भी 12वीं पास के लिए कुछ अन्य सरकारी नौकरियों के विकल्प हैं, जिनमें सैलरी अच्छी खासी होती है। इन अन्य सरकारी नौकरियों में –
- State government Services
- State Co-operative Bank Services
- State PSU Services
- आदि
आ जाते हैं।
इनमें भी नियमित तौर पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं, जिनके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित प्रक्रिया से गुजर के सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरीयों के बारे में बात की है।
12th pass candidates क्या भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी हैं?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी।
इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।