SSC MTS syllabus in hindi 2023 | एसएससी एमटीएस सिलेबस

दोस्तों इस आर्टिकल में हम एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023 (SSC MTS syllabus 2023) के बारे में बात करेंगे।

सरकारी नौकरी हमेशा से ही युवाओं को अपनी और आकर्षित करती है, इसमें रेलवे, बैंकिंग, डिफेंस, स्टेट डिपार्टमेंट सहित और भी कई नौकरियां शामिल है।

सरकारी नौकरियों में एक मुख्य नाम SSC का भी आता है। 

बहुत बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी एसएससी के अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, और इसमें SSC MTS (multi tasking staff) एक महत्वपूर्ण नाम है।

हर साल बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी एसएससी एमटीएस की परीक्षा में बैठते हैं।

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023

SSC MTS की परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को SSC MTS syllabus 2023 की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

यहां हम SSC MTS syllabus 2023 के बारे में ही विस्तार से बात करेंगे।

यहां हम SSC MTS exam के syllabus के बारे में अच्छे से जानेंगे कि SSC MTS 2023 में किन विषयों से, कौन कौन से topics से प्रश्न रहते हैं। 

आज हम जानेंगे

SSC MTS syllabus 2023 (Revised) in hindi

इस साल SSC द्वारा SSC MTS 2023 चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। 

नए selection process के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन सिर्फ paper 1 के basis पर, फिर PET/PST और फिर document verification के आधार पर किया जाएगा। 

Descriptive paper को अब हटा दिया गया है।

SSC MTS 2023 selection process में – 

  • CBE
  • PET/PST (केवल हवलदार की पोस्ट के लिए)
  • Document verification

SSC MTS 2023 : Paper 1 exam pattern 

SSC MTS exam paper 1, अप्रैल 2023 में conduct होने वाली है। 

इस वर्ष 2023 से SSC ने SSC MTS Exam Pattern 2023 को संशोधित किया है। 

संशोधित exam pattern के अनुसार, एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसे 2 sessions में विभाजित किया गया है। 

Session-1 और Session-2.  

दोनों sessions को देना अनिवार्य है।

किसी भी सत्र का प्रयास नहीं करने पर उम्मीदवार को अयोग्य माना जाएगा।

  • Paper 1 objective type का होगा (multiple choice questions) 
  • इसमें Session 1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, session 2 में हर गलत उत्तर के लिए एक मार्क्स काटा जाएगा। 
  • Marks का normalization किया जाएगा। 
  • Question paper हिंदी इंग्लिश समेत अन्य 13 भाषाओं में सेट किए जाएंगे।
Subject Total Questions MarksDuration 
Session 1
Numerical and mathematical ability206045 minutes 
Reasoning ability and problem solving2060
Total 40120
Session 2
General awareness257545 minutes 
English language and comprehension2575
Total 50150

SSC MTS syllabus 2023 के बारे में जानने से पहले विद्यार्थियों को एमटीएस (MTS) परीक्षा के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा SSC MTS की परीक्षा कई अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाती है।

SSC MTS एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा central government के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में Multi Tasking Staff, Group ‘C’ Non-Gazetted और Non-Ministerial पोस्ट आदि की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Basically, इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को सरकार के अंतर्गत चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि काम करना होता है।

पहले SSC MTS exam में 2 पेपर, paper-1 और paper-2 देने होते थें। जिसमें से पेपर-1 कंप्यूटर आधारित (computer-based) होता था।

इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के यानी कि objective type के प्रश्न पूछे जाते थे। इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता था। 

Paper- 2 की बात करें तो, पेपर-1 को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को SSC MTS पेपर- II में शामिल होना होता था।

यह descriptive यानी वर्णनात्मक paper होता था। मतलब की इसमें उम्मीदवारों को अंग्रेजी या फिर ‘संविधान की 8वी अनुसूची’ में शामिल किसी भी भाषा में लघु निबंध/पत्र लेखन करना होता था।

यानी basically इसमें उम्मीदवार को एक short essay या letter लिखना होता था।

यह test उम्मीदवार की भाषा की समझ आदि की परख के लिए लिया जाता था। यह पेपर 50 अंकों का होता है, जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता था।

अब हम SSC MTS syllabus 2023 को देख लेते हैं।

SSC MTS 2023 Paper-1  syllabus in hindi

SSC MTS paper 1 2023 के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें कुल मिलाकर 4 विषयों से प्रश्न रहते हैं। इन चार विषयों में-

  • Reasoning ability and problem solving
  • Numerical and mathematical ability
  • English language and comprehension
  • General awareness

इन चारों विषयों से 25-25 प्रश्न पेपर में होते हैं। कुल मिलाकर 100 अंको के 100 प्रश्न रहते हैं।

SSC MTS Reasoning ability and problem solving Syllabus 2023

  • Coding-Decoding
  • Analogy
  • Odd one Out, Similarities and Differences
  • Non-verbal: Paper Folding & Cutting, Mirror Image, Embedded or Complete the Image, Counting Figure
  • Blood relations
  • Matrix
  • Jumbling
  • Syllogism
  • Directions Sense
  • Ranking
  • Mathematical Calculations
  • Words ordered according to the dictionary
  • Problem Solving and Analysis
  • Calendar and Clock
  • Age Calculations
  • आदि

SSC MTS 2023 Reasoning के syllabus में verbal और non verbal दोनों ही रिजनिंग शामिल है।

एसएससी एमटीएस का रिजनिंग का सिलेबस दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस के सामान ही होता है।

इसलिए रिजनिंग के सिलेबस की सही से पढ़ाई करने पर दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की रिजनिंग सेक्शन की तैयारी भी आसानी से हो जाती है।

इस MTS की परीक्षा में इन सभी टॉपिक से अब कुल मिलाकर 20 प्रश्न रहेंगे, इसलिए सभी टॉपिक्स की अच्छे से पढ़ाई जरूरी है।

SSC MTS Numerical and mathematical ability Syllabus 2023

  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Profit and Loss
  • Time and Distance 
  • Time and Work
  • Averages
  • Simple & Compound Interest
  • Discount
  • Number Systems (HCF/LCM)
  • Arithmetical Number Series
  • Arithmetical Operations
  • Decimals and Fractions
  • Relationship between Numbers
  • Fundamental Use of Tables and Graphs
  • Mensuration
  • आदि

गणित section में कुल मिलाकर इतने सारे चैप्टर से प्रश्न रहते हैं।

इसमें Arithmetic और Advance maths शामिल है।

यह सिलेबस भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस काफी मिलता-जुलता है, इसलिए इसकी अच्छे से तैयारी जाहिर तौर पर दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मददगार होती है।

SSC MTS की परीक्षा में गणित से भी कुल 20 प्रश्न ही रहेंगे, इसलिए इसकी भी हर चैप्टर की अच्छे से पढ़ाई जरूरी है।

SSC MTS English language and comprehension Syllabus 2023

  • Fill in the blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling/detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases,
  • One word substitution
  • Improvement of sentences
  • Comprehension Passage
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence structure
  • Sentence correction
  • English writing ability
  • आदि

SSC MTS exam के English section में इतने topics included होते हैं।

SSC की परीक्षाओं में english subject रहता ही है।

और इंग्लिश के कारण ही कई विद्यार्थी SSC की तरफ नहीं जाते हैं। पर इंग्लिश में ऊपर दिए गए टॉपिक्स से ही प्रश्न रहते हैं।

SSC MTS General awareness Syllabus 2023

  • Current Affairs
  • Indian Constitution
  • Booker and National Awards
  • Award-Winning Books
  • Awards and Honors
  • History
  • Culture 
  • Science
  • Inventions 
  • Discoveries
  • Financial and Economic News
  • आदि

General Awareness में GK & GS include हो जाते हैं।

इसके अलावा करंट अफेयर में वर्तमान समय में जो भी देश विदेश की खबरें होती है, उनसे संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

इस section में और भी कई topics से प्रश्न आ सकते हैं।

एसएससी एमटीएस में कौन-कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं?

एसएससी की एमटीएस परीक्षा में Reasoning, General Awareness, English Language and Comprehension, Numerical Aptitude (mathematics)  subjects से प्रश्न रहते हैं। 

MTS में कितने पेपर होते हैं?

SSC MTS Hawaldar 2023 में केवल एक ही पेपर होगा। इसमें दो sessions होंगे। Session 1 qualifying होगा, और session 2 के आधार पर cut off decide होगा। दोनों ही sessions पास करना अनिवार्य है।

क्या एसएससी एमटीएस 2023 में नेगेटिव मार्किंग है?

Paper 1 में 2 sessions होंगे। Session 1 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। Session 2 में हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

SSC MTS में सैलरी कितनी होती है?

7वें वेतन आयोग के अनुसार SSC MTS posts पर वेतनमान 5200-20200 रुपये के pay band के हिसाब से में 18000-22000 रुपये प्रति महिने तक होगा। एसएससी एमटीएस पद पर basic salary ₹18000 होगी।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने SSC MTS syllabus in hindi के बारे में बात की है।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत से विद्यार्थी एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, और SSC MTS यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ इसमें एक मुख्य नाम है।

बहुत से विद्यार्थी एमटीएस की परीक्षा पास करके नौकरी लेना चाहते हैं, ऐसे में उनके लिए इसके syllabus की पूरी सही जानकारी होना जरूरी है।

यहां हमने SSC MTS syllabus 2023 के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *