सरकारी पायलट कैसे बनें? | Sarkari pilot Kaise bane

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘सरकारी पायलट कैसे बनें?’। 

सरकारी पायलट कैसे बनें?, सरकारी पायलट कैसे बन सकते हैं? Sarkari pilot Kaise bane? 

दोस्तों एक पायलट की गिनती आज के समय में सबसे प्रतिष्ठित job profiles में होती है।

बहुत से विद्यार्थी पायलट बनने का सपना देखते हैं। 

अब जिन भी विद्यार्थियों का सपना पायलट बनने का होता है उनके मन में एक पायलट बनने को लेकर बहुत से सवाल रहते हैं। 

उन्हीं सवालों में कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि सरकारी पायलट कैसे बनें?

क्या वे सरकारी पायलट बन सकते हैं? या सरकारी पायलट बनने की क्या प्रक्रिया होती है? आदि l

सरकारी पायलट कैसे बनें?

इस आर्टिकल में इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम जानेंगे कि भारत में आप एक सरकारी पायलट कैसे बन सकते हैं? 

अगर आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

सरकारी पायलट कैसे बनें?

Indian Air force में पायलट बन कर आप एक सरकारी पायलट बन सकते हैं। Air Force के साथ-साथ Indian Army, Indian Navy और Indian Coast Guard में भी आप सरकारी पायलट के तौर पर भर्ती हो सकते हैं। 

भारत में किसी भी सेना की नौकरी सरकारी नौकरी ही होती है।

तो अगर आप इनमें से किसी में भी पायलट के तौर पर ज्वाइन करते हैं तो आप सरकारी पायलट ही हुए। 

सेना के अलावा और भी कई government organisations हैं जो pilots की भर्ती करते हैं, इनमें भी आप सरकारी पायलट ही बनते हैं। 

इन organizations में Kolkata Port Trust, Jawaharlal Nehru Port Trust, Mumbai, Karnataka State Minorities Commission और यहां तक कि Railway Recruitment Board (RRB) का भी नाम आता है। 

हालांकि भारत के तौर पर सरकारी नौकरी में पहला नाम भारतीय सेनाओं का ही आता है। 

बहुत से उम्मीदवार पायलट बनना भी विशेष तौर पर सेना में ही चाहते हैं। 

जब हम पायलट बनने की बात करते हैं तो उसमें मुख्यत: तरीके ही आते हैं। 

पहला non military route और दुसरा military route। 

non military route से पायलट बनने में विद्यार्थी mainly commercial pilot बनते हैं। 

जो कि किसी भी कमर्शियल एयरलाइन के लिए प्लेन उड़ाते हैं। 

Indigo, SpiceJet, vistara भारत की कुछ सबसे पॉपुलर एयरलाइंस हैं, और कमर्शियल पायलट इन्हीं के लिए प्लेन उड़ाते हैं। 

हां, अगर कोई एयर लाइन गवर्नमेंट है और आप उस एयरलाइन में पायलट या कहें कमर्शियल पायलट भी बनते हैं, तो आप सरकारी पायलट कहला सकते हैं क्योंकि आप सरकारी संगठन के अंतर्गत नौकरी करेगें। 

लेकिन अभी भारत में कोई भी सरकारी एयरलाइन नहीं है, Air India कुछ समय पहले तक सरकारी एयरलाइंस थी, लेकिन वर्तमान में से सरकार द्वारा टाटा ग्रुप को बेच दिया गया है और अब यह भी प्राइवेट एयरलाइंस है।

Non military route के बाद जो दूसरा तरीका आता है पायलट बनने का वह है मिलिट्री रूट। 

इसमें आप भारतीय सेना में पायलट बनते हैं। 

आप NDA, AFCAT, CDSE आदि जैसी परीक्षाओं से गुजर कर सेना में पायलट बन सकते हैं। 

पर सेना में भी एयर फोर्स, आर्मी, नेवी और कोस्ट गार्ड है और इन सभी में pilot बना जा सकता है।

एयर फोर्स में सरकारी पायलट कैसे बनें?

जब हम सेना में पायलट की बात करते हैं तो सभी के मन में एयरफोर्स ही आता है। 

पायलट बनने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं। 

इसके लिए कई सारी परीक्षाएं आयोजित होती हैं। 

AFCAT (Air force common admission test) इंडियन एयर फोर्स द्वारा आयोजित किया जाता है। 

इसके अलावा यूपीएससी द्वारा आयोजित NDA (National defence academy exam) पास करके भी आप वायुसेना में पायलट बन सकते हैं। 

परीक्षा पास करने के बाद पायलट चुनने पर आपको 3 साल तक पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है, इसके बाद वायुसेना में पायलट के तौर पर ऑफिसर पोस्ट पर पोस्टिंग होती है। 

इन्हें भी पढ़ें

नेवी में सरकारी पायलट कैसे बनें?

Indian Navy भारतीय जल सेना होती है और नेवी में भी पायलट के पदों पर भर्ती होती है। 

इसके लिए परीक्षा का आयोजन इंडियन नेवी द्वारा किया जाता है। 

Navy की परीक्षा पास करके आप इंडियन नेवी में भर्ती हो सकते हैं और वहां पर पायलट चुनकर पायलट का प्रशिक्षण ले सकते हैं। 

या फिर अगर आपके पास पायलट लाइसेंस होता है तो फिर निधि द्वारा भर्ती निकाले जाने पर आप उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

Navy में आप naval pilot बन सकते हैं। 

पायलटों को भारतीय नौसेना में स्थायी आयोग (पीसी) या लघु सेवा आयोग (एसएससी) के रूप में शामिल किया जाता है।

आर्मी में सरकारी पायलट कैसे बनें?

Indian Army यानी भारतीय थल सेना में पायलट बनने की बात करें तो इसके लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में CDS और NDA का नाम आता है। 

यह दोनों ही परीक्षाएं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित कराई जाती है। 

इन दोनों में से किसी भी परीक्षा के माध्यम से आप भारतीय सेना में पायलट बन सकते हैं। 

NDA पास करने के बाद आपका नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला होता है, जहां अगर आप पायलट बनना चुनते हैं तो आपको इसकी 3 साल की प्रशिक्षण से गुजरना होता है जिसके बाद सेना में आपकी officer post पर नियुक्ति होती है। 

कोस्ट गार्ड में सरकारी पायलट कैसे बनें?

इसी में एक नाम इंडियन कोस्ट गार्ड का भी आता है यानी कि तटरक्षक। 

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की तरह इंडियन कोस्ट गार्ड में भी pilots की जरूरत होती है, और इसलिए कोस्ट गार्ड द्वारा भी समय-समय पर पायलट के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। 

Coast Guard में pilot बनने के लिए भी उम्मीदवार के पास एक सामान्य पायलट बनने वाली सारी योग्यताएं होनी चाहिए। 

भर्ती निकलने पर योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या हम सरकार में पायलट बन सकते हैं?

भारतीय सेनाओं में से किसी में भी पायलट के तौर पर भर्ती होकर आप सरकारी पायलट बन सकते हैं। इसके लिए आपको आयोजित परीक्षाओं को पास करना होगा।

मैं भारत में दसवीं के बाद पायलट कैसे बन सकता हूं?

पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की होनी जरूरी है। तभी आप पायलट के कोर्स में एडमिशन लेकर, प्रशिक्षण पूरा करके पायलट बन सकते हैं।

पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

पायलट बनने के लिए पहले तो आपको दसवीं के बाद PCM लेना होगा। 12वीं के बाद किसी फ्लाइंग स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास करके आपको पायलट ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा।

क्या कला का छात्र भारत में पायलट बन सकता है?

हां, arts students भी पायलट बन तो सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें पहले ओपन स्कूल से फिजिक्स और मैथ्स पास करना होगा।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘सरकारी पायलट कैसे बनें?’ इस बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको भारत में सरकारी पायलट बनने से संबंधित जो भी जरूरी बातें थीं, उनके बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *