दोस्तों मेडिकल लाइन में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थियों के लिए NEET सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है।
क्योंकि 12वीं के बाद MBBS या इसके समकक्ष के दूसरे मेडिकल डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए NEET entrance exam ही पास करनी होती है, NEET ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सबसे महत्वपूर्ण मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है।
लाखों की संख्या में विद्यार्थी हर साल नीट की परीक्षा की तैयारी करते हैं, और यह exam देते हैं, जिसे qualify करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला उनकी रैंक के अनुसार देश के टॉप मेडिकल colleges में होता है।
NEET एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है और इसकी तैयारी के लिए बहुत से जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है।
NEET की preparation में previous years question papers को solve करके तैयारी करना भी बहुत जरूरी और फायदेमंद होता है, इसीलिए NEET की तैयारी करने वाला हर विद्यार्थी NEET previous years papers in Hindi की जानकारी चाहते हैं।
इस लेख में हम NEET previous years papers in Hindi को ही उपलब्ध कराएंगे।
यहां हम NEET previous years paper 2021, 2020, 2019 और 2018 को उपलब्ध कराएंगे।
विद्यार्थी यहां से इन NEET previous years question papers का pdf भी download कर सकते हैं।
आज हम जानेंगे
NEET से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें –
NEET previous years papers in Hindi की जानकारी लेने से पहले हम नीट परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी ले लेते हैं।
NEET का पुरा नाम National Eligibility cum Entrance Test है।
जो की अब National testing agency द्वारा आयोजित की जाती है, इससे पहले इसका आयोजन CBSE करती थी।
यह हर साल UG और PG level medical courses में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली entrance exam है।
NEET question papers या exam pattern की बात करें तो इसमें कुल 4 विषयों physics, chemistry, zoology और botany से प्रश्न रहते हैं, प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 200 रहती है, जिसमे से 180 questions attend करने होते हैं, यानी हर विषय के 50 प्रश्नों में से 45 प्रश्न।
हर प्रश्न के लिए 4 अंक यानी कुल अंक 720. सभी प्रश्न Multiple Choice Questions (MCQs), और इसके लिए कुल समय 3 घंटे का रहता है।
सही उत्तर के लिए +4 marks और गलत उत्तर के लिए -1 marks दिया जाता है।
NEET के question paper की बात करें तो अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तरह NEET का question paper भी अलग-अलग sets में जारी होता है।
NEET का paper कुल 13 भाषाओं में आयोजित होता है।
अच्छी तरह से NEET की प्रिपरेशन करने के लिए NEET previous years papers के हर set को अच्छे से solve कर लेना जरूरी होता है।
यहां हम पिछले 4 वर्षों के NEET previous years question papers के हर set की जानकारी लेंगे और यहां उनका download link भी उपल्ब्ध कराएंगे।
इस साल 2022 में अभी NEET की परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाना है।
इसीलिए हम इससे पहले सालों के NEET के previous year papers की जांच कर लेते हैं।
NEET previous year question papers 2021
नीट 2021 की प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र का स्तर moderately tough था।
इस साल की नीट की परीक्षा में फिजिक्स सेक्शन से सबसे कठिन प्रश्न पूछे गए थे फिजिक्स में 70% प्रश्न न्यूमेरिकल बेस्ड यानी संख्यात्मक आधार पर थे।
बायोलॉजी के सेक्शन से कई प्रश्न सीधे 11वीं 12वीं की NCERT books से थे।
2021 में NEET का question paper 6 sets में आया था।
- M1+N1+O1+P1 Click here
- M2+N2+O2+P2 Click here
- M3+N3+O3+P3 Click here
- M4+N4+O4+P4 Click here
- M5+N5+O5+P5 Click here
- M6+N6+O6+P6 Click here
NEET previous year question papers 2020
NEET 2020 की परीक्षा के प्रश्न पत्र की बात करें तो इसमें भी फिजिक्स section से ही सबसे ज्यादा कठिन प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें Heat & Transfer, Electricity, Mechanics, and Magnetism आदि topics से सबसे ज्यादा प्रश्न थे।
Chemistry section आसान लेकिन lengthy था।
Biology section में ज्यादातर आसान प्रश्न ही थे परंतु इसमें भी कुछ tricky questions थे।
- E1, F1, G1, H1 Click Here
- E2, F2, G2, H2 Click Here
- E3, F3, G3, H3 Click Here
- E4, F4, G4, H4 Click Here
- E5, F5, G5, H5 Click Here
- E6, F6, G6, H6 Click Here
NEET previous year question papers 2019
NEET 2019 का आयोजन सीबीएससी की जगह NTA के द्वारा किया गया था।
इस साल यह परीक्षा 10 regional languages में आयोजित की गई थी।
इसी साल NEET ने JIPMER और AIIMS को replace किया और MBBS जैसे कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली देश की इकलौती परीक्षा बनी।
Exam pattern में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था। प्रश्नों का स्तर सारे विषयों का लगभग पिछले साल की तरह ही था।
- English/Hindi – P1 Click Here
- English/Assamese – R5 Click Here
- English/Bengali – P4 Click Here
- English/Gujarati – P6 Click Here
- English/Kannada – Q5 Click Here
- English/Marathi – P6 Click Here
- English/Odia – P6 Click Here
- English/Tamil – P6 Click Here
- English/Urdu – R6 Click Here
- English/Telugu – Q5 Click Here
NEET previous year question papers 2018
NEET 2018 की बात करें तो इसमें भी प्रश्न पत्र का स्तर पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र से मिलता-जुलता ही था।
सबसे मुश्किल section physics और सबसे आसान section बायलॉजी का था, जबकि केमिस्ट्री से moderate level के ही प्रश्न पूछे गए थे।
- Question Code AA Click Here
- Question Code EE Click Here
- Question Code NN Click Here
- Question Code PP Click Here
- Question Code WW Click Here
ऊपर 2018, 2019, 2020 और 2021 में NEET में आए प्रश्न पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है।
NEET की परीक्षा अब हर वर्ष यूजी और पीजी लेवल मेडिकल कोर्स (MBBS MD आदि) में दाखिले के लिए आयोजित होती है, और बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी हर वर्ष नीट की परीक्षा में बैठते हैं।
इस परीक्षा की सही से तैयारी के लिए इससे संबंधित सभी जरूरी बातों का पता होना जरूरी है।
NEET exam syllabus क्या होता है? फिर NEET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए? आदि जैसे कई सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं और उन्हें इनके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने neet previous year question papers के बारे में बात की है।
यहां हमने पिछले 4 वर्षों के नीत प्रीवियस ईयर क्वेश्चन का डाउनलोडिंग लिंक भी उपलब्ध करवाया है।
विद्यार्थी यहां से इन प्रश्न पत्र का pdf डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी NEET की preparation बेहतर कर सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
आपका लेखन वास्तव में आकर्षक है। अच्छा काम !!