दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एलएलबी कोर्स के फीस की। हर विद्यार्थी आज के समय में अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहता है और इसके लिए वह अपने अनुसार एक अच्छा प्रोफेशन चुनता है।
विद्यार्थियों के पास Doctor, engineer, teacher और इस तरह के ढेरों करियर ऑप्शंस होते हैं, और वकील भी इन्हीं में से एक है जिसका चुनाव बहुत से विद्यार्थी करते हैं।
12वीं पूरी करने के बाद बहुत से विद्यार्थी जिनका लक्ष्य एक वकील बनने का होता है, वे एलएलबी (llb) में Admissions लेते हैं।
एलएलबी के कोर्स से संबंधित यह सवाल कि एलएलबी की फीस कितनी होती है? (LLB ki fees kitni hai), कई विद्यार्थियों के मन में आता है।
इस आर्टिकल में हम मुख्यत: एलएलबी की फीस की ही चर्चा करेंगे। वकील का प्रोफेशन एक प्रतिष्ठित प्रोफेशन है, और इसके लिए LLB जरूरी है।
जो भी विद्यार्थी एलएलबी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी fees की सही जानकारी होना जरूरी है ताकि बाद में Financially उन्हें कोई परेशानी ना हो।
एलएलबी की फीस के साथ साथ एलएलबी क्या है, और इस course से जुड़े दूसरी कुछ जरूरी बातें भी जानेंगे।
आज हम जानेंगे
LLB क्या है?
पूरे नाम से शुरू करें तो, LLB का full form Bachelor of Laws है। एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री (under graduation degree) होती है, जिसके अंतर्गत कानून के नियमों (Rules) और विनियमों (Regulations) का अध्ययन किया जाता है।
Bachelor of laws एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है, जिसे कानून में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है।
एलएलबी करने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना जरूरी है। अगर आप 12th के बाद LLB की पढाई करना चाहते हैं, तो यह 5 पांच साल का होता है।
जबकि किसी भी स्नातक डिग्री यानी कि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी 3 साल का होता है।
आप यहाँ पढ़ सकते है एलएलबी (llb) कितने साल का होता है।
यदि शुरू से ही आपका लक्ष्य वकील बनाने का है तो आपको 12th क्लास से ही तैयारी शुरू करनी होगी क्यूंकि “LLB” के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, और यह प्रवेश परीक्षा आप कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाकर ही दे सकते हैं।
एलएलबी की फीस कितनी है? (llb course fees)
सरकारी कॉलेज से विद्यार्थी लगभग 1 से 2 लाख तक में, या उससे भी कम के खर्च में अपनी एलएलबी पूरी कर सकते हैं। वहीं private colleges के लिए यह fees औसतन 3-6 लाख या इससे भी ज्यादा तक चली जाती है।
फिर आपकी एलएलबी की फीस कितनी लगेगी, यह इस पर भी निर्भर करेगा कि आप 5 साल वाला एलएलबी करते हैं या 3 साल वाला एलएलबी।
असल में अन्य किसी भी दूसरे कोर्स की तरह, एलएलबी कोर्स की फीस भी अलग-अलग colleges में अलग-अलग होती है। यहां अलग-अलग colleges से मतलब है सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज।
एलएलबी जैसे कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस में काफी अंतर आ जाता है।
सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप आदि की सुविधा भी मिलती है जिस वजह से उनकी फीस कम हो जाती है, वहीं बड़े प्राइवेट कॉलेज अपने स्तर से काफी ज्यादा फीस की मांग भी कर सकते हैं।
हर सरकारी कॉलेज की फीस भी अलग-अलग होती है, और हर प्राइवेट कॉलेज की भी।
इसीलिए एलएलबी के कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेजों की औसतन फीस बताई जाती है।
1. सरकारी LLB कॉलेज की फीस
यदि आप एक अच्छे सरकारी कॉलेज से LLB करना चाहते हैं, इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, देश की बड़ी universities LLB में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेती है।
Entrance exam clear करने पर आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज अलॉट होता है, वरना आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करना होगा।
एलएलबी के कोर्स में सेमेस्टर वाइज पढ़ाई होती है, और आपको semester wise ही कॉलेज को fees देना होता है।
सरकारी कॉलेज में एलएलबी (LLB) की एक सेमेस्टर की फीस औसतन 10 से 15 हज़ार तक हो सकती है। जिससे की एक साल की फीस लगभग 30,000 तक होती है, और 3 या 5 साल के लिए यह 1 से 1.5 लाख तक जाती है।
सरकारी कॉलेज से LLB के लिए सबसे जरूरी है एंट्रेंस एग्जाम पर ध्यान देना, क्योंकि उसमें आए अंक ही मायने रखते हैं।
12वीं के बाद ही l.l.b. करना सही होता है क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने से 5 की जगह 6 (3 graduation+3 LLB) साल लग जाते हैं।
2. प्राइवेट LLB कॉलेज की फीस
यादि विद्यार्थी को किसी सरकारी एलएलबी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता, तो वे private college से LLB कर सकते हैं।
लेकिन यहां fees सरकारी कॉलेज से काफी ज्यादा होती है।
प्राइवेट कॉलेजों में एलएलबी (LLB) जैसे कोर्स के लिए सालाना फीस 70,000 रुपए से लेकर 100000 रुपए प्रति वर्ष या उससे भी ज्यादा तक की हो सकती है। जिससे कि पूरे कोर्स की फीस औसतन 3 से 6 लाख तक चली जाती है।
यदि आप 12th के बाद LLB में admission के लिए Entrance Exam किल्यर कर सकते हैं, तो आपको प्रयास जरूर करना चाहिए। जिससे की आपको किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिले और आपकी fees कम से कम लगे।
पर यदि आप Exam किल्यर नहीं कर पाते हैं, तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
इसीलिए fees की दृष्टि से तो सरकारी कॉलेज में ही एडमिशन लेने की कोशिश करनी चाहिए पर आपके पास पैसे खर्च करने की छमता है तो आप प्राइवेट कॉलेज भी चुन सकते हैं।
fees सभी private कॉलेज में भी अलग अलग होती है।
देश के कुछ Top LLB Colleges और उनकी फीस
Llb College Names | Llb colledge fees |
---|---|
National Law University, Banglore | 1,97,125 |
ILS Law College, Pune | 25000 |
Faculty of law, Banaras Hindu University, Varanasi | 2,206 |
The West Bengal National University of juridical sciences, Kolkata | 2,43,600 |
Symbiosis Law College, Pune | 5,00,000 |
Faculty of law, Delhi University | 17,000-20,000 |
Faculty of law, Jamia Millia Islamia University | 10,400 |
CMR Law College, Bangalore | 23000 |
Bharati Vidyapeeth new Law College, Pune | 60,000 |
Official Website से exact fees जान सकते हैं?
अलग-अलग कॉलेज में एलएलबी की फीस अलग-अलग होती है।
ऊपर हमने एलएलबी की पढ़ाई के लिए देश के कुछ टॉप कॉलेजेस और उसके लिए उनकी औसतन फीस को भी देखा है।
Fees की exact जानकारी के लिए, उम्मीदवार जिस भी संस्थान में दाखिला चाहते हैं उनका आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
Total fees में tuition fees, admission fees, registration fees क्या-क्या और कितने होते हैं, ये सब जानकारी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
Online के इस समय में, सबसे अच्छा यही होता है कि एक बार आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस कॉलेज और फीस से संबंधित सभी जरूरी बातों को चेक कर लें।
FAQs
फैकल्टी ऑफ लॉ , बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Faculty of Law, Banaras Hindu University) देश के सबसे कम फीस वाले सरकारी लॉ कॉलेजों में से एक है। यहाँ LLB की सालाना फीस सिर्फ 6846 रुपए है।
एक वकील बनने के लिए सरकारी किसी कॉलेज से विद्यार्थी लगभग 1 से 2 लाख तक में, या उससे भी कम के खर्च में अपनी LLB पूरी कर सकते हैं। वहीं private colleges के लिए यह fees औसतन 3-6 लाख या इससे भी ज्यादा तक चली जाती है।
12वीं के बाद CLAT प्रवेश परीक्षा पास करके आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में LLB में दाखिल ले सकते हैं। CLAT का आयोजन सामान्यतः दिसम्बर-जनवरी के आसपास होता है और एलएलबी में एडमिशन आमतौर पर अप्रैल से जून या कई कॉलेजों में जुलाई या अगस्त में भी होता है।
BA LLB करने के बाद वकील, सॉलिसिटर, कानूनी सलाहकार आदि बन सकते हैं। इसके अलावा एलएलबी के बाद आप शिक्षा, वाणिज्य और उद्योग, राजनीति आदि के क्षेत्रों में भी अच्छा करियर बना सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने मुख्य तौर पर एलएलबी के कोर्स की फीस की बात की। बहुत से विद्यार्थी वकील के प्रोफेशन में जाना चाहते हैं और इसके लिए वे LLB का कोर्स करते हैं।
एलएलबी में दाखिले से पहले इसके फीस की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि बाद में विद्यार्थियों को फाइनेंशली किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
यहां हमने सरकारी और प्राइवेट दोनो ही कॉलेजो में LLB की फीस के बारे में जाना।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
L. L B KI SURAT KI FEES KITNI HOTI H
Surat ke college me llb ki fees kitni hai ?