दोस्तों हर विद्यार्थी एक अच्छा करियर बनाने के लिए ही पढ़ाई करता है।
ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना यही होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें जितनी जल्दी हो सके एक अच्छी से अच्छी जॉब मिले।
विद्यार्थियों के पास अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बनाने का ऑप्शन होता है, जिसमें वे अपने हिसाब से अपना करियर बनाने के लिए अलग-अलग courses करते हैं।
अब क्योंकि अच्छी जॉब की तलाश हर विद्यार्थी को ही होती है, इसीलिए एक कॉमन सवाल भी सभी विद्यार्थियों के मन में ही रहता है कि जॉब के लिए बेस्ट कोर्स कौन सा है?
जॉब पाने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है? Best courses for jobs?
यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
ऐसे बेस्ट courses के बारे में जानेंगे जिन्हें करने के बाद विद्यार्थियों को जल्दी और अच्छी जॉब मिलती है।
यदि आपके मन में भी जॉब के लिए बेस्ट कोर्स को लेकर सवाल हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
इसे पढ़ने के बाद आपको इससे संबंधित आपके कई सवालों के जवाब मिलेंगे।
आज हम जानेंगे
जॉब के लिए बेस्ट कोर्स
जल्दी और अच्छे जॉब के लिए सबसे बेस्ट courses की सूची में आने वाले कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –
- ITI (Industrial Training Institute)
- बीएससी नर्सिंग (B.Sc nursing)
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (computer programming)
- एनिमेशन कोर्स (animation course)
- फोटोग्राफी कोर्स (photography course)
- फैशन डिजाइनिंग (fashion designing)
- गेम प्रोग्रामर (game programmer)
- कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग (content marketing writing)
- आदि
यह सभी ऐसे courses हैं जो जॉब के लिए या कहें जल्दी जॉब लेने के लिए कहीं न कहीं best माने जाते हैं।
हालांकि निश्चित तौर पर सिर्फ इतने ही कोर्स नहीं है, बल्कि और भी बहुत से courses हैं, जिन्हें करने के बाद विद्यार्थियों को जल्दी नौकरी मिलती है।
जब हम जॉब के लिए बेस्ट कोर्स की बात करते हैं तो इसमें सर्टिफिकेट लेवल, डिप्लोमा लेवल, अंडर ग्रेजुएशन लेवल और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल सभी courses आ जाते हैं।
क्योंकि विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद भी जॉब ले सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी, उसी तरह अंडर ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी।
यह ज्यादा निर्भर करता है कि विद्यार्थी किस क्षेत्र में और कौन सा कोर्स करना चाहते हैं और कब नौकरी की तरफ जाना चाहते हैं।
हां, यह जरूर है कि अंडर ग्रेजुएशन या उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेने के बाद उम्मीदवारों को अच्छे क्षेत्र में और अच्छे पद पर नौकरी मिलती है, लेकिन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा courses करने के बाद भी उम्मीदवार अच्छी खासी जॉब ढूंढ सकते हैं।
अब हम एक-एक करके, जॉब के लिए अलग-अलग लेवल के कोर्सेज के बारे में बात कर लेते हैं।
कि सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, अंडर ग्रेजुएशन कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कैसे होते हैं और इन कोर्स को करने के बाद किस तरह की जॉब्स मिलती हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स के बाद जॉब
Certificate level courses सामान्यतः कुछ महीनों से लेकर 1 साल तक के short term courses होते हैं।
हर क्षेत्र में, जैसे कंप्यूटर, मेडिकल, मार्केटिंग आदि में अलग-अलग certificate courses उपलब्ध होते हैं।
आप जो भी सर्टिफिकेट कोर्स करेंगे उसी से संबंधित क्षेत्र में आपको आगे job मिल जाएगी।
डिप्लोमा कोर्स के बाद जॉब
सर्टिफिकेट के बाद डिप्लोमा कोर्स आ जाते हैं जो कि सामान्यतः 2 साल की अवधि के होते हैं।
Diploma course करने के बाद उम्मीदवारों को और भी अच्छी पोस्ट पर जॉब मिलती है।
ITI भारत में काफी पॉपुलर टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स है।
उसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग विषयों में डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध होते हैं, आप जिस भी विषय में डिप्लोमा करेंगे आपको उसी से संबंधित क्षेत्र में आगे नौकरी मिलेगी।
अंडरग्रेजुएट कोर्स के बाद जाॅब
इन्हें प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज कहा जाता है।
और सर्टिफिकेट और फिर डिप्लोमा की तुलना में इन courses को ज्यादा महत्व भी दिया जाता है।
इंजीनियरिंग के लिए बीटेक डॉक्टरी, के लिए एमबीबीएस, इसके अलावा बीएससी, बीकॉम, बीए यह सभी के सभी अंडर ग्रेजुएशन कोर्स ही हैं।
अब यह भी अलग-अलग क्षेत्रों में और अलग-अलग विषयों में उपलब्ध हैं, आप जिस भी क्षेत्र और विषय में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करेंगे आपको उसी में आगे अच्छी जॉब मिलेगी।
पोस्टग्रेजुएट कोर्स के बाद जॉब
यह भी डिग्री कोर्स ही होता है, इसे आप अंडरग्रैजुएट कोर्स के बाद कर सकते हैं।
यह मुख्य रूप से अंडर ग्रेजुएशन से आगे की पढ़ाई है, जिसे करने के बाद आप और अच्छे पद पर नौकरी ले सकते हैं।
आप जिस भी सब्जेक्ट में अंडर ग्रेजुएशन करेंगे आपको सामान्यत: उसी में पोस्ट ग्रेजुएशन भी करना होता है।
फिर आप का कोर्स पूरा हो जाने के बाद, आपने जो भी क्षेत्र चुना होगा आपको उसमें अच्छी नौकरी मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें
सरकारी जॉब के लिए बेस्ट कोर्स
अब जब हम विद्यार्थियों के लिए जॉब की बात करते हैं तो निश्चय ही इसमें ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी का स्थान प्राइवेट नौकरी से पहले आता है।
सरकारी नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों को उस नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तैयारी करनी होती है।
Government job exams pass करने के बाद ही सरकारी नौकरी ली जा सकती है।
तो, सरकारी नौकरी के लिए कोई बेस्ट कोर्स नहीं होता बल्कि अलग-अलग सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है।
सरकारी नौकरियों में, 10वीं के बाद की सरकारी नौकरियां, 12वीं के बाद की सरकारी नौकरियां, फिर ग्रेजुएशन की बाद की सरकारी नौकरियां आती हैं।
जिनके लिए उम्मीदवारों को जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ उस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी होती है।
प्राइवेट जॉब के लिए बेस्ट कोर्स
प्राइवेट नौकरियों में, अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में अलग-अलग पदों की नौकरियां आती हैं।
जिनके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं और अन्य क्वालीफिकेशंस मांगी जाती हैं।
ऊपर हमने जॉब के लिए बेस्ट कोर्स में जिन courses के नामों की सूची देखी है उन्हें करने के बाद उम्मीदवार को अलग-अलग क्षेत्रों में प्राइवेट जॉब ही मिलती है।
उम्मीदवार की रूचि जिस क्षेत्र में होगी, और उस हिसाब से वह जो भी कोर्स चुनेगा, उसी क्षेत्र में उन्हें प्राइवेट नौकरी मिलेगी।
प्राइवेट कंपनियों में कई बार किसी विशेष पोस्ट के लिए किसी विशेष सर्टिफिकेट कोर्स की मांग भी की जाती है, तो उस पोस्ट के हिसाब से जरूरी सर्टिफिकेट कोर्स करके भी उम्मीदवार वह प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं।
ITI, B.Sc nursing, Computer programming, Animation course, Photography course आदि जल्दी नौकरी के लिए कुछ सबसे अच्छे courses में से हैं।
Digital marketing, web development, ethical hacking, foreign language, आदि कुछ सबसे अच्छे job oriented courses के विकल्प हैं।
Digital marketing and communication, SEO, ethical hacking, machine learning, data science कुछ ऐसे courses हैं, जिनकी आने वाले समय के साथ मांग काफी बढ़ रही है।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘जॉब के लिए बेस्ट कोर्स’ के बारे में बात की है।
यहां हमने जॉब के लिए सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।