दोस्तों आज के समय में सरकारी या प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में नौकरी की बात करने पर, कंप्यूटर की नॉलेज होना दोनों ही क्षेत्रों में जरूरी हो जाता है।
जो उम्मीदवार कंप्यूटर का कोर्स किए हुए होते हैं उन्हें प्राइवेट कंपनियों में और सरकारी विभागों में भी जल्दी नौकरी मिल जाती है।
यानी कुल मिलाकर आज के समय में कंप्यूटर की नॉलेज होना अनिवार्य सा हो गया है, और हर विद्यार्थी को कंप्यूटर सीखा हुआ होना चाहिए।
पर कई बार कंप्यूटर के courses की फीस महंगी हो सकती है, जिससे कुछ विद्यार्थी उसे afford नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में विद्यार्थी अक्सर फ्री कंप्यूटर कोर्स के बारे में search करते हैं, कि क्या वे कंप्यूटर का कोर्स फ्री में कर सकते हैं?
आज यहां इस आर्टिकल में हम free computer course के बारे में ही बात करेंगे।
जानेंगे कि विद्यार्थियों के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स के विकल्प क्या-क्या हैं?
विद्यार्थी कौन-कौन से free computer courses कर सकते हैं? साथ ही इन courses के बाद क्या फायदे इत्यादि हैं, इन सभी के बारे में भी बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
Free computer course की सूची
जैसा कि हमने ऊपर भी कहा कंप्यूटर के इस दौर में एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद जरूरी हो जाता है।
इसी को लेकर सरकार द्वारा बहुत से कंप्यूटर साक्षरता मिशन की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत पढ़ने वाले उम्मीदवारों को मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
कंप्यूटर शिक्षा अभियान के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग free computer courses करवाता है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भी बहुत से ऐसे कंप्यूटर सेंटर्स है जहां से आप फ्री में कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
बहुत जगह पर इन्हें ही सरकारी कंप्यूटर कोर्स के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसे विद्यार्थी जो फ्री कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इन सभी चीजों के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी होनी चाहिए, और यहां हम वही जानेंगे।
ऐसे कंप्यूटर कोर्स जिन्हें आप सरकार की योजनाओं के अंतर्गत फ्री में कर सकते हैं, उनमें निम्नलिखित मुख्य computer courses का नाम आता है –
- DCA computer course
- O level computer course
- CCC computer course
- DTP operator computer course
- Diploma in computer hardware and network engineer
- Diploma in information technology का computer course
- Certificate in financial accounting का computer course
- आदि
DCA computer course
डी सी ए का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है, जो कि 1 साल का कंप्यूटर कोर्स है।
इस कोर्स में बेसिक कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ एमएस ऑफिस, tally और इंटरनेट जैसे विषय भी शामिल होते हैं। बहुत सी नौकरियों के लिए DCA computer course की डिग्री काफी फायदेमंद होती है।
यदि विद्यार्थी फ्री में डीसीए का कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो वे पीएमकेवीवाई (pmkvy) की official website visit कर सकते हैं।
वहां registration करके विद्यार्थी online ( या offline भी ) यह computer course कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए कोई खास educational qualifications भी नहीं चहिए होती है।
O level computer course
O level computer programme भी फ्री या कहें सरकारी कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट में सबसे अच्छे computer courses में से एक है।
वर्तमान में सरकार द्वारा बहुत से जगहों पर ऐसे गवर्नमेंट संस्थान खोले गए हैं जहां से कैंडिडेट इस कोर्स को फ्री में कर सकते हैं।
यह भी 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जिसके बाद कैंडिडेट को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाती है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के certificate के आधार पर उम्मीदवार अच्छी companies में 20 से 25 हज़ार तक की नौकरी भी पा सकते हैं।
CCC computer course
Free computer course की सूची में सीसीसी प्रोग्राम का नाम भी आता है जिसका पूरा नाम course on computer concept होता है।
यह कोर्स भी कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए बहुत ही अच्छा है इसके बाद कंप्यूटर और उसके बेसिक फंक्शंस को अच्छी तरह से समझ और इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विद्यार्थी ट्रिपल सी का यह कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए कोई ज्यादा एजुकेशनल क्वालीफिकेशन भी नहीं चाहिए होती है।
और इसके बाद सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट को 15 से 20 हजार रुपए मासिक तक की नौकरी मिल सकती है।
DTP operator computer course
डी टी पी का पूरा नाम desktop operator होता है और फ्री कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट में यह भी एक बेहतरीन कोर्स है।
कोर्स की बात करें तो इसमें आपको बेसिकली कंप्यूटर पर बैनर डिजाइन करने और इसके साथ-साथ होल्डिंग बनाने आदि जैसे काम आ जाते हैं। यह एक छोटा कोर्स है जिसकी अवधि 3 से 6 महीने की हो सकती है।
बहुत से शहरों में सरकारी संस्थान है जो कि कंप्यूटर शिक्षा अभियान के तहत यह कोर्स फ्री में करवाते हैं। आप अपने शहर या घर के नजदीकी संस्थान में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं।
बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद यह कोर्स करते हैं और सैलरी की बात करें तो यह शुरुआती 10 से 20 हज़ार तक रहती है।
Diploma in computer hardware and network engineering
डिप्लोमा डिग्री होल्डर्स की मांग तो वैसे भी रहती ही है। कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी फ्री कंप्यूटर कोर्स लिस्ट में एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
यदि आप इस आखिरी में करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर यह कोर्स कर सकते हैं।
कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ नेटवर्किंग और हार्डवेयर के बारे में भी बताया जाता है। इसके बाद कई क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर मौजूद हैं।
Diploma in information technology का computer course
आपने कई बार IT sector जैसा शब्द कंप्यूटर से संबंधित फील्ड के लिए सुना होगा, इसी का पूरा नाम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है।
अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर लेते हैं तो आपके पास नौकरी लेने के लिए एक अच्छी डिग्री आ जाती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत यह कंप्यूटर कोर्स भी विद्यार्थी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर के फंडामेंटल्स, एमएस ऑफिस इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसके बाद शुरुआती सैलरी 15 से 20 हज़ार रुपए प्रति महीने हो सकती है, जो अनुभव के साथ और भी बढ़ती है।
Certificate in financial accounting का computer course
उसी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग भी एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है जिसे विद्यार्थी फ्री में कर सकते हैं।
यह कोर्स सामान्यतः 3 महीने का होता है, और इसके लिए कोई ज्यादा एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी नहीं मांगी जाती।
इस कोर्स में आपको बेसिक कंप्यूटर के साथ-साथ फाइनेंशियल अकाउंटिंग के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसके बाद भी विद्यार्थी 10 से 15 हज़ार तक की नौकरी पा सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए किस आर्टिकल में हमने फ्री कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात की है।
आज के समय में कंप्यूटर हर क्षेत्र में ही इस्तेमाल होने लगा है, इसीलिए कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों की जरूरत भी पड़ती है।
इसीलिए कंप्यूटर की डिग्री होने पर उम्मीदवारों को नौकरी आसानी से मिल जाती है।
सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जिनके अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थी अच्छे कंप्यूटर कोर्स फ्री में कर सकते हैं, और ऊपर हमने उन्हीं की बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।