दोस्तों IndiaTimes की रिपोर्ट के अनुसार हर साल भारत में लगभग 50 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी बीएससी यानी बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स में दाखिला लेते हैं।
12वीं पास करने के बाद जो विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उनमें से काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी बैचलर ऑफ साइंस को चुनते हैं।
साइंस स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के पास करियर के मामले में ज्यादा विकल्प रहते हैं।
इसी में, जो विद्यार्थी बीएससी करने की सोचते हैं उनके मन में यह एक सवाल जरूर रहता है कि बीएससी से क्या बनते हैं? बीएससी करने से क्या बन सकते हैं? बीएससी के बाद क्या बन सकते हैं?
यदि आप भी 12वीं के बाद बीएससी करने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी बीएससी से क्या बनते हैं यह सवाल है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
बीएससी से क्या बनते हैं?
Information Technology (IT), Engineering, Banking & Finance, Healthcare & Medicine, Government Services, आदि कुछ ऐसे सबसे पॉपुलर फील्ड्स हैं, जिनमें आप बीएससी करने के बाद अच्छा करियर बना सकते हैं।
12वीं के बाद बीएससी करने वाले विद्यार्थियों के पास अन्य विद्यार्थियों की तुलना में करियर के सबसे ज्यादा विकल्प मौजूद होते हैं।
बीएससी यानी की साइंस के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के पास साइंस के साथ-साथ आर्ट्स और कॉमर्स के कुछ क्षेत्रों में भी करियर बनाने की अनुमति होती है।
सामान्यतः विद्यार्थी जितने भी मुख्य करियर विकल्पों के बारे में जानते हैं, जैसे कि इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टीचर, पायलट आदि समेत और भी बहुत कुछ, इनमें से किसी भी करियर ऑप्शन की तरफ आप साइंस की पढ़ाई करके जा सकते हैं।
इसीलिए बैचलर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शंस मौजूद होते हैं।
आप जिस भी विषय के साथ बीएससी करेंगे उससे संबंधित जितने भी career options होते हैं, आप उनमें career बना सकते हैं।
B.Sc से क्या-क्या बन सकते हैं?
सीधा job profiles को देखें तो, बीएससी करके विद्यार्थी ये सब बन सकते हैं –
- Software Developer
- Web Developer
- System Analyst
- Database Administrator
- Data Analyst
- Data Scientist
- Business Analyst
- Research Scientist
- Biotechnologist
- Quality Control Analyst
- Chemist
- Lab Technician
- Analytical Chemist
- Research Assistant
- Physics Lab Assistant
- Technical Writer (for scientific publications)
- Statistician
- Actuary
- Data Analyst
- Environmental Consultant
- Conservation Scientist
- Environmental Analyst
- Microbiologist
- Clinical Research Associate
- Medical Laboratory Technologist
- Agricultural Officer
- Farm Manager
- Agronomist
- Geologist
- Geological Surveyor
- Seismologist
- Staff Nurse
- Medical Representative
- Healthcare Administrator
- Forensic Scientist
- Crime Scene Investigator
- Psychologist
- Counsellor
- Human Resources Specialist
- Financial Analyst
- Market Research Analyst
- Business Development Executive
- Electronics Engineer
- Network Engineer
- Telecommunication Specialist
- Fashion Designer
- Merchandiser
- Hotel Manager
- Event Planner
- Catering Manager
- Animator
- Graphic Designer
- Multimedia Artist
- Nutritionist
- Dietician
- Food Technologist
- Social Worker
- NGO Coordinator
- Community Organiser
- Journalist
- Content Writer
- Public Relations Specialist
- School Teacher
- College Lecturer
- Educational Consultant
- etc.
अब इनके अलावा भी आपके मन में और कई ऐसे job profiles आ जाएंगे जिनमें आप बीएससी करने के बाद जा सकते हैं।
तो इनके अलावा भी और कई ऑप्शन है जो कि आप बीएससी करके बन सकते हैं।
जैसे-जैसे आप आगे की पढ़ाई करेंगे और उसे हिसाब से अपना करियर और कोर्स चुनेंगे, आगे जाकर आप वही बन सकते हैं।
बीएससी कोर्स की जानकारी
अब हम थोड़ा सा संक्षिप्त में बीएससी यानी बैचलर ऑफ साइंस कोर्स के बारे में जानकारी ले लेते हैं।
B.Sc का पूरा नाम Bachelor of Science होता है।
यह सामान्यतः 3 साल (कुछ कोर्स में 4 साल) की अवधि का एक अंडरग्रैजुएट/बैचलर लेवल कोर्स है।
साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी ही बीएससी कर सकते हैं।
बीएससी ऑफ सरकारी या प्राइवेट दोनों में से किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं।
वर्तमान में बीएससी कोर्स ऑफर करने वाले कॉलेज की संख्या काफी ज्यादा है।
बड़े और प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज से बीएससी करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।
जबकि प्राइवेट और कुछ अर्ध सरकारी कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर ही आपका दाखिला हो जाता है।
एक सामान्य कॉलेज से विद्यार्थी 15 से 20 हज़ार तक में भी अपनी बीएससी पूरी कर सकते हैं।
बीएससी कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं –
- बीएससी क्या है? | BSc kya hai
- बीएससी करने के फायदे | BSc karne ke fayde
- बीएससी गणित के बाद करियर ऑप्शंस क्या-क्या हैं?
बीएससी के बाद सबसे पॉपुलर करियर options
अगर हम बीएससी के बाद भारत में ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाले सबसे पॉपुलर करियर ऑप्शंस की बात करें, तो हालांकि इस बारे में किसी definitive source से आंकड़े नहीं आते हैं।
लेकिन ज्यादातर विद्यार्थियों को देखते हुए बीएससी के बाद उनकी स्थिति कुछ इस प्रकार रहती है –
Higher Education
बीएससी करने के बाद लगभग 30-40% विद्यार्थी किसी जॉब की तरफ ना जाकर higher education की तरफ जाते हैं, जिसमें वे M.Sc., M.Tech., M.B.A., और research degrees में M.Phil. और Ph.D आदि करते हैं।
Government Jobs
बीएससी पूरी करने के बाद लगभग 15-20% विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तरफ जाते हैं। भारत में सबसे पॉपुलर सरकारी नौकरियों में Railways, SSC, Banking, Civil Services (UPSC) आदि आते हैं। बड़ी संख्या में विद्यार्थी इन सरकारी नौकरियों की तैयारी करके इनकी परीक्षाएं देते हैं।
IT & Technology
बीएससी पूरी करने के बाद लगभग 15-20% ही विद्यार्थी IT & Technology के क्षेत्र में भी करियर बनाते हैं। Software Development, Data Analysis आदि जैसे कई क्षेत्रों में बीएससी ग्रैजुएट्स को अच्छी नौकरी मिलती है।
Other Fields
इनके अलावा अन्य कुछ और पॉपुलर फील्ड बचते हैं जैसे Banking, Finance, Insurance आदि, और व्हाट्सएप बीएससी के विद्यार्थी इन क्षेत्रों में भी करियर बनाते हैं। इनके अलावा agriculture, health care, education, research आदि के क्षेत्र में भी कई अच्छे ऑप्शंस बीएससी विद्यार्थियों के लिए मौजूद होते हैं।
Entrepreneurship & Independence Work
खास तौर पर अभी कुछ समय से बीएससी ग्रैजुएट्स विद्यार्थी entrepreneurship और self-employment की तरफ भी जा रहे हैं। बीएससी करने वाले कुल विद्यार्थियों में से लगभग 5-10% विद्यार्थी Entrepreneurship और Independence Work में Freelancing, Consultancy, और नई Companies भी खोल रहें हैं।
FAQs
Information Technology (IT), Engineering, Banking & Finance, Healthcare & Medicine, Government Services, आदि कुछ ऐसे सबसे पॉपुलर फील्ड्स हैं, जिनमें आप बीएससी करने के बाद अच्छा करियर बना सकते हैं।
बीएससी आप विज्ञान के मुख्य विषयों जैसे Physics, Chemistry, Mathematics, Zoology, Botany आदि में से किसी में भी कर सकते हैं। बीएससी कोर्स में आपको अपने विज्ञान के विषयों के साथ कुछ एडिशनल विषय भी पढ़ने होते हैं।
M.Sc, M.Tech, M.B.A, Research degrees में M.Phil. और Ph.D आदि B.Sc के बाद के कुछ सबसे अच्छे कोर्सेस हैं।
Science Stream (PCM या PCB) के साथ 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी बीएससी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
निष्कर्ष
बीएससी करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई अच्छे और पॉपुलर करियर ऑप्शंस होते हैं।
इस लेख में मैंने आपको उन सभी के बारे में संक्षिप्त में, लेकिन अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।