दोस्तों ग्रेजुएशन पूरी कर लेने के बाद यदि आप अब B.Ed करने की सोच रहे हैं और आपको टॉप बीएड सरकारी कॉलेज लिस्ट की जानकारी चाहिए, तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
दोस्तों जो भी विद्यार्थी b.Ed करने की सोचते हैं, सबसे पहले उनके मन में यही बात आती है कि उन्हें बीएड करने के लिए किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाए, ताकि वह काफी कम फीस में ही अपनी b.Ed की पढ़ाई पूरी कर सकें।
ऐसे में सभी विद्यार्थी देश के टॉप b.Ed सरकारी कॉलेज लिस्ट की जानकारी चाहते हैं।
इस लेख में हम इस साल यानी 2023 के भारत के टॉप सरकारी b.Ed कॉलेजों की लिस्ट देखेंगे।
बेड सरकारी कॉलेज लिस्ट के साथ-साथ हम इसके एडमिशन प्रोसेस, औसतन फीस, योग्यता आदि के बारे में भी जानकारी लेंगे।
आज हम जानेंगे
बीएड सरकारी कॉलेज लिस्ट 2023
भारत में Colleges को रैंकिंग देने वाले institutions के हिसाब से देश के top 50 बीएड सरकारी कॉलेज लिस्ट 2023 में आने वाले colleges हैं –
- Lady Shri Ram College for Women – [LSR], New Delhi
- Guru Gobind Singh Indraprastha University – [GGSIPU], New Delhi
- Delhi University – [DU], New Delhi
- Jamia Millia Islamia University-[JMI], New Delhi
- Mahatma Gandhi University – [MGU], Kottayam
- Calicut University – [CU], Calicut
- Banaras Hindu University – [BHU], Varanasi
- Lady Irwin College, New Delhi
- University of Lucknow – [LU], Lucknow
- DAV College – [DAV], Kanpur
- Loreto College, Kolkata West Bengal
- Government College of Education For Women, Coimbatore
- Ranchi University, Ranchi
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University – [CSJM], Kanpur
- Magadh University – [MU], Gaya
- Shree Gayatri College of Education, Ahmedabad
- Government College of Education, Chandigarh
- Keyi Sahib Training College – [KSTC], Taliparamba
- Regional Institute of Education – [RIE], Bhubaneswar
- Vidyasagar Teachers’ Training College, Midnapore
- Panjab University – [PU], Chandigarh
- Annamalai University – [AU], Chidambaram
- Nalini Devi Women’s College Of Teacher Education, Bhubaneswar
- Sri Ramakrishna Mission Vidyalaya College of Education – [SRKVCOE], Coimbatore
- Dr. B.R. Ambedkar Open University – [BRAOU], Hyderabad
- Indira Gandhi National Open University – [IGNOU], New Delhi
- Ghulam Ahmed College of Education – [GACOE], Hyderabad
- Gandhi Shikshan Bhavan’s Smt Surajba College of Education, Mumbai
- Shadan College of Education, Hyderabad
- Aishabai College of Education, Mumbai
- Tamil Nadu Teachers Education University – [TNTEU], Chennai
- Government College of Teacher Education – [GCTE], Kozhikode
- Kerala University College of Teacher Education – [KUCTE] Adoor, Pathanamthitta
- Alagappa University, Karaikudi
- Regional Institute of Education – [RIE], Bhopal
- Maulana Azad National Urdu University – [MANUU], Hyderabad
- Indira Gandhi National Tribal University – [IGNTU], Anuppur
- Siliguri B.Ed College, Kadamtala
- Rabindra Bharati University – [RBU], Kolkata
- Hansraj Jivandas College of Education, Mumbai
- Harish Chandra Post Graduate College, Varanasi
- Navyug Kanya Mahavidyalaya, Lucknow
- Barkatullah University – [BU], Bhopal
- Institute of Advanced Study in Education, Chennai
- Kurukshetra University – [KUK], Kurukshetra
- Shri Shikshayatan College, Kolkata
- UNIRAJ- University of Rajasthan, Jaipur
- University of Calcutta, Kolkata
- Acharya Jagadish Chandra Bose College, Kolkata
- Miranda House, New Delhi
दोस्तों अभी अगर हम भारत में कुल बीएड कॉलेजेस की बात करें, तो All India Council for Technical Education (AICTE) के अनुसार अभी देश में लगभग 6,846 B.Ed colleges हैं।
इसमें से 5300 से ज्यादा b.Ed कॉलेज प्राइवेट हैं, लगभग 542 पब्लिक-प्राइवेट यानी अर्ध सरकारी, और उसके बाद लगभग 328 B.Ed कॉलेज पब्लिक यानी की पूरी तरह से सरकारी हैं।
अब इस आंकड़े में आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है, क्योंकि नए कॉलेज भी खुलते हैं।
देश के सभी राज्यों में बीएड की पढ़ाई के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी कॉलेज उपलब्ध हैं।
ज्यादातर बड़े और पॉपुलर सरकारी यूनिवर्सिटीज बड़े राज्यों के बड़े शहरों में स्थित होते हैं।
अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में ज्यादा सरकारी बीएड कॉलेज/यूनिवर्सिटीज हैं।
फिर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु आदि जैसे बड़े शहरों में भी आपको ज्यादा और पॉपुलर सरकारी बीएड कॉलेज मिलेंगे।
आप जिस भी राज्य से हैं वहां b.Ed के लिए उपलब्ध सरकारी कॉलेजों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होगी, इसलिए state wise आप आसानी से अपने राज्य के सरकारी बीएड कॉलेज की जानकारी ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
सरकारी b.Ed कॉलेज में दाखिला कैसे होता है?
विद्यार्थियों द्वारा एक सरकारी बीएड कॉलेज में एडमिशन लेना चाहने का सबसे मुख्य कारण सरकारी कॉलेज की कम फीस होती है।
एक average सरकारी कॉलेज से भी आप औसतन 30-40 हजार तक की फीस में अपना 2 साल का बीएड पूरा कर सकते हैं।
फीस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ‘बीएड की फीस कितनी है‘ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
अब रही सरकारी कॉलेज में दाखिले की बात तो वह आप सिर्फ बीएड की प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से पास करके ही ले सकते हैं।
CTET (Central Teacher Eligibility Test) केंद्र सरकार द्वारा आयोजित b.Ed प्रवेश परीक्षा होती है जिसे अच्छे अंकों से पास करने पर आप पूरे देश के टॉप सरकारी यूनिवर्सिटीज में से किसी में B.Ed में दाखिला ले सकते हैं।
इसके अलावा राज्य स्तर पर भी बीएड प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जैसे की UPTET (उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट), OTET (ओडीशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट), KTET (केरला टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) आदि।
फिर कुछ universities/colleges भी अपने स्तर से उनमें दाखिले के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा लेता है।
अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं, तो ही आपको सरकारी कॉलेज मिल पाता है।
प्रवेश परीक्षा देने के बाद रिजल्ट आने के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, जहां आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही आपको कॉलेज अलॉट किया जाता है।
सरकारी b.Ed कॉलेज में दाखिले के लिए योग्यता
सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज में b.Ed में दाखिले के लिए योग्यता वही रहती है।
हां बस सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक होने जरूरी हैं तो यहां इसे हम एक जरूरी योग्यता मान सकते हैं।
बाकि b.Ed कोर्स के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं में –
- उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएशन पूरा होना जरूरी है।
- कुछ कॉलेजों में बीएड में दाखिले के लिए जरूरी न्यूनतम आयु 19 वर्ष होती है।
किसी भी stream से minimum 50-55 % अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी बीएड में दाखिला ले सकते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद बीएड 2 साल का होता है।
हालांकि अगर आप बीएससी के बाद एमएससी कर लेते हैं, तो उसके बाद भी आप बेड कर सकते हैं जहां उसकी अवधि 1 साल की होगी।
वैसे सामान्यतः b.Ed में दाखिले के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती है, लेकिन कुछ कॉलेज b.Ed में दाखिले के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष मांग सकते हैं।
जोकि ग्रेजुएशन पूरी करते-करते सभी विद्यार्थी आसानी से हो ही जाते हैं।
FAQ
झारखंड में NCTE (National Council for Teacher Education) द्वारका मान्यता प्राप्त B.Ed सरकारी कॉलेज की संख्या 5 है।
1. Govt. Teachers Training College, Ranchi, Jharkhand
2. Govt. Teachers Training College, Hazaribagh, Jharkhand
3. Central University of Jharkhand, Brambe, Ranchi, Jharkhand
4. Government Teachers Training College, Deoghat, Jharkhand
5. Govt. Women Teacher Training College Bariatu Ranchi, Jharkhand
छत्तीसगढ़ राज्य में बीएड के लिए कुल 98 colleges हैं, जिसमें से 94 प्राइवेट और 4 कॉलेज सरकारी हैं।
उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक/सरकारी स्वामित्व वाली बीएड सरकारी कॉलेज की संख्या 41 है। उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा बीएड कॉलेज वाले राज्यों में से एक है।
बिहार के कुल सरकारी बीएड कॉलेज की संख्या 66 है। ये colleges कुल 7 सरकारी यूनिवर्सिटीज के अंतर्गत आते हैं जिसमें –
1. Aryabhatta Knowledge University, Patna
2. Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
3. Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura
4. Jai Prakash University, Chhapra
5. Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
6. Magadh University, Bodh Gaya
7. Patna University, Patna
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीएड सरकारी कॉलेज लिस्ट 2023 के बारे में जानकारी ली है।
यहां हमने टॉप 50 बीएड सरकारी कॉलेज लिस्ट 2023 को देखा है। साथ ही हमने सरकारी कॉलेज में b.Ed में दाखिले की प्रक्रिया, इसकी औसतन फीस और योग्यता आदि के बारे में भी जानकारी ली है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।