सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? | Sabse achchi naukri kaun si hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?’। 

बेस्ट नौकरी कौन सी है? सबसे अच्छी जॉब कौन सी होती है? 

दोस्तों हर विद्यार्थी का कहीं न कहीं अपने करियर में एक लक्ष्य होता है कि आगे जाकर उसे क्या बनना है या क्या काम करना है। 

अब शुरुआत में जब विद्यार्थियों को अलग-अलग नौकरियां और करियर ऑप्शंस के बारे में पता चलता है तो उन सभी के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि इन सब में से सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? 

या कहें उनके लिए सबसे बेस्ट जॉब कौन सी है? 

तो आज के इस लेख में हम मुख्य तौर पर किसी विषय पर चर्चा करेंगे। 

सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

आप भी एक विद्यार्थी हैं, तो आपके मन में भी यह प्रश्न कभी न कभी आया ही है। 

इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें, इससे पढ़ने के बाद आपको इस प्रश्न से संबंधित कई  जवाब मिल जाएंगे।

आज हम जानेंगे

सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

सारे मुख्य करियर ऑप्शंस और नौकरियों को ध्यान में रखते हुए, भारत में ‘सबसे अच्छी नौकरी’ में गिने जाने वाले मुख्य विकल्प हैं –

  • Medical Professionals (Doctors और Surgeons)
  • IT Professionals 
  • Civil Services (प्रशासनिक सेवा)
  • Lawyers 
  • Pilot
  • Teacher/Professor
  • Chartered Accountant (CA)
  • Investment Banker
  • Government Jobs
  • Data Scientist और Analysts
  • आदि

तो सबसे अच्छी नौकरियों में भारत में आपको यही कुछ मुख्य नाम सबसे पहले सुनने को मिलेंगे। 

असल में जब हम सबसे अच्छी नौकरी की बात करते हैं, तो अलग-अलग लोगों के लिए सबसे अच्छी नौकरी अलग-अलग हो जाती है। 

उस व्यक्ति के इंटरेस्ट, स्किल्स और करियर गोल के हिसाब से हर किसी के लिए सबसे अच्छी नौकरी अलग-अलग ही होगी। 

अगर हम सोचने बैठते हैं तो हमारे मन में बहुत सारी अच्छी और हाई सैलेरी वाली नौकरियों के नाम आ जाएंगे।

पर अलग-अलग विद्यार्थी अपनी रुचि आदि के हिसाब से ही उसमें से अपने लिए सबसे अच्छी नौकरी का चुनाव करेंगे। 

किसी के लिए सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है तो किसी के लिए हाई सैलेरी वाली प्राइवेट नौकरी, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई सिर्फ अच्छी सैलरी के लिए नौकरी करना चाहता है तो कोई आर्मी आदि में जुड़कर देश की सेवा करना। 

तो सबसे अच्छी नौकरी तो अलग-अलग लोगों के लिए उनके अपने हिसाब से अलग-अलग ही होती है। 

हां, सबसे पॉपुलर नौकरियों और professions में कुछ ऐसे नाम कॉमन हैं जिनकी तरफ ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों का झुकाव रहता है, और ऊपर हमने जो सूची देखी है उसमें उन्हीं में से कुछ मुख्य नौकरियों के नाम हैं। 

इनमें विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार काम भी अच्छा रहता है, सैलरी भी अच्छी खासी रहती है और ये कुछ थोड़ी प्रतिष्ठित नौकरियां भी हैं। 

सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

अब हम एक-एक करके, हमने ऊपर की सूची में जिन नौकरियों के नाम देखे हैं उनके बारे में थोड़ा संक्षिप्त में जान लेते हैं –

Medical Professionals (Doctors और Surgeons)

Medical Professionals और उसमें भी खास तौर पर  Doctors और Surgeons भारत में सबसे reputed और respected professionals में आते हैं। 

बहुत से विद्यार्थियों का लक्ष्य आगे चलकर मेडिकल में डॉक्टर बनने का होता है। 

Salary या earning की बात करें तो बड़े-बड़े डॉक्टर आसानी से महीने के कई लाखों रुपए तक भी कमाते हैं।

IT Professionals 

अभी इंडिया में IT sector (Information Technology) काफी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए नौकरियों के मामले में भी यह एक काफी अच्छा और ग्रोइंग फील्ड है। 

Mainly ये private नौकरियां ही होती हैं, लेकिन अच्छी जॉब में काम के हिसाब से सैलरी आदि भी काफी अच्छी खासी होती है। 

खास तौर पर Engineers जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट आदि के लिए IT sector की नौकरियां काफी अच्छी होती हैं।

Civil Services (प्रशासनिक सेवा)

भारत में सरकारी नौकरी में सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित नौकरी में शायद सिविल सर्विस यानी प्रशासनिक सेवा को ही देखा जाता है। 

सिविल सर्विसेज के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि समेत 24 और services आती हैं। 

प्रशासनिक सेवा से जुड़कर आप प्रशासन को चलाने में देश की सेवा करते हैं। 

यह न सिर्फ अच्छी सैलरी बल्कि सबसे reputed jobs में आते हैं।

Lawyers

वैसे तो lawyer yani वकील सुनने पर यह थोड़ी सामान्य नौकरी लग सकती है, लेकिन experienced यानी अनुभवी senior advocates और corporate lawyers लॉ यानी कानून के क्षेत्र में बहुत अच्छे करियर होते हैं। 

किसी अच्छे सीनियर वकील की फीस आराम से लाखों रुपए तक रहती है। 

और जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट लॉयर्स होते हैं वे भी आसानी से महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Pilot

Pilot को भी अक्सर काफी हाई सैलरी वाली जॉब्स में देखा जाता है और यह बात सही भी है। 

Airlines के pilots की सैलरी तो काफी अच्छी (औसतन 1 लाख प्रति महीना) होती ही है, साथ ही इसमें आसमान में उड़ने का अपना एडवेंचर भी होता है। 

बहुत से विद्यार्थी पायलट बनने का सपना देखते हैं, और उनके लिए यही सबसे अच्छी जॉब होती है।

Teacher/Professor

बहुत से विद्यार्थियों की रुचि पढ़ाने में भी होती है, और एक टीचर या प्रोफेसर बनना ही उनके लिए सबसे अच्छी नौकरी होती है। 

शुरुआत में तो नहीं लेकिन अगर आप किसी अच्छे सरकारी स्कूल या कॉलेज में सीनियर टीचर या प्रोफेसर आदि बन जाते हैं, तो उनकी सैलरी भी ₹100000 प्रति महीने तक या इससे भी थोड़ी ज्यादा चली जाती है।

ऊपर से एक शिक्षक को समाज में काफी प्रतिष्ठा भी मिलती है।

Chartered Accountant (CA)

Commerce field के नंबर वन करियर ऑप्शन में शायद चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम ही आता है। 

CA भी इंडिया में सबसे अच्छी सैलरी वाली नौकरियों में से एक है। CA के काम में तो आपको एकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग, टैक्सेशन आदि ही देखना होता है। 

यदि आप किसी बड़ी कंपनी के लिए CA का काम करते हैं तो उसमें आपकी सैलरी लाखों रुपए तक हो सकती है।

Investment Banker

एक Investment Banker की गिनती भी इंडिया में highest earning jobs में होती है। 

एक इन्वेस्टमेंट बैंकर का काम कंपनी से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन लेनदेन, फंड लोन स्टे, फाइनेंशियल करेक्शन और कंपनी पूंजी संबंधी दिक्कतों आदि को हल करने का होता है। 

विदेशो में भी इंडियन इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के लिए करियर के काफी अच्छे स्कोप हैं। 

Government Jobs

बहुत से लोगों के लिए गवर्नमेंट जॉब्स यानी सरकारी नौकरी ही सबसे अच्छी नौकरी होती है। 

इसका कारण न सिर्फ ठीक-ठाक या अच्छी सैलरी बल्कि सबसे बड़ी तो job security होती है। 

अब सिर्फ सरकारी नौकरी कहने से तो इसमें सारी सरकारी नौकरियां आ जाएंगी, जैसे रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, पुलिस आदि समेत और भी बहुत कुछ। 

अलग-अलग विद्यार्थी अपने हिसाब से अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

अब जाहिर है, ऊपर की सुची में हमसे बहुत सारी अच्छी नौकरियां के नाम छूट गए हैं। 

पर जैसा कि हमने कहा, अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी नौकरी अलग-अलग ही होगी। 

तो आपका करियर में जो भी लक्ष्य है, आपके लिए वही सबसे अच्छी नौकरी हो गई। 

FAQ

सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Doctors, Engineers, IT Professionals, Civil Services, Lawyers, Pilot, Teacher/Professor आदि भारत में कुछ सबसे अच्छी नौकरियां मानी जाती हैं।

कौन सा जॉब में सबसे ज्यादा पैसा है?

वैसे तो india में कई high paying jobs हैं। एक Data Scientist की औसतन सालाना सैलरी 9 से 10 लाख रुपए होती है जो कि कुछ ही समय के एक्सपीरियंस के बाद 20 से 30 लाख रुपए हो जाती है।

सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कौन सी है?

भारत में तो सबसे अच्छी और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में civil service यानी प्रशासनिक सेवा को ही देखा जाता है। इसमें IAS, IPS, IFS, IRS समेत और भी कई services आती हैं।

भारत में सबसे बड़ी जॉब कौन सी है?

सरकारी नौकरी में पोस्ट वाइज बात करें तो, कैबिनेट सचिव के पद को ही हम सबसे बड़ा सरकारी पद या नौकरी कह सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है’ इस topic पर बात की है। 

Medical Professionals, IT Professionals, Civil Services, Lawyers, Pilot, Teacher/Professor आदि भारत में कुछ सबसे अच्छी नौकरियां मानी जाती हैं। 

उम्मीद करते इस इस लेख को पढ़कर आपको आपके कुछ सवालों के जवाब मिले होंगे। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *