इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट’।
Paramedical course list in Hindi.
दोस्तों medical field career options को लेकर काफी विकल्प देता है।
विद्यार्थियों के लिए बहुत से अलग-अलग medical courses के विकल्प हैं, जिनके बाद वे संबंधित क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
इन्हीं medical courses में एक नाम paramedical courses का आता है।
और बहुत से विद्यार्थी जिन्हें इनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, इनके बारे में सर्च करते हैं।
इस आर्टिकल में हम पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट को ही देखेंगे।
भारत में कौन-कौन से पैरामेडिकल कोर्सेज उपलब्ध हैं?
टॉप पैरामेडिकल कोर्सेज कौन-कौन से हैं?
इन्हीं के बारे में हम यहां जानकारी लेंगे।
यदि आप भी कोई paramedical course करने की सोच रहे हैं और आपको भारत के टॉप और सबसे पॉपुलर paramedical courses की list चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट
भारत में, top और सबसे popular paramedical courses की list कुछ इस प्रकार से है –
- Bachelor of Science in Nursing (B.Sc Nursing)
- Bachelor of Physiotherapy (BPT)
- Bachelor of Medical Laboratory Technology (BMLT)
- Bachelor of Pharmacy (B.Pharm)
- Bachelor of Occupational Therapy (BOT)
- Bachelor of Optometry (B.Optom)
- Bachelor of Radiologic Technology (B.Sc Radiology)
- Diploma in Operation Theatre Technology (DOTT)
- Diploma in Medical Records Technology (DMRT)
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Anesthesia Technology
- Diploma in Radiography (X-ray Technology)
- Diploma in Cardiac Care Technology
- Diploma in Medical Imaging Technology
- Diploma in Dental Hygiene
- Diploma in Optometry
- Diploma in ECG Technology
- Diploma in Laboratory Technician (DMLT)
- Diploma in Medical Transcription
- Diploma in Ophthalmic Assistant
Paramedical courses, mbbs या इस जैसे किसी दूसरे प्रोफेशनल मेडिकल कोर्स से थोड़े अलग होते हैं।
पैरामेडिकल कोर्सेज में उम्मीदवारों को मेडिकल प्रोफेशनल्स को सपोर्ट सर्विस देने के लिए तैयार किया जाता है।
Paramedical courses में medical lab technology, radiology, medical imaging, anesthesia technology आदि आ जाते हैं, और आप जो कोर्स चुनेंगे आपको उसमें इन्हीं में से किसी के बारे में पढ़ना होता है।
Best paramedical courses कौन-से हैं?
अब हम भारत के जो सबसे पॉपुलर paramedical courses हैं, उनके बारे में एक-एक करके थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।
यहां हम इन paramedical courses के बारे में, उनकी फीस, उनके बाद career options, इन सभी के बारे में जानकारी लेंगे।
Bachelor of Science in Nursing (B.Sc Nursing) :
B.Sc Nursing सबसे पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्सेज में आता है।
इस कोर्स में उम्मीदवारों को nursing care, patient management और healthcare delivery आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
औसतन फीस की बात करें तो यह आपके कॉलेज के हिसाब से 20000 से लेकर ₹100000 सालाना तक हो सकती है।
एवं इस कोर्स को करने के बाद आप Registered Nurse, Nurse Practitioner, Clinical Nurse Specialist, Nurse Educator, Nurse Administrator आदि बन सकते हैं।
Bachelor of Physiotherapy (BPT) :
Bachelor of Physiotherapy भी एक पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्स है।
इसमें उम्मीदवारों को diagnosis, assessment, physical disabilities और injuries के treatment आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स की फीस भी आपके कॉलेज के हिसाब से ₹50000 से लेकर ₹200000 सालाना तक जा सकती है।
कोर्स को करने के बाद आप अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट, physiotherapy consultant, clinic में, sports team में as a medical expert आदि के तौर पर कम कर सकते हैं।
Bachelor of Medical Laboratory Technology (BMLT) :
हेल्थ केयर सेक्टर में मेडिकल लैब्स में जो टेस्टिंग और डायग्नोस्टिक आदि की जाती है, उसके बारे में बीएमएलटी पैरामेडिकल कोर्स में पढ़ाया जाता है।
खून, मल-मूत्र और शारीरिक अंगों की भी टेस्टिंग के बारे में आप इस कोर्स में पढ़ते हैं।
इस कोर्स के लिए फीस भी अलग-अलग कॉलेज में ₹20000 से लेकर ₹100000 सालाना तक हो सकती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप Medical Laboratory Technologist, Lab Supervisor, Lab Manager, Research Assistant आदि के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।
Bachelor of Pharmacy (B.Pharm) :
Pharmacy courses भी सबसे अच्छे और पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्सेज में गिने जाते हैं।
Bachelor of Pharmacy drug formulation, pharmaceutical chemistry, और pharmacy practice आदि के बारे में जानकारी देता है।
अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से इस कोर्स की फीस 50,000 – 2,00,000 रुपए सालाना तक हो सकती है।
इसके बाद के career options में Pharmacist, Clinical Research Associate, Regulatory Affairs Officer आदि आते हैं।
Bachelor of Occupational Therapy (BOT) :
Bachelor of Occupational Therapy paramedical course आपको फिजिकल या मेंटल डिसेबिलिटीज से जूंझ रहे लोगों का इलाज करने के लिए जरूरी therapeutic techniques को सिखाता है।
यह भी एक काफी पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्स है।
इसकी tuition fee 30,000 से 2,00,000 रुपए सालाना तक के बीच हो सकती है।
इसके बाद आपके लिए उपलब्ध करियर ऑप्शंस में – hospitals, rehabilitation centers, schools आदि में Occupational Therapist, या private practice आ जाते हैं।
Bachelor of Optometry (B.Optom) :
Bachelor of Optometry paramedical course में आप eye care, vision testing, और अन्य optometric practices के बारे में सीखते हैं।
12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी इस पैरामेडिकल कोर्स की तरफ भी जाते हैं।
इस कोर्स की औसतन फीस ₹40000 से लेकर ₹1.5 लाख सालाना तक हो सकती है, depending की आपको कौन सा कॉलेज मिला है।
इस कोर्स को करने के बाद आप Optometrist, Optometry Educator, Clinical Optometrist आदि बन सकते हैं।
Bachelor of Radiologic Technology (B.Sc Radiology) :
Bachelor of Radiologic Technology विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा चुने जाने वाले पैरामेडिकल कोर्सेज में से है।
इस कोर्स में आपको medical imaging techniques जैसे कि X-rays, CT scans, और MRIs आदि करना सिखाया जाता है।
इस पैरामेडिकल कोर्स को करने की फीस आपको सालाना ₹30,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक लग सकती है।
Radiologic Technologist, Radiographer, MRI Technician, CT Scan Technologist आदि इस कोर्स के बाद के मुख्य career options हैं।
Diploma in Operation Theatre Technology (DOTT) :
इस पैरामेडिकल कोर्स में आपको surgical procedures, surgeons को assist करना, और operating rooms के management आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी surgeons के साथ ऑपरेशन थिएटर में काम करते हैं।
course की fees आपको औसतन 20,000 से लेकर 80,000 तक लग सकती है।
इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स में Operation Theatre Technician, Surgical Assistant आदि हैं।
Diploma in Medical Records Technology (DMRT) :
Diploma in Medical Records Technology course में आपको healthcare settings में patients के record manage और maintain रखने करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
यह पैरामेडिकल कोर्स बाकियों की तुलना में थोड़ा सस्ता होता है, इसकी फीस औसतन 15,000 से लेकर 60,000 तक के बीच हो सकती है।
इसके बाद आप Medical Records Technician, Health Information Manager आदि बन सकते हैं।
Diploma in Dialysis Technology :
यह पैरामेडिकल कोर्स अपने विद्यार्थियों को dialysis procedures के बारे में बताता है, और उन्हें dialysis machines को operate करने की भी ट्रेनिंग देता है।
इस कोर्स की फीस भी औसतन 15,000 से लेकर 60,000 तक के बीच हो सकती है, और इसके बाद आप Dialysis Technician, Dialysis Therapist आदि जैसे professions में जा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
इसके अलावा बाकी जो पैरामेडिकल कोर्सेज बचते हैं, उनमें भी medical के उनसे संबंधित चीजों के बारे में पढ़ाया और ट्रेनिंग दी जाती है।
विद्यार्थी अपने हिसाब से अपने लिए सबसे अच्छे पैरामेडिकल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो, और जिस क्षेत्र में उनके लिए नौकरी के अच्छे अवसर हों, वे वह पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं।
विद्यार्थी अपने लिए जो भी पैरामेडिकल कोर्स चुन रहे हों, उन्हें पहले उसे कोर्स से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
उस कोर्स की फीस, फिर उसके बाद के करियर ऑप्शंस आदि, कॉलेज, लोकेशन और स्पेशलाइजेशन आदि के आधार पर अलग-अलग हो ही सकते हैं।
कुछ पैरामेडिकल कोर्सेज काफी कम अवधि वाले होते हैं, जबकि कुछ की अवधि 2-3 या कई बार 4 साल तक की भी हो सकती है।
FAQ
B.Sc Nursing, Bachelor of Physiotherapy, BMLT, B.Pharm, Bachelor of Occupational Therapy, Bachelor of Optometry, B.Sc Radiology आदि 12 वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए कुछ सबसे अच्छे paramedical courses हैं।
B.Sc Nursing, Bachelor of Medical Laboratory Technology, Bachelor of Occupational Therapy, Bachelor of Physiotherapy (BPT) आदि कुछ ऐसे paramedical courses हैं, जिन्हें pursue करना लड़कियां ज्यादा prefer करती हैं।
paramedical course के बाद आपकी शुरुआती सैलरी औसतन 10 से 15 हज़ार रुपए प्रति महीने तक ही रहती है। कुछ सालों से अनुभव के बाद यह सैलरी आसानी से 30 से 50 हज़ार तक जा सकती है। साथ ही आपने कौन सा paramedical कोर्स किया है, यह काफी ज्यादा मायने रखेगा कि आपकी सैलरी कितनी होगी।
हाँ, 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई paramedical courses को करने का विकल्प होता है। इनमें Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT), Diploma in Radiography (X-ray Technology), Diploma in Ophthalmic Assistant, Diploma in ECG Technology आदि समेत और भी कई courses आते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट’ के बारे में जानकारी ली है।
यहां हमने सबसे पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में आपको अच्छे से जानकारी भी दी है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ इनफॉर्मेटिव रहा होगा।
इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।