11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | 11vin arts mein kaun kaun se subject hote Hain

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?’।‌ 

11वीं आर्ट्स में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

11वीं में आर्ट्स लेने पर कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं? 

दोस्तों 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक का चुनाव करना सभी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण और मुश्किल फैसला होता है। 

विद्यार्थी आगे जैसा करियर बनाना चाहते हैं, उसे ध्यान में रखकर तीनों में से किसी एक स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। 

उनमें से बहुत से विद्यार्थी दसवीं के बाद 11वीं में arts stream चुनते हैं। 

आर्ट्स स्ट्रीम चुनने की सोचने वाले हर विद्यार्थी के मन में पहले यह 1 सवाल तो जरूर आता है कि 11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? 

11वीं में आर्ट्स लेने पर उन्हें कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे?

11वीं में आर्ट्स लेने से पहले विद्यार्थियों को इसके सभी विषयों के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

अच्छे से जानेंगे कि विद्यार्थियों के लिए 11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

आज हम जानेंगे

11वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

11वी आर्ट्स के मुख्य विषयों में हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजि, सोशियोलॉजी, होम साइंस आदि आते हैं।

इसके बाद ऑप्शनल विषयों में कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, डांस, म्यूजिक, योगा, ड्राइंग और फिजिकल एजुकेशन आदि विषय आते हैं।

11वीं कक्षा में विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम में भी अन्य streams की तरह कुल मिलाकर पांच विषय ही पढ़ने होते हैं। 

जिसमें से 4 विषय main subjects में से होते हैं, एक विषय ऑप्शनल सब्जेक्ट में से होता है। 

इसके अलावा वे एक एडिशनल विषय भी ले सकते हैं। 

हालांकि यह हर स्कूल में नहीं होता है। 

पर कई स्कूलों में आप 5 सब्जेक्ट के अलावा एक एडीशनल सब्जेक्ट भी ले सकते हैं। 

एडीशनल सब्जेक्ट लेने का फायदा यह होता है कि यदि आप अन्य पांचों में से किसी एक सब्जेक्ट में फेल भी करते हैं, पर उस एडीशनल सब्जेक्ट में आप पास करते हैं, तो आप ओवरऑल पास कर दिए जाते हैं। 

यानी कि एक तरह से एडीशनल सब्जेक्ट के अंक आपके फेल हुए सब्जेक्ट के अंक को replace करते हैं, और आपको फेल होने से बचाते हैं। 

यही नहीं, यदि आप एडिशनल के साथ-साथ सारे सब्जेक्ट में पास कर जाते हैं, तो पांच मुख्य विषयों में से जिस विषय में आपके सबसे कम अंक आते हैं उसकी जगह पर एडिशनल सब्जेक्ट के अंक जोड़कर आपका 12वीं का ओवरऑल परसेंटेज बनता है। 

11वीं आर्ट्स के मुख्य सब्जेक्ट

कक्षा 11वीं में आर्ट्स लेने पर आप जो कुल पांच विषय पढ़ेंगे, उसमें से 4 विषय main subjects में से होंगे। 

11वीं आर्ट्स के main subjects में –

  • English 
  • Hindi 
  • History 
  • Geography 
  • Economics 
  • Political Science 
  • Psychology 
  • Sociology 
  • Home science

इतने subjects आते हैं। 

और आपको इनमें से कोई 4 सब्जेक्ट लेना ही लेना होगा। 

अब अलग-अलग स्कूलों में यह होता है कि 11वीं में आर्ट्स में वहां यह सारे सब्जेक्ट उपलब्ध नहीं होते हैं। 

ऐसा सामान्यतः स्कूलों में अलग-अलग विषयों के teachers की कमी के कारण होता है। 

तो वहां पर इनमें से जितने भी सब्जेक्ट उपलब्ध रहेंगे आपको उन्हीं में से कोई 4 सब्जेक्ट चुनना होगा। 

कई स्कूलों में तो सिर्फ 4 सब्जेक्ट ही होते हैं, तो आपको default वही सारे सब्जेक्ट चुनने पड़ेंगे। 

कुछ स्कूलों में तो 4 सब्जेक्ट भी नहीं होते हैं, ऐसे में वहां आर्ट्स लेने पर विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर भी किया जाता है। 

इसके अलावा क्योंकि हिंदी एक भाषा है, तो जिन जगहों/राज्यों में हिंदी नहीं बोली जाती है वहां हिंदी के बजाय दूसरी भाषाएं सब्जेक्ट के तौर पर रहते हैं। 

इन सभी मुख्य विषयों में से, विद्यार्थी के स्कूल में यदि सभी उपलब्ध हैं तो इनमें से किसी भी चार का चयन विद्यार्थी अपनी रूचि के हिसाब से कर सकते हैं। 

4 मुख्य विषयों के साथ विद्यार्थियों को एक ऑप्शनल यानी वैकल्पिक विषय भी चुनना होता है।

इन्हें भी पढ़ें

11वीं आर्ट्स के ऑप्शनल सब्जेक्ट

चार मुख्य विषयों के साथ-साथ एक ऑप्शन सब्जेक्ट भी 11वी आर्ट्स में हर विद्यार्थी को चुनना होता है। 

11वीं में आर्ट्स के ऑप्शनल विषयों की सूची में निम्नलिखित नाम आते हैं –

  • Computer Science 
  • Mathematics 
  • Dance 
  • Music 
  • Yoga 
  • Drawing 
  • Physical Education 

4 मुख्य विषयों के साथ आप इनमें से कोई एक ऑप्शनल विषय भी चुनेंगे। 

अब इसमें भी सामान्यतः तो विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कोई भी ऑप्शनल विषय चुन सकते हैं। 

पर यहां भी यही बात आती है कि हर स्कूल में यह सारे सब्जेक्ट उपलब्ध नहीं होते हैं। 

तो जितने भी ऑप्शनल विषय उपलब्ध होंगे, विद्यार्थी उन्हीं में से चुनाव करेंगे। 

अब मुख्य विषयों और वैकल्पिक विषयों के कुछ ऐसे कॉन्बिनेशन होते हैं जो विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद भी होते हैं, और ज्यादातर स्कूलों में उपलब्ध भी होते हैं। 

जैसे कि यदि मुख्य विषयों में से विद्यार्थी ने इकोनॉमिक्स चुना है तो उसके साथ ऑप्शनल विषय में maths रखने का ज्यादातर शिक्षकों और अनुभवियों द्वारा सुझाव दिया जाता है, क्योंकि यह विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होता है। 

11वीं आर्ट्स के‌‌ एडिशनल सब्जेक्ट

11वी आर्ट्स में एडीशनल सब्जेक्ट को‌ विद्यार्थी छठे विषय  के तौर पर लेते हैं। 

सामान्यतः, जो ऑप्शनल विषय होते हैं उन्हीं में से किसी एक को, जिसे आपने ऑप्शनल के लिए नहीं चुना हो, आप एडीशनल सब्जेक्ट के तौर पर ले सकते हैं। 

यह कई स्कूलों में उपलब्ध होता है कई स्कूलों में नहीं, तो यह आपको अपने स्तर से देखना होता है। 

एडिशनल सब्जेक्ट लेने का विद्यार्थियों को काफी फायदा होता है। 

एडीशनल सब्जेक्ट में पास करके वह किसी एक मुख्य सब्जेक्ट में फेल होकर भी पास हो सकते हैं, और साथ ही इस विषय के अंक उनके 12वीं के ओवरऑल परसेंटेज भी बढ़ा सकते हैं। 

आर्ट्स में कितने विषय होते हैं?

11वीं कक्षा में आर्ट्स में मुख्य विषयों में हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजि, सोशियोलॉजी, होम साइंस और ऑप्शनल विषयों में कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, डांस, म्यूजिक, योगा, ड्राइंग और फिजिकल एजुकेशन आते हैं।

आर्ट्स में क्या बन सकते हैं?

आर्ट्स में विद्यार्थी रेलवे, बैंकिंग, एसएससी समेत यूपीएससी तक की सरकारी नौकरियों के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्रोफैशंस में वे शिक्षक, वकील, पुलिस आदि समेत और भी काफी कुछ बन सकते हैं।

कक्षा 11वीं में कौन सा विषय लेना चाहिए?

दसवीं के बाद विद्यार्थियों को अपने कैरियर और रुचि को ध्यान में रखकर साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किसी का चुनाव करना चाहिए। तीनों में से किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके विद्यार्थी अच्छा करियर बना सकते हैं।

Conclusion

ऊपर किस आर्टिकल में हमने ’11 वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?’ इस बारे में चर्चा की है। 

यहां हमने आपको  11वीं आर्ट्स के सभी मुख्य विषयों, ऑप्शनल विषयों और उनके combinations के बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *