इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है, ‘नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?’।
सबसे अच्छा नर्सिंग कोर्स कौन सा है? बेस्ट नर्सिंग कोर्स कौन सा है? Best nursing course kaun sa hai?
दोस्तों आज बहुत से विद्यार्थी मेडिकल लाइन में नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
Nursing को हम डॉक्टरी (जैसे MBBS आदि) के मुकाबले आसान और सस्ता कोर्स कह सकते हैं, और इसकी मांग भी काफी ज्यादा रहती है।
अब जब हम नर्सिंग कोर्स की बात करते हैं तो इसमें विद्यार्थियों के पास ANM, GNM, BSc nursing जैसे दो-तीन विकल्प मौजूद हैं।
ऐसे में उन सभी विद्यार्थियों के मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आता है कि नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
कौन-सा नर्सिंग कोर्स करना सबसे अच्छा है? आदि।
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
जानेंगे कि कौन सा नर्सिंग कोर्स करना विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा रहता है?
12वीं के बाद विद्यार्थियों को कौन-सा नर्सिंग कोर्स चुनना चाहिए?
आज हम जानेंगे
नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) एक अंडरग्रेजुएट लेवल डिग्री नर्सिंग कोर्स है, जिसे nursing courses में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसीलिए कह सकते हैं कि बीएससी नर्सिंग ही नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स है।
जो विद्यार्थी नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना होता है।
12वीं के बाद nursing courses के विकल्पों की बात करें तो इसमें विद्यार्थियों के पास मुख्यतः तीन विकल्प ही होते हैं। इसमें –
- ANM (एएनएम)
- GNM (जीएनएम)
- B.SC Nursing (बीएससी नर्सिंग)
कोर्स आते हैं।
12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी नर्सिंग कोर्स के लिए इन्हीं तीनों में से किसी एक में दाखिला लेते हैं।
तीनों ही nursing courses का अपना महत्व है, तीनों की अलग-अलग विशेषताएं हैं, और तीनों ही अपनी जगह काफी अच्छे nursing courses भी हैं।
पर B.Sc Nursing इन तीनों में सबसे अधिक समय अवधि वाला, सबसे ज्यादा फीस वाला और सबसे high level का नर्सिंग कोर्स है, B.Sc Nursing किए हुए उम्मीदवारों को nursing jobs में सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है।
अब हम पहले एक-एक करके संक्षिप्त में इन तीनों ही nursing courses के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं, और फिर B.Sc Nursing के बारे में थोड़ा विस्तार से बात करेंगे।
ANM क्या है?
ANM का पुरा नाम auxiliary nursing midwifery होता है।
यह कुल मिलाकर 2 साल 6 महीने, जिसमें कि 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है, का एक डिप्लोमा लेवल नर्सिंग कोर्स है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मुख्यतः assistant nurse (सहायक नर्स) के तौर पर तैयार करने का है।
ANM करने के बाद आप असिस्टेंट नर्स बन सकती हैं।
इस कोर्स में विद्यार्थियों को अलग-अलग चिकित्सा उपकरणों की देखभाल, ऑपरेशन थिएटर set up करने, रोगियों की देखभाल और उन्हें दवा देने और उनका रिकॉर्ड रखने आदि के बारे में सिखाया जाता है।
ANM nursing की fundamental training पर focus करता है।
इसीलिए एएनएम के बाद उम्मीदवार प्राथमिक उपचार आदि की अच्छी समझ और कौशल विकसित कर लेते हैं।
ANM कम समय का कोर्स है, इसीलिए जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के मुकाबले इसमें कम विषय शामिल होते हैं।
GNM क्या है?
GNM का पुरा नाम General Nursing Midwifery होता है, ANM की तरह अभी एक डिप्लोमा लेवल नर्सिंग कोर्स है, लेकिन इसकी कुल अवधि (6 महीने की इंटर्नशिप के साथ) 3.5 साल की होती है।
GNM कर लेने के बाद आप असिस्टेंट नर्स के बजाय main nurse/nurse staff बन सकते हैं।
GNM में उम्मीदवारों को बड़े पैमाने पर पेशेंट की देखभाल करने के लिए तैयार किया जाता है।
GNM कोर्स में उम्मीदवारों को बड़े अस्पतालों में नर्स के तौर पर काम करने, जैसे की research activities में assist करना, first aid देना, डॉक्टर के साथ ऑपरेशन में काम करना, आदि के बारे में सिखाया जाता है।
ANM के मुकाबले GNM का महत्व ज्यादा होता है, हालंकि जीएनएम भी एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स ही है।
इन्हें भी पढ़ें
B.Sc Nursing क्या है?
B.Sc Nursing यानी Bachelor of Science in Nursing सबसे popular undergraduate level degree nursing course है।
यह 4 साल का नर्सिंग कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को नर्सिंग के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों areas में अच्छे से train किया जाता है।
जिससे वे रोगियों की सही देखभाल के लिए तैयार हो सके।
B.SC Nursing course के दौरान उन्हें first aid treatment, medical procedures के दौरान doctors और surgeons को assist करना, hospital staffs के साथ coordinate करना, रोगियों को उनकी स्थिति की संक्षिप्त जानकारी देना आदि सब कुछ सिखाया जाता है।
B.SC Nursing करने के फ़ायदे –
B.SC Nursing नर्सिंग field का एक काफी अहम कोर्स है, जिसकी मेडिकल सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड है।
बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में आसानी से नर्सिंग जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग किए हुए उम्मीदवारों को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में जॉब अपॉर्चुनिटी मिलती है।
बीएससी नर्सिंग के बाद आपको किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ट्रॉमा सेंटर आदि में आसानी से जॉब मिल जाती है।
इसके अलावा भी बीएससी नर्सिंग के बाद कई सारे job areas रहते हैं।
बड़े medical courses की तुलना में बीएससी नर्सिंग एक सस्ता कोर्स भी है, इसके बाद जॉब भी आसानी से मिलती है और उसमें सैलरी भी अच्छी खासी ही होती है।
Experienced nurses को अच्छे सरकारी संस्थानों में आसानी से 60-70 हजार रुपे प्रति महीने की सैलरी मिल सकती है।
अच्छे सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से, और सामान्य कॉलेजों में डायरेक्ट 12वीं के अंकों के आधार पर होता है।
B.SC Nursing का कोर्स कर लेने के बाद आप नर्स/मिडवाइफरी, असिस्टेंट नर्स, स्टाफ नर्स, नर्सिंग सर्विस एडमिस्ट्रेटर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, नर्सिंग सुपरवाइजर, इंडस्ट्रियल नर्स, डिपार्टमेंट सुपरवाइजर, नर्सिंग सुपरेंटेंडेंट, पीडियाट्रिक नर्स, मिलिट्री नर्स, नर्स इंटेंसिव केअर यूनिट आदि किसी भी job में जा सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) एक अंडरग्रेजुएट लेवल डिग्री नर्सिंग कोर्स है, जिसे nursing courses में सबसे ज्यादा preference दी जाती है।
बीएससी नर्सिंग के बाद आपके पास कई विकल्प होते हैं, आप स्टाफ नर्स, नर्सिंग सर्विस एडमिस्ट्रेटर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, नर्सिंग सुपरवाइजर, इंडस्ट्रियल नर्स आदि कुछ भी बन सकते हैं।
B.SC Nursing 4 साल की अवधि का एक अंडरग्रैजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें कि विद्यार्थियों को 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।
B.SC Nursing 4 साल का डिग्री नर्सिंग कोर्स है, और ANM और GNM diploma नर्सिंग कोर्स है। बीएससी नर्सिंग की अवधि इनसे ज्यादा होती है और इसमें नर्सिंग के सभी व्यावहारिक पहलुओं पर जोर दिया जाता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? इस बारे में बात की है।
यहां हमनें नर्सिंग में सबसे पॉपुलर कोर्स बीएससी नर्सिंग और इसके साथ एएनएम और जीएनएम के बारे में भी संक्षेप में बात की है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।