इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि विद्यार्थी 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? 12th के बाद विद्यार्थियों के लिए कौन-कौन से जॉब्स के विकल्प रहते हैं?
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद ही job की तलाश करते हैं, वे आगे और पढ़ाई ना करके एक नौकरी लेकर settle हो जाना चाहते हैं।
ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी लेने की इच्छा रखते हैं, 12वीं पूरी होने के पहले से ही नौकरी की तरफ देखने लगते हैं।
ऐसे में उन विद्यार्थियों को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि वे 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?
उनके लिए 12th के बाद नौकरी के क्या विकल्प होते हैं?
यहां हम सरकारी और प्राइवेट दोनों की नौकरियों की बात कर रहे हैं।
कई बार विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़कर, जल्दी नौकरी लेने का फैसला ही सही रहता है।
यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि विद्यार्थी 12वीं के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?
Govt. और Private jobs में 12वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए क्या ऑप्शन रहते हैं?
आज हम जानेंगे
12वीं के बाद कौन-कौन सी job कर सकते हैं 2023?
12वीं के बाद सरकारी नौकरीयों में –
- SSC MTS
- SSC general duty constable
- SSC Upper Division Clerk (UDC)
- SSC Lower Division Clerk (LDC)
- RRB loco pilot
- Data Entry Operator
- Railway group D
- BSF
- CRPF
आदि कुछ सबसे मुख्य ऑप्शन है। पर इनके अलावा भी रेलवे, एसएससी, बैंकिंग आदि में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए और भी कई नौकरियां रहती हैं।
पर जब हम 12वीं के बाद, सिर्फ जॉब की बात कर रहे हैं तो इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियां आ जाती है।
हां, यह बात जरूर है कि सरकारी नौकरियों की तरफ विद्यार्थियों का झुकाव ज्यादा होता है, जिसके कई सारे कारण हैं जैसे जॉब सिक्योरिटी, नियमित सैलरी आदि।
पर प्राइवेट नौकरी भी अच्छी ही होती हैं, इनमें सामान्यत: उम्मीदवारों को उनके काम के हिसाब से सैलरी आदि मिलती है।
पर सरकारी हो या प्राइवेट दोनों ही jobs हैं, और 12वीं के बाद नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इनमें से किसी की तरफ जाते हैं।
हम यहां 12th के बाद उपलब्ध सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियों के बारे में बात करते हैं।
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की list 2023
12वीं के बाद सभी मुख्य और सबसे पॉपुलर सरकारी नौकरियों की बात करें तो उसमें निम्नलिखित नाम आते हैं –
- RRB Group D
- RRB NTPC
- RPF Constable
- SSC MTS
- SSC CHSL
- SSC GD Constable
- SSC Stenographer
- Bank IBPS
- NDA
- Indian Army
- Indian Navy
- Indian Air force
- Indian Coast Guard
- Paramilitary forces
- Police recruitment
- Constable/Head Constable Recruitment
- SI recruitment
- Forest Guard Recruitment
- आदि
12वीं के बाद कई अच्छी सरकारी नौकरीयों के लिए आवेदन किया जा सकता है, और हम यहां उन्हीं सरकारी नौकरियों के बारे में बात करते हैं।
इसमें मुख्य तौर पर रेलवे (RRB), SSC, Banking, Defense, state government आदि की सरकारी नौकरियां आ जाती हैं।
ये कुछ ही सबसे popular govt. jobs में आते हैं, ज्यादातर विद्यार्थी इन्हीं सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं।
अब हम एक-एक करके 12वीं के बाद रेलवे, एसएससी फिर बैंकिंग आदि की नौकरियों की बात कर लेते हैं।
12वीं के बाद Railways की सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरियों में रेलवे का नाम सबसे पहले आता है।
रेलवे का RRB यानी Railway Recruitment Board भारतीय रेलवे में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है।
इनमें से कई परीक्षाओं के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की नौकरियों में कुछ मुख्य नाम –
- RRB Group D (इसमें trackman, welder, fitter, आदि समेत अन्य कई पद आते हैं)
- RRB NTPC (इसमें रेलवे की कई नॉन टेक्निकल पोस्ट आती हैं।
- RPF Constable
आदि हैं। इन अलग-अलग पदों के हिसाब से post, आयु सीमा, salary आदि अलग-अलग होती है।
12th के बाद विद्यार्थी रेलवे के इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और इनकी परीक्षा पास करके नौकरी ले सकते हैं।
12वीं के बाद SSC की सरकारी नौकरी
SSC यानी staff selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) हर साल कई अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करता है।
इसी में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी कई परीक्षाएं ली जाती हैं।
SSC नियमित तौर पर हर साल प्रतियोगी परीक्षा लेता है, जिनके माध्यम से अलग-अलग posts पर posting होती है।
12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की सरकारी नौकरियों में
- SSC MTS
- SSC CHSL
- SSC GD Constable
- SSC Stenographer
आदि पदों पर नौकरीयों के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।
SSC हर साल इन परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिसके लिए बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं।
12वीं के बाद Banking में सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरियों में बैंकिंग सेक्टर भी एफ मुख्य विकल्प होता है।
12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी बैंकिंग जॉब की तरफ भी जाते हैं। हालांकि बैंक में सरकारी नौकरी के लिए IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा में पास करनी होती हैं।
इसके अलावा SBI अपने बैंक में नियुक्ति के लिए अपने स्तर पर भी परीक्षा आयोजित करता है। साथ ही RBI द्वारा भी कई बैंक की नौकरियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
इनमें से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई नौकरियां निकाली जाती हैं, बैंक में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलने पर 12वीं पास उम्मीदवार योग्यता देखकर उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
12वीं के बाद Defence field की सरकारी नौकरी
12वीं के बाद की सरकारी नौकरियों में डिफेंस क्षेत्र की सरकारी नौकरियों को भी एक मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।
इसमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स फिर एनडीए, और दुसरे सशस्त्र सीमा बल सभी की नौकरीयां ही आती हैं।
इनमें अलग-अलग विभागों में, अलग-अलग posts पर नियुक्ति होती है।
12वीं पास के लिए डिफेंस field की सरकारी नौकरियों में
- NDA
- Indian Army
- Indian Navy
- Indian Air force
- Indian Coast Guard
- Paramilitary forces
आदि निम्नलिखित नाम आते हैं। इनमें से NDA और coast guard जैसी नौकरियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है।
Indian Army, Navy, Air force, और अन्य सीमा बालों में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई posts पर नियुक्तियां निकाली जाती है।
भर्ती निकलने पर इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
12वीं के बाद राज्य सरकार की सरकारी नौकरियां
अलग अलग states में, वहां के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए भी vacancy निकाली जाती है।
इनमें police department की सरकारी नौकरी मुख्य हैं।
हालांकि इसके अलावा और भी कई स्टेट डिपार्टमेंट्स की नौकरियां होती हैं।
अलग अलग राज्य में समय-समय पर जो Police recruitment, constable/head constable recruitment, SI recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती हैं, वे सभी स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा ही निकाली जाती हैं।
इसके अलावा अन्य कई स्टेट डिपार्टमेंट्स में भी सरकारी नौकरियों की वैकेंसी निकलती है।
12वीं के बाद सरकारी नौकरियों में ये कुछ सबसे पॉपुलर विकल्प थे।
12वीं के बाद के सरकारी नौकरियों से संबंधित कई सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, जैसे 12वीं आर्ट्स के बाद govt. जॉब लिस्ट क्या है? 12th commerce के बाद सरकारी नौकरी? आदि।
ऊपर बताए गए govt. jobs के अलावा और भी कई सरकारी नौकरियों की भर्ती निकाली जाती है, जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होते हैं।
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को नियमित तौर पर सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए और योग्य होने पर अप्लाई करना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें
- 12वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी | 12th pass girls ke liye jobs
- 12वीं आर्ट्स के बाद govt. जॉब लिस्ट | 12th Arts ke baad govt. Job list
12वीं के बाद प्राइवेट नौकरी कौन-कौन सी है?
सरकारी नौकरियों के बाद बात आती है, प्राइवेट नौकरियों की।
सरकारी नौकरियों में आज काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है, इसीलिए हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।
ऐसे में उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट नौकरी भी अच्छा विकल्प रहता है।
ट्वेल्थ के बाद प्राइवेट नौकरियों की बात करें तो इसमें कुल निम्नलिखित नौकरीयां आती हैं –
- किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब
- Data entry operator
- Tutor
- Call centre job
- Content Writing
- आदि
किसी private company में job
असल में देखा जाए तो इसमें बहुत सारी जॉब आ जाती है। जितने भी प्राइवेट कंपनियां हैं, वे सभी ही उन कंपनियों में काम करने के लिए उम्मीदवारों की तलाश करती हैं।
इसमें 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी कई नौकरियां होती हैं। यह कंपनी पर निर्भर करता है कि वह किस पद पर नौकरी के लिए कितनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन मांगता है।
पर फिर भी 12वीं पास उम्मीदवार भी किसी प्राइवेट कंपनी में एक अच्छे खासे पद पर अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।
Data entry operator
Private नौकरी में यह भी एक काफी अच्छा विकल्प है।
आसान भाषा में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम कंप्यूटर में डाटा यानी जानकारी एंट्री करने का होता है।
स्कूलों, अस्पतालों, बैंको, कंपनियों आदि सभी जगह पर इस तरह के काम के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत रहती है।
कंप्यूटर की थोड़ी अच्छी नॉलेज के साथ, 12वीं पास उम्मीदवार आसानी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब ले सकते हैं।
Tutor
आसान भाषा में इसका मतलब टीचिंग ही होता है। 12वीं पास उम्मीदवार यदि पढ़ाने में अच्छे हैं, तो वे private tutor के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
इसमें निचली कक्षाओं के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाना होता है।
वर्तमान समय में इसमें भी अच्छा खासा पैसा है, यदि आप अच्छे खासे विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, या अपना कोई ट्यूशन आदि खोल लेते हैं, तो यह भी काफी अच्छा हो सकता है।
Call centre job
इसके अलावा प्राइवेट नौकरियां में कॉल सेंटर जॉब्स का भी नाम आता है।
इन प्राइवेट नौकरियों के लिए बहुत ज्यादा एजुकेशनल क्वालीफिकेशन नहीं मांगी जाती है, इसलिए 12वीं पास होने पर आसानी से इनके लिए एलिजिबल होते हैं।
इसमें कॉल सेंटर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह काम करना होता है। एक प्राइवेट जॉब के हिसाब से इसमें भी सैलरी ठीक-ठाक ही होती है।
Content Writing
इसके अलावा प्राइवेट जॉब में कंटेंट राइटिंग भी आज के समय में एक अच्छी प्राइवेट नौकरी है।
Basically, इसमें आपको दूसरे किसी website या चैनल या publisher आदि के लिए लिखना होता है, और आपको आपके काम के अनुसार ही पैसे मिलते हैं।
इसे आप freelancing के तौर पर भी कर सकते हैं।
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सारे कुछ मुख्य प्राइवेट जॉब्स थे।
एक अच्छी नौकरी ही ज्यादातर विद्यार्थियों का ultimate goal होता है, ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इससे संबंधित सारी जरूरी बातें पता हों।
12वीं के बाद ही नहीं बल्कि ग्रेजुएशन के बाद जॉब्स कौन-कौन सी है?
post graduation के बाद जॉब्स कौन-कौन सी है? ऐसे सभी सवालों के जवाब विद्यार्थियों को पता होने चाहिए।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि विद्यार्थी 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?
इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सरकारी नौकरियों और प्राइवेट नौकरीयों, दोनों ही के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Hello